आज के सामान्य ज्ञान में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers for all competitive exams in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers for all competitive exams in today’s general knowledge

प्रश्‍न 1. सिन्धु घाटी सभ्यता का बंदरगाह वाला नगर कौन-सा था ?
उत्तर – लोथल

प्रश्‍न 2. किसे सितार और तबले का जनक माना जाता है ?
उत्तर – अमीर खुसरो

प्रश्‍न 3. विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौन-सा है ?
उत्तर – पामीर या तिब्बत का पठार

प्रश्‍न 4. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?
उत्तर – प्रधानमंत्री

प्रश्‍न 5. वनस्पति घी के निर्माण में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है ?
उत्तर – हाइड्रोजन

प्रश्‍न 6. इंग्लिश चैनल पार करने वाला पहला भारतीय कौन था ?
उत्तर – मिहिर सैन

प्रश्‍न 7. एक अश्व शक्ति कितने वाट के बराबर होती है ?
उत्तर – 746 वाट

प्रश्‍न 8. पानी की बूंदों के गोल होने का क्या कारण है ?
उत्तर – पृष्ठीय तनाव

प्रश्‍न 9. मानव निर्मित प्रथम रेशा कौन-सा है ?
उत्तर – नायलॉन

प्रश्‍न 10. स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए श्रोता एवं परावर्तक के बीच की दूरी होनी चाहिए ?
उत्तर – 17 मीटर

प्रश्‍न 11. किस माध्यम में प्रकाश की चाल सर्वाधिक होती है ?
उत्तर – निर्वात

प्रश्‍न 12. किस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है ?
उत्तर – बैंगनी

प्रश्‍न 13. वाहनों की हैडलाइट में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – अवतल

प्रश्‍न 14. आकाश में तारे टिमटिमाते क्यों दिखते है ?
उत्तर – प्रकाश के अपवर्तन के कारण

प्रश्‍न 15. प्राथमिक रंग किसे कहा जाता है ?
उत्तर – लाल, हरा, नीला

प्रश्‍न 16. वायुयानों के टायरों में कौन-सी गैस भरी जाती है ?
उत्तर – हीलियम

प्रश्‍न 17. टाँका धातु या सोल्डर में किस धातु का मिश्रण होता है ?
उत्तर – टिन व सीसा

प्रश्‍न 18. ग्लूकोमा रोग शरीर के किस अंग से संबंधित है ?
उत्तर – आँख

प्रश्‍न 19. विश्व की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री का नाम क्या है ?
उत्तर – वेलेंटाइना तेरेश्कोवा

प्रश्‍न 20. ‘ऑरिजन ऑफ स्पीशिज बाई नेचुरल सलेक्शन’ पुस्तक के लेखक कौन थे ?
उत्तर – चार्ल्स डार्विन.

प्रश्‍न 21. सिनेबार किस धातु का अयस्क है ?
उत्तर – पारा या मरकरी

प्रश्‍न 22. कौन-सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर – लैक्टोमीटर

प्रश्‍न 23. “हाइड्रोजन बम्ब” किस सिद्धांत पर आधारित है ?
उत्तर – नाभिकीय संलयन

प्रश्‍न 24. पैलाग्रा रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?
उत्तर – विटामिन B-3

प्रश्‍न 25. मछलियों के यकृत-तेल में किसकी प्रचुरता होती है ?
उत्तर – विटामिन D