आज के सामान्य ज्ञान में सभी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े -Read important questions and answers related to all exams in today’s general knowledge

आज के सामान्य  ज्ञान में सभी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण  प्रश्नोत्तर  पढ़े -Read important questions and answers related to all exams in today’s general knowledge

Q. भारत और किस देश के सरकारी दस्तावेज को हाइट पेपर कहते हैं ?
–ब्रिटेन

Q. रणजीत सागर बांध किस नदी पर स्थित हैं ?
-रावी

Q. किस स्थान पर, हड़प्पन समय के रथ की एक प्रतिमा प्राप्त हुई थी?
–दैमाबाद

Q. स्वामी विवेकानन्द ने रामकृष्ण की स्थापना कब की
–1897 में

Q. स्वदेशी आन्दोलन सबसे पहले कब प्रारम्भ हुआ?
-बंगाल विभाजन के विरुद्ध प्रारम्भ हुए आन्दोलन के समय

Q. “कुमहारिया” नामक प्रस्तावित न्यूक्लियर पावर प्लान्ट किस राज्य से संबंधित है?
– हरियाणा

Q. भारत के विभाजन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
–आचार्य जे.बी. कृपलानी

Q. Cooking to save your Life पुस्तक को किसने लिखा
— अभिजीत बनर्जी

Q. भारत किस भाग में जैन धर्म के दिलवाड़ा मंदिर स्थित है ?
-माउंट आबू

Q. पाल राजवंश का संस्थापक कौन था?
– गोपाल

Q. मुंबई में अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?
-1920

Q. इलाहाबाद का पुराना नाम क्या था?
–प्रयाग

Q. 1923 में किसके द्वारा स्वराज पार्टी की स्थापना की गयी थी ?
-मोतीलाल नेहरू और सी आर दास

Q. भारत के संविधान में मौलिक कर्तव्य की अवधारणा किस देश से ली गई है?
-सोवियत संघ

Q. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारतीय सेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को किस पुरस्कार से सम्मानित किया है ?
– वीर चक्र

Q. निम्न में से कौन सा नृत्य गोवा का लोक नृत्य है?
– फुगड़ी

Q. सार्क संघ की पहली महिला महासचिव कौन थी ?
— फातिमाथ धियाना सईद

Q. निम्नलिखित में से कौन एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने मानव अधिकार क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है ?
– बाबा आमटे

Q. वाक्यूलर प्रेस एक्ट किस वायसराय के शासनकाल में पारित हुआ था?
-लॉर्ड लिटन के शासनकाल में

Q. मिस यूनीवर्स प्रथम भारतीय महिला कौन थी
-सुष्मिता सेन

Q. वसूदेव बलवन्त फड़के ने किस किसान आन्दोलन का नेतृत्व किया था?
–रामोसी किसान आन्दोलन का

Q. दयानन्द सरस्वती के गुरु कौन थे?
–स्वामी विराजानन्द

Q. किस राज्य में पर्वतीय पर्यटन नगर कसौली स्थित है ?
–हिमाचल प्रदेश

Q. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम क्या है ?
-सोडियम बाइकार्बोनेट

Q. इंडिका नामक प्रसिद्ध पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
-मेगास्थनीज

Q. जगन्नाथ मंदिर कहां स्थित है
-पूरी