आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers in today’s general knowledge
Q. मनुष्य के शरीर का सामान्य रक्तदाब कितना होता है ?
Ans. 80 से 120 मि.मी.
Q. उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन कब कब होता है ?
Ans. 22 दिसंबर
Q. ‘रामचरितमानस’ किसने लिखी ?
Ans. तुलसीदास
Q. प्रथम एशियाई खेल कब और कहाँ आयोजित किए गए ?
Ans. मई 1951 में नयी दिल्ली में
Q. वायुमंडलीय दाब किस यंत्र से मापा जाता है?
Ans. बैरोमीटर
Q. NTP पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है
Ans. – 22.4 लीटर
Q. टमाटर साॅस में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
Ans. – एसीटिक अम्ल
Q. गोबर पर उगने वाले कवक कहलाते है
Ans. – कोप्रोफिलस
Q. मच्छर भगाने वाली दवाओं में सक्रिय रसायन है
Ans. – एलिथ्रिन
Q. ब्राइट्स रोग किस अंग को प्रभावित करता है
Ans. – किडनी
Q. मात्रकों की अंतरराष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गयी
Ans. – 1971
Q. पौधों में वृद्धि मापने वाला यंत्र कौन-सा है
Ans. – क्रीस्कोग्राफ
Q. क्रीस्कोग्राफ का आविष्कार किसने किया
Ans. – जे सी बोस
Q. न्यूट्रिनों की खोज किसने की थी
Ans. – पाउली
Q. न्यूट्रान की खोज किसने की थी
Ans. – चैडविक