आज के सामान्य ज्ञान में विश्व एवं भारत का भूगोल से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े (Part 2)- Read questions related to geography of the world and India in today’s general knowledge
51. ‘मानसून’ शब्द किस भाषा के शब्द से बना है?
(a) फारसी
(b) जर्मन
(c) अंग्रेजी
(d) अरबी
उत्तर : [d]
व्याख्या:’मानसून’ शब्द की व्युत्पत्ति अरबी शब्द मौसिम से हुई है जिसका शाब्दिक अर्थ ‘मौसम’ है। भारत की जलवायु को ‘मानसूनी जलवायु’ कहा जाता है। वस्तुत: अलग-अलग ऋतुओं में अलग-अलग प्रकार के पवनों द्वारा भारत की जलवायु प्रभावित होती है। भारतीय कृषि को मानसून का जुआ माना जाता है।
52. भारत में किस प्रकार की जलवायु पाई जाती है?
(a) शीतोष्ण कटिबंधीय जलवायु
(b) उष्ण कटिबंधीय मानसूनी जलवायु
(c) शीत कटिबंधीय जलवायु
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : [b]]
व्याख्या : भारत में उष्ण कटिबंधीय मानसूनी जलवायु पाई जाती है, क्योंकि यह मानसून पवनों के प्रभाव क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। भारत की जलवायु में काफी क्षेत्रीय विविधता पाई जाती है और जलवायुवीय तत्त्वों के वितरण पर भारत की कर्क रेखा पर अवस्थिति और यहाँ के स्थलरूपों का स्पष्ट दृष्टिगोचर होता है।
हिमालय श्रेणियाँ और हिंदुकुश मिलकर भारत और पाकिस्तान के क्षेत्रों की उत्तर से आने वाली ठंडी पवनों से रक्षा करते हैं।
53. भारतीय मौसम विभाग द्वारा भारतीय जलवायु को कितनी ऋतुओं में विभाजित किया है?
(a)2
(b)5
(c) 4
(d)
उत्तर : [C]
व्याख्या:भारतीय मौसम विभाग द्वारा भारतीय जलवायु को चार ऋतुओं में विभाजित किया है, जो इस प्रकार हैं-सर्दी, गर्मी, वर्षा और शरद् ऋतु समुद्री तटीय भागों और थार के मरुस्थल में तापमान की वार्षिक रेंज काफी ज्यादा होती है। वर्षा पश्चिमी घाट के पश्चिमी तट पर और पूर्वोत्तर की पहाड़ियों में सर्वाधिक होती है।
54. मावठ की वर्षा कौन-सी फसल के लिए लाभकारी होती है?
(a) गेहूँ
(b) बाजरा
(c) ज्वार
(d) मूंगफली
उत्तर : [a]
व्याख्या :शीत ऋतु में उत्तर-पश्चिमी चक्रवातों में होने वाली वर्षा को स्थानीय भाषा में ‘मावठ’ कहा जाता है। मावठ की वर्षा रबी की फसलों के लिए लाभकारी होती है। रबी की फसल – यह फसल सामान्यत: अक्टूबर-नवंबर के माह में बोई जाती है तथा मार्च-अप्रैल के माह में काट ली जाती है। इसके अतर्गत आने वाली प्रमुख फसले- गेहूँ, जौ, चना, मटर, सरसों, राई आदि हैं।
55. सूर्य के कर्क रेखा पर लम्बवत् चमकने से उत्तर भारत के तापमान में क्या परिवर्तन होता है?
(a) वृद्धि होती है।
(b) कमी होती है।
(c) वृद्धि एवं कमी दोनों होती हैं।
(d) कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
उत्तर : [a]
व्याख्या :सूर्य के कर्क रेखा पर लम्बवत् चमकने से उत्तर भारत के तापमान में तेजी से वृद्धि होती है, जबकि दक्षिण भारत में समकारी प्रभाव के कारण तापमान सामान्य होता है। 21 जून को जब सूर्य इस रेखा के ऊपर होता है, तो उत्तरी गोलार्द्ध में वह दिन सबसे लम्बा व रात सबसे छोटी होती है।
56. भारत में वर्षा ऋतु का काल है.
