आज के सामन्यय ज्ञान में वैदिक काल सम्बंधी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers related to Vedic period in today’s general knowledge
वैदिक काल महत्वपूर्ण प्रश्न
1. एशिया माइनर के बोगजकोई अमिलेख (1400 ई.पू.) में निम्नांकित वैदिक देवताओं का उल्लेख है?
(a) इन्द्र, मित्र, वरूण एवं नासत्य
(b) इन्द्र, मित्र, द्यौस एवं नासत्य
(c) इन्द्र, वरूण, मित्र एवं अग्नि
(d) इन्द्र, वरूण, अग्नि एवं सूर्य
Ans: a
2. कम्बुज स्थित अंगकोरवाट का विष्णु मन्दिर किसने बनवाया?
(a) सूर्यवर्मा-I
(b) जयवर्मा-IV
(c) सूर्यवर्मा-ll
(d) यशोवर्मा-III
Ans: c
3. राजा सुदास जिसके विषय में ऋग्वेद में वर्णन है कि उसने दाश-राज्ञ युद्ध (दस राजाओं का युद्ध) में दस राजाओं को पराजित किया, किस जन से सम्बद्ध था?
(a) यदु
(b) त्रित्सु
(c) अनु
(d) द्रुह्यु
Ans: b
4. प्राचीन भारतीय साहित्य में किस भू-भाग को यवद्वीप कहा गया है?
(a) श्रीलंका
(b) सुमात्रा
(c) कम्बोडिया
(d) जावा
Ans: d
5. विदेघ माथव का अपने पुरोहित गौतम राहूगण के साथ पूर्व दिशा की ओर प्रवर्जन का कथानक निम्नांकित किसमें उल्लिखित है?
(a) ऐतरेय ब्राह्मण
(b) बृहदारण्यक उपनिषद्
(c) शतपथ ब्राह्मण
(d) गोपथ ब्राह्मण
Ans: c
6. बौद्ध ग्रंथ ‘अंगुत्तर निकाय’ में छठी शताब्दी ईसा पूर्व के कितने महाजनपदों तथा गणराज्यों का उल्लेख मिलता है?
(a) 14 महाजनपद एवं 8 गणराज्य
(b) 12 महाजनपद एवं 10 गणराज्य
(c) 10 महाजनपद एवं 10 गणराज्य
(d) 16 महाजनपद एवं 10 गणराज्य
Ans: d
7. किस शासक के काल में तीन महान उपदेशकों बुद्ध, महावीर तथा मक्खलि गोशाल ने निर्वाण प्राप्त किया?
(a) बिम्बिसार
(b) अजातशत्रु
(c) उदायिन्
(d) नागदशक
Ans: b
8. निम्नलिखित में से कौन सा बौद्ध स्मारक धरणीकोट का महाचैतीय भी कहलाता है?
(a) भट्टिप्रोलु स्तूप
(b) अमरावती स्तूप
(c) नागार्जुनीकोन्डा
(d) जगय्यापेट
Ans: b
9. कौन सी देवी की उपासना ‘विवेक की देवी के रूप में यूनानियों द्वारा की जाती थी?
(a) ऐथेना
(b) अपोलो
(c) जीयस
(d) डाइना
Ans: a
10. उत्तर वैदिक काल का विभेदक लक्षण है?
(a) आर्यों का पूर्व की ओर विस्तार
(b) धातु का प्रयोग
(c) सभा और समिति जैसी राजनैतिक संस्थाओं का उदय
(d) साम्राज्यों का आविर्भाव
Ans: a
11. प्राचीनतम पुराण है?
(a) मत्स्य पुराण
(b) भागवत पुराण
(c) विष्णु पुराण
(d) वायु पुराण
Ans: a
12. आर्य भारत में बाहर से आए और सर्वप्रथम बसे थे?
(a) सामातट में
(b) प्रागज्योतिष में
(c) पंजाब में
(d) पांचाल में
Ans: c
13. वैदिक समाज की आधारभूत इकाई थी?
