आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important objective type questions in today’s general knowledge
1.उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है? (A)भारत के प्रधानमंत्री (B)भारत के राष्ट्रपति (C)राज्य के राज्यपाल (D)भारत के मुख्य न्यायाधीश उत्तर:(B)भारत के राष्ट्रपति उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीशों को राष्ट्रपति द्वारा संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) के तहत नियुक्त किया जाता है।
2.मोसाद किस देश की गुप्तचर संस्था है ? (A)ईरान (B)इराक (C)क्यूबा (D)इजरायल उत्तर:(D)इजरायल मोसाद, इजराइल की खुफिया एजेन्सी है, जिसकी स्थापना खुफिया संग्रह, गुप्त आपरेशन और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए किया गया था। मोसाद का जन्म 13 दिसंबर 1949 में एक केन्द्रीय संस्थान के रूप में हुआ। उस समय के प्र्धानमंत्री डेवीड बेन गुरियन, एक केंद्रीय समन्वय और मौजूदा सुरक्षा सेवाओं सेना के खुफिया विभाग के बीच सहयोग कर सके। मार्च 1951 में इसे पुनर्गठित किया गया और प्रधानमंत्री कार्यालय का एक हिस्सा बनाया गया।
3.निम्नलिखित में से कौन सा चक्रवात भारत में आया था? (A)कैटरिना (Katrina) (B)वायु (Vayu) (C)सैंडी (Sandy) (D)इसाईस (Isaias) उत्तर:(B)वायु (Vayu) वायु 2019 में भारत में आने वाला चक्रवात है। बाकी सभी संयुक्त राज्य अमेरिका में आए हुए चक्रवात हैं।
4.ग्रीन टैक्स से किन वाहनों को छूट मिलेगी? (A)विधुत गाड़ियाँ (Electric cars) (B)एसयूवी (SUVs) (C)सार्वजनिक परिवहन की बसें (Public Transport buses) (D)इनमे से कोई भी नहीं उत्तर:(A)विधुत गाड़ियाँ (Electric cars) वाहनों जैसे strong hybrids, इलेक्ट्रिक वाहन और वैकल्पिक ईंधन जैसे CNG, इथेनॉल, LPG इत्यादि खेती में उपयोग किए जाने वाले वाहन जैसे ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, टिलर, इत्यादि को ग्रीन टैक्स से छूट मिलेगी।
5.महमूद गजनी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया ? (A)17 (B)5 (C)7 (D)15 उत्तर: (A)17 भारत की धन-संपत्ति से आकर्षित होकर, गजनवी ने भारत पर 17 बार आक्रमण किए थे। उसके इस 17 आक्रमणों में उसने कई साम्राज्यों को नस्तेनाबुद कर दिया था। महमूद इतना विध्वंसकारी शासक था कि लोग उसे मूर्तिभंजक कहने लगे थे। महमूद गजनी ने भारत पर पहला आक्रमण 1001 ई में किया था।
6.भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक किसे कहा जाता है? (A)लॉर्ड रिपन (B)लॉर्ड कर्जन (C)लॉर्ड वेलिंगटन (D)लॉर्ड डलहौजी उत्तर:(A)लॉर्ड रिपन लॉर्ड रीपन को स्थानीय स्वशासन का जनक कहा जाता है। लॉर्ड रिपन 1880 से 1884 तक भारतके वाइसरॉय थे। रिपन उदारमतवादी थे। ब्रिटिश राज में लॉर्ड लिटन ने भारतीयों पर जो जाचक निरबंध लगाए थे, उनको लॉर्ड रीपन ने कम किया।
7.शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है ? (A)सासाराम (B)दिल्ली (C)रोहतासगढ़ (D)चौसा उत्तर: (A)सासाराम शेरशाह सूरी का मकबरा बिहार के सासाराम में स्थित है। जिसका निर्माण 16 अगस्त 1545 में पूरा हुआ था।
