आज के सामान्य ज्ञान में आगामी परीक्षाओ के लिए भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तर पढ़े(पार्ट 3) – Read questions and answers related to Physics for upcoming exams in today’s General Knowledge.
101. सीसे के संचयन वाले सेल में किस अम्ल का प्रयोग होता है?
(a) फास्फोरिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(c) नाइट्रिक एसिड
(d) सल्फ्यूरिक एसिड
Ans. (d)
102. ओस तब पड़ती है जब
(a) आर्द्र वायु ठण्डे धरातल पर घनीभूत हो जाती है
(b) वायु पृथ्वी की सतह के अपेक्षाकृत अधिक ठण्डी होती है
(c) रात में आकाश में बाल छाए होते हैं
(d) हवा इतनी शुष्क होती है जिससे वर्षा नहीं हो सकती
Ans. (a)
103. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ अतिशोतित द्रव है?
(a) आइसक्रीम
(b) अमोनिया
(c) काँच
(d) लकड़ी
Ans. (c)
104. जहाजों में समय मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण है
(a) सोनोमीटर
(b) क्रोनोमीटर
(c) गैल्वेनोमीटर
(d) बोलोमीटर
Ans. (b)
105. गेल्वेनाइज्ड लौहा बनाने के लिए लोहे पर किसका लेप किया जाता
(a) जिंक का
(b) निकल का
(c) क्रोमियम का
(d) सल्फर का
Ans.(a)
106. जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चाँद पर ले जाया जाए, तो
(a) द्रव्यमान बदल जाता है, परन्तु भार उतना ही रहता है
(b) भार बदल जाता है, परन्तु द्रव्यमान उतना ही रहता है
(c) भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाते हैं।
(d) भार और द्रव्यमान दोनों एकसमान रहते हैं
Ans.(b)
107. परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है?
(a) विखण्डन
(b) संलयन
(c) तापीय दहन
(d) उपर्युक्त तीनों का संयुक्त प्रभाव
Ans. (a)
108. ‘प्रकाश वर्ष’ निम्नलिखित में से किसका मात्रक होता है?
(a) वेग
(b) काल
(c) खगोलीय दूरी
(d) प्रकाश की तीव्रता
Ans.(c)
109. भारत के चन्द्र मिशन को क्या नाम दिया गया है?
(a) विक्रम ।
(b) कल्पना ॥
(c) चंद्रायान ।
(d) इन्सेट-5
Ans.(c)
110. आधुनिक पनडुब्बियों में निम्नलिखित में से कौन-सा ईंधन प्रयोग किया जाता है?
(a) नाभिकीय (न्यूक्लीय) ईंधन
(b) पेट्रोल
(c) कोयला
(d) डीजल
Ans.(a)
111. स्फटिक (क्वार्ट्ज) निम्नलिखित में से किसका क्रिस्टलीय रूप है?
(a) एलुमिना का
(b) काँच का
(c) सिलिका का
(d) चूना पत्थर का
Ans.(c)
112. ऊपर की ओर फेंके गये पत्थर के नीचे गिरने का कारण है ज्ञान 23
(a) घर्षण बल
(b) घूर्णन बल
(c) गुरुत्वाकर्षण बल
(d) चुम्बकीय बल
Ans.(c)
113. बारूद का आविष्कार किसने किया था?
(a) एल्फ्रेड नोबेल
(b) रोजर बैकन
(c) एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग
(d) एल्बर्ट आईन्स्टीन
Ans. (b)
114. नौसेना के निम्नलिखित जहाजों में से विमान वाहक की पहचान कीजिए
(a) आई०एन०एस० विक्रान्त
(b) आई०एन०एस० तलवार
(c) आई०एन०एस० राजपूत
(d) आई०एन०एस० मैसूर
Ans.(a)
115. खगोल-भौतिकी (एस्ट्रो-फिजिक्स) के लिए भारत में जन्मे किस वैज्ञानिक को नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) प्रो० चन्द्रशेखर
(b) सर सी०वी० रमन
(c) सत्येन्द्र नाथ बोस
(d) विक्रम साराभाई
Ans.(a)
116. एस० चन्द्रशेखर का नाम निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के साथ जुड़ा हुआ है?
