आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important one liner questions and answers in today’s general knowledge.
Q. 1 1857 ई. का विद्रोह कहाँ से प्रारंभ हुआ ?
Ans. मेरठ
Q.2 आधुनिक अर्थशास्त्र का पिता किसको कहा जाता है?
Ans. एडम स्मिथ
Q. 3 “परमाणु ऊर्जा” का पिता किसको कहा जाता है?
Ans. होमी जहांगीर भाभा
Q. 4 निम्नलिखित में से कौन सा नेशनल पार्क भारत में पहला है ?
Ans जीम कॉर्बेट
Q.5 राहुल गांधी ने किस लोक सभा शीट से चुनाव जीता?
Ans. वेयानड़ (केरल)
Q.6 ” पीएम जन धन योजना” किसने शुरू की ?
Ans. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Q.7 COBOL (कोबोल) का पूरा नाम है –
Ans. Common Business Oriented Language
Q.8 अक्टूबर 2020 तक भारत के उपराष्ट्रपति रहे है –
Ans. एम.वेंकैया नायडू
Q.9 “सतीश धवन स्पेस सेंटर” कहां स्थित है?
Ans. श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश)
Q.10 दो समान रूप से मिले द्रव को क्या कहते हैं?
Ans. सौलूशन (solution)
Q.11 निम्नलिखित में से किस नेता ने “स्वदेशी आंदोलन ” में भाग नहीं लिया?
Ans. गोपाल कृष्ण गोखले
Q.12 भारत में “निवेश और सिक्योरिटी एक्सचेंज ” को कौन सी संस्था नियंत्रित करती है?
Ans. सेबी
Q.13 पौधों के प्रकार से प्रश्न पूछा गया-
Ans ब्रायोफाइटा
Q. 14 भारत और श्रीलंका के बीच में कौन सी जल सन्धि है?
Ans. “पाक जल संधि “
Q.15 “लूई पाश्चर” ने किसकी खोज की थी?
Ans. पेंसिलिन (दवा )