आज सामान्य ज्ञान में इतिहास के महात्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Today read important questions and answers of history in general knowledge

आज सामान्य ज्ञान में इतिहास के महात्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Today read important questions and answers of history in general knowledge

1.किसकी देखभाल का उत्तरदायित्व दीवान ए खालसा के पास था

राज्य के सीधे नियंत्रण वाली भूमि
सतत जोत में आने वाली भूमि
कृषि योग्य किन्तु परती छोड़ी गई भूमि
ईनाम के रूप में दी जाने वाली राजस्व मुक्त भूमि

उत्तर : राज्य के सीधे नियंत्रण वाली भूमि
व्याख्या : मुगल काल में खालसा भूमि केंद्रीय सरकार के सीधे नियंत्रण में थी और जिसका लगान सीधे राजकोष में जमा होता था। दीवान ए खालसा का उत्तरदायित्व राज्य की सीधे नियंत्रण वाली भूमि से था।

2. अपनी किस विजय की के संस्मरण स्वरूप अकबर ने फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनाया बनवाया था

बंगाल
कश्मीर
गुजरात
मालवा

उत्तर : गुजरात
व्याख्या : अकबर ने अपनी गुजरात विजय (1572 ईस्वी) तथा 1601 ईसवी में असीरगढ़ की विजय के बाद 1602 में राजधानी फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया था।

3. शिवाजी के प्रशासन के अंतर्गत सर ए नौबत क्या था

पत्र व्यवहार हेतु क्लर्क
पैदल सेना अधिकारी
ग्राम मुखिया
राजस्व अभिलेखों का अनुरक्षक

उत्तर :पैदल सेना अधिकारी
व्याख्या : शिवाजी की सेना के तीन महत्वपूर्ण अंग थे। – 1. पागा -राजकीय घुड़सवार
2. सिलेदार -यह स्वतंत्र सैनिक थे जो अपना अस्त्र-शस्त्र स्वयं रखते थे
3.पैदल सेना -पैदल सेना का भी शिवाजी की सैन्य व्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान था।

4. निम्नलिखित कथनों में से सत्य कथन का चयन कीजिए
कथन 1. जातक ग्रंथों में बुद्ध के पूर्व जन्मों की काल्पनिक कथाएं हैं
कथन 2. नाकसेन द्वारा रचित मिलिंद पन्हो पालि भाषा का ग्रंथ है

केवल 1
केवल 2
1 और 2 दोनों
ना तो एक और ना ही दो

उत्तर : 1 और 2 दोनों
व्याख्या : जातक ग्रंथों में बुद्ध के पूर्व जन्मों की काल्पनिक कथाएं हैं जातक ग्रंथों की रचना ईसा पूर्व पहली शताब्दी में आरंभ हो चुकी थी जिसका स्पष्ट प्रमाण भरहुत और सांची के स्तूप की कि वेस्टइंडीज पर उत्कीर्ण दसियों से स्पष्ट है जातक ग्रंथ गद्य और पद्य दोनों में लिखे गए हैं नाग सेन द्वारा रचित मिलिंदपन्हो पत्नी भाषा का ग्रंथ है इसमें यूनानी राजा मिनांडर और बौद्ध भिक्षु नाक सेन का दार्शनिक वार्तालाप है

5. सिंधु घाटी सभ्यता में अग्नि पूजा, किस स्थान पर खोजी गई अग्निवेदिका से सिद्ध होती है

कालीबंगा
सुरकोटड़ा
आलमगीरपुर
चान्हूदड़ो

उत्तर : कालीबंगा
व्याख्या : सिंधु घाटी सभ्यता में अग्नि वेदिका के साक्ष्य कालीबंगा से खोजी गई अग्निवेदिका से सिद्ध होते हैं कालीबंगा की खोज 1953 ईस्वी में अमलानंद घोष ने की थी। सुरकोटड़ा के नगर गढ़ी और आवासीय क्षेत्र में विभाजित है आलमगीरपुर सेंधव सभ्यता का सबसे पूर्वी स्थान जो उत्तर प्रदेश में हिंडन नदी के किनारे था।

