आज के सामान्य ज्ञान में आगामी परीक्षाओ के लिए भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तर पढ़े(पार्ट 4) – Read questions and answers related to Physics for upcoming exams in today’s General Knowledge.
201. दाढ़ी बनाने के लिये काम में लेते हैं
(a) अवतल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
202. पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा, जैसे करता है
(a) उत्तल दर्पण
(b) उत्तल लेंस
(c) अवतल दर्पण
(d) अवतल लेंस
Ans. (d)
203. प्राथमिक रंग कौन-कौन से हैं?
(a) लाल, हरा व नीला
(b) नीला, पीला व हरा
(c) लाल, कत्थई व पीला
(d) पीला, बैंगनी व नीला
Ans.(a)
204. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्में में प्रयोग किया जाता है
(a) उत्तल लेंस
(b) समतल-उत्तल लेन्स
(c) अवतल लेन्स
(d) समतल अवतल लेन्स
Ans.(c)
205. वेग का सूत्र है
(a) दूरी/समय
(b) विस्थापन समय
(c) दूरी x समय
(d) चाल समय
Ans. (b)
206. वर्णान्धता को किस लेन्स से दूर किया जा सकता है ?
(a) अवतल लेन्स
(b) उत्तल लेन्स
(c) बेलनाकार लेन्स
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (d)
207. पानी से भरे तालाब की गहराई किस कारण कम दिखायी देती है
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) विवर्तन
(d) व्यतिकरण
Ans.(c)
208. निम्न में से कौन-सा पदार्थ विद्युत् का सबसे अच्छा चालक है
(a) चाँदी
(b) ताँबा
(c) सोना
(d) अभ्रक
Ans.(a)
209. प्रतिरोध का मात्रक है
(a) एम्पियर
(b) कूलॉम
(c) हेनरी
(d) ओम
Ans. (d)
210. बिजली के बल्ब का फिलामेन्ट किस तत्व से बना होता है ?
(a) कॉपर
(b) आयरन
(c) लेड
(d) टंगस्टन
Ans. (d)
211. किलोवाट घण्टा मात्रक है
(a) ऊर्जा का
(b) शक्ति का
(c) विद्युत् आवेश का
(d) विद्युत् धारा का
Ans.(a)
212. चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक है
(a) वेबर
(b) गौस
(c) हर्ट्स
(d) टेसला
Ans.(a)
213. न्यूट्रॉन की खोज की थी
(a) रदरफोर्ड
(b) थॉमसन
(c) चैडविक
(d) न्यूटन
Ans. (c)
214. परमाणु नाभिक के अवयव है
(a) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन
(b) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(c) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
(d) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन
Ans. (c)
215. इलेक्ट्रॉन की खोज की थी
(a) थॉमसन
(b) जेम्स वाट
(c) गैलीलियो
(d) रदरफोर्ड
Ans. (a)
216. गलत कथन का चयन कीजिए।
(a) जब जल 0°C पर बर्फ में परिवर्तित होता है, तो इसके आयतन में कमी आती है
(b) ग्लिसरॉल (ग्लिसरीन) एक एल्कोहॉल है
(c) काँच यथार्थतः ठोस नहीं है।
(d) प्रकाश-संश्लेषण एक प्रकार की जैव रासायनिक अभिक्रिया है
Ans.(a)
217. रेडियो कार्बन डेटिंग किसकी उम्र ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
(a) ग्रहों
(b) जीवाश्मों
(c) शिशुओं
(d) चट्टानों
Ans. (b)
218. पृथ्वी की आयु का निर्धारण निम्न में से किस विधि द्वारा किया जाता है ?
(a) कार्बन डेटिंग विधि
(b) जैव तकनीक विधि
(c) जैव घड़ी विधि
(d) यूरेनियम विधि
Ans. (d)
219. नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया
जाता है ?
(a) मंदक
(b) शीतलक
(a) परिरक्षक
(d) नियंत्रक
Ans. (a)
220. ‘रडार’ का आविष्कार किसने किया
(a) राइट बन्धु
(b) रोबर्ट वाटसन
(c) वाटर मैन
(d) जिलेट
Ans. (b)
221. LASER का पूर्ण प्रारूप है
(a) Long Amplification by Stimulated Emission of Radiation
b) Light Amplification by Stimulated Emission of Radiation
(c) Locally Amplified Stimulated Emission of Radiation.
