आज के सामान्य ज्ञान में सभी परीक्षाओ के लिए महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े -Read important one liner questions and answers for all exams in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में सभी परीक्षाओ के लिए महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े -Read important one liner questions and answers for all exams in today’s general knowledge

1. योजना आयोग द्वारा भारत को 2020 ई. तक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया दृष्टि-पत्र क्या था ?
Ans ➺ इण्डिया विजन-2020

2. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब की गई थी ?
Ans ➺ 1 अप्रैल, 1935 में

3. भारत में पहली पंचवर्षीय योजना कब शुरू की गई थी ?
Ans ➺ 1 अप्रैल, 1951 में

4. भारत में सबसे अधिक कृषि भूमि किस फसल के अन्तर्गत आता है ?
Ans ➺ चावल

5. इस समय भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम कौन-सा है ?
Ans ➺ भारतीय रेलवे

6. राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?
Ans ➺ प्रधानमंत्री

7. भारत निर्माण योजना का सम्बन्ध किससे है ?
Ans ➺ अवस्थापन विकास से

8. किस राज्य में सर्वाधिक अनुसूचित जनजातियाँ निवास करती हैं ?
Ans ➺ मध्य प्रदेश में

9. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यतः किस क्षेत्र में दिखाई देती है ?
Ans ➺ कृषि क्षेत्र में

10. प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को सर्वाधिक प्राथमिकता दी गयी है ?
Ans ➺ कृषि क्षेत्र को

11. ‘अन्त्योदय’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
Ans ➺ गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की सहायता करना

12. ‘बुल’ एवं ‘बीयर’ शब्द किससे सम्बन्धित हैं ?
Ans ➺ शेयर बाजार से

13. भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ डाॅ. मनमोहन सिंह को

14. द्वितीय पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र के विकास पर सर्वाधिक बल दिया गया था ?
Ans ➺ उद्योग क्षेत्र

15. भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में पाई जाने वाली बेरोजगारी का मुख्य स्वरूप क्या होता है ?
Ans ➺ प्रच्छन्न

16. अर्थव्यवस्था में मुद्रा के मूल्य और कीमत स्तर के बीच क्या सम्बन्ध होता है ?
Ans ➺ प्रतिलोम का

17. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किस क्षेत्र का होता है ?
Ans ➺ विनिर्माण क्षेत्र का

18. भारत अण्डा के उत्पादन में विश्व में कौन-सा स्थान पर है ?
Ans ➺ तीसरा

19. ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी के आकलन हेतु किस सूचकांक को आधार माना गया है ?
Ans ➺ कृषि श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को

20. भारत में कर्मचारियों के महँगाई भत्ते निर्धारित करने का आधार क्या है ?
Ans ➺ उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

21. बजट घाटा का क्या अर्थ होता है ?
Ans ➺ कुल प्राप्तियों एवं कुल खर्च में अन्तर

22. भुगतान सन्तुलन के विपरीत होने की दशा में कौन-सा कदम स्थिति सुधारने में सहायक होता है ?
Ans ➺ अवमूल्यन

23. पंचवर्षीय योजनाओं के इतिहास में भारत की सर्वाधिक असफल योजना किस योजना को माना जाता है ?
Ans ➺ तृतीय योजना

24. दसवीं पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत कितने प्रतिशत वार्षिक विकास दर का लक्ष्य निर्धारित किया गया था ?
Ans ➺ 8%