6. निम्नलिखित में से किस एक के चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा मगध का राज सिंहासन प्राप्त करने की कथा दी गई थी

वासवदत्ता
वृहद कथा
गाथा सप्तशती
मुद्राराक्षस

उत्तर : मुद्राराक्षस
व्याख्या : अखंड भारत के प्रथम सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा मगध का राज सिंहासन प्राप्त की कथा विशाखदत्त कृत मुद्राराक्षस ने दी गई वृहत कथा के लेखक क्षेमेंद्र हैं वासवदत्ता के लेखक गुप्तकालीन प्रसिद्ध पद कार्य सुबंधु है गाथा सप्तशती के लेखक सातवाहन शासक हाल है

7. सुभाष चंद्र बोस को राष्ट्र नायक किसने कहा था

जवाहरलाल नेहरू
महात्मा गांधी
रवींद्रनाथ टैगोर
वल्लभभाई पटेल

उत्तर : रवींद्रनाथ टैगोर
व्याख्या : रविंद्र नाथ टैगोर ने सुभाष चंद्र बोस को राष्ट्र नायक तथा गांधी जी ने बोस को देश भक्तों का देश भक्त कहा था। जवाहरलाल नेहरू ने बॉस को भारतीय देशभक्ति की ज्वलंत तलवार कहा था. सुभाष चंद्र बोस काबुल से ओरलैंडो मसोट्टा नामक इटालियन नाम से पासपोर्ट लेकर रूठ गए थे उन्होंने मलेशिया में आहवान करते हुए कहा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा

8. दीवाने मुस्तखराज किससे संबंधित था

भू स्वराज्य विभाग
मनोरंजन विभाग
अर्थ विभाग
कर विभाग

उत्तर : भू स्वराज्य विभाग
व्याख्या दिल्ली सल्तनत में अलाउद्दीन खिलजी के दीवाने मुस्तखराज की स्थापना की थी जो भू राजस्व विभाग से संबंधित था भूमि कर की पर्याप्त एवं पूर्ण वसूली के लिए इस विभाग का सृजन किया गया था

9. निम्नलिखित में से टोडरमल की भू-राजस्व व्यवस्था किससे सम्बंधित थी?

अनुमान
जाब्ती
नश्क
कणकू

उत्तर : जाब्ती
व्याख्या :– अकबर के शासनकाल के 24 वे वर्ष में टोडरमल ने भू –राजस्व बंदोबस्त की जाब्ती प्रणाली को लागू किया था। यह प्रणाली बिहार, इलाहाबाद, मालवा, अवध, आगरा,दिल्ली लाहौर तथा मुल्तान में लागूथी। – जाब्ती से विकसित होकर 1580 ई. में आइने दहसाला व्यवस्था लागु की गई। जिसे टोडरमल बंदोबस्त भी कहा जाता है।

10. सुरक्षा कपाट सिद्धांत किससे संबंधित है

सर्वेंट ऑफ़ इंडिया सोसाइटी
लैंडहोल्डर्स सोसायटी
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
ऑल इंडिया एसोसिएशन

उत्तर : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
व्याख्या : ए. ओ ह्यूम द्वारा 1885 ईसवी में मुंबई में स्थापित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को 1916 में यंग इंडिया में प्रकाशित अपने लेख में गरमपंथी नेता लाला लाजपत राय ने “सुरक्षा कपाट” की संज्ञा दी थी

11. सांप्रदायिक चुनाव प्रक्रिया कब प्रारंभ हुई

1909
1893
1919
1935

उत्तर : 1909
व्याख्या : 1909 में अधिनियम में मार्ले मिंटो सुधार के तहत मुसलमानों के लिए पृथक प्रतिनिधित्व अथवा संप्रदायिक निर्वाचन की व्यवस्था आरंभ की गई ।इन सुधारों ने भारत के भावी विभाजन के बीज वह दिए थे