(d) Light Amplification by Stimulated Emission of Radio.
Ans. (b)
222. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?
(a) डब्ल्यू रैमजे
(b) रॉबर्ट मालेट
(c) जे० एल० बेयर्ड
(d) जॉन्सन
Ans.(c)
223. एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था ?
(a) हॉपकिन्स
(b) रॉन्टजन
(c) मार्कोनी
(d) मोर्स
Ans.(b)
224. वायुमण्डल की आपेक्षिक आर्द्रता मापी जाती है
(a) हाइड्रोमीटर से
(b) हाइग्रोमीटर से
(c) पोटेन्शियोमीटर से
(d) लैक्टोमीटर
Ans. (b)
225. फैदोमीटर द्वारा मापा जाता है
(a) समुद्र की गहराई
(b) समुद्र की दिशा
(c) भूकम्प की तीव्रता
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(a)
226. शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है
(a)34 कैरेट का
(b) 24 कैरेट का
(c) 18 कैरेट का
(d)22 कैरेट का
Ans. (b)
227. रेडियोसक्रियता की खोज किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम की ?
(a) मैडम क्यूरी
(b) आइरीन क्यूरी
(c) हेनरी बेक्वेरल
(d) ई० रदरफोर्ड
Ans. (c)
228. क्यूरी किसकी इकाई है ?
(a) रेडियोधर्मिता की
(b) ताप की
c) ऊष्मा की
(d) ऊर्जा की
Ans.(a)
229. पृथ्वी की आयु का आकलन किया जाता है ?
(a) यूरेनियम डेटिंग से
(b) कार्बन डेटिंग से
(c) परमाणु घडी से
(d) जैविक घडी से
Ans.(a)
230. रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है ?
(a) मानव की आयु
(b) जीवाश्म की आयु
(c) मानव शरीर की बीमारी
(d) धातुओं की शुद्धता
Ans. (b)
231. शक्ति का मात्रक है
(a) हर्ट्ज
(b) वोल्ट
(c) वाट
(d) न्यूट्रान
Ans. (c)
232. ‘प्रकाश वर्ष है
(a) वह वर्ष, जिसमें फरवरी 29 दिनों की होती है।
(b) वह दूरी, जो प्रकाश एक वर्ष में तय करता है।
(c) वह समय, जो सूर्य की किरणें पृथ्वी तक पहुंचने में लेती हैं।
(d) वह समय जिसमें अंतरिक्षयान पृथ्वी से चन्द्रमा तक पहुंचने में लेता है।
Ans. (b)
233. पारसेक (PARSEC) मात्रक है
(a) दूरी की
(b) समय की
(c) प्रकाश की चमक की
(d) चुम्बकीय बल की
Ans.(a)
234. माप की कौन सी इकाई को 0.39 से गुणा करने पर ‘इंच’ प्राप्त होता है?
(a) मिलीमीटर
(b) सेंटीमीटर
(c) मीटर
(d) डेसीमीटर
Ans. (b)
235. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) नॉट-जहाज के चाल की माप
(b) नॉटिकल मील-नौसंचालन में प्रयुक्त दूरी की इकाई
(c) एंग्स्ट्रॉम-प्रकाश के तरंगदैर्ध्य की इकाई
(d) प्रकाश वर्ष-समय मापन की इकाई
Ans. (d)
236. एक माइक्रॉन लम्बाई प्रदर्शित करता है
(a) 10-6 सेमी की
(b) 10-4 सेमी की
(c) 1 मिमी की
(d) 1 मी की
Ans. (b)
237. निम्नांकित में से कौन एक वायुमण्डल के ओजोन-परत की मोटाई नापने वाली इकाई है?
(a) नॉट
(b) डॉब्सन
(c) प्वॉज
(d) मैक्सवेल
Ans.(b)
238. सोनार निम्नलिखित द्वारा प्रयोग में लाया जाता है
(a) अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा
(b) डॉक्टरों द्वारा
(c) इन्जीनियरों द्वारा
d) नौसंचालकों द्वारा
Ans. (d)
239. पाईरोमीटर किसके मापन में प्रयोग किया जाता है?
