आज के सामान्य ज्ञान में विश्व एवं भारत का भूगोल से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े (Part 1)- Read questions related to geography of the world and India in today’s general knowledge
01. भारत शब्द का सर्वप्रथम उल्लेख मिलता है
(a) ऋग्वेद
(b) पुराण
(c) उपनिषद
(d) ब्राह्मण
उत्तर : [b]
व्याख्या :भारत शब्द का सर्वप्रथम उल्लेख पुराणों में मिलता है, जिसका नामकरण प्राचीन ऋग्वैदिककालीन जन ‘भरत’ के नाम पर किया गया। विष्णु पुराण में समुद्र (हिंद महासागर) के उत्तर व हिमालय के दक्षिण स्थित देश को भारत एवं उसके क्षेत्र के निवासियों को भारती बताया गया है।
02. भारतीय संविधान में उल्लेखित ‘इण्डिया’ शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है?
(a) संस्कृत
(b) अरबी
(c) यूनानी
(d) पाली
उत्तर : [C]
व्याख्या: इण्डिया शब्द की उत्पत्ति यूनानी (ग्रीक) भाषा के इण्डोई (Indoi) शब्द से हुई है। जिसका तात्पर्य सिंधु (Indus) नदी के आस-पास का क्षेत्र है। रोमवासी इस नदी को इण्डस एवं उसके पूर्व स्थित भू-भाग को इण्डिया नाम से पहचानते थे। पारसियों ने सिंधु नदी को हिंदू एवं इस प्रदेश को हिंदुस्तान नाम दिया था।
03. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान है
(a) तीसरा
(b) पाँचवाँ
(c) सातवा
(d) नौवाँ
उत्तर : [C]
व्याख्या:क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में रूस -कनाडा-चीन USAब्राजील-ऑस्ट्रेलिया के पश्चात सातवाँ स्थान है जो विश्व के भौगोलिक क्षेत्रफल का 2.4% है। भारत का कुल क्षेत्रफल – 32,87,263 वर्ग किमी. है।
04. कर्क रेखा व भारतीय मानक समय रेखा कितने समान राज्यों से निकलती हैं?
(a)5
(b) 8
(c) 2
(d) 4
उत्तर : [c]
व्याख्या:कर्क रेखा भारत के 8 राज्यों से होकर निकलती है तथा भारतीय मानक समय रेखा 5 राज्यों से होकर निकलती है लेकिन इनमें दो राज्य मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ ऐसे है जिनसे ये दोनों रेखाएँ गुजरती है। कर्क रेखा – गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मिजोरम
मानक समय रेखा – उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्रप्रदेशा.
05. भारत का सुदूरपूर्वी बिंदु स्थित है –
(a) नागालैण्ड
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मणिपुर
(d) असम
उत्तर : [b]
व्याख्या:भारत का पूर्वोतम बिंदु किबिथु (अरुणाचल प्रदेश में स्थित है।) भारत का उत्तरी बिंदु- इंदिरा कॉल (लद्दाख) दक्षिणी बिंदु- इंदिरा पॉइंट (ग्रेट निकोबार)
पश्चिमी बिंदु- गौर माता (गुजरात)
06. भारत का कुल देशांतरीय विस्तार कितना है?
(a) 29°2′ पूर्वी देशांतर
(b) 2918पूर्वी देशांतर
(c) 2920′ पूर्वी देशांतर
(d) 29°30′ पूर्वी देशांतर
उत्तर : [b]
व्याख्या :भारत का देशांतरीय विस्तार 68° 7′ पूर्वी देशांतर से 97°25′ पूर्वी देशांतर है। अत: भारत का देशांतरीय विस्तार 29°18′ देशांतर है।
07. भारत की सम्पूर्ण तटीय सीमा कितनी है?
(a)7,516.6 km
(b)6,100 km
(c) 15,200 km
(d) 22716.6 km
उत्तर : [a]
व्याख्या:भारत की कुल सीमा- 22716.61 km भारत की कुल स्थलीय सीमा- 15,200 km भारत की कुल तटीय सीमा- 7516.6 km भारत की मुख्य भूमि की तटीय सीमा (अंडमान निकोबार व लक्षद्वीप के अतिरिक्त)-6,100 km
08. मध्य हिमालय को नेपाल में किस नाम से जाना जाता है?
(a) पीर पंजाल
(b) नाग टिब्बा
(c) धौलाधर
(d) महाभारत
उत्तर : [d]
व्याख्या:मध्य हिमालय की औसत ऊँचाई-3800-4200 मी. है। मध्य हिमालय के मध्य एक निरन्तर पर्वत शृंखला नहीं है इसे अलगअलग स्थानों पर अलग-अलग नामों से जाना जाता है। जम्मू कश्मीर में पीर पंजाल, हिमाचल प्रदेश में धौलाधर, उत्तराखण्ड में नाग टिब्बा, नेपाल में महाभारत
09. म्यांमार के साथ भारत के कितने राज्य सीमा बनाते हैं?
(a)1
(b) 2
(c)3
(d)4
उत्तर : [d]
व्याख्या:अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नागालैण्ड, म्यांमार से सीमा बनाते हैं। मेघालय, म्यांमार के साथ सीमा नहीं बताता है।
10. भारत कौन-कौन से कटिबन्ध में है?
(a) उष्ण कटिबन्ध
(b)शीतोष्ण कटिबन्ध
(c) उष्ण व शीतोष्ण कटिबन्ध
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : [c]
व्याख्या :कर्क रेखा से उत्तरी भाग शीतोष्ण कटिबन्ध में, जबकि कर्क रेखा से दक्षिण का भाग उष्ण कटिबन्ध में स्थित है।
11. निम्नलिखित में से प्रायद्वीपीय नदी तंत्र में से नहीं है
(a) कृष्णा
(b) गंगा
(c) गोदावरी
(d) कावेरी
उत्तर : [b]
व्याख्या:गंगा नदी, हिमालय नदी तंत्र का भाग है। प्रायद्वीपीय नदी तंत्र -महानदी, गोदावरी, कृष्णा, कावेरी, नर्मदा, ताप्ती आदि हैं। भारत की प्रायद्वीपीय नदी प्रणाली पश्चिमी घाट जो की पश्चिमी तट के पास है, प्रायद्वीपीय नदियों के पानी को बॉटने का कार्य करती है जिससे यह पानी बंगाल की खाडी और अरब सागर में बँट जाता है।
12. निम्नलिखित में से ‘सतुद्री’ किस नदी का प्राचीन नाम था?