12. गंगा एवं यमुना नदियों का सर्वप्रथम उल्लेख कहां मिलता है

अर्थ वेद में
छांदोग्य उपनिषद में
ऋग्वेद में
शतपथ ब्राम्हण में

उत्तर : ऋग्वेद में
व्याख्या : गंगा एवं यमुना नदियों का उल्लेख सर्वप्रथम ऋग्वेद में मिलता है परंतु ऋग्वेद में इस नदी युग्म का उल्लेख और महत्व दोनों कम थे। कालांतर में इन्हें प्रसिद्धि मिली है.

13. जनमत में संथारा से तात्पर्य है

सभा
उपवास द्वारा प्राण त्यागने का एक अनुष्ठान
उत्कृष्ट मार्ग
तीर्थ करो की शिक्षाएं

उत्तर : उपवास द्वारा प्राण त्यागने का एक अनुष्ठान
व्याख्या जनमत में संथारा से तात्पर्य उपवास द्वारा प्राण त्यागने का एक अनुष्ठान इसे सल्लेखना पद्धति भी कहते हैं ईसा पूर्व तीसरी सदी में सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य ने कर्नाटक के श्रवणबेलगोला में सल्लेखना पद्धति से के द्वारा ही अपने प्राण त्यागे थे

14. निम्नलिखित में से प्रतीत्यसमुत्पाद का सिद्धांत किससे संबंधित है

चार्वाक से
आजीविक से
बौद्ध धर्म से
जैन धर्म से

उत्तर : बौद्ध धर्म से
व्याख्या बौद्ध धर्म के कारण ताकि सिद्धांत को प्रतीत्यसमुत्पाद कहां जाता है इसका उल्लेख दूसरे आर्यसत्य में है इसमें दुख के कारण एवं दुख विरोध की चर्चा की गई है प्रतीत्यसमुत्पाद का शाब्दिक अर्थ है किसी वस्तु उसके होने पर किसी अन्य वस्तु की उत्पत्ति।

15. अशोक में गया जिले में बराबर की पहाड़ी पर किसके लिए गुफाएं खुदवाई थी

थेरवादी
निंगठ
शून्यवादी
आजीवक

उत्तर : आजीवक
व्याख्या : सम्राट अशोक ने पहाड़ों की चट्टानों को काटकर गुफाओं के निर्माण की वास्तुकला के इतिहास में एक नई शैली का प्रारंभ किया था। गया के बराबर की पहाड़ी में आजीविका संप्रदाय के लिए करण चौपड़ सुदामा व विश्व झोपड़ी नामक गुफाओं का निर्माण करवाया।

16 . पूर्व योजना के अनुसार मुस्लिम लीग ने सीधी कार्यवाही दिवस कब मनाया

16 अगस्त, 1946
22 दिसम्बर, 1929
12 अगस्त, 1942
18 अक्टूबर, 1944

उत्तर : 16 अगस्त, 1946
व्याख्या : पृथक मुस्लिम राष्ट्र की मांग को लेकर मुस्लिम लीग ने सीधी कार्यवाही दिवस 16 अगस्त 1946 को मनाया यह दिवस भयानक सांप्रदायिक दंगों का सूचक था जिसमें बहुत से बेगुनाह लोग मारे गए।

17. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे

मौलाना अबुल कलाम आजाद
मोहम्मद अली
शौकत अली
बदरूद्दीन तैय्यबज

उत्तर : बदरूद्दीन तैय्यबज
व्याख्या : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष बदरुद्दीन तैय्यब जी थे । उन्होंने 1987 में मद्रास में हुए कांग्रेस के अधिवेशन की अध्यक्षता की थी। मौलाना अब्दुल कलाम आजाद 1940 से 1945 तक कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहे, क्योंकि इस दौरान कांग्रेस का कोई वार्षिक अधिवेशन नहीं हुआ था।

