आज के सामान्य ज्ञान में आगामी परीक्षाओ के लिए भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तर पढ़े(पार्ट 2) – Read questions and answers related to Physics for upcoming exams in today’s General Knowledge.
भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तर
51. पानी के छोटे-छोटे बुलबुलों के गोल होने का कारण है
(a) गुरुत्व
(b) दाब
(c) श्यानता
(d) पृष्ठ-तनाव
Ans. (d)
52. घरेलू विद्युत उपकरणों में प्रयुक्त सुरक्षा फ्यूज तार उस धातु से बनी होती है जिसका – निगे कम दो
(a) प्रतिरोध कम हो
(b) गलनांक कम हो
(c) विशिष्ट घनत्व कम हो
d) चालकत्व कम हो
Ans. (b)
53. गैल्वेनोमीटर के द्वारा पता लगाया जाता है
(a) प्रतिरोध
(b) ऊर्जा
(c) विद्युत धारा
(d) ताप
Ans (c)
54. एक फ्यूज-तार में मुख्य रूप से क्या होना चाहिये?
(a) उच्च गलनांक, अल्प प्रतिरोध
(b)अल्प गलनांक, अल्प प्रतिरोध
(c) अल्प गलनांक, उच्च प्रतिरोध
(d) उच्च गलनांक, उच्च प्रतिरोध
Ans.(c)
55. डायनेमो एक यंत्र है जो
(a) यांत्रिक ऊर्जा पैदा करता है
(b) वैद्युत ऊर्जा पैदा करता है
(c) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में बदलता है
(d)वैद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है
Ans. (c)
56. प्रकाश विद्युत सेल बदलता है
(a) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
(b) ताप ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(c) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में
(d) प्रकाश ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
Ans. (d)
57. एक बाइट बनता है
(a) एक बिट से
(b) चार बिट से
(c) आठ बिट से
(d) दस बिट से
Ans.(c)
58. 1024 बाइट बराबर है
(a) 1 TB
(b) 1 GB
(c)1MB
(d) 1 KB
Ans. (d)
59. ‘वर्ल्ड वाइड वेव’ संकल्पना किसने बनाई थी ?
(a) टिम बर्नर्स ली
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) आर्धर क्लार्क
(d) एटी एंड टी बेल लव
Ans. (a)
60. कम्प्यूटर वाइरस होता है
(a) एक रासायनिक द्रव्य जो सिलिकॉन पर आक्रमण करता है।
(b) एक सूक्ष्मजीव को एकीकृत परिपथों को नष्ट कर देता है।
(c) एक डाटा जिसे कम्प्यूटर संभाल नहीं पाता।
(d) एक विशेष प्रकार का कम्प्यूटर प्रोग्राम।
Ans.(d)
61. ‘मोडेम’ नाम निम्नलिखित में से लिया गया है
(a) मॉडर्न डिमार्केटर
(b) मॉडुलेटर डिमांड
(c) मॉडर्न डिमॉडुलेटर
(d) मॉडुलेटर डिमॉडुलेटर
Ans.(d)
62. निम्नलिखित में से किसको कम्प्यूटर की मुख्य स्मृति कहा जाता
(a) RAM
(b) ERAM
(C) EPROM
(d) ROM
Ans. (a)
63. ‘सी०पी०यू०’ का पूरा रूप है
(a) सेंट्रल प्रोग्रामिंग यूनिट
(b) सेंट्रल पब्लिक यूटिलिटी
(c) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (c)
64. ‘कम्प्यूटर का जनक’ किसे कहा जाता है?