(a) झेलम
(b) रावी
(c) व्यास
(d) सतलज
उत्तर :[d]
व्याख्या:’पंचनद’ नदियों के प्राचीन नाम निम्नलिखित हैं- झेलम (वितस्ता नदी), चिनाब (आस्किनी नदी), रावी (परुष्णी नदी), व्यास (विपाशा नदी), सतलज (शतुद्री नदी)। सतलज नदी का उद्गम तिब्बत में राक्षसताल झील से होता है।
13. सिन्धु नदी भारत में किस स्थान से प्रवेश करती है?
(a) दमचौक
(b) चिल्लास
(c) पठानकोट
(d) लेह
उत्तर : [a]
व्याख्या:सिन्धु नदी भारत में दमचौक नामक स्थान से भारत में प्रवेश करती है। सिंधु नदी का उद्गम स्त्रोत तिब्बत में मानसरोवर झील के निकट कैलाश पर्वत के उत्तरी ढाल से है। प्रमुख सहायक नदियाँ – श्लोक, गिलगित, जास्कर, झेलम, चेनाब,रावी, सतलज।
14. ‘श्रीनगर’ शहर कौन-सी नदी पर स्थित है?
(a) झेलम
(b) व्यास
(c) रावी
(d) चिनाब
उत्तर : [a]
व्याख्या:सिन्धु नदी की सहायक नदी झेलम पर ‘श्रीनगर स्थित है। झेलम नदी भारत तथा पाकिस्तान की सीमा बनाती है। किशनगंगा झेलम की सहायक नदी है। झेलम अनंतनाग एवं बारामुला के बीच नौगम्य है। पाकिस्तान में चेनाब से मिल जाती है।
15. झेलम नदी कौन-सी घाटी का निर्माण करती है?
(a) कुल्लू घाटी
(b) मसूरी घाटी
(c) कश्मीर घाटी
(d) काठमाण्डू घाटी
उत्तर : [c]
व्याख्या:झेलम नदी जम्मू कश्मीर में शेषनाग झील से निकलती है। झेलम नदी कश्मीर घाटी का निर्माण करती है। प्राचीन समय में भारतीयों ने झेलम को ‘वितस्ता’ कहा है और यूनानियों ने इसे ‘हाइडस्पीज कहा है।
16, सिन्धु नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी कौन-सी है?
(a) झेलम
(b) चिनाब
(c) रावी
(d) व्यास
उत्तर : [b]
व्याख्या:सिन्धु नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी चिनाब नदी है। चिनाब नदी की लम्बाई-1180 किमी. है। चिनाब नदी, भारत के हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले के ऊपरी हिमालय में टांडी में चंद्रा और भागा नदियों के संगम से बनती है।
17. ‘पटकाई बूम’ की पहाड़ियाँ स्थित है
(a) नागालैण्ड
(b) अरुणाचल प्रदेश में
(क) मणिपुर
(d) मिजोरम
उत्तर : [b]
व्याख्या:महान हिमालय की पहाड़ियों को अरुणाचल प्रदेश में ‘पटकाई बूम’ की पहाड़ियों कहा जाता है। पटकाई बूम भारत के पूर्वोतर में म्यांमार के साथ लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्र पर स्थित पहाडी भूखलाओं का नाम है। ये पहाड़ियाँ पूर्वांचल हिमालय में स्थित है।
18. ‘महाराणा रणजीत सिंह’ बाँध कहा जाता है?
(a) बगलिहार बाँध
(b) मंगला बाँध
(c) टिहरी बाँध
(d) थीन बाँध
उत्तर : [d]
व्याख्या:थीन बाँध को महाराणा रणजीत सिंह बाँध भी कहते हैं। जम्मू – कश्मीर तथा पंजाब की सीमा पर स्थित है। थीन बाँध परियोजना भारत की नदी घाटी परियोजनाओं में से एक इससे पंजाब, हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू – कश्मीर को लाभ मिलता है।
19. ‘केरल की गंगा’ कौन-सी नदी को कहा जाता है?
(a) भरतपूझा नदी
(b) अलापूझा नदी
(c) पम्दा नदी
(d) पेरियार नदी
उत्तर : [d]
व्याख्या:केरल की सबसे लम्बी नदी पेरियार नदी को ‘केरल की गंगा’ भी कहा जाता है। पेरियार नदी पर केरल में ‘इडुक्की बाँध’ बना हुआ है। पेरियार नदी को केरल की जवन रेखा कहा जाता है। इसका उद्गम स्थान पश्चिमी घाट के शिवगिरि पहाड़ी से हैं। यह केरल व तमिलनाडु में बहती है।
20. अलकनंदा और भागीरथी के संगम पर स्थित है
(a) विष्णु प्रयाग
(b) देव प्रयाग
(c) रुद्रप्रयाग
(d) कर्ण प्रयाग
उत्तर : [b]
व्याख्या:भागीरथी और अलकनंदा नदियों के संगम पर देव प्रयाग स्थित है। देव प्रयाग से ही गंगा नदी निकलती है।
पाँच प्रयाग – विष्णु प्रयाग, नन्द प्रयाग, कर्ण प्रयाग, रुद्र प्रयाग, देवप्रयाग
विष्णु प्रयाग-धौली गंगा व अलकनंदा
नन्द प्रयाग – अलकनंदा व नंदाकिनी
कर्ण प्रयाग – अलकनंदा व पिण्डार गंगा
रुद्रप्रयाग – अलकनंदाव मंदाकिनी
देवप्रयाग – भागीरथी व अलकनंदा
21. गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है?
