आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important one liner questions and answers in today’s general knowledge.

आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े  – Read important one liner questions and answers in today’s general knowledge.

1. तैमूरलंग ने भारत पर कब आक्रमण किया ?

►-1398 ई.

 

2. तैमूरलंग ने किसे मुल्तान, लाहौर और दीपालपुर का शासक नियुक्त किया ?

►-खिज्र खां

 

3. तैमूरलंग ने कितने दिनों तक दिल्ली को लूटा ?

►-15 दिनों तक

 

4. सैयद वंश

►-इस वंश की नींव खिज्र खां ने रखी ।

 

5. सल्तनत काल में शासन करने वाला एक मात्र शिया समुदाय का वंश कौन-सा था ?

►-सैयद वंश

 

6. सुल्तान के बदले रैयत-ए-आला की उपाधि किसने ली ?

►-खिज्र खां

 

7. खिज्र खां का शासन कब से कब तक माना जाता है ?

►-1414 ई.-1421 ई. तक

 

8. यमुना के किनारे किस शहर की स्थापना मुबारकशाह ने करवाई थी ?

►-मुबारकाबाद

 

8. ‘तारीख-ए-मुबारक शाही’ की रचना किसने की है ?

►-याह्या अहमद सरहिंदी

 

9. सैयद वंश का अंतिम शासक कौन था ?

►-अलाउद्दीन आलम शाह

 

10. लोदी वंश

►-लोदी वंश की नींव रखने का श्रेय बहलोल लोदी को जाता है ।

 

11. बहलोल लोदी अफगानों की किस महत्वपूर्ण शाखा से संबंधित था ?

►-शाहूखेल

 

12. दिल्ली का सुल्तान बनने के बाद बहलोल लोदी ने कौन-सी उपाधि धारण की ?

►-गाजी

 

13. बहलोल लोदी ने किस नाम से सिक्का जारी किया था जो अकबर के शासन काल तक प्रचलित रहा ?

►-बहलोली

 

14. लोदी वंश का कौन-सा शासक अपने सरदारों को ‘मकसद ए अली’ कहकर पुकारता था ?

►-निजाम खां

 

15. लोदी वंश का कौन-सा शासक अपने सरदारों के खड़े रहने पर खुद भी खड़ा रहता था ?

►-निजाम खां