(a) कुल/कुटुम्ब
(b) ग्राम
(c) विश
(d) जन
Ans: a
14. निम्न में से कौन-सी स्मृति प्राचीनतम है?
(a) मनु स्मृति
(b) याज्ञवल्क्य स्मृति
(c) नारद स्मृति
(d) पाराशर स्मृति
Ans: a
15. प्राचीनतम व्याकरण ‘अष्टाध्यायी’ के रचनाकार हैं?
(a) गौतम
(b) कपिल
(c) पतंजलि
(d) पाणिनी
Ans: d
16. उपनिषद् पुस्तकें हैं?
(a) धर्म पर
(b) योग पर
(c) विधि पर
(d) दर्शन पर
Ans: d
17. ब्राह्मण ग्रंथों में सर्वाधिक प्राचीन कौन है?
(a) ऐतरेय ब्राह्मण
(b) शतपथ ब्राह्मण
(c) गोपथ ब्राह्मण
(d) पंचविश ब्राह्मण
Ans: b
18. वैदिक युग में ‘यव’ कहा जाता था?
(a) गेहूँ
(b) जौ
(c) चावल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: b
19. वैदिक धर्म का मुख्य लक्षण इनमें से किसकी उपासना था?
(a) प्रकृति
(b) पशुपति
(c) देवी माता
(d) त्रिमूर्ति
Ans: a
20. वेदों की संख्या कितनी है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Ans: c
21. आय शब्द इंगित करता है?
(a) नृजाति समूह को
(b) यायावरी जन को
(c) भाषा समूह को
(d) श्रेष्ठ वंश को
Ans: a
22. प्रतिलोम विवाह तब माना जाता था?
(a) जब उच्च वर्ण का पुरुष निम्न वर्ण की नारी के साथ विवाह कर लेता था।
(b) जब उच्च वर्ण की नारी निम्न वर्ण के पुरुष के साथ विवाह कर लेती थी।
(c) जब उच्च वर्ण का पुरुष उच्च वर्ण की नारी के साथा विवाह कर लेता था।
(d) जब निम्न वर्ण का पुरुष निम्न वर्ण की नारी के साथ विवाह कर लेता था।
Ans: b
23. किस रचना में नारी को सुरा और पांसा के साथ तीन प्रमुख बुराइयों में शामिल किया गया है?
(a) मैत्रायणी संहिता
(b) जाबाल उपनिषद्
(c) शतपथ ब्राह्मण
(d) छांदोग्य उपनिषद्
Ans: a
24. ‘आर्य’ शब्द का शाब्दिक अर्थ है?
(a) वीर या योद्धा
(b) श्रेष्ठ या कुलीन
(c) यज्ञकर्ता या पुरोहित
(d) विद्वान्
Ans: b
25. ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी किसे माना गया है?
(a) सिन्धु
(b) सरस्वती
(c) परुष्णी
(d) शतुद्रि
Ans: b
26. कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है?
(a) पूर्व-मीमांसा
(b) सांख्य दर्शन
(c) न्याय दर्शन
(d) उत्तर-मीमांसा
Ans: b
27. भारत के किस स्थल की खुदाई में लौह धातु के प्रचलन के प्राचीनतम प्रमाण मिले हैं?
(a) तक्षशिला
(b) अतरंजीखेड़ा
(c) कौशाम्बी
(d) हस्तिनापुर
Ans: b
28. योग दर्शन के प्रतिपादक हैं?
(a) पतंजलि
(b) गौतम
(c) जैमिनी
(d) शंकराचार्य
Ans: a
29. कर्म का सिद्धान्त सम्बन्धित है?
(a) न्याय से
(b) मीमांसा से
(c) वेदांत से
(d) वैशेषिक से
Ans: b
30. प्राचीन भारत में ‘निष्क’ से जाने जाते थे?
(1) स्वर्ण आभूषण
(b) गायें
(c) ताँबे के सिक्के
(d) चाँदी के सिक्के
Ans: a