(a) मध्य जून से अगस्त
(b) मध्य सितम्बर से नवम्बर
(C) मध्य मार्च से जून
(d) मध्य जनवरी से मार्च
उत्तर : [a]
व्याख्या:वर्षा ऋतु का काल मध्य जून से अगस्त तक होता है। इस समय उत्तरीपश्चिमी भारत तथा पाकिस्तान में निम्न दाब का क्षेत्र बन जाता है जिसे
मानसून गर्त के नाम से जाना जाता है।
57. अरब सागर शाखा से सबसे पहले वर्षा होती है
(a) पूर्वी घाट के पूर्वी ढाल
(b) पश्चिमी घाट के पश्चिमी ढाल
(c) पश्चिमी घाट के पूर्वी ढाल
(d) पूर्वी घाट के पश्चिमी ढाल
उत्तर : [b]
व्याख्या :अरब सागर की पहली शाखा पश्चिमी घाट के 900 से 200 मी. की ऊँचाई वाले भागों से टकराती है तथा पश्चिमी घाट के पश्चिमी ढालों पर भारी वर्षा करती है। अरब सागरीय मानसून की सबसे पहले वर्षा पश्चिमी घाट के पश्चिमी ढालों पर होती है। अरब सागर शाखा द्वारा भारत के पश्चिमी तट, पश्चिमी घाट, महाराष्ट्र, गुजरात एवं मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में वर्षा होती है। उत्तर-पश्चिमी भारत में यह शाखा बंगाल की खाड़ी की शाखा में मिल जाती है।
58. मानसून का प्रत्यावर्तन काल कौन-सा है?
(a) नवम्बर से दिसम्बर
(b) जनवरी से फरवरी
(c) सितम्बर से अक्टूबर
(d) मार्च से जून
उत्तर : [c ]
व्याख्या:शरद ऋतु की अवधि सितम्बर से अक्टूबर तक रहती है। यह मानसून का प्रत्यावर्तन काल कहलाता है। मानसून के पीछे हटने या लोट जाने को मानसून का निवर्तन कहा जाता है। दिन के समय उच्च तापमान व रात्रि में कम तापमान इस ऋतु की विशेषता होती है।
59. भारत में वार्षिक वर्षा का औसत कितना है?
(a) 90 सेमी.
(b) 100 सेमी.
(c) 150 सेमी.
(d) 118 सेमी.
उत्तर : [d]
व्याख्या:भारत का वार्षिक वर्षा का औसत 118 सेमी. है। सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान मॉसिनराम में 1300 सेमी. तथा धार के मरुस्थल जैसलमेर में केवल 5 सेमी. वर्षा का औसत है। भारत में वर्षा ऋतु का काल नध्य जून से सितम्बर तक रहता है।
60. सामान्यतया ईट बनाने के लिए सबसे अधिक उपयोग कौन-सी मृदा का होता है?
(a) लैटेराइट मृदा
(b) काली मृदा
(c) लाल मृदा
(d) जलोढ़ मृदा
उत्तर : la]
व्याख्या:लैटेराइट लैटिन भाषा के लेटर शब्द से बना है, जिसका अर्थ ईट होता है। लैटेराइट मृदा शुष्क होने पर अत्यधिक ठोस हो जाती है। ईंट बनाने के लिए सबसे अधिक उपयोग लैटेराइट मृदा का होता है।
61. पीट मृदा मुख्यत: पाई जाती है।
(a) पंजाब
(b) राजस्थान
(c) केरल
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर : [c ]
व्याख्या : मिट्टी की ऊपरी परत पर वनस्पति की परत जमी रहती है, जिसे ‘पीट’ कहते हैं। इसका निर्माण अत्यधिक आर्द्रता वाली दशाओं में बड़ी मात्रा में
कार्बनिक तत्त्वों के जमाव के कारण होता है। इस मृदा के ऊपरी भाग पर वनस्पति के जीवाश्म किण्वन के रूप में जमा रहते हैं।
62. ग्रेट बैरियर रीफ कहाँ पर स्थित है?