(a) ब्रह्मांड-विज्ञान
(b) रसायन-विज्ञान
(c) तरल-यांत्रिकी
(d) खगोल-भौतिकी
Ans. (d)
117. घेरलू प्रशीतित्र (रेफ्रिजेरेटर) में सामान्यतः कौन-सा प्रतीक प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं?
(a) नियॉन
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) फ्रेयॉन
Ans. (a)
118. सूखी बर्फ क्या है?
(a) बिना पानी की ठोस बर्फ
(b) बेंजोइक एसिड
(c) ग्लेसियल एसिटिक एसिड
(d) ठोस कार्बन डाई ऑक्साइड
Ans. (d)
119. वायुयान का आविष्कार किसने किया?
(a) ओर्विल और विलियम राइट
(b) हेनरी फोर्ड
(c) बोइंग
(d) कार्ल बेंज
Ans.(a)
120. बर्फ पानी पर इसलिए तैरती है, क्योंकि
(a) बर्फ ठोस होती है और पानी तरल
(b) बर्फ का घनत्व पानी के अपेक्षाकृत कम होता है
(c) बर्फ का घनत्व पानी के अपेक्षाकृत अधिक होता है
(d) बर्फ का घनत्व उतना ही होता है जितना कि पानी का
Ans.(b)
121. निम्न में कौन-सा प्रक्षेपास्त्र भूमि से वायु’ में जाने वाला प्रक्षेपास्त्र
(a) त्रिशूल
(b) K-15 सागरिका
(c) ब्रह्मोस
(d) अग्नि
Ans.(a)
122. किसी तुल्यकाली उपग्रह की, पृथ्वी की सतह से ऊँचाई लगभग कितनी होती है?
(a) 36,000 किमी
(b) 42,000 किमी
(c) 30,000 किमी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
123. ‘सौर प्रणाली’ की खोज किसने की थी?
(a) गैलीलियो
(b) जे० एल० बेअर्ड
(c) कापरनिकस
(d) केप्लर
Ans. (d)
124. भारत में परमाणु बम परीक्षण किया गया था
(a) श्रीहरिकोटा में
(b) बैंगलोर में
(c) पोखरण में
(d) काँचीपुरम् में
Ans. (c)
125. सौर ऊर्जा का कारण है
(a) संलयन अभिक्रियाएँ
(b) विखंडन अभिक्रियाएँ
(c) दहन अभिक्रियाएँ
(d) रासायनिक अभिक्रियाएँ
Ans. (a)
126. यूरेनियम विखंडन की सतत प्रक्रिया को जारी रखने में किस कण की जरूरत होती है?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) पॉजिट्रॉन
Ans.(c)
127. ट्राई नाइट्रोटालुइन (टीएनटी) का विस्फोट निम्नलिखित में से किसके मिश्रण द्वारा किया जाता है?
(a) अमोनिया क्लोराइड
(b) अमोनिया नाइट्राइट
(c) अमोनिया सल्फेट
(d) अमोनियम नाइट्रेट
Ans. (d)
128. निम्नलिखित में से वह धातु कौन-सी है जो पानी को अत्यधिक प्रदूषित करती है?
(a) आर्सेनिक
(b) सीसा
(c) पोटैशियम
(d) मैग्नीशियम
Ans.(a)
129. एल्फ्रेड नोबेल को नोबेल पुरस्कार वितरण हेतु एक निधि स्थापित
करने के लिए धनराशि किस आविष्कार से मिली थी?
(a) स्टीम इंजन
(b) ऑटोमोबाइल
(c) डायनामाइट
(d) टेलीफोन
Ans.(c)
130. भारत की सतह से सतह पर मार करने वाली सबसे पहले सपलतापवूक विकसित देशज मिसाइल कौन-सी है?