8.निम्नलिखित में से किस राज्य से हो कर कर्क रेखा गुजरती है ? (A)असम (B)नागालैंड (C)मिजोरम (D)मणिपुर उत्तर: (C)मिजोरम कर्क रेखा पृथ्वी की उत्तरतम अक्षांश रेखा हैं, जिसपर सूर्य दोपहर के समय लम्बवत चमकता है। उप्रयुक्त राज्यों में से मिजोरम से हो कर गुजरती है।
9.निम्नलिखित में से कौन-सी खरीफ की फसल है? (A)जूट (B)मटर (C)जौ (D)गेहूँ उत्तर:(A)जूट जूट खरीफ की फसल है। भारतीय उपमहाद्वीप में खरीफ की फसल उन फसलों को कहते हैं जिन्हें जून-जुलाई में बोते हैं और अक्टूबर के आसपास काटते हैं। इन फसलों को बोते समय अधिक तापमान एवं आर्द्रता तथा पकते समय शुष्क वातावरण की आवश्यकता होती है।
10.मिसाइल मैन के नाम से किन्हें जाना जाता है ? (A)राजेंद्र प्रसाद (B)विनोवा भावे (C)सी.वी. रमण (D)ए.पी.जे. अब्दुल कलाम उत्तर: (D)ए.पी.जे. अब्दुल कलाम डॉ कलाम ने कई मिसाइल्स बनायी और वैज्ञानिक क्षेत्र में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया, यही कारण है की अब भी उन्हें मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है। इन्होंने “बैलिस्टिक मिसाइल” और “लांच व्हीकल टेक्नोलॉजी” का भारत में कामयाब परीक्षण किया था।
11.गुट निरपेक्ष आंदोलन का मुख्यालय कहाँ है ? (A)वियना (B)आस्ट्रिया (C)जकार्ता (D)वर्मिंघम उत्तर:(C)जकार्ता गुट निरपेक्ष आंदोलन का मुख्यालय जकार्ता में है। जकार्ता इंडोनेशिया की राजधानी एवं सबसे बड़ा नगर है। इसका पुुुरा नाम बटाबिया है ।जकार्ता जावा के उत्तर-पश्चिमी तट पर स्थित है। इसका कुल क्षेत्रफल 661कि.मी. है एवं 2010 की जनगणना के अनुसार यहाँ की जनसंख्या लगभग 95,80,000 है। जकार्ता देश का आर्थिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक केंद्र है। जकार्ता जनसँख्या के मामले में इंडोनेशिया एवं दक्षिण-पूर्वी एशिया में प्रथम एवं विश्व में दसवें स्थान पर है।
12.मैटूर परियोजना किस नदी पर है ? (A)पेरियार नदी (B)भवानी नदी (C)कावेरी नदी (D)कृष्णा नदी उत्तर:(C)कावेरी नदी मेट्टूर बाँध भारत मे कावेरी नदी पर 1934 में बनाया गया जो तमिलनाडु का सबसे बड़ा बाँध है, यह एक विशाल बाँध है। यह कावेरी नदी के एक गार्ज पर बना है जब कावेरी नदी मैदान मे उतरती है। यह बाँध मेट्टूर जलविद्युत परियोजना का एक अंग है। यह बांध भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित है।
13.निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है ? (A)कृष्णदेवराय – आमुक्त माल्यद (B)हर्षवर्द्धन – नागानन्द (C)कालिदास – ऋतुसंहार (D)विशाखदत्त – किरातार्जुनीयम उत्तर:(D)विशाखदत्त – किरातार्जुनीयम किरातार्जुनीयम् प्रसिद्ध प्राचीन संस्कृत ग्रंथों में से एक है। इसे एक उत्कृष्ट काव्य रचना माना जाता है। इसके रचनाकार महाकवि भारवि हैं, जिनका समय छठी-सातवीं शताब्दी माना जाता है। यह रचना ‘किरात’ रूपधारी शिव एवं पांडु पुत्र अर्जुन के बीच हुए धनुर्युद्ध तथा वार्तालाप पर आधारित है।
14. गिर नेशनल पार्क कहाँ स्थित है ? (A)पश्चिम बंगाल (B)गुजरात (C)राजस्थान (D)असम उत्तर:(B)गुजरात गिर नेशनल पार्क भारत के गुजरात में स्थित है, जो एशिया में सिंहों का एकमात्र निवास स्थान होने के कारण जाना जाता है। यह पार्क 2424 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।