18. शिवाजी के मंत्री परिषद को कहा जाता था

त्रिरत्न
अष्टप्रधान
अष्टमार्ग
उपर्युक्त में से कोई नही

उत्तर : अष्टप्रधान
शिवाजी के मंत्री परिषद को अष्टप्रधान कहा जाता था जो निम्नलिखित थे
पेशवा/ प्रधानमंत्री यह राजा का प्रधानमंत्री
अमात्य/मजूमदार वित्त एवं राजस्व मंत्री
वाकियानवीस -राजा के दैनिक कार्यों तथा दरबार के प्रति दिन के कार्यों का मंत्री
शुरूनवीस -राजकीय पत्र व्यवहार का कार्य देखना
सुमंत – विदेश मंत्री
सर ए नौबत – सेनापति व सैन्य कार्य
पंडितराव – विद्वानों द्वारा धार्मिक कार्यों से संबंधित
न्यायाधीश – राजा के बाद मुख्य न्यायाधीश

19 सेंधव सभ्यता का पुरातात्विक स्थल जो भारत की सीमा के अंतर्गत हड़प्पा संस्कृति के सबसे उत्तरी छोर को चिन्हित करता है वह किस नदी पर स्थित है

चिनाब
घग्घर
सिंधु
झेलम

उत्तर : चिनाब
व्याख्या:- हड़प्पा सभ्यता का भारतीय सीमा में सर्वाधिक उत्तरी पूर्वास्थल मांडा है जो जम्मू कश्मीर में चिनाब नदी के दाएं तट पर स्थित है जबकि दक्षिणी छोर दैमाबाद है जो महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित है यह गोदावरी की सहायक प्रवरा नदी के तट पर स्थित है हड़प्पा संस्कृति का सबसे पश्चिमी पुरास्थल सुत्कागेंडोरऔर है जो पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित है और पूर्वी पूरा स्थाल उत्तर प्रदेश के आलमगीरपुर में है भारतीय सीमा के बाहर हड़प्पा सभ्यता का सर्वाधिक उत्तरी छोर या स्थल मुंडीगाक एवं शोर्तगई दोनों अफगानिस्तान में स्थित है

20.. मोहम्मद बिन तुगलक के अंतर्गत दीवान ए कोही किस विभाग की देखभाल करता था

धार्मिक विषय
कृषि की उन्नति
सेना
न्यायिक प्रशासन

उत्तर : कृषि की उन्नति
व्याख्या:- मोहम्मद बिन तुगलक का प्रशासन जन कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहता था उसने राज्य की ओर से सीधी आर्थिक सहायता प्रदान कर कृषि योग्य भूमि बढ़ाने के लिए कृषि विभाग का निर्माण किया जिसका नाम दीवान ए कोही था

1. Diwan-e-Khalsa was responsible for the care of

Land under direct control of the state

Land under continuous cultivation

Land suitable for agriculture but left fallow

Revenue-free land given as reward

Answer: Land under direct control of the state

Explanation: During the Mughal period, Khalsa land was under the direct control of the central government and its revenue was deposited directly in the treasury. Diwan-e-Khalsa was responsible for the land under direct control of the state.

2. To commemorate which of his victories, Akbar got the Buland Darwaza built in Fatehpur Sikri

Bengal

Kashmir

Gujarat

Malwa

Answer: Gujarat

Explanation: Akbar got the Buland Darwaza built in the capital Fatehpur Sikri in 1602 after his victory over Gujarat (1572 AD) and Asirgarh in 1601 AD.

3. What was Sar-e-Naubat under Shivaji’s administration

Clerk for correspondence
Infantry officer
Village headman
Maintainer of revenue records

Answer: Infantry officer
Explanation: Shivaji’s army had three important parts. – 1. Paga – State cavalry
2. Siledaar – These were independent soldiers who kept their own weapons
3. Infantry – Infantry also had an important place in Shivaji’s military system.