(a) अग्नि
(b) पृथ्वी
(c) नाग
(d) आकाश
Ans. (b)
131. तापमान घटने के साथ-साथ किसी घातु का प्रतिरोध
(a) घटता जाता है
(b) बढ़ता जाता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d)शुरु में घट जाता है और उसके बाद बढ़ जाता है
Ans.(a)
132. नाभिकीय विखंडन के दौरान अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्यूट्रॉनों का अवशोषण करने के लिए प्रयुक्त दो तत्त्व हैं
(a) बोरान और केडमियम
(b) बोरान और प्लूटोनियम
(c) केडमियम और यूरेनियम
(d) यूरेनियम और बोरोन
Ans.(a)
133. ऑटोमोबाइल वाहनों द्वारा निष्कासित मुख्य नुकसानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता है, निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(a) कार्बन मोनाऑक्साइड
(b) मिथेन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) ओजोन गैस
Ans. (a)
134. परमाणु रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन है
(a) कोयला
(b) पेट्रोल
(c) जलने वाली गैसें
(d) यूरेनियम
Ans. (d)
135. नाभिकीय रिएक्टरों में ग्रेफाइट का प्रयोग किया जाता है
(a) ईंधन के रूप में
(b) स्नेहक के रूप में
(c) विमंदक के रूप में
(d) विद्युतरोधी के रूप में
Ans. (c)
136. न्यूक्लीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता
(a) शीतलक
(b) ईंधन
(c) नियामक (Moderator)
(d) परमाण्विक भंजक
Ans.(c)
137. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है, जिसे भारतीय मिसाइल प्रौद्योगिकी का पता कहा जाता है?
(a) डॉ० यू० आर० राव
(b) डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम
(c) डॉ० चिदम्बरम
(d) डॉ० होमी भाभा
Ans.(b)
138. ‘अग्नि’ का सही वर्णन निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है?
(a) लड़ाकू विमान
(b) सर्वतोमुखी टैंक
(c) दीर्घ-परास मिसाइल
(d) दीर्घ-परास तोप
Ans.(c)
139. यूरेनियम के रेडियोएक्टिव विघटन के फलस्वरूप अन्ततः क्या बनता है?
(a) रेडियम
(b) थोरियम
(c) पोलोनियम
(d) सीसा (लेड)
Ans.(d)
140. अति लघु समय अन्तरालों को सही-सही मापने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) पुल्सर
(b) क्वर्ट्ज घड़ियाँ
(c) परमाणु घड़ियाँ
(d) श्वेत वामन
Ans. (c)
141. कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई०सी० चिप बनते हैं
(a) क्रोमियम से
(b) आयरन ऑक्साइड से
(c) सिल्वर से
(d) सिलिकॉन से
Ans. (d)
142. किसी प्रशीतित्र (रेफ्रीजरेटर) में ‘शीतल प्रणाली’ सदैव
(a) शीर्ष (टॉप) पर होनी चाहिए
(b)तली में होनी चाहिए
(c) मध्य में होनी चाहिए
(d) कहीं भी हो सकती है
Ans.(a)
143. ‘हीलियम’ गैस को गुब्बारों (Balloons) में क्यों भरा जाता है?
(a) उसका परमाणु क्रमांक 2 है
(b) वह वायु से हल्का है |
(c) वह जल के अवयवों में से एक है
(d) वह एक उत्कृष्ट गैस है
Ans. (b)
144. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग, प्रशीतन (Refrigeration) में किया जता है?