(a) हुगली नदी
(b) पदा नदी
(c) जमुना नदी
(d) मेघना नदी
उत्तर : [b]
व्याख्या :फरक्का (पश्चिम बंगाल) के बाद गंगा नदी दो धाराओं में विभाजित हो जाती हैं1. हुगली (पश्चिम बंगाल) 2. पद्मा (बांग्लादेश) गंगा नदी को बांग्लादेश में पद्मा के नाम से जाना जाता है। गंगा नदी का उद्गम स्थान- गंगोत्री हिमनद
22. निम्नलिखित में से अरब सागर में गिरने वाली नदी नहीं है
(a) महानदी
(b) माही नदी
(c) नर्मदा नदी
(d) ताप्ती नदी
उत्तर : [a]
व्याख्या:माही, नर्मदा, ताप्ती नदियाँ अपना जल अरब सागर में प्रवाहित करती है। महानदी अपना जल बंगाल की खाड़ी में ले जाती है। महानदी का उद्गम छत्तीसगढ़ राज्य में महेन्द्रगिरी पर्वत में स्थित एक कुंड से हुआ है। छत्तीसगढ़ तथा ओडिशा अंचल की सबसे बड़ी नदी है।
23. पश्चिम की ओर बहने वाली भारत की सबसे लम्बी नदी है
(a) साबरमती नदी
(b) महा नदी
(c) ताप्ती नदी
(d) नर्मदा नदी
उत्तर : [d]
व्याख्या:नर्मदा नदी मध्य प्रदेश में अमरकंटक पहाड़ियों से निकलती हैं। नर्मदा नदी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात तीन राज्यों से बहती हैं। पश्चिम की ओर बहने वाली भारत की सबसे लम्बी नर्मदा नदी है।
24. कर्क रेखा को दो बार काटने वाली नदी कौन-सी है?
(a) चम्बल नदी
(b) माही नदी
(c) स्वर्ण रेखा नदी
(d) यमुना नदी
उत्तर :[b]
व्याख्या:माही नदी कर्क रेखा को दो बार काटती कांगो नदी भूमध्य रेखा को दो बार काटती है। लिम्पोपो नदी मकर रेखा को दो बार काटती हैं।
25. भारत की सीमान्त लम्बाई है:-
(a)22716.6 किमी.
(b) 15,200 किमी.
(c) 14,200 किमी.
(d) 13,200 किमी.
उत्तर : [b]
व्याख्या :सीमान्त लम्बाई/स्थलीय सीमा-15,200 किलोमीटर। भारत की कुल सीमा-22716.61 किमी. भारत की कुल तटीय सीमा-7516.16 किमी.।
26. हिमाचल प्रदेश में कौन-सी नदी को ‘चन्द्र-भागा’ के नाम से जाना जाता है?
(a) झेलम
(b) रावी
(c) चिनाब
(d) व्यास
उत्तर : [c]
व्याख्या:चिनाब नदी माचल प्रदेश में बारालाचला दर्रे से निकलती है। चिनाब नदी को हिमाचल प्रदेश में चन्द्र-भागा’ के नाम से जाना जाता है।
27. गारों, खांसी, जयन्तियाँ पहाड़ियाँ किस राज्य में हैं?
(a) मेघालय
(b) असम
(c) मिजोरम
(d) मणिपुर
उत्तर : [a]
व्याख्या:गारो, खांसी, जयन्तियाँ पहाड़ियाँ मेघालय में स्थित हैं। जनजातियों के निवास करने के आधार पर इन पहाड़ियों का नाम रखा गया हैं। शिलांग पठार पूर्वोतर भारत में मेघालय राज्य के पूर्वी भाग में स्थित एक पठार है। इस पठार की दक्षिणी, उत्तरी और पश्चिमी सीमाएँ क्रमश: गारो, खांसी, जयन्तियाँ पहाड़ियाँ बनाती हैं।
28. भारत के कौन-से राज्य में ‘लोकटक झील’ स्थित है?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) मेघालय
(d) मिजोरम
उत्तर : [b]
व्याख्या:’लोकटक झील’ मणिपुर में यह मीठे पानी की झील है। इस झील में स्थित द्वीपों को फ्यूमिड कहा जाता है। लोकटक झील में ‘केबुल लैमजाओ’ राष्ट्रीय पार्क स्थित है जिसे तैरता हुआ राष्ट्रीय पार्क कहा जाता है।
29. कुमाऊँ हिमालय की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
(a) बन्दरपूँछ
(b) नंदा देवी
(c) कामेत
(d) त्रिशूल
उत्तर : [b]
व्याख्या :सतलज तथा काली नदियों के मध्य हिमालय का भाग कुमाऊँ हिमालय है। कुमाऊँ हिमालय की लम्बाई 320 किमी. है। कुमाऊँ हिमालय की ऊँची चोटी नंदा देवी है। माना एवं नीति कॉल द्वारा यह भाग तिब्बत से जुड़ा हुआ है।
30. हिमालय का सबसे बड़ा तथा सबसे ऊँचा भाग है
(a) कुमाऊँ हिमालय
(b) पंजाब हिमालय
(c) नेपाल हिमालय
(d) असम हिमालय
उत्तर : [c]
व्याख्या: नेपाल हिमालय की लम्बाई 800 किमी. है। नेपाल हिमालय की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट एवरेस्ट है। नेपाल, तिब्बत तथा सिक्किम में स्थित इस पर्वत श्रृंखला के पूर्व में असम हिमालय तथा पश्चिम में कुमाऊँ हिमालय स्थित हैं। इसका विस्तार काली नदी से तीस्ता नदी तक है।
31. टिहरी बाँध कौन-से राज्य में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) पंजाब
(c) उत्तराखण्ड
(d) असम
उत्तर : [c]
व्याख्या:टिहरी बाँध टिहरी विकास परियोजना का एक प्राथमिक बाँध है। उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी जिले में स्थित है। इसे स्वामी राम तीर्थ सागर बाँध भी कहते हैं। यह बाँध भागीरथी तथा भीलांगना नदी के संगम पर बनाया गया है।
32. भारत का उत्तरी मैदान किन नदी प्रणालियों के द्वारा बना है?
