आज के सामान्य ज्ञान में सभी परीक्षाओं की लिए महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर पढ़े -Read important objective questions and answers for all exams in today’s general knowledge
1. प्राचीन काल में सामग्री लिखने के लिए स्रोत प्रयुक्त भाषा थी :
(A) संस्कृत
(B) ब्राह्मी
(C) पाली
(D) खरोष्ठी
उत्तर: संस्कृत
2. मानव द्वारा प्रयुक्त पहली धातु थी :
(A) ऐलुमिनियम
(B) आयरन
(C) कॉपर
(D) सिल्वर
उत्तर: कॉपर
3. धातु से बने सिक्के सबसे पहले प्रकट हुए
(A) हड़प्पा सभ्यता में
(B) उत्तर वैदिक काल में
(C) बुद्ध के काल में
(D) मौर्यों के काल में
उत्तर: बुद्ध के काल में
4. कालीबंगन किस प्रदेश में स्थित है ?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
उत्तर: राजस्थान
5. हड़प्पा की सभ्यता के बारे में कौनसी उक्ति सही है ?
(A) उन्हें ‘अश्वमेघ’ की जानकारी थी।
(B) गाय उनके लिए पवित्र थी।
(C) उनकी संस्कृति सामान्यतः स्थिर नहीं थी।
(D) उन्होंने ‘पशुपति’ का सम्मान करना आरंभ किया।
उत्तर: उन्होंने ‘पशुपति’ का सम्मान करना आरंभ किया।
6. हड़प्पा के लोगों की सामाजिक पद्धति थी।
(A) उचित समतावादी
(B) दास श्रमिक आधारित
(C) वर्णआधारित
(D) जाति आधारित
उत्तर: उचित समतावादी
7. सिंधु घाटी की खुदाई में मिले अवशेषों में तत्कालीन व्यापारिक और आर्थिक विकास के द्योतक निम्नमें से कौन से हैं ?
(A) मिट्टी के बर्तन
(B) नावें
(C) मुद्राएँ
(D) मकान
उत्तर: मुद्राएँ
8. हड़प्पा स्थलों की खुदाई में निम्नलिखित में से क्या नहीं मिला है ?
(A) नालियाँ और कुएँ
(B) दुर्ग
(C) शिखर सहित मन्दिर
(D) धान्यागार
उत्तर: शिखर सहित मन्दिर
9. सिंधु घाटी की प्राचीन संस्कृति और आज के हिंदू धर्म के बीच जैव ऑर्गेनिक संबंध का प्रमाण किसकी पूजा से मिलता है ?
(A) पशुपति इंद्र और देवी माता
(B) पत्थर पेड़ और पशु
(C) विष्णु और लक्ष्मी
(D) शिव और शक्ति
उत्तर: पत्थर पेड़ और पशु
10. ईंटों की कृत्रिम गोदी डाकॅयार्ड वाला एकमात्र सिन्धु स्थल कौनसा था ?
(A) लोथल
(B) हड़प्पा
(C) कालीबंगा
(D) मोहनजोदड़ो
उत्तर: लोथल
11. सिंधु सभ्यता के टेराकोटा की मूर्तियों में निम्नलिखित में से कौनसा पालतू जानवर विद्यमान नहीं था ?
(A) भेड़
(B) भैंस
(C) गाय
(D) सूअर
उत्तर: गाय
12. बिना दुर्ग के एक मात्र सिन्धु नगर कौनसा था?
(A) कालीबंगा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) हड़प्पा
(D) चन्दड़ो
उत्तर: चन्दड़ो
13. लोथल नामक स्थान पर निम्नोक्त सभ्यताओं में से किसका जहाजी मालघाट था ?
(A) मेसोपोटामियाई
(B) सिन्धु घाटी
(C) मिस्त्री
(D) फारसी
उत्तर: सिन्धु घाटी
14. सिन्धु घाटी सभ्यता की मुख्य विशेषता थी
(A) प्रकृति के बलों की पूजा
(B) व्यवस्थित शहरी जीवन
(C) पशुचारण खेती
(D) जाति समाज
उत्तर: व्यवस्थित शहरी जीवन
15. सिंधु घाटी सभ्यता के लोग प्रायः अपने मकान बनाते थे
(A) पक्की ईंटों से
(B) लकड़ी से
(C) पत्थर से
(D) उपर्युक्त सभी से
उत्तर: पक्की ईंटों से