(a) सल्फर डाईऑक्साइड
(b) क्लोरीन
(C) फ्रीऑन
(d) फॉस्फीन
Ans.(c)
145. बर्फ के टुकड़े, एक गिलास शुद्ध जल और एक गिलास शुद्ध अल्कोहॉल में डालने पर, बर्फ
(a) जल में ऊपर के स्तर पर रहेगी जबकि एल्कोहल में डूब जायेगी
(b) अल्कोहॉल में ऊपर के स्तर पर रहेगी
(c) दोनों में एक ही स्तर पर होगी
(d) अल्कोहॉल में तैरती रहेगी और जल में डूब जाएगी
Ans. (a)
146. नीचे दिए ईंधन में से इसमें सर्वाधिक ऊष्मीय मान है
(a) कोक
(b) पत्थर का कोयला
(C) लकड़ी
(d) प्राकृतिक गैस
Ans. (d)
147. रेडियोऐक्टिवता की परिघटना की खोज की थी
(a) मैडम क्यूरी ने
(b) जे०जे० थॉम्सन ने
(c) रोएन्टजन ने
(d) बैकेरल ने
Ans. (d)
148. सागर में बहते हिमखण्ड (आइसबर्ग) के द्रव्यमान के कुल दस भागों में से कितना जल तल के ऊपर होगा
(a) एक भाग
(b) दो भाग
(c) चार भाग
(d) छ: भाग
Ans.(a)
149. जब नींबू के रस को खाने के सोडे पर डाला जाता है तब उसमें तेज उत्फुल्लन होता है, क्योंकि उससे उत्पन्न गैस होती है
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) उपरोक्त सभी
Ans.(c)
150. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना सबसे पहले घटी थी?
(a) अल्बर्ट आइन्स्टाइन ने सामान्य आपेक्षिकता सिद्धान्त प्रस्तुत किया
(b) मैक्स प्लैंक ने क्वांटम सिद्धान्त का प्रतिपादन किया
(c) मार्कोनी ने प्रथम बेतार सिग्नल भेजा
(d) मैडम मेरी क्यूरी प्रथम महिला नोबेल पुरस्कार विजेता बनी
Ans. (c)
151. ताम्र की डिस्क में एक छेद है। यदि डिस्क को गर्म किया जाए, तो छेद का आकार
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) उतना ही रहता है
(d) पहले बढ़ता है और फिर घटता है
Ans.(a)
152. आधुनिक शक्तिशाली चुम्बक किससे बनते हैं?
(a) लौह-यौगिकों से
(b) लौह-चुम्बकीय पदार्थों से
(c) एल्युमीनियम, कोबाल्ट व निकेल की मिश्र धातुओं से
(d) लोहा, कोबाल्ट व निकेल की मिश्र धातुओं से
Ans. (c)
153. बहुत अधिक ऊँचाई पर मनुष्य की लाल रुधिर कणिकाओं
(a) का आकार बढ़ जाता है
(b) का आकार छोटा हो जाता है
(c) की संख्या बढ़ जाती है
(d) की संख्या घट जाती है
Ans.(c)
154. अल्फ्रेड नोबल ने किसका आविष्कार किया ?
(a) कम्प्यू टर
(b) टेलीविजन
(c) डायनामाइट
(d) टाइपराइटर
Ans.(c)
155. प्रकाश वर्ष इकाई है
(a) दूरी की
(b) समय की
(c) प्रकाश तीव्रता की
(d) द्रव्यमान की
Ans.(a)
156.एक पिण्ड का वजन भूमध्य रेखा पर 5 किग्रा है। ध्रुवों पर उसका संभाव्य वजन कितना होगा?
(a) 5 किग्रा
(b) 5 किग्रा से कम, किन्तु शून्य नहीं
(c) 0 किग्रा
(d) 5 किग्रा से अधिक
Ans. (d)
157. पारसेक इकाई है
(a) दूरी की
(b) समय की
(c) प्रकाश की चमक की
(d) चुम्बकीय बल की
Ans. (a)
158. ‘कम्प्यूटर का पिता’ किसे कहा जाता है ?