(a) वायुमंडलीय दाब के
(b) आर्द्रता के
(c) उच्च ताप के
(d) घनत्व के
Ans. (c)
240. वायुमण्डलीय दाब को मापने में यंत्र का उपयोग किया जाता है
(a) हाइड्रोमीटर
(b) बैरोमीटर
(c) मैनोमीटर
(d) हाइग्रोमीटर
Ans.(b)
241. राडार उपयोग में आता है
(a) प्रकाश तरंगों द्वारा वस्तुओं का पता लगाने में
(b) ध्वनि तरंगों को परावर्तित कर वस्तुओं का पता लगाने में।
(c) रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करने में।
(d) वर्षा करने वाले बादलों का पीछा करने में।
Ans.(c)
242. निम्नांकित में से कौन सुमेलित नहीं है
(a) मैनोमीटर दाब
(b) कार्युरेटर आन्तरिक दहन इंजन
(c) कार्डियोग्राम हृदय गति
(d) सीस्मोमीटर-पृष्ठतल की वक्रता
Ans. (d)
243. एक ट्रेन जैसे ही चलना आरम्भ करती है उसमें बैठे हुए यात्री का सिर पीछे की ओर झुक जाता है। इसका कारण है
(a) स्थिरता का जड़त्व
b) गति का जड़त्व
(c) जड़त्व आघूर्ण
(d) द्रव्यमान का संरक्षण
Ans. (b)
244. गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत किसने दिया?
(a) चार्ल्स न्यूटन
(b) चार्ल्स बैबेज
(c) आइजैक न्यूटन
(d) जॉन एडम्स
Ans.(c)
245. अंतरिक्ष यान, जो चक्कर लगा रहा है, से एक सेब छोड़ा जाता है तो वह
(a) पृथ्वी की ओर गिरेगा।
(b) कम गति से गतिवान होगा।
(c) अंतरिक्ष यान के साथ-साथ उसी गति से गतिवान होगा।
(d) अधिक गति से गतिवान होगा।
Ans.(c)
246. यदि पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल अचानक लुप्त हो जाता है तो निम्न में से कौन सा परिणाम सही होगा? ।
(a) वस्तु का भार शून्य हो जाएगा परन्तु द्रव्यमान वही रहेगा
(b) वस्तु का द्रव्यमान शून्य हो जाएगा परन्तु भार वही रहेगा
(c) वस्तु का भार तथा द्रव्यमान दोनों शून्य हो जाएंगे
(d) वस्तु का द्रव्यमान बढ़ जाएगा
Ans. (a)
247. पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा कर रहा कृत्रिम उपग्रह इसलिए पृथ्वी पर नीचे नहीं गिरता क्योंकि पृथ्वी का आकर्षण
(a) उतनी दूरी पर अस्तित्वहीन होता है
(b) चंद्रमा के आकर्षण से निष्क्रिय हो जाता है
(c) उसकी नियमित चाल के लिए आवश्यक गति प्रदान करता है
(d) उसकी गति के लिए आवश्यक त्वरण प्रदान करता है
Ans. (d)
248. लोलक घड़ियां गर्मियों में सुस्त हो जाती हैं, क्योंकि
(a) गर्मियों में दिन लंबे होते हैं।
(b) कुंडली में घर्षण होता है।
(c) लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है।
(d) लोलक के भार में परिवर्तन हो जाता है।
Ans. (c)
249. चंद्रमा पर वायुमंडल नहीं होने का क्या कारण है?
(a) यह पृथ्वी के निकट है।
b) यह सूर्य से प्रकाश प्राप्त करता है।
(c) यह पृथ्वी की परिक्रमा करता है।
(d) इस पर गैस अणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल वेग से कम होता है।
Ans. (d)
250. वर्षा की बूंद की गोलाकार आकृति का कारण है
(a) द्रव का घनत्व
(b) पृष्ठ तनाव
(c) वायुमंडलीय दाब
(d) गुरुत्व
Ans. (b)
251. किस ताप पर पानी का घनत्व अधिकतम होता है?
(a) 4°C
(b) 0°C
(c) – 4°C
(d) -8°C
Ans. (a)
252. लोहे की सुई पानी की सतह पर किस कारण से तैरती रहती है?