15.मांच (Maach) किस राज्य का लोक नृत्य है ? (A)हरियाणा (B)केरल (C)असम (D)मध्यप्रदेश उत्तर:(D)मध्यप्रदेश मांच मध्य प्रदेश राज्य का लोक नृत्य है। मांच मध्य प्रदेश का पारंपरिक नाट्य है मांच शब्द मंच और खेल दोनों अर्थों में इस्तेमाल किया जाता है मांच में पद्य की अधिवक्ता होती है इसके सवांदो को बोल तथा छंद योजना की वणन कहते हैं। इसकी धुनो को रंगत के नाम से जाना जाता है।
16.भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनी) का मुख्यालय कहाँ है ? (A)मुंबई (B)चेन्नई (C)बेंगलुरु (D)दिल्ली उत्तर:(B)चेन्नई भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनि), परमाणु ऊर्जा विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण मे आनेवाला, भारत सरकार का पूर्णत: स्वामित्वाधीन उद्यम है। इसका मुख्यालय चेन्नई में है।
17.भारत में प्रथम ‘स्टॉक एक्सचेंज’ किस वर्ष में स्थापित हुआ था ? (A)1882 में (B)1875 में (C)1914 में (D)1942 में उत्तर:(B)1875 में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज भारत और एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है। इसकी स्थापना 1875 में हुई थी। इस एक्सचेंज की पहुंच 417 शहरों तक है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज भारतीय शेयर बाज़ार के दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों में से एक है।
18.एशियाई खेलों का आरम्भ किस वर्ष में हुआ था ? (A)1951 (B)1950 (C)1953 (D)1949 उत्तर:(A)1951 पहले एशियाई खेल 4 से 11 मार्च 1951 के बीच नई दिल्ली में आयोजित हुए थे। ये खेल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1950 में होने थे मगर तैयारियों में देरी के चलते इन्हें 1951 तक के लिए टाल दिया गया। हालाँकि जापान को लंदन में 1948 में हुए ओलंपिक में हिस्सा लेने नहीं दिया गया था और एशियाई खेल महासंघ की संस्थापक बैठक में भी वो शामिल नहीं हुआ मगर इन खेलों में उसने हिस्सा लिया। मगर कोरिया इस बैठक में कोरिया युद्ध के चलते शरीक़ नहीं हुआ। इन खेलों का उदघाटन भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने किया था और मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में ये कार्यक्रम हुआ था।
19.क्रिकेट के पिच की लम्बाई कितनी होती है ? (A)20.75 मीटर (B)20.02 मीटर (C)18.25 मीटर (D)19.18 मीटर उत्तर:(B)20.02 मीटर क्रिकेट के नियम 7 के मुताबिक क्रिकेट पिच को लेकर कुछ खास नियम बनाए गए हैं। जिसके अंतर्गत पिच की लंबाई 22 गज(20.02 मीटर) और चौड़ाई 10 फीट(3.0 मीटर) होती है पिच को बनाने व चुनने का काम मैदान के अधिकारियों का होता है।
20.बंधुआ मजदूरी अधिनियम कब लागू की गयी ? (A)1975 (B)1977 (C)1976 (D)1978 उत्तर:(C)1976 बंधुआ मजदूरी एक प्रकार से मजबूर श्रम का एक विशिष्ट रूप है, जिसमें एक व्यक्ति को अपने कर्ज का भुगतान करने के लिए श्रम बेचने के लिए मजबूर किया जाता है। हालांकि, सभी बंधुआ मजदूरों को मजबूर नहीं किया जाता है, लेकिन अधिकांश मजबूर श्रम प्रथाओं को बंधुआ प्रकृति या तो जबरदस्ती या मजबूरी से जोड़ा जाता है। बंधुआ मजदूरी अधिनियम 1976 में लागू की गयी थी। इसका उद्देश्य – इस प्रणाली का अंत हो, जो व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनका शोषण न हो, बंधुआ मजदूरी को समाप्त किया जाये और मजदूरों को बाध्य न किया जाये आदि था।