(a) सिन्धु एवं ब्रह्मपुत्र
(b) गंगा एवं सिन्धु
(c) गंगा, सिन्धु एवं ब्रह्मपुत्र
(d) गंगा, सिन्धु, ब्रह्मपुत्र और नर्मदा
उत्तर : [c]
व्याख्या:उत्तर के मैदानी भाग का प्रादेशिक विभाजन चार भागों में किया गया
1. पंजाब का मैदान 2. गंगा का मैदान
3. असम/ब्रह्मपुत्र का मैदान 4. राजस्थान का मैदान
यह मैदान पूर्व से पश्चिम तक लगभग 3200 किमी. लम्बा तथा लगभग 150-300 किमी. चौड़ा है। उत्तरी मैदान तीन नदी प्रणालियों से बना हैं। सिन्धु, गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों द्वारा बना हैं।
33. निम्नलिखित में से विश्व की सबसे ऊँची पर्वत श्रृंखला है
(a) एण्डीज पर्वत श्रेणी
(b) रॉकीज पर्वत श्रेणी
(c) हिमालय पर्वत श्रेणी
(d) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज
उत्तर : [c]
व्याख्या:हिमालय विश्व की सबसे ऊँची पर्वत शृंखला है। हिमालय विश्व की तीसरी सबसे लम्बी पर्वत श्रेणी है। 1. एण्डीज पर्वत, 2.रॉकीज पर्वत, 3. हिमालय पर्वत ,4. ग्रेट डिवाइडिंग रेंज तिब्बत में इसे ‘चोमालुंग्मा’ कहा जाता है।
34. ‘शेषनाग तथा वेरीनाग झीलें कौन-सी पर्वत श्रेणी में स्थित है?
(a) लद्दाख
(b) जास्कर
(c) काराकोरम
(d) पीर पंजाल
उत्तर : [b]
व्याख्या:शेषनाग तथा वेरीनाग झीलें जम्मू व कश्मीर में जास्कर श्रेणी में स्थित हैं। झेलम नदी शेषनाग झील से निकलती है। यह नदी वूलर झील से निकलने के बाद मुजफ्फराबाद से मंगला तक भारत-पाक सीमा के समानांतर बहती हैं। झेलम पाकिस्तान में झंग के निकट चेनाब नदी में मिल जाती है।
35. निम्नलिखित में से कौन-सा पर्वत शिखर उत्तराखड में नहीं है?
(a) बन्दरपूँछ
(b) त्रिशूल
(c) अन्नपूर्णा
(d) नंदा देवी
उत्तर : [c]
व्याख्या:महान हिमालय पर स्थित पर्वत शिखर में उत्तराखंड में बन्दरपूँछ, कामेत, त्रिशूल, नंदा देवी, केदारनाथ, गंगोत्री, पंचाचूली, कुटी शागटांग स्थित है। यह पर्वत शिखर समूह भागीरथी, अलकनंदा, पश्चिमी धौली, पूर्वी धौली तथा गौरी गंगा से निर्मित अनुप्रस्थ घाटियों द्वारा एक दूसरे से पृथक भूदृश्य बनाते हैं।
36. भारत की दूसरी सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
(a) त्रिशूल
(b) नंदा देवी
(c) नंगा पर्वत
(d) कामेत
उत्तर : [b]
व्याख्या :भारत की दूसरी सबसे ऊँची चोटी नंदा देवी-7,817 मी. है। उत्तराखण्ड या कुमाऊँ हिमालय की सबसे ऊँची चोटी है। इसका शैल क्षेत्र गढ़वाल के चमोली जिले के अंतर्गत पचास किमी. की परिधि में फैला हुआ है।
37. जम्मू को श्रीनगर से जोड़ने वाला दर्रा कौन-सा है?
(a) बनिहाल दर्रा
(b) बुर्जिल दर्रा
(c) काराकोरम दर्रा
(d) शिपकीला दर्रा
उत्तर : [a]
व्याख्या:पीर पंजाल पर्वत शृंखला में स्थित जम्मू बनिहाल दर्रा जम्मू को श्रीनगर से जोड़ता है। बनिहाल दर्रे को श्रीनगर का प्रवेश द्वार कहा जाता है।
38. भारत की सबसे लम्बी सड़क सुरंग कौन-सी है
(a) काजीकुण्ड सुरंग
(b) चेनानी-नौसरी सुरंग
(c) जवाहर सुरंग
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : [b]
व्याख्या:भारत की सबसे लम्बी सड़क सुरंग-चेनानी-नौसरी सुरंग या डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सुरंग या श्यामा सुरंग बनिहाल दर से गुजरती है। इसका कार्य वर्ष 2011 में प्रारंभ हुआ तथा उद्गाटन 2 अप्रैल, 2017 को किया गया।
39. विश्व का सबसे ऊँचा दर्रा कौन-सा है?
(a) जोजिला दर्रा
(b) नाथुला दर्रा
(c) काराकोरम दर्रा
(d) पीर पंजाल दर्रा
उत्तर : [b]
व्याख्या:विश्व का सबसे ऊँचा दर्रा काराकोरम दर्रा है। समुद्रतल से इसकी ऊँचाई 5500 मी. है। यह लद्दाख क्षेत्र में स्थित है जो भारत और चीन के बीच एक संपर्क मार्ग प्रदान करता है।
40. निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा हिमाचल प्रदेश में नहीं है?
(a) बारालाचला दर्रा
(b) रोहतांग दर्रा
(c) शिपकीला दर्रा
(d) बनिहाल दर्रा
उत्तर : [d]
व्याख्या:बारालाचला दर्रा-मनाली को लेह से जोड़ता है। शिपकीला दर्श-शिमला को तिब्बत से जोड़ता है। रोहतांग दर्रा-रावी नदी का उद्गम स्थल है।
41. ‘नाथुला दर्रा भारत के कौन-से राज्य में स्थित
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखण्ड
(c) सिक्किम
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर : [c]
व्याख्या:नाथुला दर्रा भारत में सिक्किम राज्य में है। भारत-चीन सीमा पर स्थित नाथूला दर्रा सागर स्तर से 4,310 मीटर की ऊँचाई का यह दर्रा रेशम मार्ग की एक शाखा रहा है। वर्ष 1962 के भारत चीन युद्ध के बाद इसे बंद कर दिया गया था परंतु वर्ष 2006 में इसे पुन: खोला गया था।
42. विश्व का सबसे बड़ा नदीय द्वीप किस नदी पर स्थित है?
(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) सिन्धु
(d) महानदी
उत्तर : [b]
व्याख्या:ब्रह्मपुत्र नदी असम में अनेकों धाराओं में विभाजित हो जाती है जिससे नदीय द्वीपों का निर्माण होता हैं। माजुली द्वीप विश्व का सबसे बड़ा नदीय द्वीप है। इस द्वीप में सोनवाल जनजाति निवास करती है।
43. चित्रकूट जल प्रपात कौन-सी नदी पर स्थित है?
