आज के सामान्य ज्ञान में सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर -Important questions for all the exams in today’s General Knowledge
प्रश्न 1– मानव शरीर में रक्त से अवांछनीय पदार्थों को पृथक करने का कार्य कौनसा अंग करता है?
उत्तर – वृक्क (Kedney)
प्रश्न 2 – केन्द्र सरकार का संवैधानिक प्रधान कौन होता है?
उत्तर – राष्ट्रपति
प्रश्न 3– चालीस वर्ष पूरे हो जाने पर चर्चित ‘अप्सरा’ क्या हे?
उत्तर – न्यूक्लीयर रियेक्टर
प्रश्न 4 – राज्य सभा का सर्वप्रथम गठन कब हुआ?
उत्तर – 3 अप्रैल, 1952
प्रश्न 5– डायनमो का क्या कार्य है?
उत्तर – यांत्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा का उत्पादन
प्रश्न 6 – भारतीय संविधान में संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित है? उत्तर – राष्ट्रपति में
प्रश्न 7– पिचब्लेण्डी से कौनसा रेडियोएक्टिव तत्व प्राप्त किया गया था?
उत्तर – रेडियम
प्रश्न 8– भारत में लोकसभा किसके द्वारा भंग की जाती है?
उत्तर – प्रधानमंत्री के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा
प्रश्न 9 – प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौनसा है?
उत्तर – सेल्यूलोज
प्रश्न 10– संविधान सभा का गठन किसकी सिफारिश पर किया गया था?
उत्तर – कैबिनेट मिशन योजना की सिफारिश पर