आज के महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान में विश्व की कृषि से संबंधित प्रश्नोत्तर पढ़े -In today’s important general knowledge, read questions related to agriculture of the world
1. कृषि किस प्रकार की मानवीय आर्थिक क्रिया है? (UPSC 2010)
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर –A
2. विश्व हरित क्रान्ति के जनक कौन थे? [RRB 2008]
(a) वर्गीज कुरीयन
(b) निकोलस बॉल्मी
(c) नॉर्मन बोरलॉग
(d) फ्रेडरिक हेमिल्टन
उत्तर –C
3. दियारा भूमि से तात्पर्य है RRB 2007]
(a) ऊबड़-खाबड़ भूमि
(b) निर्जन भूमि
(c) जलोढ़ मैदान
(d) मरुस्थलीय भूमि
उत्तर –C
4. तुंग्या कृषि जहाँ की जाती है, वह है [RAS/RTS 1999]
(a) म्यांमार
(b) जापान
(c) न्यूजीलैण्ड
(d) फिलिपीन्स
उत्तर –A
5. इजरायल में की जाने वाली सामूहिक कृषि को कहा जाता है
(a) किबुतजीम
(b) फलाह
(c) चेन्या
(d) केंगिन
उत्तर –A
6. ‘एक फसली’ कृषि विशेषता है [UP UDAILDA 2010]
(a) व्यापारिक अन्न कृषि की
(b) चलवासी कृषि की
(c) आत्मनिर्भरता मूलक कृषि की
(d) जैविक-कृषि की
उत्तर –A
7. एक फसल प्रणाली, जिसके अन्तर्गत फसलों को रोपण किए गए पेड़ों की कतारों के बीच के स्थान में उगाया जाता है, कहलाती है
(a) रिले क्रॉपिंग
(b) मिलवाँ खेती
(c) अन्तःफसली
(d) ऐले क्रॉपिंग
उत्तर –A
8. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भूमि के एक ही (उसी) टुकड़े पर एक साथ (एक ही समय में) दो अथवा अधिक फसलें उगाने की पद्धति को वर्णित करता है? [NDA 2020]
(a) फसल चक्रण (क्रॉप रोटेशन)
(b) मिश्रित फसल (मिक्स्ड क्रॉपिंग)
(c) अन्तर-फसल (इण्टरक्रॉपिंग)
(d) मिश्रित खेती (मिक्सड फार्मिंग)
उत्तर –B
9. सरसों की मिश्रित खेती किसके साथ होती है? [RRB 2007]
(a) सूरजमुखी के साथ
(b) मटर के साथ
(c) मक्का के साथ
(d) गेहूँ के साथ
उत्तर –D
10. निम्नलिखित में से कौन एक चलवासी कृषि नहीं है? [UPPCS 2010]
(a) चेना
(b) झूमिंग
(c) मिल्पा
(d) फेजेंडा
उत्तर –C
11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है? [UPPCS 2015] (खेती) (खेती का नामकरण)
(a) फूलों की खेती फ्लोरिकल्चर
(b) फसलों की खेती ऐग्रोनॉमी
(c) सब्जियों की खेती हॉर्टीकल्चर
(d) फलों की खेती पोमोलॉजी
उत्तर –B
12. सुमेलित कीजिए सूची॥ (कृषि के विशिष्ट (उससे सम्बन्धित प्रकार) घटक)
A. आर्बरीकल्चर 1. जमीन पर फैलने वाली सब्जियों की कृषि
B. ऑलेरीकल्चर 2. वृक्षों तथा झाड़ियों की कृषि
C. सिल्वीकल्चर 3. अंगूरों का व्यापारिक स्तर पर उत्पादन
D. विटीकल्चर 4. यह वानिकी की एक शाखा है
सूची। कूट ABCD
(a) 1 2 4 3
(b) 2 1 43
(c) 2 1 3 4
(d)1 234
उत्तर –A
13. कनाडा के प्रेयरी प्रदेश में गेहूँ की कृषि की जाती है
(a) ग्रीष्म काल में [UPPCS 2006]
(b) बसन्त काल में
(c) शीतकाल में
(d) ग्रीष्म काल और शीतकाल दोनों में
उत्तर –A
14. भारत में किस प्रकार के गेहूँ की कृषि की जाती है?