(a) सोन नदी
(b) भद्रावती नदी
(c) इन्द्रावती नदी
(d) कावेरी नदी
उत्तर : [c]
व्याख्या:इन्द्रावती नदी दण्डकारण्य पठार की प्रमुख नदी है तथा यह गोदावरी की सहायक नदी है। चित्रकूट जलप्रपात छत्तीसगढ़ में इन्द्रावती नदी पर स्थित है।
44. भारत की सबसे लम्बी तट रेखा वाला राज्य है
(a) महाराष्ट्र
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) प. बंगाल
उत्तर :[c]
व्याख्या:भारत की सबसे लम्बी तटीय सीमा गुजरात (1214 किमी.) है। गुजरात के तट पर नर्मदा, ताप्ती, माही तथा साबरमती नदियाँ उपजाऊ भूमि का निर्माण करती हैं। मुख्य भूमि की तटीय सीमा रेखा की लम्बाई 6100 किमी. है। द्वीपों सहित तटीय सीमा की लं.7516.6 किमी. है।
45. ‘दीनदयाल उपाध्याय’ बन्दरगाह को कहा जाता है
(a) कांडला बन्दरगाह
(b) मुम्बई बन्दरगाह
(c) कोच्चि बन्दरगाह
(d) विशाखापट्टनम बन्दरगाह
उत्तर : [a]
व्याख्या:कांडला बन्दरगाह को ‘दीनदयाल उपाध्याय’ बन्दरगाह कहा जाता है। कांडला बन्दरगाह ज्वारीय बन्दरगाह भी है। यहाँ नमक तथा सूखे मेवे का निर्यात होता है।
46. भारत का कॉफी बन्दरगाह कहा जाता है
(a) कोच्चि बन्दरगाह
(b) जवाहर लाल नेहरू बन्दरगाह
(c) न्यू मंगलौर बन्दरगाह
(d) हल्दिया बन्दरगाह
उत्तर : [c]
व्याख्या:न्यू मंगलौर बन्दरगाह कर्नाटक में स्थित है। न्यू मंगलौर को भारत का कॉफी बन्दरगाह कहा जाता है। सेण्टोस बन्दरगाह (ब्राजील) विश्व का कॉफी बन्दरगाह है।
47. भारत का सबसे आधुनिकतम बन्दरगाह है
(a) जवाहरलाल नेहरू बन्दरगाह
(b) मार्मागाओ बन्दरगाह
(c) तूतीकोरन बन्दरगाह
(d) एन्नौर बन्दरगाह
उत्तर : [a]
व्याख्या: न्हावाशेवा बन्दरगाह या जवाहरलाल नेहरू बन्दरगाह महाराष्ट्र में बन्दरगाह का विकास मुम्बई बन्दरगाह का भार कम करने के लिए बनाया गया है। यह भारत का सबसे आधुनिकतम बन्दरगाह है।
48. जोग जल प्रपात कौन-सी नदी पर स्थित है?
(a) भद्रावती नदी
(b) शरावती नदी
(c) पेरियार नदी
(d) कृष्णा नदी
उत्तर : [b]
व्याख्या: गोवा से न्यू मंगलौर तक का तटीय मैदान कर्नाटक का तट कहलाता है। कर्नाटक के तट पर शिमोगा जिले की शरावती नदी पर जोग/महात्मा गाँधी/गैर सोप्या/राजारानी जल प्रपात स्थित है। यह जलप्रपात सबसे ऊँचा गैर – पंक्तिबद्ध जलप्रपात है।
49. भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी।
(a) हवाई द्वीप
(b) बैरन द्वीप
(c) नारकोंडा द्वीप
(d) कोटोपैक्सी
उत्तर : [b]
व्याख्या :भारत का सक्रिय ज्वालामुखी बैरन द्वीप उत्तरी अण्डमान व मध्य अंडमान के मध्य स्थित है। विश्व का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी मोनालोआ (हवाई द्वीप) है। यहाँ नारकोंडम नामक द्वीप पर दो सुषुप्त ज्वालामुखी हैं।
50. किसी स्थान की लम्बे समय की मौसम की औसत दशाओं को कहते हैं
(a) मौसम
(b) ऋतु
(c) जलवायु
(d) वायुदाब
उत्तर : [c]
व्याख्या:किसी स्थान की लम्बे समय की मौसम की दशाओं का औसत जलवायु कहलाता है। किसी भी छोटे स्थान की अल्पकाल की वायुमण्डलीय दशाएँ, मौसम कहलाती है। प्रति इकाई क्षेत्रफल पर वायु के स्तंभ के भार को वायुदाब कहा जाता है। सागर तल पर वायुदाब अधिकतम होता है। वायुदाब को मिलीबार में मापा जाता है।
01. The first mention of the word India is found in
(a) Rigveda
(b) Purana
(c) Upanishad
(d) Brahmin
Answer: [b]
Explanation: The first mention of the word Bharat is found in the Puranas, which was named after the ancient Rig Vedic period person ‘Bharat’. In Vishnu Purana, the country situated north of the sea (Indian Ocean) and south of the Himalayas has been described as India and the inhabitants of its region as Bharati.
02. From which language does the word ‘India’ mentioned in the Indian Constitution originate?
(a) Sanskrit
(b) Arabic
(c) Greek
(d) Pali
Answer: [C]
Explanation: The word India originates from the Greek word Indoi. Which means the area around the Indus river. The Romans knew this river as Indus and the land east of it as India. The Parsis named the Indus River as Hindu and this region as Hindustan.
03. India’s place in the world in terms of area is
(a) third
(b) fifth
(c) seventh
(d) ninth
Answer: [C]
Explanation: In terms of area, India ranks seventh in the world after Russia, Canada, China, USA, Brazil and Australia, which is 2.4% of the world’s geographical area. Total area of India – 32,87,263 square km. Is.
04. From how many similar states do the Tropic of Cancer and the Indian Standard Time Line originate?
(a)5
(b) 8
(c) 2
(d) 4
Answer: [c]
Explanation: The Tropic of Cancer passes through 8 states of India and the Indian Standard Time Line passes through 5 states, but there are two states through which both these lines pass, Madhya Pradesh and Chhattisgarh. Tropic of Cancer – Gujarat, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Jharkhand, West Bengal, Tripura, Mizoram
Standard Time Line – Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Odisha, Andhra Pradesh.
