आज के सामान्य ज्ञान में छत्तीसगढ़ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े -Read important questions and answers related to Chhattisgarh in today’s general knowledge.
छत्तीसगढ़ से संबंधित महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर
- छत्तीसगढ़ को देश का प्रथम ओडीएफ राज्य घोषित किया गया
- सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज 2021 में भी छत्तीसगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है
- नगर पालिका परिषद बेमेतरा को पूरे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण एवं गारमेंट फ्री सिटी रैंकिंग में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त हुआ
- स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम में 100 से अधिक की स्थानीय शहरी निकाय वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ में स्वच्छता में राज्य का पुरस्कार प्राप्त किया
- छत्तीसगढ़ के 2 शहर अंबिकापुर में पाटन का फाइव स्टार श्रेणी में शामिल किया गया है वहीं 44 अन्य शहरों को 3 स्टार रैंकिंग दी गई है
- टोल फ्री नंबर 1100
- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नागरिकों की स्वच्छता एवं कोविड-19 संबंधी शिकायतों को 24 घंटे के भीतर निपटाने के लिए टोल फ्री नंबर 1100 की व्यवस्था की गई है
- सरपंचों को अब 50,00,000 रुपए की लागत तक के कार्य कराने का अधिकार होगा पूर्व में यह ₹20,00,000 तक सीमित था
- ग्राम पंचायतों के पंचों को बैठक के लिए मिलने वाले ₹200 के भत्ते को बढ़ाकर ₹500 करने की घोषणा की गई है
- मोर पड़ोसी मोर सुरक्षा अभियान गृह पुलिस विभाग द्वारा उद्देश्य अपराधियों पर अंकुश लगाना
- कोरबा जिला से प्रारंभ किया गया
- मलेरिया मुक्त बस तरफ ध्यान चौथा चरण 15 जून से 31 जुलाई 2021
- वजन तिहार अभियान 7 जुलाई से 16 जुलाई 2021 तक आयोजक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 7 जुलाई 2021 को पूरे प्रदेश में वजन तिहार का वर्चुअल शुभारंभ किया गया
- मोर जिम्मेदारी अभियान करोना TIKA करण से संबंधित है शुभारंभ टीएस सिंह देव स्वास्थ्य मंत्री द्वारा संचालक यूनिसेफ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा
- मोर मितान मोर संगवारी चौपाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा उद्देश्य है ग्राम स्तर पर पुरुषों को नसबंदी कराने हेतु प्रेरित करना नसबंदी कराने वाले को ₹2000 उत्प्रेरक को ढाई सौ रुपए महत्वपूर्ण तथ्य वर्ष 2017-18 से नसबंदी में छत्तीसगढ़ प्रथम स्थान पर है
- न्याय आपके द्वार अभियान प्रारंभ 17 सितंबर 2021 उद्देश्य है इसका राज्य में कानून के प्रति लोगों में जागरूकता लाना ग्रामीण स्तर पर हमार अंगना योजना अंतर्गत घरेलू हिंसा संबंधी की जानकारी प्रदान की जाएगी
- उन्मुक्त अभियान छत्तीसगढ़ विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर व जेल विभाग रायपुर
- राष्ट्रीय पोषण महाअभियान 1 से 30 सितंबर 2021 तक उद्देश्य कुपोषण व एनीमिया में कमी लाना आयोजक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नारा कुपोषण छोड़ पोषण की छोर थामें क्षेत्रीय भोजन की डोर
- IMP – वर्ष 2018 से प्रति वर्ष सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है
- राष्ट्रीय नवजात सप्ताह 15 से 21 नवंबर 2021
- अंगना में शिक्षा अभियान करोना मेरी की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने 5 से 8 वर्ष के बच्चों को माताओं के माध्यम से शिक्षा की गतिविधियों से जुड़े रखने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है यह कार्यक्रम प्रदेश किस से स्वप्रेरित महिलाओं द्वारा प्रारंभ किया गया है
- नंगत पीला कार्यक्रम एक स्वस्थ का बच्चा जून 2021 कुंडा गांव उद्देश्य बच्चों को पौष्टिक आहार प्रदान करना
- पावना जागरूकता अभियान रायगढ़ जिले में महामारी स्वच्छता अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं में महावारी के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पावना जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया इसके अंतर्गत अक्षय कुमार अभिनेता पैडमैन फिल्म का प्रदर्शन सभी ग्राम पंचायतों में किया जाएगा
- ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2022 इन्वेस्टिगढ़ छत्तीसगढ़ आयोजन तिथि 27 जनवरी से 1 फरवरी 2022
- इज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग छत्तीसगढ़ 6वा स्थान