(a) बसन्तकालीन
(b) शीतकालीन
(c) ग्रीष्मकालीन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर –B
15. निम्नलिखित में से कौन-से क्षेत्र की मुख्य फसल चावल है? [RRB 2006]
(a) विषुवतीय रेखीय
-(b) स्टेपी
(c) उष्णकटिबन्धीय मानसून
उत्तर –C
16. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक क्षेत्र विश्व का ब्रेड बॉस्केट के नाम से जाना जाता है? [RRB 2012] (a) स्टेपी क्षेत्र
(b) भूमध्यसागरीय क्षेत्र
(c) मानसून क्षेत्र
(d) विषुवतीय क्षेत्र
उत्तर –A
17. संकर धान की खेती सर्वाधिक लोकप्रिय है [UPPCS 2013]
(a) जापान में
(b) चीन में
(c) कोरिया में
(C) कारयाम
(d) भारत में
उत्तर –B
18. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वाणिज्य कृषि का प्रकार नहीं है? [UPPCS (BED) 2020]
(a) डेयरी कृषि
(b) अनाज खेती (ग्रेन फार्मिंग)
(c) पशुधन रैंचन (पशुपालन)
(d) गहन निर्वाह कृषि
उत्तर –D
19. कौन-सा देश तम्बाकू उत्पादन में विश्व में प्रथम है? [MPPCS 2004]
(a) चीन
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
उत्तर –A
20. विश्व में प्राकृतिक रबड़ के दो बड़े उत्पादक हैं
(a) ब्राजील एवं मलेशिया [IAS (Pre) 2006]
(b) वियतनाम एवं भारत
(c) चीन एवं फिलिपीन्स
(d) थाइलैण्ड एवं इण्डोनेशिया
उत्तर –D
21. निम्नलिखित में से किसे विश्व का ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता है? [UPPCS 2015]
(a) हवाई द्वीपसमूह
(b) क्यूबा
(c) भारत
(d) फिलिपीन्स
उत्तर –B
22. बागानी फसल है [CG Patwari 2019]
(a) धान
(b) गेहूँ
(c) जूट
(d) चाय
उत्तर –D
23. निम्नलिखित में से कौन-सा एक चाय में नहीं पाया जाता है? [UP UDA/LDA 2010]
(a) थीन
(b) कैफीन
(c) टेनिन
(d) मार्फीन
उत्तर –D
24. चाय के पौधे उगाने की डैपाग विधि विकसित हुई थी
(a) चीन में
(b) इण्डोनेशिया में
(c) जापान में
(d) फिलिपीन्स में
उत्तर –D
25. विश्व में सबसे अधिक कॉफी उत्पादक देश कौन-सा है? [RRB 2009]
(a) चीन
(b) भारत
(c) मैक्सिको
(d) ब्राजील
उत्तर –D
26. श्रीलंका में कॉफी की कृषि किस रोग के कारण बन्द कर दी गई? [IAS (Pre) 1995]
(a) पर्ण शीणता
(b) पर्ण वित्ती
(c) पर्ण किट्ट
(d) विगलन
उत्तर –C
27. रोवस्टा एक प्रकार का/की …….” है, जो अफ्रीका में उत्पन्न होता/होती है [UPCS 2013]
(a) केला
(b) कॉफी
(c) तम्बाकू
(d) कोकोआ
उत्तर –B
28. विश्व में कहवा के दो अग्रगण्य उत्पादक देश हैं
(a) ब्राजील तथा कोलम्बिया
(b) ब्राजील तथा वियतनाम
(c) मैक्सिको तथा भारत
(d) इथोपिया तथा मैक्सिको
उत्तर –A
29. ‘मोचा’ कॉफी जहाँ उगाई जाती है, वह है [RPSC 2010]
(a) इराक
(b) ब्राजील
(c) अर्जेण्टीना
(d) यमन
उत्तर –D
30. यू.एस.ए. के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें कॉफी का उत्पादन होता है? [UPPCS 2015]
(a) फ्लोरिडा
(b) कैलिफोर्निया
(c) हवाई
(d) एरिजोना
उत्तर – C
31. ब्राजील में विशाल कहवा बागानों को कहा जाता है [UPPCS 2017]
(a) इस्टेट
(b) इस्टेंसियाज
(c) कलखोजेस
(d) फेजेण्डा
उत्तर – D
32. विश्व में कपास की कृषि के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल किस देश में है
(a) भारत
(b) चीन
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) रूस
उत्तर –A
33. विषुवतीय प्रदेश में कपास की खेती क्यों नहीं की जाती है?
(a) वहाँ श्रमिकों का अभाव है।
(b) वहाँ उपजाऊ मिट्टी नहीं मिलती है।
(c) वहाँ की अधिक वर्षा इसके लिए घातक है।
(d) वहाँ यातायात की सुविधाएँ नहीं हैं
उत्तर –C
34. विश्व का सर्वाधिक जूट उत्पादक क्षेत्र है
(a) गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टाई मैदान
(b) गंगा ब्रह्मपुत्र का मैदान
(c) कांगो बेसिन
(d) इरावदी बेसिन
उत्तर –B
35. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) जूट उष्ण एवं आर्द्र कटिबन्ध की फसल है।
(b) जूट की कृषि मुख्यत: भारत एवं बांग्लादेश में गंगा-ब्रह्मपुत्र की डेल्टा में की जाती है।
(c) भारत विश्व का सबसे बड़ा जूट उत्पादक देश है।
(d) जूट उत्पादन की दृष्टि से बांग्लादेश का विश्व में तीसरा स्थान है।
उत्तर –D