05. The far eastern point of India is located –
(a) Nagaland
(b) Arunachal Pradesh
(c) Manipur
(d) Assam
Answer: [b]
Explanation: The most easterly point of India is Kibithu (located in Arunachal Pradesh.) The northernmost point of India is Indira Col (Ladakh) The southernmost point is Indira Point (Great Nicobar).
Western point- Gaur Mata (Gujarat)
06. What is the total longitudinal extension of India?
(a) 29°2′ East longitude
(b) 2918 east longitude
(c) 2920′ East longitude
(d) 29°30′ East longitude
Answer: [b]
Explanation: The longitudinal extension of India is from 68° 7′ East longitude to 97° 25′ East longitude. Hence, the longitudinal extent of India is 29°18′ longitude.
07. What is the entire coastal range of India?
(a)7,516.6 km
(b)6,100 km
(c) 15,200 km
(d) 22716.6 km
Answer: [a]
Explanation: Total extent of India – 22716.61 km Total land extent of India – 15,200 km Total coastal extent of India – 7516.6 km Coastal extent of mainland of India (except Andaman Nicobar and Lakshadweep) – 6,100 km
08. By what name is the Central Himalayas known in Nepal?
(a) Pir Panjal
(b) Nag Tibba
(c) Dhauladhar
(d) Mahabharata
Answer: [d]
Explanation: Average height of Central Himalayas – 3800-4200 m. Is. There is not a continuous mountain range in the middle of the Central Himalayas, it is known by different names at different places. Pir Panjal in Jammu and Kashmir, Dhauladhar in Himachal Pradesh, Nag Tibba in Uttarakhand, Mahabharata in Nepal.
09. How many states of India share border with Myanmar?
(a)1
(b) 2
(c)3
(d)4
Answer: [d]
Explanation: Forms border with Arunachal Pradesh, Manipur, Mizoram, Nagaland, Myanmar. Meghalaya does not share a border with Myanmar.
10. In which regions is India located?
(a) tropical zone
(b) Temperate zone
(c) Hot and temperate zone
(d) none of these
Answer: [c]
Explanation: The part north of the Tropic of Cancer is located in the temperate zone, while the part south of the Tropic of Cancer is located in the tropical zone.
11. Which of the following is not a peninsular river system?
(a) Krishna
(b) Ganga
(c) Godavari
(d) Kaveri
Answer: [b]
Explanation: Ganga River is part of the Himalayan river system. Peninsular river system – Mahanadi, Godavari, Krishna, Kaveri, Narmada, Tapti etc. The Peninsular River System of India The Western Ghats, located near the western coast, serves to divide the waters of the peninsular rivers, dividing them into the Bay of Bengal and the Arabian Sea.
12. ‘Satudri’ was the ancient name of which of the following rivers?
(a) Jhelum
(b) Ravi
(c) diameter
(d) Sutlej
Answer :[d]
Explanation: The ancient names of ‘Panchnad’ rivers are as follows – Jhelum (Vitasta River), Chenab (Askini River), Ravi (Parushni River), Vyas (Vipasha River), Sutlej (Shatudri River). Sutlej River originates from Rakshastal Lake in Tibet.
13. From which place does Indus River enter India?
(a) Damchowk
(b) Chillas
(c) Pathankot
(d) Leh
Answer: [a]
Explanation: Indus river enters India from a place called Damchowk. The Indus River originates from the northern slopes of Mount Kailash near Lake Manasarovar in Tibet. Major tributaries – Shlok, Gilgit, Jaskar, Jhelum, Chenab, Ravi, Sutlej.
14. On which river is the city ‘Srinagar’ situated?
(a) Jhelum
(b) diameter
(c) Ravi
(d) Chenab
Answer: [a]
Explanation: Srinagar is situated on the Jhelum, a tributary of the Indus River. Jhelum River forms the border between India and Pakistan. Kishanganga is a tributary of Jhelum. Jhelum is navigable between Anantnag and Baramulla. It joins Chenab in Pakistan.
15. Which valley is formed by Jhelum river?
(a) Kullu Valley
(b) Mussoorie Valley
(c) Kashmir Valley
(d) Kathmandu Valley
Answer: [c]
Explanation: Jhelum River originates from Sheshnag Lake in Jammu and Kashmir. Jhelum River forms the Kashmir Valley. In ancient times, Indians called Jhelum ‘Vitasta’ and Greeks called it ‘Hydaspes’.
16, Which is the largest tributary of Indus River?
(a) Jhelum
(b) Chenab
(c) Ravi
(d) diameter
Answer: [b]
Explanation: The largest tributary of Indus River is Chenab River. Length of Chenab River – 1180 km. Is. The Chenab River is formed by the confluence of the Chandra and Bhaga rivers at Tandi in the upper Himalayas of Lahaul and Spiti district of Himachal Pradesh, India.
17. The hills of ‘Patkai Boom’ are situated in
(a) Nagaland
(b) In Arunachal Pradesh
(a) Manipur
(d) Mizoram
Answer: [b]
Explanation: The hills of the Great Himalaya are called the hills of ‘Patkai Boom’ in Arunachal Pradesh. Patkai Boom is the name of the hilly tracts located in the north-east of India along the international border with Myanmar. These hills are located in the Purvanchal Himalayas.
18. ‘Maharana Ranjit Singh’ Dam is called?
a) Baglihar Dam
(b) Mangala Dam
(c) Tehri Dam
(d) Thein Dam
Answer: [d]
Explanation: Thein Dam is also called Maharana Ranjit Singh Dam. Located on the border of Jammu-Kashmir and Punjab. Thein Dam Project is one of the river valley projects of India. It benefits Punjab, Himachal Pradesh and Jammu and Kashmir.
19. Which river is called ‘Ganga of Kerala’?
(a) Bharatpuzha River
(b) Alappuzha River
(c) Pamda River
(d) Periyar River
Answer: [d]
Explanation: Periyar River, the longest river of Kerala, is also called ‘Ganga of Kerala’. ‘Idukki Dam’ is built in Kerala on the Periyar River. Periyar River is called the Javana Rekha of Kerala. Its origin is from the Shivagiri hills of the Western Ghats. It flows in Kerala and Tamil Nadu.
20. Located at the confluence of Alaknanda and Bhagirathi
(a) Vishnu Prayag
(b) Dev Prayag
(c) Rudraprayag
(d) Karna Prayag
Answer: [b]
Explanation: Dev Prayag is situated at the confluence of Bhagirathi and Alaknanda rivers. River Ganga originates from Dev Prayag itself.