(a) प्रशान्त महासागर
(b) हिन्द महासागर
(c) भूमध्य महासागर
(d) अटलांटिक महासागर
उत्तर : (a)
व्याख्या:ग्रेट बैरियर रीफ क्वींसलैण्ड आस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्वी तट के समान्तर बनी हुई है। विश्व की यह सबसे बड़ी मूंगे की दीवार है। इसे पानी का बगीचा भी
कहते हैं।
63. काली मृदा नहीं पाई जाती है
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
उत्तर : [c]
व्याख्या:भारत में काली मृदा का विस्तार- महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम मध्यप्रदेश, दक्षिण राजस्थान, दक्षिण पश्चिम गुजरात, उत्तरी कर्नाटक में पाया जाता है, जबकि केरल में लैटेराइट मृदा पाई जाती हैं। यह मिट्टी 12° से 25° उत्तरी अक्षांश और 37° से 80° पूर्वी देशांतरों के मध्य मिलती है।
64. लाल मृदा किस राज्य में नहीं पाई जाती है।
(a) छत्तीसगढ़
(b) तमिलनाडु
(c) मणिपुर
(d) असम
उत्तर : [d]
व्याख्या:लाल मृदा छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, मणिपुर, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, आन्ध्रप्रदेश, झारखण्ड के संथाल परगना, मिजोरम तथा त्रिपुरा में पाई जाती हैं।
असम में जलोढ़ मृदा पाई जाती है। यह मिट्टी अम्लीय प्रकृति की होती है।
65. निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी में सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है?
(a) लेटेराइट मृदा
(b) लाल मृदा
(c) काली मृदा
(d) जलोढ़ मृदा
उत्तर : [c]
व्याख्या:भारत में काली मिट्टी का निर्माण ज्वालामुखी विस्फोट से निकले लावा के ठण्डा होने के उपरान्त बेसाल्ट चट्टान के अपक्षय व अपरदन से हुआ है। इस मृदा में सर्वाधिक नमी रोकने की क्षमता पाई जाती है, इसी कारण यह कपास की खेती के लिए उपयोगी होती है। इसलिए इसे (काली कपासी मृदा) भी कहते हैं। इस मृदा में काला रंग टाइटैनीफेरस मैग्नेटाइड की उपस्थिति के कारण होता है।
66. चाय, कॉफी तथा मसालों की खेती के लिए उपयुक्त मृदा हैं?
(a) लाल मृदा
(b) लैटेराइट मृदा
(c) पर्वतीय मृदा
(d) काली मृदा
उत्तर : [b]
व्याख्या:लैटेराइट मृदा प्राय: 200 सेंटीमीटर से ज्यादा वर्षा वाले स्थानों पर पाई जाती है। अधिक वर्षा के कारण लैटेराइट मृदा का निक्षालन अधिक होता है।अत: यह सामान्य फसलों के लिए उपयोगी नहीं होती है, इसलिए लैटेराइट मृदा में रोपित फसलें जैसे- कॉफी तथा मसालों की खेती की जाती हैं।
67. प्रथम जूट मील की स्थापना कब की गई?
(a) 1755t.
(b) 1855 $
(c) 1965
(d) 1970 ई.
उत्तर : [b]
व्याख्या:भारत में प्रथम जूट मील की स्थापना 1855 ई. में कोलकाता के समीप रिसरा नामक स्थान पर की गई। भारत में पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश तथा बिहार से जूट उत्पादित होती हैं।
68. भारत सरकार द्वारा नवीन औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई?