21.नोबेल शांति पुरस्कार किस नगर में दिया जाता है ? (A)ब्रूसेल्ज (B)जेनेवा (C)ओस्लो (D)स्टॉकहोम उत्तर:(C)ओस्लो नोबेल शांति पुरस्कार विजेता को ओस्लो, नॉर्वे में सम्मानित किया जाता है। नोबेल पुरस्कार शुरू में पाँच क्षेत्रों, अर्थात भौतिकी, रसायन विज्ञान, चिकित्सा, शांति और साहित्य के लिए दिए गए थे। नोबेल फाउंडेशन द्वारा स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में वर्ष 1901 में शुरू किया गया था।
22.संयुक्त राष्ट्र संघ का महासचिव बनने वाला पहला अफ्रीकी व्यक्ति कौन था ? (A)कोफी अन्नान (B)बुतरस घाली (C)नेल्सन मंडेला (D)विनी मंडेला उत्तर:(B)बुतरस घाली संयुक्त राष्ट्र संघ का महासचिव बनने वाला पहला अफ्रीकी व्यक्ति बुतरस घाली थे। वे संयुक्त राष्ट्र संघ के छठे महासचिव थे। वे मिस्र के प्रसिद्ध राजनेता और राजनयिक थे। 1992 से 1996 तक वे महासचिव के पद पर रहे। मिस्र के निवासी बुतरस घाली ने दूसरी बार भी संयुक्त राष्ट्र महासचिव के पद के लिए दावेदारी पेश की थी, लेकिन अमेरिका ने उनके नाम पर वीटो लगा दिया था।
23.निम्नलिखित में से वह देश कौन सा है जो सार्क का सदस्य नहीं है ? (A)भारत (B)पाकिस्तान (C)म्यांमार (D)बांग्लादेश उत्तर:(C)म्यांमार म्यांमार सार्क का सदस्य नहीं है। सार्क के सभी सदस्य हैं; अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, मालदीव, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल है।
24.निम्न में से एंटी टैंक निर्देशित मिसाइल फायर एंड फॉरगेट किसे कहते हैं ? (A)अग्नि (B)पृथ्वी (C)त्रिशूल (D)नाग उत्तर:(D)नाग एंटी टैंक निर्देशित मिसाइल फायर एंड फॉरगेट, नाग को कहते हैं। नाग एक तीसरी पीढ़ी का भारत द्वारा स्वदेशीय निर्मित, टैंक भेदी मिसाइल है। यह उन पाँच मिसाइल प्रणालियों में से एक है जो भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम के तहत विकसित की गई है। इस मिसाइल का विकास ₹300 करोड़ की लागत से किया गया है। इसकी मारक क्षमता 4 किमी है।
25.फेडरेशन कप किस खेल से संबंधित है ? (A)कुश्ती (B)वाटर पोलो (C)क्रिकेट (D)फुटबॉल उत्तर:(D)फुटबॉल फेडरेशन कप फुटबॉल खेल से सम्बंधित है। इस खेल में दो टीमें खेलती हैं। प्रत्येक में 11—11 खिलाड़ी होते हैं। जिसमें से 1 गोल कीपर, 2 सुरक्षा पंक्ति, 3 मध्य पंक्ति तथा 5 अग्रिम पंक्ति में होते हैं। मैदान की लम्बाई को ‘साइड लाइन’ तथा चौड़ाई को ‘गोल लाइन’ कहते हैं। खेल के मैदान के ठीक मध्य में एक रेखा होती है जो मैदान को दो बराबर भागों में विभाजित करती है।
26.आंग सान सू की कहां की मूल निवासी है ? (A)चीन (B)म्यांमार (C)अरुणाचल प्रदेश (D)तिब्बत उत्तर:(B)म्यांमार आंग सान सू की, म्यांमार (बर्मा) की एक राजनेता, राजनयिक तथा लेखक हैं। वे बर्मा के राष्ट्रपिता आंग सान की पुत्री हैं जिनकी 1947 में राजनीतिक हत्या कर दी गयी थी। सू की ने बर्मा में लोकतन्त्र की स्थापना के लिए लम्बा संघर्ष किया। आंग सान सू 19 जून 1945 को रंगून में पैदा हुईं थीं। इन्हें अंतर्राष्ट्रीय सामंजस्य के लिए भारत सरकार द्वारा जवाहर लाल नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