(a) चार्ल्स बेवेज
(b) हरमन होलेरिथ
(c) बेल्स पास्कल
(d) जोसेफ जैक्यूई
Ans. (a)
159. ‘क्यूरी’ किसकी इकाई है
(a) रेडियोएक्टिव धर्मिता
(b) तापक्रम
(c) ऊष्मा
(d) ऊर्जा
Ans.(a)
160. दाब का मात्रक है
(a) पास्कल
(b) डाइन
(c) अर्ग
(d) जूल
Ans.(a)
161. कैण्डेला मात्रक है
(a) ज्योति फ्लक्स
(b) ज्योति प्रभाव
(c) ज्योति दाब
(d) ज्योति तीव्रता
Ans.(d)
162. जूल निम्नलिखित की इकाई है
(a) ऊर्जा
(b) बल
(c) दाब
(d) तापमान
Ans. (a)
163. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं
(a) कैलोरी
(b) केल्विन
(c) जूल
(d) अर्ग
Ans.(a)
164. विद्युत मात्रा की इकाई है
(a) एम्पियर
(b) ओम
(c) वोल्ट
(d) कूलम्ब
Ans.(a)
165. S। पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है ?
(a) वाट
(b) डायोप्टर
(c) ऑप्टर
(d) मीटर
Ans. (b)
166. डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?
(a) खून में हीमोग्लोबीन
(b) पेशाब में शक्कर
(c) वातावरण में ध्वनि
(d) वायु में कण
Ans.(c)
167. अदिश राशि है
(a) ऊर्जा
(b) बल आघूर्ण
(c) संवेग
(d) उपर्युक्त सभी
Ans. (a)
168. निम्नलिखित में सदिश राशि है
(a) वेग
(b) द्रव्यमान
(c) समय
(d) लम्बाई
Ans.(a)
169. चन्द्रमा की सतह पर किसी वस्तु का भार.
(a) घट जाता है
(b) बढ़ जाता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) बिल्कुल शून्य हो जाता है
Ans. (a)
170. लैम्प की बत्ती में तेल चढता है
(a) तेल बहुत हल्का है
b) तेल वाष्पशील है
(c) सतह तनाव घटने के कारण
(d) कैपिलरी क्रिया के कारण
Ans. (d)
171. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है
(a) आयनन द्वारा
(b) नाभिकीय संलयन द्वारा
(c) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
(d) ऑक्सीजन द्वारा
Ans. (b)
172. पृथ्वी का उत्तरी चुम्बकीय ध्रुव, भौगोलिक ……. ध्रुव के निकट होता है।
(a) पूर्वी
(b) पश्चिमी
(c) उत्तरी
(d) दक्षिणी
Ans. (c) उत्तरी
173. वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धान्त है
(a) उपकेन्द्रण
(b) अपोहन
(c) अपकेन्द्रण
(d) विसरण
Ans.(c)
174. पृथ्वी तल से पलायन वेग का मान है
(a) 7.92 km/s
(b) 2.38 km/s
(c) 11.2 km/s
(d) 10.2 km/s
Ans. (c)
175. तेल जल के तल पर फैल जाता है, क्योंकि
(a) तेल, जल की अपेक्षा अधिक घना है
(b) तेल, जल की अपेक्षा कम घना है
(c) तेल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा अधिक है
(d)तेल का पृष्ठ तनाव जल से कम है
Ans.(a)
176. वर्षा की बूंद गोलाकार होती है
(a) सतही तनाव के कारण
(b) वायु के वातावरणीय घर्षण के कारण
(c) गोल पृथ्वी के गुरुत्व के कारण
(d) वर्षा जल की श्यानता के कारण
Ans.(a)
177. सूई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है
(a) पृष्ठ तनाव
(b) केशिकत्व
(c) ससंजन
(d) आसंजन
Ans.(a)
178. कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े जल की सतह पर क्यों नाचते हैं ?
(a) पृष्ठ तनाव के कारण
(b) श्यानता के कारण
(c) कपूर का यह गुण है
(d) जल के घनत्व के कारण
Ans. (a)
179. 1 किलो कैलारी ऊष्मा का मान होता है
(a) 4.2 जूल
(b) 42X102 जूल
(c) 4.2 x 10 जूल
(d) 42 x 10 जूल
Ans. (c)
180. ताप के सेल्सियस पैमाने पर परम शून्य ताप होता है
(a)0°C
(b)32°C
(c) 100°C
(d)-273°C
Ans. (d)
181. मानव शरीर का तापमाप 98.6° F होता है। सेल्सियस स्केल पर यह कितना होगा ?