(a) पानी के उत्प्लावन के कारण
(b) पृष्ठ तनाव के कारण
(c) श्यानता के कारण
(d) गुरुत्वाकर्षणीय बल के कारण
Ans. (b)
253. प्रकाश तंतु (Optical Fibre) जिस सिद्धान्त पर काम करता है, वह
(a) पूर्ण आभ्यंतर (आंतरिक) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) प्रकीर्णन
(d) व्यतिकरण
Ans.(a)
254. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. तंतु प्रकाशिकीय पूर्ण आन्तरिक परावर्तन सिद्धान्त पर आधारित
2. प्रकाशिक तंतु संचार-तंत्र में ऊर्जा उपभोग अत्यधिक कम होता है।
3. प्रकाशिक तंतु संचार रेडियो आवृत्ति अवरोध से मुक्त है।
4. भारत में प्रकाशिक तंतु के निर्माण में रिलायन्स उद्योग समूह सन्नद्ध है।
इन कथनों में से कौन-सा सही है?
(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 2 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 2,3 और 4
Ans.(a)
255. मृगमरीचिका का कारण है
(a) प्रकाश का व्यतिकरण
(b) प्रकाश का विवर्तन
(c) प्रकाश का ध्रुवण
(d) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
Ans.(d)
256. एक काटा हुआ हीरा क्यों जगमगाता है?
(a) इसकी आणविक संरचना के कारण
(b) प्रकाश के शोषण के कारण
(c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
(d) कुछ अन्य निहित गुण के कारण
Ans.(c)
257. प्रकाश का रंग निर्धारित होता है, इसके
(a) आयाम से
(b) तरंग दैर्ध्य से
(c) तीव्रता से
(d) वेग से
Ans. (b)
258. खतरे के संकेतों के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है क्योंकि
(a) इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है
(b) यह आंखों के लिए आरामदायक है
(c) इसका सबसे कम रासायनिक प्रभाव होता है
(d) हवा द्वारा इसका अवशोषण सबसे कम होता है
Ans.(a)
259. आकाश नीला दिखाई देता है, प्रकाश के
(a) विवर्तन के कारण
(b) परावर्तन के कारण
(c) अपवर्तन के कारण
(d) प्रकीर्णन के कारण
Ans. (d)
260. आकाश नीला लगता है, क्योंकि
(a) सूर्य के प्रकाश में नीला रंग और रंगों से अधिक है।
(b) लघु तरंग दीर्घ तरंगों की अपेक्षा वायुमंडल द्वारा अधिक प्रकीर्ण होती
(c) नीला रंग नेत्र को अधिक सुग्राही है।
d) वायुमंडल दीर्घ तरंग को लघु तरंग दैर्ध्य की अपेक्षा अधि अवशोषित करती है।
Ans.(b)
261. वाहनों में पृष्ठ दृष्टि दर्पण के रूप में किस दर्पण को प्रयोग में लाया जाता है?
(a) समतल
(b) उत्तल
(c) अवतल
(d) प्रतीपित
Ans. (b)
262. अधोलिखित में से कौन सा रंग इंद्रधनुष के मध्य में दिखाई देता
(a) नीला
(b) हरा
(c) लाल
(d) पीला
Ans. (b)
263. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा लेंस
उपयोग में लाया जाता है?
(a) उन्नतोदर (कॉन्वैक्स)
(b) नतोदर (कॉन्केव)
(c) वर्तुलाकार (सिलिंड्रीकल)
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(b)
264. किसी व्यक्ति का पूरा प्रतिबिम्ब देखने के लिए एक समतल दर्पण की न्यूनतम ऊंचाई होती है
(a) व्यक्ति की ऊंचाई के बराबर
(b) व्यक्ति की ऊंचाई की आधी
(c) व्यक्ति की ऊंचाई की एक चौथाई
(d) व्यक्ति की ऊंचाई की दो गुनी
Ans. (b)
265. आंख के रेटिना की परम्परागत कैमरा के निम्नलिखित में से किस भाग से तुलना की जा सकती है?
(a) फिल्म
(b) लेन्स
(c) शटर
(d) आवरण
Ans. (a)
266. जब बर्फ पिघलती है तब
(a) आयतन बढ़ता है
(b) आयतन घटता है
(c) द्रव्यमान बढ़ता है
(d) द्रव्यमान घटता है
Ans. (b)
267. कमरे में लगा हुआ वातानुकूलक क्या नियंत्रित करता है?
(a) केवल तापक्रम
(b) केवल आनेता एवं तापक्रम
(c) केवल दाब एवं तापक्रम
(d) आर्द्रता, दाब एवं तापक्रम
Ans. (b)
268. डेजर्ट कूलर द्वारा शीतलन किस पर आधारित है?