(a) बिल गेट्स
(b) होलेरिथ
(c) चार्ल्स बैबेज
(d) विलियम ऑट्रेड
Ans.(c)
65. भारत के मंगल मिशन को क्या नाम दिया गया है। जिसने अपने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त करके विश्व रिकार्ड बनाया है
(a) चन्द्रयान
(b) मंगलयान
(c) मार्सयान
(d) पोखरण
Ans. (b)
66. शीतकाल में कपड़े हमें गरम रखते हैं, क्योंकि वे
(a) ऊष्मा प्रदान करते हैं
(b) ऊष्मा का विकिरण नहीं करते
(c) वायु को शरीर के साथ संपर्क में आने से रोकते हैं
(d) शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकते हैं
Ans. (d)
67. मेघाच्छन्न रात की अपेक्षा निर्मल रात अधिक ठण्डी होती है। इसका कारण है
(a) चालन
(b) द्रवण
(c) विकिरण
(d) सूर्यताप
Ans.(c)
68. द्रव तापमापी की अपेक्षा गैस तापमापी अधिक संवेदी होता है क्योंकि गैस
(a) द्रव से हल्की होती है
(b) द्रव की अपेक्षा अधिक प्रसार करती है
(c) सरलता से प्राप्त की जा सकती है
(d)अपनी अवस्था को आसानी से नहीं बदलती
Ans. (b)
69. पानी के किसी द्रव्यमान को 0° से 10° से० तक गरम करने से उसके आयतन में
(a) आनुक्रमिक वृद्धि होगी
(b) अनुक्रमिक कमी आएगी
(c) बढ़ने के बाद कमी होने लगेगी
(d)घटने के बाद वृद्धि होने लगेगी
Ans. (d)
70. एक गोलाकार तश्तरी, एक घन और एक गोला सभी एक ही पदार्थ के बने हुए हैं और उनका द्रव्यमान भी एकसमान है, उन्हें 300°C तक गरम करके एक कमरे में छोड़ दिया गया। इनमें से सबसे धीमी गति से कौन-सा ठण्डा होगा?
(a) गोलाकार तश्तरी
(b) घन
(c) गोला
(d) सब एक बराबर गति से ठण्डे होंग
Ans. (c)
71. निम्नलिखित में से प्रकाश का रंग किससे सम्बन्धित है?
(a) कोणांक (आयाम)
(b) आवृत्ति
(c) गुणवत्ता
(d) वेग
Ans. (b)
72. एक संहत चक्रिका (Compact disc-CD) दत्त सामग्री भण्डारण की कौन-सी प्रणाली है?
(a) चुम्बकीय
(b) प्रकाशीय
(c) विद्युतीय
(d) विद्युत-यांत्रिकी
Ans. (b)
73. किसी मनुष्य के लिए स्वच्छ हवा की कितनी मात्रा आवश्यक है?
(a) 1000 घन फुट वायु प्रत्येक 20 मिनट में
(b) 1000 घन फुट वायु प्रत्येक 20 सेकण्ड में
(c) 1000 घन फुट वायु प्रत्येक 10 मिनट में
(d)1000 घन फुट वायु प्रत्येक 10 सेकण्ड में
Ans. (d)
74. “प्रिज्म’ में प्रकाश के विभिन्न रंगों का विभाजन होता है
(a) प्रकाश का परातर्वन
(b) प्रकाश का परिक्षेपण
(c) प्रकाश का विवर्तन
(d) प्रकाश का अपवर्तन
Ans.(d)
75. प्रिज्म से गुजारने पर प्रकाश का कौन-सा रंग सबसे अधिक विचलन दर्शाता है?
(a) श्वेत
(b) लाल
(c) बैंगनी
(d) हरा
Ans.(c)
76. हम लघु तरंग के प्रसारणों को दीर्घ तरंग के प्रसारणों की अपेक्षा अधिक अच्छी तरह क्यों सुन सकते हैं?
(a) दीर्घ तरंगों की अपेक्षा लघु तरंगों में अधिक ऊर्जा होती है
(b) लघु तरंगों पर वायुमंडलीय विक्षोभ का प्रभाव नहीं पड़ता है
(c) लघु तरंग के प्रसारण निकटस्थ रेडियो केन्द्रों द्वारा किए जाते हैं
(d) परंपरा से, लघु तरंगें लम्बी दूरियों के लिए हैं और दीर्घ तरंगें छोटी दूरियों के लिए आरक्षित हैं।
Ans. (a)
77. ‘टेलीकास्ट’ किसे कहते हैं?
