आज के सामान्य ज्ञान में मौलिक अधिकारों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पढ़े -Read important question answers related to fundamental rights in today’s general knowledge
Q1. मौलिक अधिकार संविधान के किस भाग में वर्णित है ?
A.भाग II
B.भाग III
C.भाग IV
D.भाग VI
उत्तर – b
Q2. भारत के संविधान का भाग III सम्बद्ध है –
A.राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों से
B.मूल कर्तव्यों से
C.मूल अधिकारों से
D.नागरिकता से
उत्तर -c
Q3. मूल अधिकारों को सर्वप्रथम किस देश में संवैधानिक मान्यता प्रदान की गई ?
A. भारत
B.संयुक्त राज्य अमेरिका
C.फ्रांस
D.ब्रिटेन
उत्तर -b
Q4. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वर्णन है –
A.संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 तक
B.संविधान के अनुच्छेद 13 से 36 तक
C.संविधान के अनुच्छेद 15 से 39 तक
D.संविधान के अनुच्छेद 16 से 40 तक
उत्तर -a
Q5. डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान के किस भाग को सर्वाधिक आलोकित भाग कहा है ?
A.भाग I
B.भाग II
C.भाग III
D.भाग IV
उत्तर -c
Q6. मूल अधिकार मूल कहलाते हैं, क्योंकि वह –
A.न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय है
B.संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार घोषणा पत्र के अनुरूप है
C.सरलता से संशोधनीय नहीं है
D.मानव के प्राकृतिक और अप्रतिदेय अधिकार है
d
Q7. भारतीय संविधान के भाग III में कुल कितने अनुच्छेदों में मूल अधिकारों का वर्णन है ?
A.21
B.22
C.23
D.24
उत्तर -d
Q8. भारतीय संविधान द्वारा भारतीय नागरिकों को कुल कितने मौलिक अधिकार प्रदान किये गए थे ?
A.6
B.7
C.4
D.5
उत्तर -b
Q9. वर्तमान में भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त है ?
A.6
B.7
C.8
D.9
उत्तर -a
Q10. भारत के संविधान में मौलिक अधिकार –
A.मूल संविधान का हिस्सा था
B.चौथे संशोधन द्वारा जोड़े गए थे
C.संसद द्वारा 1952 में जोड़े गये थे
D.42वें संशोधन द्वारा जोड़े गये थे
उत्तर -a