(a) उष्ण वायु प्रतिस्थापन
(b) वायु निर्जलीकरण
(c) वाष्पन शीतलन
(d) वायु पुनर्जलीकरण
Ans.(c)
269. मिट्टी के घड़े में निम्न में से किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता
(a) द्रवण
(b) वाष्पीकरण
(c) ऊर्ध्वपातन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (b)
270. सी०टी० स्कैन करने में प्रयोग में लाई जाती हैं
(a) अवरक्त किरणें
(b) पराश्रव्य तरंगें
(c) दृश्य प्रकाश
(d) एक्स-किरणे
Ans. (d)
271. पराश्रव्य वे ध्वनियां हैं जिनकी आवृत्ति होती है
(a) 20,000 हर्ट्ज से अधिक
(b) 10,000 हर्ट्ज से कम
(c) 1,000 हर्ट्ज के बराबर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (a)
272. एक जैव पद्धति जिसमें पराश्रव्य ध्वनि का उपयोग किया जाता है
(a) सोनोग्राफी
(b) ई० सी० जी०
(c) ई० ई० जी
(d) एक्स-रे ज्ञान 31
Ans.(a)
273. ‘डेसिबल’ इकाई का प्रयोग किया जाता है
(a) प्रकाश की तीव्रता नापने में
(b) ध्वनि की तीव्रता नापने में
(c) भूकम्प का कान्तिमान नापने में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (b)
274. मनुष्यों के लिए मानक ध्वनि स्तर है
(a) 90db
(b) 60db
(c) 120db
(d) 100db
Ans. (b)
275. दूरदर्शन प्रसारण में, चित्र संदेशों का संचरण होता है
(a) आयाम माडुलन द्वारा
(b) आवृत्ति माडुलन द्वारा
(c) कला माडुलन द्वारा
(d) कोण माडुलन द्वारा
Ans.(a)
276. एक 100 वाट का बिजली का बल्ब 10 घण्टे जलता है। तो 5 रु. प्रति यूनिट की दर से विद्युत खर्च होगा
(a) 5रु
(b) 10 रु
(c) 25 रु
(d) 50 रु
Ans. (a)
277. डायनमो परिवर्तित करता है
(a) उच्च वोल्टेज को निम्न वोल्टेज में
(b) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(c) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(d) निम्न वोल्टेज को उच्च वोल्टेज में
Ans. (c)
278. बिजली के बल्ब का तन्तु बना होता है
(a) मैग्नीशियम का
(b) लोहे का
(c) नाइक्रोम का
(d) टंगस्टन का
Ans. (d)
279. सर्वाधिक विद्युत चालकता वाला तत्व क्या है?
(a) चांदी
(b) कॉपर
(c) एल्युमिनियम
(d) लोहा
Ans.(a)
280. निम्न में कौन-सा विद्युत का अच्छा सुचालक है?
(a) एल्युमिनियम
(b) तांबा
(c) चांदी
(d) सोना
Ans.(c)
281. ट्रांसफॉर्मर का उपयोग निम्नलिखित में से किस उद्देश्य से होता है?
(a) प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में बदलने के लिए
(b) दिष्ट धारा को प्रत्यावर्ती धारा में बदलने के लिए
(c) प्रत्यावर्ती धारा विभव को उच्चायी अथवा अपचायी करने के लिए
(d) दिष्ट धारा विभव को उच्चायी करने के लिए
Ans. (c)
282. पृथ्वी के चम्बकीय क्षेत्र का कारण है
(a) भूक्रोड के अन्दर की चक्रक धाराएं
(b) इसके केन्द्र में मौजूद विशाल चुम्बक
(c) पृथ्वी के बाहर अन्तरिक्ष में गतिमान आवेश
(d) उपर्युक्त में कोई भी नहीं
Ans.(a)
283. एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या होता है?
(a) सौर सेलें
(b) लघु नाभिकीय रिएक्टर
(c) डायनेमो
(d) थर्मोपाइल
Ans. (a)
284. नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(a) थोरियम को
(b) ग्रेफाइट को
(c) रेडियम को
(d) साधारण जल को
Ans. (b)
285. नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(a) थोरियम
(b) भारी पानी
(c) रेडियम
(d) सादा पानी
Ans. (b
286. निम्नलिखित में से कौन वर्ल्ड वेब (www) का आविष्कारक माना जाता है?