(a) टेलीफोन की बातचीत को टी०वी० के पर्दे पर फ्लैश करना
(b) संदेश की विषयवस्तु को टेलेक्स मशीन पर मुद्रित करना
(c) एस०टी०डी० कोड के बिना स्थानीय टेलीफोन को बाहर के
टेलीफोनों के साथ संयोजित करना
(d) समाचारों और सूचना की विषयवस्तु को टी०वी० के पर्दे पर फ्लैश करना
Ans. (d)
78. किसी कमरे के एक कोने में सेंट की खुली शीशी रख देने से उसकी खुशबू कमरे में सभी भागों में फैल जाती है ऐसा किस कारण से होता है?
(a) वाष्पीकरण (ईवेपोरेशन)
(b) वाष्पन (वेपोराइजेशन)
(c) विसरण
(d) ऊर्ध्वापातन
Ans. (c)
79. क्वार्ट्स किससे बनता है?
(a) कैल्शियम सल्फेट से
(b) कैल्शियम सिलिकेट से
(c) सोडियम सल्फेट से
(d) सोडियम सिलिकेट से
Ans. (b)
80. रेफ्रीजरेटर में शीतन किस प्रकार होता है?
(a) फ्रीजर में जमा हुई बर्फ द्वारा
(b) संपीडित गैस के सहसा प्रसार द्वारा
(c) वाष्पशील द्रव के वाष्पन द्वारा
(d) इनमें से किसी के द्वारा भी नहीं
Ans.(b)
81. पत्थर को ठोकर मारने से व्यक्ति को चोट लगने का कारण है
(a) जड़त्व
(b) वेग
(c) प्रतिक्रिया
(d) संवेग
Ans. (c)
82. द्रव्यों में चुम्बकत्व का कारण होता है
(a) शान्त इलेक्ट्रॉन
(b) इलेक्ट्रॉनों की वतुल गति
(c) शान्त प्रोटॉन
(d) सभी शान्त न्यूट्रॉन
Ans. (b)
83. पनडुब्बियाँ पानी में चलती हैं। उनके इंजनों में निम्नलिखित में से किस ईंधन का प्रयोग किया जाता है?
(a) पेट्रोल तथा ऑक्सीजन
(b) डीजल या परमाणु ऊर्जा
(c) बैटरी
(d) भाप
Ans. (b)
84. एक रबड़ की गेंद को 2 मीटर की ऊंचाई से गिराया जाता है। यदि प्रतिक्षिप्त होने के बाद कोई भी ऊर्जा और वेग का नुकसान नहीं है, तब कितनी ऊँचाई तक वह ऊपर उठेगी?
(a) 4 मीटर
(b) 3 मीटर
(c)2 मीटर
(d) 1 मीटर
Ans. (c)
85. कागज पर फैली स्याही को मसीचूष-पत्र द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है, क्योंकि
(a) स्याही वाष्पित हो जाती है
(b) स्याही में श्यान बल होता है
(c) मसीचूष-पत के रंध्रों के माध्यम से स्याही को अवशोषित कर लिया जाता है
(d) गुरुत्व के कारण त्वरण पैदा होता है
Ans. (c)
86. बिजली का बल्ब निम्नलिखित में से किससे अर्धित (रेटेड) होता है?
(a) शक्ति (बिजली) और धारा (करेंट)
(b)शक्ति (बिजली) और वोल्टता
(c) धारा और वोल्टता
(d) ऊर्जा और बिजली
Ans. (b)
87. तड़ित निम्नलिखित में से किसके द्वारा उत्पन्न होती है?
(a) विद्युत-शक्ति
(b) विद्युत-विसर्जन
(c) विद्युत-क्षरण (लीक)
(d) विद्युत दाब
Ans. (b)
88. ए०सी० को डी०सी० में रूपांतरित करने के लिए प्रयुक्त साधन को कहते हैं?