27.सूचना का अधिकार अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था ? (A)2001 ई (B)2005 ई (C)2004 ई (D)2002 ई उत्तर:(B)2005 ई 12 मई 2005 में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 संसद में पारित किया, जिसे 15 जून 2005 को राष्ट्रपति की अनुमति मिली और अन्ततः 12 अक्टूबर 2005 को यह कानून जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पूरे देश में लागू किया गया।
28.कलिंग पुरस्कार कौन देता है ? (A)यूनेस्को (B)ओडिशा सरकार (C)बीजू पटनायक प्रतिष्ठान (D)सीएसआईआर उत्तर:(A)यूनेस्को कलिंग पुरस्कार यूनेस्को देता है। यह 1952 में भारत में कलिंग फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष बीजू पटनायक के एक दान के बाद बनाया गया था। कलिंग पुरस्कार विज्ञान संचार क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान हेतु भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। ये पुरस्कार दो साल में विश्व विज्ञान दिवस पर 10 नवम्बर को प्रदान किया जाता है।
29.’ना खत्म होने वाली कहानी’ किसकी आत्मकथा है ? (A)टी एन शेषन (B)अमिताभ बच्चन (C)सोनिया गांधी (D)वीपी सिंह उत्तर:(D)वीपी सिंह ‘ना खत्म होने वाली कहानी’ वीपी सिंह कीआत्मकथा है। यह महेश भट्ट द्वारा लिखी गयी पुस्तक है।
30.न्यूमिस्मेटिक्स किसका अध्ययन है ? (A)सिक्के (B)संख्या (C)टिकट (D)अंतरिक्ष उत्तर: (A) सिक्के न्यूमिस्मेटिक्स सिक्कों, कागजी मुद्रा आदि के संग्रह एवं उसके अध्ययन का विज्ञान है। यह इतिहास और संस्कृति को जानने का सर्वाधिक विश्वनीय और दिलचस्प माध्यम है। मुद्राओं की धातु, शिल्प और प्रतीकों के माध्यम से उनका काल और मूल्य निर्धारण किया जाता है तथा उनके सूक्ष्म अध्ययन से उस समय के समाज की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अवस्था को जाना जा सकता है।
1.Who appoints the Chief Justice of the High Court?
(A)Prime Minister of India
(B)President of India
(C)Governor of the state
(D)Chief Justice of India
Answer: (B) President of India
The Chief Justice and Judges of the High Courts are appointed by the President under clause (1) of Article 217 of the Constitution.
2. Mossad is the intelligence agency of which country?
(A)Iran
(B)Iraq
(C)Cuba
(D) Israel
Answer: (D) Israel
Mossad is Israel’s intelligence agency, which was established for intelligence collection, covert operations and counter-terrorism. Mossad was born on 13 December 1949 as a central institution. David Ben Gurion, the Prime Minister at the time, was able to achieve a central coordination and cooperation between the existing security services and the army’s intelligence department. In March 1951 it was reorganized and made a part of the Prime Minister’s Office.
3.Which of the following cyclones hit India?