(a) एकवर्ड केस्नर
(b) बिल गेट्स
(c) टिम बर्नर्स-ली
(d) विनोद धाम
Ans. (c)
287. निम्नलिखित में से कौन सा www का सही रूप है?
(a) विन्डो वर्ल्ड वाइड
(b) वेब वर्किंग विन्डो
(c) वर्ल्ड वर्किंग वेब
(d) वर्ल्ड वाइड वेब
Ans. (d)
288. ‘ब्ल्यु टूथ’ तकनीक अनुमति देती है
(a) केवल मोबाइल फोन पर संकेत संचारण
(b) ‘लैन्डलाइन’ फोन से ‘मोबाइल’ फोन के लिए सम्प्रेषण
(c) उपग्रह से टेलीविजन सम्प्रेषण
(d) उपकरणों के बीच वायरलेस संचारण
Ans. (d)
289. माइक्रोवेव ओवन में जिस माइक्रोवेव ट्यूब का उपयोग होता है, वह
(a) क्लिस्ट्रान एवं मेग्नाट्रान ट्यूबस
(b) क्लिस्ट्रान ट्यूब
(c) मैगनेट्रान ट्यूब
(d) ट्रेवलिंग वेव ट्यूब
Ans. (c)
290. कम्प्यूटर का सबसे महत्त्वपूर्ण भाग है
(a) सी० पी० यू०
(b) की बोर्ड
(c) डिस्क
(d) प्रिंटर
Ans. (a)
291. कम्प्यूटर में उपयोग आने वाली आई० सी० चिप्स किससे बनी होती है?
(a) सिलिकॉन
(b) तांबा
(c) स्टील
(d) प्लास्टिक
Ans.(a)
292. कम्प्यूटर की स्थायी स्मृति को क्या कहते हैं?
(a) RAM
(b) ROM
(c) CPU
(d) CDROM
Ans. (b)
293. सिम (SIM) का पूरा स्वरूप है
(a) सब्स्क्राइबर्स आइडेंटिटी माड्यूल
(b) सब्स्क्राइबर्स आइडेंटिटी मशीन
(c) सेल्फ आइडेंटिटी मशीन
(d) सेल्फ आइडेंटिटी माड्यूल
Ans.(a)
294. निम्नलिखित में से कौन सा सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली का भाग है?
(a) प्रोटोकॉल
(b) लॉगिन
(c) आर्ची
(d) उपर्युक्त सभी
Ans. (d)
295. अंतरिक्ष में भेजा गया, भारत का प्रथम उपग्रह है
(a) भास्कर
(b) रोहणी
(c) आर्यभट्ट
(d) एप्पल
Ans.(c)
296. हवाई जहाज के ‘ब्लैक बॉक्स’ का क्या रंग होता है
(a) काला
(b) लाल
(c) बैंगनी
(d) नारंगी
Ans.(d)
297. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित है
(a) त्रिशूल-सतह से सतह प्रक्षेपास्त्र
(b) पृथ्वी-सतह से वायु प्रक्षेपास्त्र
(c) नाग-प्रतिटैंक प्रक्षेपास्त्र
(d) पिनाका-हल्का वायु युद्धक
Ans.(c)
298. प्रक्षेपास्त्र ‘अस्त्र’ है
(a) एक स्थल से स्थल प्रक्षेपणास्त्र
(b) एक स्थल से हवा प्रक्षेपणास्त्र
(c) एक हवा से हवा प्रक्षेपणास्त्र
(d) एक जल से स्थल प्रक्षेपणास्त्र
Ans.(c)
299. भारत द्वार विकसित आई०सी०बी०एम. (ICBM) जिसकी मारक क्षमता 5000 किमी० से अधिक है, को निम्नलिखित नाम दिया गया है
(a) पृथ्वी
(b) त्रिशूल
(c) आकाश
(d) अग्नि -VI
Ans. (d)
300. निम्नलिखित कथनों में कौन सा ‘शौर्य के संबंध में सही नहीं है?
(a) यह हाइपरसोनिक मिसाइल है।
(b) यह सतह से सतह तक मार करने वाली मिसाइल है।
(c) यह 900 किमी. तक मार कर सकती है।
(d) इसका सफल परीक्षण 24 सितंबर, 2011 को किया गया
Ans. (c)