आज के सामान्य ज्ञान में राजनीति विज्ञान से सम्बंधित वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर पढ़े – Read objective questions related to political science in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में राजनीति विज्ञान से सम्बंधित वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर पढ़े – Read objective questions related to political science in today’s general knowledge

प्रश्‍न 1. इनमे से कौन केन्द्र सरकार का पहला विधि अधिकारी होता है?

प्रधानमंत्री
महान्यायवादी
सुप्रीमकोर्ट जज
हाईकोर्ट जज

उत्तर: महान्यायवादी – महान्यायवादी जिसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है जिसके पास सुप्रीमकोर्ट का न्यायाधीश बनने तक की योग्यता होती है. महान्यायवादी केन्द्र सरकार का पहला विधि अधिकारी भी होता है.

प्रश्‍न 2. भारत में रेगुलेटिंग एक्ट किस वर्ष पारित किया गया था?

1652
1758
1773
1841

उत्तर: 1773 – रेगुलेटिंग एक्ट ऑफ़ 1773, विदेश नीति के मामलों में इस एक्ट ने गवर्नर जनरल और उसकी परिषद के अधीनस्थ, बॉम्बे और मद्रास को राष्ट्रपति बनाया है.

प्रश्‍न 3. भारत में किस राज्य में सबसे पहले 2 अक्टूबर, 1959 को पंचायती राज व्यवस्था की शुरुआत की गयी थी?

केरल
पंजाब
दिल्ली
राजस्थान

उत्तर: राजस्थान – पंचायती राज व्यवस्था जिसे सबसे पहले 2 अक्टूबर, 1959 को भारत के राजस्थान के नागौर में शुरु की गयी थी. इस पंचायती राज व्यवस्था को 1991 में संविधान में 73वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1993 के तहत मान्यता दी गयी है इसे स्थानीय स्वशासन भी कहा जाता है.

प्रश्‍न 4. भारत में उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किसके द्वारा होता है?

सुप्रीमकोर्ट
हाईकोर्ट
संसद
निर्वाचन आयोग

उत्तर: संसद – संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर ही भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन होता है. ऐसे निर्वाचन में मतदान गुप्त रूप से होता है.

प्रश्‍न 5. भारत की संविधान सभा ने किस वर्ष राष्ट्रीयगान को स्वीकार किया था?

1857
1869
1950
1952

उत्तर: 1952 – भारत का राष्ट्रीयगान जिसका अर्थ जन गण के मनों के उस अधिनायक की जय हो, जो भारत के भाग्य-विधाता हैं. इस संविधान सभा ने किस 24 जनवरी, 1950 को अपनाया था.

प्रश्‍न 6. किस अनुसूची में दल-बदल से सम्बन्धित कानून का उल्लेख किया गया है?

दूसरी
पांचवी
सातवी
दसवीं

उत्तर: दसवीं – भारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची जिसे लोकप्रिय रूप से ‘दल बदल विरोधी कानून’ भी कहा जाता है. इस दसवीं अनुसूची में दल-बदल से सम्बन्धित कानून का उल्लेख किया गया है.

प्रश्‍न 7. किस अनुच्छेद में भारत के नियन्त्रक और महालेखा परीक्षक की नियुक्ति की जाती है?

अनुच्छेद-148
अनुच्छेद-152
अनुच्छेद-185
अनुच्छेद-242

उत्तर: अनुच्छेद-152 – भारतीय संविधान के अनुच्छेद-152 में भारत के नियन्त्रक और महालेखा परीक्षक की नियुक्ति की जाती है.

प्रश्‍न 8. भारत की संविधान सभा की पहली बैठक किस वर्ष हुई थी?

1946
1948
1952
1968

उत्तर: 1946 – भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक नई दिल्ली स्थित काउंसिल चैम्बर के पुस्तकालय भवन में 9 दिसंबर, 1946 को हुई. जिसमे सबसे बुजुर्ग सदस्य डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा को सभा का अस्थायी अध्‍यक्ष चुना गया था.

प्रश्‍न 9. इनमे से कौन सर्वोच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश थे?

संदीप शर्मा
सुदीप शर्मा
हीरालाल जे. कानिया
विजय तिवारी

उत्तर: हीरालाल जे. कानिया – सर हीरालाल जे. कानिया सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पहले मुख्य न्यायाधीश थे. 1925 में कनिया का विवाह सर चुन्नीलाल मेहता की बेटी कुसुम मेहता से हुआ था. उनका निधन नवम्बर 1951 को हुआ था.

प्रश्‍न 10. भारत में संविधान द्वारा कितनी भाषाओं को मान्यता दी गयी है?

15
18
20
23

उत्तर: 23 – भारत में संविधान के द्वारा 23 भाषाओं को मान्यता दी गयी है.


Question 1. Which of the following is the first law officer of the Central Government?

Prime Minister
Attorney General
Supreme Court Judge
High Court Judge

Answer: Attorney General – The Attorney General is appointed by the President of India and has the qualification to become a Supreme Court Judge. The Attorney General is also the first law officer of the Central Government.

Question 2. In which year was the Regulating Act passed in India?

1652
1758
1773
1841

Answer: 1773 – Regulating Act of 1773, this act made the Governor General and his Council subordinate to the President in matters of foreign policy.

Question 3. In which state of India was the Panchayati Raj system first introduced on 2 October 1959?

Kerala
Punjab
Delhi
Rajasthan

Answer: Rajasthan – Panchayati Raj system which was first started on 2 October 1959 in Nagaur, Rajasthan, India. This Panchayati Raj system has been recognized in the Constitution in 1991 under the 73rd Constitutional Amendment Act, 1993. It is also called local self-government.

Question 4. Who elects the Vice President in India?

Supreme Court
High Court
Parliament
Election Commission

Answer: Parliament – The Vice President of India is elected by the members of both the houses of the Parliament. Voting in such elections is done in secret.

Question 5. In which year did the Constituent Assembly of India accept the National Anthem?

1857
1869
1950
1952

Answer: 1952 – National Anthem of India which means victory to the leader of the hearts of the people, who is the destiny-maker of India. This was adopted by the Constituent Assembly on 24 January 1950.

Question 6. In which schedule is the law related to defection mentioned?

Second
Fifth
Seventh
Tenth

Answer: Tenth – The 10th Schedule of the Indian Constitution which is also popularly called the ‘Anti-Defection Law’. In this tenth schedule, the law related to defection is mentioned.

Question 7. In which article is the appointment of the Comptroller and Auditor General of India made?

Article-148
Article-152
Article-185
Article-242

Answer: Article-152 – In Article-152 of the Indian Constitution, the appointment of the Comptroller and Auditor General of India is made.

Question 8. In which year was the first meeting of the Constituent Assembly of India held?

1946
1948
1952
1968

Answer: 1946 – The first meeting of the Indian Constituent Assembly was held on 9 December 1946 in the Library Building of the Council Chamber in New Delhi. In which the oldest member Dr. Sachchidanand Sinha was elected the temporary President of the Assembly.

Question 9. Who among these was the first Chief Justice of the Supreme Court?

Sandeep Sharma
Sudeep Sharma
Hiralal J. Kania
Vijay Tiwari

Answer: Hiralal J. Kania – Sir Hiralal J. Kania was the first Chief Justice of the Supreme Court. In 1925, Kania was married to Kusum Mehta, daughter of Sir Chunnilal Mehta. He died in November 1951.

Question 10. How many languages ​​have been recognized by the Constitution in India?

15
18
20
23

Answer: 23 – 23 languages ​​have been recognized by the Constitution in India.