4. Choose the correct statement from the following statements
Statement 1. Jataka texts contain imaginary stories of Buddha’s previous births
Statement 2. Milindpanho written by Nakasena is a Pali language text
Only 1
Only 2
Both 1 and 2
Neither one nor two
Answer: Both 1 and 2
Explanation: Jataka texts contain imaginary stories of Buddha’s previous births. The composition of Jataka texts had begun in the first century B.C., which is clearly evident from the inscriptions on the stupas of Bharhut and Sanchi. Jataka texts are written in both prose and verse. Milindpanho written by Nakasena is a text in the wife language. It contains a philosophical conversation between Greek king Menander and Buddhist monk Nakasena.
5. The worship of fire in the Indus Valley Civilization is proved by the Agnivedika discovered at which place?
Kalibangan
Surkotada
Alamgirpur
Chanhudaro
Answer: Kalibangan
Explanation: Fire in the Indus Valley Civilization Evidence of the altar is proved by the Agnivedika discovered from Kalibanga. Kalibanga was discovered by Amalananda Ghosh in 1953 AD. The town of Surkotada is divided into Garhi and residential area. Alamgirpur is the easternmost place of the Sandhava civilization which was on the banks of the river Hindon in Uttar Pradesh.

6. The story of Chandragupta Maurya getting the throne of Magadha was given by which one of the following

Vasavadatta
Vrihad Katha
Gatha Saptashati
Mudrarakshasa

Answer: Mudrarakshasa
Explanation: The story of Chandragupta Maurya, the first emperor of unified India, getting the throne of Magadha was given by Vishakhadatta’s Mudrarakshasa. The author of Vrihad Katha is Kshemendra. The author of Vasavadatta is the famous poet of the Gupta period, Subandhu. The author of Gatha Saptashati is the Satvahan ruler Hal.

7. Who called Subhash Chandra Bose a national hero?

Jawaharlal Nehru
Mahatma Gandhi
Rabindranath Tagore
Vallabhbhai Patel

Answer: Rabindranath Tagore
Explanation: Rabindranath Tagore called Subhash Chandra Bose a national hero and Gandhiji called Bose a patriot of patriots. Jawaharlal Nehru called Bose the flaming sword of Indian patriotism. Subhash Chandra Bose was upset with the passport taken from Kabul in the name of Orlando Masotta, an Italian. He appealed in Malaysia and said, “Give me blood, I will give you freedom.” 8. Diwan-e-Mustakhraj was related to

Land Swaraj Department

Entertainment Department

Finance Department

Tax Department

Answer: Land Swaraj Department

Explanation: Diwan-e-Mustakhraj was established by Alauddin Khilji in Delhi Sultanate, which was related to the land revenue department. This department was created for adequate and complete collection of land tax. 9. Todarmal’s land revenue system was related to which of the following?

Anuman

Jaabti

Nashk

Kanku

Answer: Jaabti

Explanation:– In the 24th year of Akbar’s reign, Todarmal implemented the Jaabti system of land revenue settlement. This system was applicable in Bihar, Allahabad, Malwa, Awadh, Agra, Delhi, Lahore and Multan. – Evolving from Jabti, Ain-e-Dahsala system was implemented in 1580 AD. Which is also called Todarmal settlement.

10. Security gate theory is related to

Servant of India Society
Landholders Society
Indian National Congress
All India Association

Answer: Indian National Congress
Explanation: A. The Indian National Congress, established by O Hume in 1885 in Mumbai, was described as a “safety gate” by extremist leader Lala Lajpat Rai in his article published in Young India in 1916.

11. When did the communal election process start?

1909
1893
1919
1935

Answer: 1909

Explanation: In 1909, under the Morley Minto Reforms, the system of separate representation or communal election for Muslims was introduced in the Act. These reforms laid the seeds for the future partition of India.

12. Where is the first mention of the rivers Ganga and Yamuna found?

In the Arth Veda

In the Chandogya Upanishad

In the Rig Veda

In the Shatapath Brahman

Answer: In the Rig Veda

Explanation: The first mention of the rivers Ganga and Yamuna is found in the Rig Veda, but in the Rig Veda, both the mention and importance of this pair of rivers were less. He has gained fame over time.

