छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित Chhattisgarh State Minor Forest Produce (Trade and Development) Cooperative Union Limited (LVAM23) – 180 सहायक प्रबंधक Assistant Manager (Acquisition, Process, Manufacturing, Manager) पद
पद का नाम:- सहायक प्रबंधक (उपार्जन, प्रक्रिया,निर्माण, प्रबंधक)
वेबसाइट:- https://vyapam.cgstate.gov.in/
छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित के अंतर्गत सहायक प्रबंधक (उपार्जन), सहायक प्रबंधक ( प्रक्रिया), सहायक प्रबंधक ( निर्माण), सहायक प्रबंधक ( प्रबंधक) (संविदा) भर्ती परीक्षा 2023 (LVAM23) पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया गया है।
पद का विवरण :
पद का नाम : सहायक प्रबंधक (उपार्जन, प्रक्रिया,निर्माण, प्रबंधक)
पद की संख्या : 180
वेतनमान :- 35,750/- प्रतिमाह
योग्यता : B.Sc,B.E or B.Tech, MBA,स्नातक डिग्री (प्रासंगिक अनुशासन)
कार्यस्थल : छत्तीसगढ़
आवेदन शुल्क : नियमानुसार
आयु सीमा : 21 से 35 वर्ष
आवेदन कैसे करें : इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर 12-05-2023 से 29-05-2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया : चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार पर आधारित होगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ :
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि : 12 मई 2023 (शुक्रवार)
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि : 29 मई 2023 (सोमवार) रात्रि 11:59 बजे तक
त्रुटि सुधार : 30 मई 2023 to 01 जून 2023 तक
व्यापम की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि : 05 जून 2023 (सोमवार)
परीक्षा की तिथि (संभावित) एवं समय : 11 जून 2023 (रविवार)
परीक्षा का समय :
(i) सहायक प्रबंधक (उपार्जन,प्रक्रिया),सहायक प्रबंधक (निर्माण) संविदा पद : पूर्वान्ह 9:00 से 12:15 बजे तक
(ii) सहायक प्रबंधक (प्रबंधन) संविदा पद : अपरान्ह 2:00 से 5:15 बजे तक
परीक्षा केन्द्र : प्रदेश के 05 संभागीय मुख्यालयों में
महत्वपूर्ण लिंक (IMP Link) :-
विज्ञापन लिंक क्लिक करें (Details)
व्यापम परीक्षा निर्देश लिंक क्लिक करें (Details)
अन्य जानकारी लिंक क्लिक करे (Other Details)