आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers in today’s general knowledge
Q. गंगा नदी का उदगम स्थल कौन सा है?
– गंगोत्री, उत्तराखण्ड
Q. गुजरात व महाराष्ट्र नया राज्य कब बने?
– 1 मई 1960 को
Q. गोवा राज्य का गठन कब हुआ?
– 30 मई 1987 को
Q. चकमा व हलमात किस राज्य की जनजातियां हैं?
– त्रिपुरा की
Q. छत्तीसगढ़ राज्य का गठन कब हुआ?
– 1 नवम्बर 2000 को
Q. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है?
– दूसरा
Q. जम्मू – कश्मीर का वह हिस्सा जो चीन के अधिकार में है, क्या कहलाता है?
– ऑक्साई चीन
Q. जायद की फसल कौन सी है?
– खरबूजा, खीरा, ककड़ी आदि
Q. जावर की खान किस खनिज के लिये प्रसिद्ध है?
– जस्ता उत्पादन के लिए
Q. जोजिला दर्रा किस राज्य में स्थित है?
– जम्मू-कश्मीर
Q. झारखण्ड राज्य जा निर्माण कब हुआ?
– 15 नवम्बर 2000 को
Q. टिहरी बांध किन नदियों के संगम पर है?
– भागीरथी और भीलांगना नदी के
Q. टोडा जनजाति कहाँ पाई जाती है?
– नीलगिरी पहाड़ियों में
Q. डूरंड रेखा जो भारत और अफगानिस्तान के बीच है, कब निर्धारित की गई?
– 1896 में
Q. डेल्टा न बनाने वाली भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
– नर्मदा नदी
Q. डॉल्फिन नोज नामक चट्टान के पीछे कौन सा बन्दरगाह है?
– विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में
Q. तेलंगाना राज्य कब बना?
– 2 जून 2014 को
Q. दक्कन का पठार किन राज्यों में स्थित है?
– महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में
Q. दक्षिण भारत की गंगा किस नदी को कहा जाता है?
– कावेरी नदी को
Q. दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?
– अन्नाईमुडी