13. In public opinion, Santhara means

Sabha
A ritual of giving up life by fasting
The best path
The teachings of Tirtha Karo

Answer: A ritual of giving up life by fasting
Explanation In public opinion, Santhara means a ritual of giving up life by fasting. It is also called Sallekhana method. In the third century BC, Emperor Chandragupta Maurya gave up his life by Sallekhana method in Shravanabelagola, Karnataka.

14. Out of the following, the theory of Pratityasamutpada is related to which of the following?

Charvaka

Ajivika

Buddhism

Jainism

Answer: Buddhism
Explanation Because of Buddhism, the theory is called Pratityasamutpada, it is mentioned in the second noble truth. In this, the cause of suffering and the opposition of suffering have been discussed. The literal meaning of Pratityasamutpada is the origin of another object when an object exists.

15. For whom did Ashoka dig caves on Barabar hill in Gaya district

Theravadi
Ningath
Shunyavadi
Ajivika

Answer: Ajivika
Explanation: Emperor Ashoka started a new style in the history of architecture of building caves by cutting the rocks of the mountains. Caves named Karan Chaupad, Sudama and Vishwa Jhopdi were built for the Ajivika sect on Barabar hill in Gaya.

16. When did the Muslim League celebrate Direct Action Day as per the earlier plan?

16 August, 1946

22 December, 1929

12 August, 1942

18 October, 1944

Answer: 16 August, 1946
Explanation: Muslim League celebrated Direct Action Day on 16 August 1946 demanding a separate Muslim nation. This day was indicative of terrible communal riots in which many innocent people were killed.

17. Who was the first Muslim President of the Indian National Congress

Maulana Abul Kalam Azad

Mohammad Ali

Shaukat Ali

Badruddin Tayyab

Answer: Badruddin Tayyab

Explanation: The first Muslim President of the Indian National Congress was Badruddin Tayyab Ji. He presided over the Congress session held in Madras in 1987. Maulana Abdul Kalam Azad remained the President of the Congress from 1940 to 1945, as there was no annual session of the Congress during this period.

18. Shivaji’s council of ministers was called

Triratna
Ashtapradhan
Ashtamarga
None of the above

Answer: Ashtapradhan
Shivaji’s council of ministers was called Ashtapradhan, which were as follows
Peshwa/ Prime Minister – Prime Minister of the king
Amatya/ Majumdar – Finance and Revenue Minister
Vakiyanavis – Minister of daily works of the king and day to day works of the court
Shurunavis – Looking after the work of state correspondence
Sumant – Foreign Minister
Sir-e-Naubat – Commander and military work
Panditrao – Related to religious works by scholars
Judge – Chief Justice after the king

19 The archaeological site of the Indus Valley Civilization which marks the northernmost end of the Harappan culture within the border of India is located on which river?
Chenab
Ghaggar
Indus
Jhelum

Answer: Chenab
Explanation:- The northernmost eastern site of the Harappan civilization within the Indian border is Manda which is on the right bank of the Chenab river in Jammu and Kashmir While the southern end is Daimabad which is located in Ahmednagar, Maharashtra, it is located on the banks of Pravara river, a tributary of Godavari. The westernmost archaeological site of Harappan culture is Sutkagendor which is located in Balochistan, Pakistan and the easternmost site is in Alamgirpur, Uttar Pradesh. The northernmost end or site of Harappan civilization outside the Indian border is Mundigak and Shortagai, both located in Afghanistan.

20.. Under Mohammad bin Tughlaq, which department was looked after by Diwan-e-Kohi?

Religious subjects

Progress of agriculture

Army

Judicial administration

Answer: Progress of agriculture

Explanation:- The administration of Mohammad bin Tughlaq was always ready for public welfare. He created the agriculture department to increase the cultivable land by providing direct financial assistance from the state, which was named Diwan-e-Kohi.