(A) Katrina
(B) Vayu
(C) Sandy
(D) Isaias
Answer: (B) Vayu
Vayu is a cyclone that hit India in 2019. All others are cyclones that have occurred in the United States.
4.Which vehicles will be exempted from green tax?
(A)Electric cars
(B)SUVs
(C)Public transport buses
(D)None of these
Answer: (A) Electric cars
Vehicles like strong hybrids, electric vehicles and alternative fuels like CNG, ethanol, LPG, etc. Vehicles used in farming like tractors, harvesters, tillers, etc. will be exempted from green tax.
5.How many times did Mahmud Ghazni attack India?
(A)17
(B)5
(C)7
(D)15
Answer: (A)17
Attracted by India’s wealth, Ghaznavi attacked India 17 times. In his 17 attacks, he destroyed many empires. Mahmud was such a destructive ruler that people started calling him an iconoclast. Mahmud Ghazni first attacked India in 1001 AD.
6.Who is called the father of local self-government in India?
(A)Lord Ripon
(B)Lord Curzon
(C)Lord Wellington
(D)Lord Dalhousie
Answer: (A) Lord Ripon
Lord Ripon is called the father of local self-government. Lord Ripon was the Viceroy of India from 1880 to 1884. Ripon was a liberal. Lord Ripon reduced the investigative restrictions that Lord Lytton had imposed on Indians during the British Raj.
7.Where is the tomb of Sher Shah Suri located?
(A)Sasaram
(B) Delhi
(C) Rohtasgarh
(D)Chausa
Answer: (A) Sasaram
Sher Shah Suri’s tomb is located in Sasaram, Bihar. Whose construction was completed on 16 August 1545.
8. Through which of the following states does the Tropic of Cancer pass?
(A)Assam
(B) Nagaland
(C) Mizoram
(D) Manipur
Answer: (C) Mizoram
The Tropic of Cancer is the northernmost latitude line of the Earth, on which the Sun shines vertically at noon. Among the above mentioned states, it passes through Mizoram.
9.Which of the following is a Kharif crop?
(A)Jute
(B) Peas
(C) Barley
(D)Wheat
Answer: (A) Jute
Jute is a Kharif crop. Kharif crops in the Indian subcontinent are those crops which are sown in June-July and harvested around October. These crops require high temperature and humidity at the time of sowing and dry environment at the time of ripening.
10.Who is known as Missile Man?
(A)Rajendra Prasad
(B) Vinova Bhave
(C)CV Raman
(D) A.P.J. Abdul Kalam
Answer: (D) A.P.J. Abdul Kalam
Dr. Kalam made many missiles and made important contributions in the scientific field, that is why he is still known as Missile Man. He had successfully tested “Ballistic Missile” and “Launch Vehicle Technology” in India.
11.Where is the headquarters of Non-Aligned Movement?
(A)Vienna
(B)Austria
(C)Jakarta
(D)Wirmingham
Answer: (C) Jakarta
The headquarters of the Non-Aligned Movement is in Jakarta. Jakarta is the capital and largest city of Indonesia. Its full name is Batabiya. Jakarta is located on the north-west coast of Java. Its total area is 661 km. And according to the 2010 census, the population here is approximately 95,80,000. Jakarta is the economic, cultural and political center of the country. In terms of population, Jakarta ranks first in Indonesia and South-East Asia and tenth in the world.
12.Matur project is on which river?
(A)Periyar River
(B) Bhavani River
(C) Kaveri River
(D) Krishna River
Answer: (C) Kaveri River
Mettur Dam, built in 1934 on the Kaveri River in India, is the largest dam in Tamil Nadu, it is a huge dam. It is built on a gorge of the Kaveri River when it descends into the plain. This dam is a part of the Mettur Hydroelectric Project. This dam is located in the state of Tamil Nadu, India.
13.Which of the following pairs is not correct?
