आज का इतिहास – 24 नवंबर 2022 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of November 24
24 November Ka Itihas (24 November की ऐतिहासिक घटनाये)
- इटली में “1759” में विसूवियस पर्वत शिखर पर ज्वालामुखी विस्फोट हुआ.
- चार्ल्स डार्विन की ‘आन द ओरिजिन आफ स्पेशीज’ का प्रकाशन “1859” में हुआ.
- नेशनल राइफल एसोसिएशन (एनवाईसी) का गठन “1871” में हुआ.
- प्रख्यात दार्शनिक श्री अरविंदो को “1926” में पूर्ण सिद्धि की प्राप्ति हुई.
- अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ़ कैनेडी के हत्यारे ली हार्वे ऑस्वाल्ड की “1963” में आज ही के दिन में हत्या कर दी गई.
- कांगो की राजधानी किंसासा में “1966” में पहला टीवी स्टेशन खुला.
- चेकेस्लोवाकिया में एक नए युग की शुरूआत “1989” में हुई थी जब तत्कालीन कम्युनिस्ट पार्टी के पूरे नेतृत्व ने सामूहिक रूप से इस्तीफ़ा दे दिया.
- एमाइल लाहौद ने “1998” में लेबनान के राष्ट्रपति पद की शपथ ली.
- एथेंस में सम्पन्न विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में “1999” में भारत की कुंजुरानी देवी ने रजत पदक जीता.
- पाकिस्तान और चीन ने “2006” में एक मुक्त व्यापार क्षेत्र संधि पर हस्ताक्षर किये तथा अवाक्स बनाने पर भी सहमति हुई.
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ “2007” में आठ वर्षों के निर्वासन के बाद स्वदेश पहुँचे.
24 November Famous People Birth (24 November को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)
- डिप्टी कमिश्नर बनने वाले पहले हिंदुस्तानी कवासाजी जमाशेदजी पेटिगरा का जन्म “1877” में हुआ.
- असम की प्रसिद्ध मुस्लिम महिला राजनीतिज्ञ तथा वहाँ की भूतपूर्व मुख्यमंत्री सैयदा अनवरा तैमूर का जन्म “1936” में हुआ.
- प्रसिद्ध अभिनेता और फ़िल्म निर्देशक अमोल पालेकर का जन्म “1944” में हुआ.
- क्रिकेट के सबसे धमाकेदार हरफनमौला खिलाडि़यों में शुमार इयान बॉथम का जन्म “1955” में हुआ.
Famous Persons Death on 24 November (24 November को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)
- गुरू तेग बहादुर का निधन “1675” में हुआ.
- हिंदी फिल्मों में कॉमेडी का तड़का लगाने वाली उमा देवी खत्री का निधन “2003” में हुआ.