(a) 32°C
(b) 35°C
(c) 37°C
(d) 40°C
Ans. (c)
182. पानी का घनत्व किस ताप पर अधिकतम होता है?
(a) 0°C पर
(b)4°C पर
(c) -4°C पर
(d) 100° C पर
Ans. (b)
183. ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है
(a) तांबा
(b) एलुमिनियम
(c) सोना
(d) चाँदी
Ans. (d)
184. सौर ऊर्जा को सीधे विद्युत ऊर्जा में बदला जाता है
(a) सौर सेल द्वारा
(b) सौर भट्ठी द्वारा
(c) सोलर कुकर द्वारा
(d) सौर जल उष्मक द्वारा
Ans.(a)
185. सूर्य की किरणों का निम्नलिखित में से कौन-सा भाग ‘सोलर कुकर’ को गर्म करता है?
(a) इन्फ्रारेड किरणे
(b) कास्मिक किरणें
(c) पराबैंगनी किरणें
(d) गामा किरणें
Ans. (a)
186. ध्वनि की चाल अधिकतम होती है
(a) वायु में
(b) निर्वात् में
c) जल में
(d) इस्पात में
Ans. (d)
187. वायु में ध्वनि का वेग है लगभग
(a) 330 मी०/से०
(b) 220 मी०/से०
(c) 110 मी०/से०
(d)232 मी०/से०
Ans. (a)
188. डेसीबल (Decibel) है
(a) वाद्य यंत्र
(b) वाद्य स्वर
(c) ध्वनि स्तर के मापन की इकाई
(d)शोर की तरंगदैर्ध्य
Ans. (c)
189. सोनार (Sonar) अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है
(a) अन्तरिक्ष यात्रियों द्वारा
(b) डॉक्टरों द्वारा
(c) इन्जीनियरों द्वारा
(d) नौसंचालकों द्वारा
Ans. (d)
190. प्रकाश का वेग अधिकतम होता है
(a) हीरे में
(b) निर्वात् में
(c) पानी में
(d) कांच में
Ans. (b)
191. चन्द्रमा से पृथ्वी तक आने में प्रकाश को लगभग कितना समय लगता है ?
(a) 8 मिनट
(b) 8 सेकण्ड
(c) 1 मिनट 28 सेकण्ड
(d) 100 सेकण्ड
Ans.(c)
192. सूर्य के प्रकाश को धरती की सतह पर पहुँचने में लगने वाला समय हैं, लगभग
a) 4.2 मिनट
(b) 4.8 मिनट
(c) 8.5 मिनट
(d) 3.6 मिनट
Ans. (c)
193. प्रकाश की गति है
(a)9×10 m/s
(b)3x1011m/s
(c)3×10° m/s
(d)2X104m/s
Ans.(c)
194. हीरा चमकदार दिखायी देता है
(a) परावर्तन के कारण
(b)अपवर्तन के कारण
c) सामूहिक आन्तरिक परावर्तन के कारण
(d) प्रकीर्णन के कारण
Ans. (c)
195. मृगतृष्णा बनने का कारण है
(a) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(b) विसरण
(c) परावर्तन
(d) अपवर्तन
Ans.(a)
196. इन्द्रधनुष किसके कारण होता है?
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) प्रकीर्णन
(d) परावर्तन एवं अपवर्तन
Ans.(c)
197. आकाश का रंग किसके कारण नीला प्रतीत होता है?
(a) विवर्तन
(b) अपवर्तन
(c) प्रकीर्णन
(d) परावर्तन
Ans.(c)
198. कार में दृश्यावलोकन के लिये किस प्रकार के शीशे का प्रयोग होता
(a) अवतल दर्पण
(b) बेलनाकार दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) समतल दर्पण
Ans. (c)
199. दांत के डॉक्टर का दर्पण होता है
(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) बेलनाकार दर्पण
Ans.(b)
200. कार की हेडलाइट में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है?
(a) समतल
(b) गोलीय उत्तल
(c) परवलयाकार अवतल
(d) समतल उत्तल
Ans. (c)