Five Prayag – Vishnu Prayag, Nand Prayag, Karna Prayag, Rudra Prayag, Devprayag.
Vishnu Prayag-Dhauli Ganga and Alaknanda
Nand Prayag – Alaknanda and Nandakini
Karna Prayag – Alaknanda and Pindar Ganga
Rudraprayag – Alaknandav Mandakini
Devprayag – Bhagirathi and Alaknanda
21. By what name is river Ganga known in Bangladesh?
(a) Hooghly River
(b) Pada River
(c) Jamuna River
(d) Meghna River
Answer: [b]
Explanation: After Farakka (West Bengal), river Ganga divides into two streams. Hooghly (West Bengal) 2. Padma (Bangladesh) River Ganga is known as Padma in Bangladesh. Origin of river Ganga – Gangotri glacier
22. Which of the following is not a river falling into the Arabian Sea?
(a) Mahanadi
(b) Mahi River
(c) Narmada River
(d) Tapti River
Answer: [a]
Explanation: Mahi, Narmada and Tapti rivers flow their water into the Arabian Sea. Mahanadi takes its water to the Bay of Bengal. Mahanadi originates from a pond located in the Mahendragiri Mountains in the state of Chhattisgarh. It is the largest river of Chhattisgarh and Odisha region.
23. India’s longest river flowing towards the west is
(a) Sabarmati River
(b) Maha River
(c) Tapti River
(d) Narmada River
Answer: [d]
Explanation: Narmada River originates from the Amarkantak Hills in Madhya Pradesh. Narmada river flows through three states: Madhya Pradesh, Maharashtra and Gujarat. Narmada is the longest river of India flowing towards the west.
24. Which river cuts the Tropic of Cancer twice?
(a) Chambal River
(b) Mahi River
(c) Golden Rekha River
(d) Yamuna River
Answer :[b]
Explanation: Mahi River cuts the Tropic of Cancer twice and Congo River cuts the Equator twice. The Limpopo River crosses the Tropic of Capricorn twice.
25. The length of the frontier of India is:-
(a)22716.6 km.
(b) 15,200 km.
(c) 14,200 km.
(d) 13,200 km.
Answer: [b]
Explanation: Frontier length/land boundary – 15,200 kilometers. Total border of India-22716.61 km. Total coastal range of India-7516.16 km.
26. Which river in Himachal Pradesh is known as ‘Chandra-Bhaga’?
(a) Jhelum
(b) Ravi
(c) Chenab
(d) diameter
Answer: [c]
Explanation: Chenab River originates from Baralachala Pass in Himachal Pradesh. Chenab river is known as ‘Chandra-Bhaga’ in Himachal Pradesh.
27. In which state are Garo, Khansi, Jayanti hills?
(a) Meghalaya
(b) Assam
(c) Mizoram
(d) Manipur
Answer: [a]
Explanation: Garo, Khansi, Jayanti hills are located in Meghalaya. These hills are named on the basis of where the tribes reside. The Shillong Plateau is a plateau located in the eastern part of the state of Meghalaya in north-eastern India. The southern, northern and western boundaries of this plateau form the Garo, Khansi and Jayanti hills respectively.
28. In which state of India is ‘Loktak Lake’ located?
(a) Assam
(b) Manipur
(c) Meghalaya
(d) Mizoram
Answer: [b]
Explanation: ‘Loktak Lake’ is a freshwater lake in Manipur. The islands located in this lake are called Fumid. ‘Kebul Lamjao’ National Park is situated in Loktak Lake which is called a floating national park.
29. Which is the highest peak of Kumaon Himalaya?
(a) Monkey tail
(b) Nanda Devi
(c) Kamet
(d) Trishul
Answer: [b]
Explanation: Kumaon Himalaya is the part of the Himalayas between the Sutlej and Kali rivers. Length of Kumaon Himalaya is 320 km. Is. The highest peak of the Kumaon Himalayas is Nanda Devi. This part is connected to Tibet through Mana and Niti Call.
30. The largest and highest part of the Himalayas is
(a) Kumaon Himalaya
(b) Punjab Himalaya
(c) Nepal Himalaya
(d) Assam Himalaya
Answer: [c]
Explanation: Length of Nepal Himalaya is 800 km. Is. The highest peak of Nepal Himalaya is Mount Everest. Situated in Nepal, Tibet and Sikkim, the Assam Himalayas lie in the east and the Kumaon Himalayas lie in the west. It extends from Kali River to Teesta River.
31. In which state is Tehri Dam located?
(a) Himachal Pradesh
(b) Punjab
(c) Uttarakhand
(d) Assam
Answer: [c]
Explanation: Tehri Dam is a primary dam of Tehri Development Project. It is situated in Tehri district of Uttarakhand state. It is also called Swami Ram Teerth Sagar Dam. This dam has been built at the confluence of Bhagirathi and Bhilangana rivers.
32. The northern plains of India are formed by which river systems?
(a) Indus and Brahmaputra
(b) Ganga and Indus
(c) Ganga, Indus and Brahmaputra
(d) Ganga, Indus, Brahmaputra and Narmada
Answer: [c]
Explanation: The territorial division of the northern plains was done into four parts.
1. Plains of Punjab 2. Plains of Ganga
3. Plains of Assam/Brahmaputra 4. Plains of Rajasthan
This plain is approximately 3200 km from east to west. Long and about 150-300 km. Is wide. The northern plains are composed of three river systems. It is formed by the Indus, Ganga and Brahmaputra rivers.
33. Which of the following is the highest mountain range in the world?
(a) Andes mountain range
(b) Rockies mountain range
(c) Himalayan mountain range
(d) Great Dividing Range
Answer: [c]
Explanation: Himalaya is the highest mountain range in the world. The Himalayas are the third longest mountain range in the world. 1.Andes Mountains, 2.Rockies Mountains, 3.Himalayan Mountains,4. Great Dividing Range In Tibet it is called ‘Chomalungma’.
34. In which mountain range are Sheshnag and Verinag lakes located?
(a) Ladakh
(b) Zaskar
(c) Karakoram
(d) Pir Panjal
Answer: [b]
Explanation: Sheshnag and Verinag lakes are located in the Zaskar range in Jammu and Kashmir. Jhelum River originates from Sheshnag Lake. After emerging from Wular Lake, this river flows parallel to the India-Pakistan border from Muzaffarabad to Mangla. Jhelum joins Chenab river near Jhang in Pakistan.