(A) Krishnadevaraya – Amukt Malyad
(B) Harshvardhan – Nagananda
(C) Kalidas – Ritusanhar
(D) Visakhadutta – Kiratarjuniyam
Answer: (D) Visakhadutta – Kiratarjuniyam
Kiratarjuniyam is one of the famous ancient Sanskrit texts. It is considered an excellent poetic composition. Its creator is the great poet Bharavi, whose time is considered to be sixth-seventh century. This composition is based on the archery fight and conversation between Shiva in the form of ‘Kiraat’ and Pandu’s son Arjun.
14. Where is Gir National Park located?
(A)West Bengal
(B)Gujarat
(C) Rajasthan
(D)Assam
Answer: (B) Gujarat
Gir National Park is located in Gujarat, India, which is known for being the only habitat of lions in Asia. This park is spread over 2424 square kilometers.
15.Maach is the folk dance of which state?
(A) Haryana
(B) Kerala
(C)Assam
(D) Madhya Pradesh
Answer: (D) Madhya Pradesh
Manch is a folk dance of Madhya Pradesh state. Manch is the traditional theater of Madhya Pradesh. The word Manch is used in both the meanings of stage and play. In Manch, there is an advocate of verse, its words are called lyrics and description of the rhyme scheme. Its tunes are known as Rangat.
16.Where is the headquarters of Bharatiya Nabhikiya Vidyut Nigam Limited (BHAVINI)?
(A)Mumbai
(B)Chennai
(C) Bengaluru
(D) Delhi
Answer: (B) Chennai
Bharatiya Nabhikiya Vidyut Nigam Limited (BHAVINI), a wholly owned enterprise of the Government of India, under the administrative control of the Department of Atomic Energy. Its headquarters is in Chennai.
17.In which year was the first ‘Stock Exchange’ established in India?
(A)In 1882
(B) In 1875
(C) In 1914
(D)In 1942
Answer: (B) in 1875
Mumbai Stock Exchange is the oldest stock exchange in India and Asia. It was established in 1875. This exchange has a reach of 417 cities. Mumbai Stock Exchange is one of the two major stock exchanges in the Indian stock market.
18.In which year did the Asian Games start?
(A)1951
(B)1950
(C)1953
(D)1949
Answer:(A)1951
The first Asian Games were held in New Delhi between 4 and 11 March 1951. These games were to be held in 1950 as per the predetermined schedule, but due to delay in preparations, they were postponed to 1951. Although Japan was not allowed to participate in the 1948 Olympics in London and was not allowed to attend the founding meeting of the Asian Games Federation, it participated in these games. But Korea did not participate in this meeting due to the Korean War. These games were inaugurated by the first President of India Rajendra Prasad and the event was held at the Major Dhyan Chand National Stadium.
19.What is the length of the cricket pitch?
(A)20.75 meters
(B)20.02 meters
(C)18.25 meters
(D)19.18 meters
Answer: (B) 20.02 meters
According to Law 7 of cricket, some special rules have been made regarding the cricket pitch. Under which the length of the pitch is 22 yards (20.02 meters) and width is 10 feet (3.0 meters). The work of making and selecting the pitch is done by the field officials.
20.When was the Bonded Labor Act implemented?
(A)1975
(B)1977
(C)1976
(D)1978
Answer: (C) 1976
Bonded labor is a specific form of forced labor in which a person is forced to sell his labor to pay off his debt. Although not all bonded labor is forced, most forced labor practices are associated with a bonded nature, either through coercion or coercion. The Bonded Labor Act was implemented in 1976. Its objective was to end this system, people who are economically weak should not be exploited, bonded labor should be abolished and laborers should not be forced etc.
21.In which city is the Nobel Peace Prize given?
(A)Brussels
(B) Geneva
(C)Oslo
(D)Stockholm
Answer:(C)Oslo
Nobel Peace Prize winners are honored in Oslo, Norway. Nobel Prizes were initially awarded for five fields, namely Physics, Chemistry, Medicine, Peace and Literature. It was started in the year 1901 by the Nobel Foundation in memory of the Swedish scientist Alfred Nobel.