(a) परिणामित्र
(b) दिष्टकारी
(c) प्रेरण तेल
(d) डायनेमो
Ans. (b)
89. निम्नलिखित में सबसे बढ़िया रोधी (इन्सुलेटर) कौन-सा है?
(a) लकड़ी
(b) कपड़ा
(c) काँच
(d) कागज
Ans. (c)
90. बिजली के उच्च वोल्टता वाले तार पर बैठे पक्षी को विद्युत नहीं
मारती क्योंकि
(a) उसमें उच्च प्रतिरोध शक्ति होती है
(b) उसका शरीर भूमि से सम्पर्क कर जाता है
(c) वह विद्युत धारा के प्रवाह के लिए संवृत्त पथ नहीं बनाता है
(d) उसके पैर सु-विद्युतरोधी होते हैं
Ans. (c)
91. यदि आप ‘कैट स्कैन’ कराते हैं, तो आपको
(a) कम्प्यूटर की सहायता से परीक्षण कराना होगा
(b) कम्प्यूटरीकृत अक्षीय स्थलाकृति करानी होगी
(c) कम्प्यूटर की सहायता से टॉमोग्राफी करानी होगी
(d) कम्प्यूटरीकृत अक्षीय टॉमोग्राफी करानी होगी
Ans.(d)
92. चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटरों के निर्माण में प्रयोग किया जाता है
(a) निर्वात् ट्यूबों का
(b) ट्रांजिस्टरों का
(c) आईसी चिप्स का
(d) सूक्ष्म संधारित्रों का
Ans. (d)
93. दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटरों का काल था
(a) 1946-1958
(b) 1940-1960
(c) 1955-1964
(d) 1965-1975
Ans. (c)
94. LAN का पूरा रूप है
(a) लैंड एरिया नेटवर्क
(b) लोकल एरिया नेटवर्क
(c) लोकल ऐक्सेल नेटवर्क
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(b)
95. वह उपकरण कौन सा है जिससे समुद्रों की गहराई को मापने के लिए ध्वनि तरंगों का प्रायेग किया जाता है?
(a) राडार
(b) सोनार
(c) ऑल्टीमीटर
(d) वैन्चुरीमीटर
Ans. (b)
96. कोई भी नाव नहीं डूबेगी, जब तक यदि वह पानी हटाती है अपने
(a) आयतन के बराबर
(b) भार के बराबर
(c) पृष्ठ के बराबर
(d) घनत्व के बराबर
Ans.(b)
97. लेसर (Laser) का आविष्कार किसने किया था?
(a) सर फ्रैंक ह्विटल
(b) फ्रेड मोरिसन
(c) टी० एच० मैमाँ
(d) सेमूर के
Ans. (c)
98. उल्लू घोर अंधकार में भी देख सकता है, क्योंकि
(a) उसकी तिर्यक आँखें होती हैं
(b) उसकी बड़ी-बड़ी आँखों के गोले आगे की तरफ निकले होते हैं जो उसको द्विनेत्री दृष्टि प्रदान करते हैं
(c) उसकी आँखों में प्रकृति द्वारा प्रदत्त प्रकाश के बल्ब होते हैं
(d) वह अवश्रव्य ध्वनि पैदा करता है
Ans. (b)
99. सामान्य फसलों के उगने के लिए उपयुक्त उर्वर मिट्टी में
निम्नलिखित में से कितना pH मान होने की सम्भावना होती है?
(a) तीन
(b) चार
(c) छह से सात
(d) नौ से दस
Ans. (c)
100. सौर ऊर्जा का रूपांतरण रासायनिक ऊर्जा में होता है
(a) वाष्पोत्सर्जन के दौरान
b) प्रकाश संश्लेषण के दौरान
(c) विसरण के दौरान
(d) परासरण के दौरान
Ans.(b)