35. Which of the following mountain peaks is not in Uttarakhand?
(a) Monkey tail
(b) Trishul
(c) Annapurna
(d) Nanda Devi
Answer: [c]
Explanation: Bandarpoonch, Kamet, Trishul, Nanda Devi, Kedarnath, Gangotri, Panchachuli, Kuti Shagtang are located in the mountain peaks located on the Great Himalayas in Uttarakhand. These mountain peak groups form a landscape separated from each other by the transverse valleys formed by Bhagirathi, Alaknanda, Western Dhauli, Eastern Dhauli and Gauri Ganga.
36. Which is the second highest peak of India?
(a) Trishul
(b) Nanda Devi
(c) Nanga Parbat
(d) Kamet
Answer: [b]
Explanation: India’s second highest peak Nanda Devi-7,817 m. Is. Uttarakhand or Kumaon is the highest peak of the Himalayas. Its rock area is fifty km under Chamoli district of Garhwal. Spread across the circumference.
37. Which is the pass connecting Jammu to Srinagar?
(a) Banihal Pass
(b) Burjil Pass
(c) Karakoram Pass
(d) Shipkila Pass
Answer: [a]
Explanation: Jammu Banihal Pass located in the Pir Panjal mountain range connects Jammu with Srinagar. Banihal Pass is called the gateway to Srinagar.
38. Which is the longest road tunnel of India?
(a) Qazikund Tunnel
(b) Chenani-Nausri Tunnel
(c) Jawahar Tunnel
(d) none of these
Answer: [b]
Explanation: India’s longest road tunnel – Chenani-Nausari Tunnel or Dr. Shyama Prasad Mukherjee Tunnel or Shyama Tunnel passes through Banihal Dar. Its work started in the year 2011 and it was inaugurated on April 2, 2017.
39. Which is the highest pass in the world?
(a) Zojila Pass
(b) Nathula Pass
(c) Karakoram Pass
(d) Pir Panjal Pass
Answer: [b]
Explanation: The highest pass in the world is Karakoram Pass. Its height above sea level is 5500 meters. Is. It is located in the Ladakh region which provides a connectivity route between India and China.
40. Which of the following passes is not in Himachal Pradesh?
(a) Baralachala Pass
(b) Rohtang Pass
(c) Shipkila Pass
(d) Banihal Pass
Answer: [d]
Explanation: Baralachala Pass connects Manali to Leh. Shipkila connects Darsh-Shimla with Tibet. Rohtang Pass is the origin of the Ravi River.
41. ‘Nathula Pass is situated in which state of India?
(a) Himachal Pradesh
(b) Uttarakhand
(c) Sikkim
(d) Arunachal Pradesh
Answer: [c]
Explanation: Nathula Pass is in the state of Sikkim in India. Nathula Pass, located on the India-China border, at a height of 4,310 meters above sea level, has been a branch of the Silk Road. It was closed after the India-China war of 1962 but was reopened in 2006.
42. On which river is the world’s largest river island located?
(a) Ganga
(b) Brahmaputra
(c) Indus
(d) Mahanadi
Answer: [b]
Explanation: The Brahmaputra river divides into many streams in Assam, forming riverine islands. Majuli Island is the largest river island in the world. Sonwal tribe resides in this island
43. Chitrakoot Falls is situated on which river?
(a) Son River
(b) Bhadravati river
(c) Indravati River
(d) Kaveri River
Answer: [c]
Explanation: Indravati River is the main river of Dandakaranya Plateau and it is a tributary of Godavari. Chitrakoot Falls is located on the Indravati River in Chhattisgarh.
44. The state with the longest coastline in India is
(a) Maharashtra
(b) Andhra Pradesh
(c) Gujarat
(d) P. Bengal
Answer :[c]
Explanation: India’s longest coastal range is Gujarat (1214 km). Narmada, Tapti, Mahi and Sabarmati rivers create fertile land on the coast of Gujarat. The length of the coastal boundary line of the mainland is 6100 km. Is. Length of coastline including islands is 7516.6 km. Is.
45. ‘Deendayal Upadhyaya’ port is called
(a) Kandla Port
(b) Mumbai port
(c) Kochi Port
(d) Visakhapatnam Port
Answer: [a]
Explanation: Kandla port is called ‘Deendayal Upadhyay’ port. Kandla port is also a tidal port. Salt and dry fruits are exported here.
46. It is called the coffee port of India.
(a) Kochi Port
(b) Jawaharlal Nehru Port
(c) New Mangalore Port
(d) Haldia Port
Answer: [c]
Explanation: New Mangalore Port is located in Karnataka. New Mangalore is called the coffee port of India. Santos Port (Brazil) is the coffee port of the world.
47. The most modern port of India is
(a) Jawaharlal Nehru Port
(b) Marmagao Port
(c) Tuticorin Port
(d) Ennore Port
Answer: [a]
Explanation: Nhavasheva Port or Jawaharlal Nehru Port is a port development in Maharashtra designed to reduce the load of Mumbai Port. This is the most modern port of India.
48. Jog Water Falls is situated on which river?
(a) Bhadravati river
(b) Sharavati River
(c) Periyar River
(d) Krishna River
Answer: [b]
Explanation: The coastal plain from Goa to New Mangalore is called the coast of Karnataka. Jog/Mahatma Gandhi/Gair Yogi/Rajarani Falls is situated on the Sharavati River in Shimoga district on the coast of Karnataka. This waterfall is the highest non-lined waterfall.
49. India’s only active volcano.
(a) Hawaiian Islands
(b) Barren Island
(c) Narconda Island
(d) Cotopaxi
Answer: [b]
Explanation: Barren Island, an active volcano of India, is located between North Andaman and Middle Andaman. The world’s largest active volcano is Maunaloa (Hawaii Island). Here on the island named Narcondam there are two dormant volcanoes.
50. The average weather conditions of a place over a long period of time are called
(a) weather
(b) season
(c) climate
(d) air pressure
Answer: [c]
Explanation: The average weather conditions of a place over a long period of time is called climate. The short-term atmospheric conditions of any small place are called weather. The weight of the column of air per unit area is called air pressure. Air pressure is maximum at sea level. Air pressure is measured in millibars.