22.Who was the first African person to become the Secretary General of the United Nations?
(A) Kofi Annan
(B) Boutras Ghali
(C)Nelson Mandela
(D)Winnie Mandela
Answer: (B) Boutras Ghali
Boutros-Ghali was the first African person to become Secretary-General of the United Nations. He was the sixth Secretary General of the United Nations. He was a famous Egyptian politician and diplomat. From 1992 to 1996, he held the post of General Secretary. Egyptian resident Boutros Ghali had submitted his claim for the post of UN Secretary General for the second time, but America had vetoed his name.
23.Which of the following countries is not a member of SAARC?
(A) India
(B) Pakistan
(C)Myanmar
(D)Bangladesh
Answer:(C)Myanmar
Myanmar is not a member of SAARC. All members of SAARC are; Afghanistan, Bangladesh, Bhutan, India, Nepal, Maldives, Pakistan and Sri Lanka are included.
24.Which of the following anti-tank guided missiles is called fire and forget?
(A) Fire
(B) Earth
(C)Trishul
(D) snake
Answer: (D) Snake
The anti-tank guided missile is called Fire and Forget, Nag. Nag is a third generation anti-tank missile indigenously built by India. It is one of the five missile systems developed by India’s Defense Research and Development Organization under the Integrated Guided Missile Development Programme. This missile has been developed at a cost of ₹300 crore. Its range is 4 km.
25.Federation Cup is related to which sport?
(A) Wrestling
(B)Water Polo
(C) Cricket
(D)Football
Answer: (D) Football
Federation Cup is related to football game. Two teams play in this game. There are 11 players each. Out of which there is 1 goal keeper, 2 in the security line, 3 in the middle line and 5 in the front line. The length of the field is called ‘side line’ and the width is called ‘goal line’. There is a line right in the middle of the playing field that divides the field into two equal parts.
26.Where is Aung San Suu Kyi a native of?
(A)China
(B)Myanmar
(C)Arunachal Pradesh
(D)Tibet
Answer: (B) Myanmar
Aung San Suu Kyi is a Myanmar (Burma) politician, diplomat and author. She is the daughter of Aung San, the Father of the Nation of Burma, who was politically assassinated in 1947. Suu Kyi fought a long struggle to establish democracy in Burma. Aung San Suu was born on 19 June 1945 in Rangoon. He was awarded the Jawaharlal Nehru Award for International Harmony by the Government of India.
27.In which year was the Right to Information Act passed?
(A)2001 AD
(B)2005 AD
(C)2004 AD
(D)2002 AD
Answer: (B) 2005 AD
On 12 May 2005, the Right to Information Act 2005 was passed in the Parliament, which received the assent of the President on 15 June 2005 and finally on 12 October 2005, this law was implemented in the entire country except Jammu and Kashmir.
28.Who gives Kalinga Award?
(A)UNESCO
(B)Odisha Government
(C)Biju Patnaik Foundation
(D)CSIR
Answer: (A) UNESCO
Kalinga Award is given by UNESCO. It was built in 1952 following a donation from Biju Patnaik, the founding chairman of the Kalinga Foundation Trust in India. Kalinga Award is given by the Government of India for significant contribution in the field of science communication. This award is given every two years on World Science Day on 10 November.
29.Whose autobiography is ‘The Never Ending Story’?
(A)T N Sheshan
(B) Amitabh Bachchan
(C)Sonia Gandhi
(D)VP Singh
Answer: (D) VP Singh
‘Never Ending Story’ is the autobiography of VP Singh. This is a book written by Mahesh Bhatt.
30.What is Numismatics the study of?
(A)Coins
(B)number
(C)Ticket
(D) Space
Answer: (A) Coins
Numismatics is the science of collection and study of coins, paper currency etc. It is the most reliable and interesting medium to know history and culture. Through the metal, craft and symbols of the currencies, their age and value are determined and through their microscopic study, the economic, social and cultural condition of the society of that time can be known.