- विश्व बैंक की वर्ष 2021 की इज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में देश के 36 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में छत्तीसगढ़ छठे स्थान पर हैं
- वाणिज्य उत्सव 2021 21 से 22 सितंबर 2021 आयोजन होटल बेबीलॉन कैपिटल रायपुर
- साल इंटरनेशनल ट्रैवल फेस्टिवल एंड राज्योत्सव 28 अक्टूबर से 1 नवंबर 2021 साइंस कॉलेज मैदान रायपुर पांच दिवसीय संयुक्त आयोजन ट्राइबल फेस्टिवल का नामकरण साल राजकीय वृक्ष के नाम पर
- सहकारिता सम्मेलन 20 सितंबर 2021 ग्राम सैलूट पाटन विकासखंड दुर्ग
- किसान सम्मेलन 2 अक्टूबर 2021 आयोजन बेमेतरा
- राज्य राज्य स्तरीय प्रगतिशील कृषक सम्मेलन 2021 6 दिसंबर होटल बेबीलॉन कैपिटल रायपुर
- प्रथम युवा सम्मेलन 30 सितंबर 2021
- लघु अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म
- छत्तीसगढ़ अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव 9 से 12 नवंबर 2021 आयोजन स्थल पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर इस फिल्म में फेस्टिवल में 4 विषयों पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा मानव ,तस्करी, नशा मुक्ति, साइबरक्राइम
- हस्तशिल्प महोत्सव 14 से 24 अक्टूबर 2021 मुख्य अतिथि श्री मोहन मरकाम विधायक कोंडागांव
- जनजातीय क्राफ्ट मेला 15 से 17 नवंबर 2021 हाट बाजार पंडरी रायपुर शुभआरंभ करता है डॉक्टर प्रेमसाय
- राज्य का द्वितीय जंगल सफारी कबीरधाम
- यह 470 एकड़ 191 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जाएगा कबीरधाम जिले के राम छुआ हर्मो चित्र में लगभग 75 करोड रुपए की लागत से जंगल सफारी का निर्माण किया जाएगा
- जगदलपुर देश का सबसे बड़ा दूसरा फूड पार्क
- लामनी पार्क जगदलपुर स्थित लावणी पार्क में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा पक्षी विहार का निर्माण किया जा रहा है इस पक्षी विहार में 20 से अधिक प्रजातियों के देसी व विदेशी पक्षियों की आवास की व्यवस्था की जाएगी
- अंबिकापुर छत्तीसगढ़ का सबसे स्वच्छ शहर अंबिकापुर को द्वितीय स्थान मिला
- NIT RAIPUR प्रदेश का पहला है इनक्यूबेशन सेंटर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में छत्तीसगढ़ का पहला निधि टेक्नोलॉजी इन इंक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी
- भारतीय निजी विश्वविद्यालय दुर्ग 18 अगस्त 2021 से
- सही तो नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ 25 नवंबर 2020
- दंतेवाड़ा हाईटेक आदर्श हॉट बाजार के जरिए एक बड़ा व्यापारिक केंद्र स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है
- डोंगरगढ़ पिलग्रिम फैसिलिटेशन सेंटर देश में प्रसाद योजना के अंतर्गत 36 स्थलों में राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ को शामिल किया जा रहा है इस योजना के अंतर्गत मां बमलेश्वरी मंदिर एवं प्रज्ञागिरी पहाड़ी में पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा डोंगरगढ़ में पीले क्रीम फैसिलिटेंशन सेंटर भवन का आकार श्री यंत्र के समान होगा
- श्री अशोक जुनेजा छत्तीसगढ़ की नवीनतम पुलिस महानिदेशक डीजीपी क्रम 11 वा श्री डीएम अवस्थी जी का स्थान लिया
- अमिताभ जैन मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन क्रम12
- न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश 14 वा
- रमेश बैस झारखंड के राज्यपाल नियुक्त छत्तीसगढ़ के पूर्व सांसद श्री रमेश जी को झारखंड के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है इससे पूर्व में यह त्रिपुरा राज्यपाल के पदस्थ थे
- मदन सिंह चौहान गुरुजी पद्मश्री सम्मान 2020 से सम्मानित
- चर्चित पर्वतारोही
- चित्रसेन साहू छत्तीसगढ़ के दिव्यांग पर्वतारोही
- निशु सिंह बिलासपुर की बेटी निशु सिंह अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो पर तिरंगा फहराया कार बिलासपुर से छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया
- राहुल गुप्ता छत्तीसगढ़ के माउंट में राहुल गुप्ता पर्वतारोही को खेल के क्षेत्र में वीरता पुरस्कार 2021 प्रदान किया गया राज्य घटकों प्रांतिया एवरेस्ट फतह करने वाले छत्तीसगढ़ के प्रथम पर्वतारोही है
- निशा यादव चिंगराजपारा बिलासपुर निवासी निशा यादव ने उत्तराखंड के नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी नैना पिक चिना पिक तिरंगा पर आकर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया
- सीजी सपोर्ट छत्तीसगढ़ का पहला सपोर्ट एप्लीकेशन
- जयंती स्टेडियम भिलाई का नामकरण शहीद वीर नारायण सिंह