आज का इतिहास – 19 -October-2023 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of October – 19
19 अक्टूबर का इतिहास – 19 October History in Hindi
- जर्मन वैज्ञानिक माक्स प्लांक ने 1900 में ‘प्लांक के नियम’ का प्रतिपादित किया जिसे ‘ब्लैक बॉडी एमिशन’ का नियम भी कहा जाता था.
- अब्दुल अज़ीज़ ने 1924 में स्वयं को मक्का में पवित्र स्थानों का रक्षक घोषित किया.
- मदर टेरेसा ने कलकत्ता (भारत) में 1950 में मिशनरी ऑफ चैरिटी की स्थापना की.
- भारत में निर्मित पहला मिग-21 विमान 1970 में भारतीय वायु सेना में शामिल हुआ था.
- 1987 में न्यूयॉर्क के वॉल स्ट्रीट में बिकवाली के भारी दबाव के बीच शेयरों कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई थी और इसका असर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर हुआ था.
- पोप जॉन पाॅल द्वितीय ने मदर टेरेसा को 2003 में धन्य घोषित किया जो की संत की उपाधि दिये जाने की दिशा में पहला कदम था.
- ईराक के अपदस्थ राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ बगदाद में 2005 में सुनवाई शुरू हुए थी.
- ग्लोबल वार्मिंग के ख़तरे से आगाह करने की कोशिश में 2009 में हिंद महासागर में स्थित मालदीव में पानी के अंदर दुनिया की पहली कैबिनेट बैठक हुई थी.
19 OctoberFamous People Birth (19 October को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)
- खगोल भौतिक शास्त्री सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर का जन्म “1910” में हुआ था.
- 1948 से 1956 तक टीम के सदस्य रहे भारतीय हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह का जन्म “1920” में हुआ था.
- अमेरिकी पत्रकार जैक एंडरसन का जन्म “1922” में हुआ था.
- गांधीवादी विचारधारा से जुड़ी हुईं प्रसिद्ध महिला सामाजिक कार्यकर्ता निर्मला देशपांडे का जन्म “1929” में हुआ था.
- अजय सिंह के नाम से प्रसिद्ध हिंदी फिल्म अभिनेता सनी देओल का जन्म “1961” में हुआ था.
Famous Persons Death on 19 October(19 October को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)
- प्रसिद्ध साहित्यकारों में से एक रामअवध द्विवेदी का निधन “1971” में हुआ था.
Important Festival and Days on 19 October (19 October को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)
- मदर टेरेसा डे (अल्बानिया)