(a) 24 जुलाई, 1991
(b)2 अगस्त, 1991
(c) 15 अगस्त, 1992
(d) 23 दिसम्बर, 1992
उत्तर :[a]
व्याख्या : भारत सरकार द्वारा नवीन औद्योगिक नीति 24 जुलाई, 1991 में प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव के द्वारा की गई थी। इस नीति में उदारीकरण, निजीकरण व भूमंडलीकरण का नारा दिया गया।
69. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) राउरकेला – जर्मनी
(b) भिलाई – रूस
(c) दुर्गापुर – स्पेन
(d) बोकारो – रूस
उत्तर : [c]
व्याख्या : दुर्गापुर इस्पात संयंत्र उद्योग वर्ष 1962 में ब्रिटेन की सहायता से पश्चिम बंगाल में स्थापित किया गया। बोकारो संयत्र झारखंड में वर्ष 1964 में सोवियत संघ के सहयोग से स्थापित किया गया।
70. निम्नलिखित में से कच्चे माल पर आधारित उद्योग नहीं
(a) कृषि आधारित उद्योग
(b) खनिज आधारित उद्योग
(c) पशु आधारित उद्योग
(d) निजी क्षेत्र के उद्योग
उत्तर : [d]
व्याख्या: कच्चे माल पर आधारित उद्योग – कृषि, वन, पशु, व खनिज आधारित उद्योग हैं। निजी क्षेत्र के उद्योग स्वामित्व के आधारित उद्योग है।
71. खनिज आधारित उद्योग कौन-से हैं?
(a) लोहा
(b) एल्युमिनियम
(c) पेट्रोलियम
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर : [d]
व्याख्या:भारत के खनिज आधारित उद्योग- लोह इस्पात, एल्युमिनियम, ताँबा, पट्रोलियम आदि प्रमुख है।
72. राजस्थान में चुकन्दर से चीनी बनाने का कारखाना कहाँ स्थापित किया गया?
(a) श्रीगंगानगर
(b) कोटा
(c) अलवर
(d) सिरोही
उत्तर : [a]
व्याख्या : भारत में सूती वस्त्र उद्योग के बाद कृषि आधारित उद्योगों में चीनी उद्योग का स्थान आता है। श्री गंगानगर (राजस्थान) में चुकन्दर से चीनी बनाने का कारखाना स्थापित किया गया है। भारत विश्व में चीनी का सबसे बड़ा उपभोक्ता तथा ब्राजील के बाद दूसरा उत्पादक राष्ट्र है।
73. कागज निर्माण की विधि का सर्वप्रथम विकास कौन-से देश में हुआ?
(a) भारत
(b) चीन
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) फ्रांस
उत्तर : [b]
व्याख्या : कागज निर्माण की विधि का विकास सर्वप्रथम 300 B.C में चीन में हुआ। भारत में कागज का प्रथम कारखाना 1716 ई. में चेन्नई (तमिलनाडु) में खोला गया। आधुनिकतम कागज बनाने की प्रथम मिल की स्थापना 1812ई. में सेरामपुर (पश्चिम बंगाल) में की गई।
74. भारत में सर्वाधिक लौह उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है?
(a) ओडिशा
(b) प. बंगाल
(c) कर्नाटक
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर : (a)
व्याख्या : ओडिशा भारत का 50.85% से अधिक लोहा पैदा करके प्रथम स्थान पर है। यहाँ पर हैमेटाइट तथा मैगनेटाइट किस्म का उत्तम लोहा मिलता है। भारत में लौह अयस्क उत्पादन वाले राज्य घटते हुए क्रम में ओडिशा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, झारखण्ड, सर्वाधिक संचित भण्डार कर्नाटक में है।
75. भारत में सर्वाधिक मैंगनीज उत्पादन करने वाले जिले हैं
(a) प. बंगाल व तमिलनाडु
(b) कर्नाटक व झारखण्ड
(c) मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र
(d) आन्ध्र प्रदेश व महाराष्ट्र
उत्तर : [b]
व्याख्या : भारत में मैंगनीज धारवाड़ शैल समूह से प्राप्त होता है। मध्य प्रदेश (38%) तथा महाराष्ट्र (24%) भारत में आधे से भी । अधिक मैंगनीज उत्पादन करते हैं। मैंगनीज एक लौह पूरक धातु है इसे सभी उद्योगों का गुलाम कहा जाता है। इसके मिश्रण के बिना इस्पात का निर्माण संभव ही नहीं है।
76. निम्नलिखित में से कौन-सी बॉक्साइट की एक प्रमुख खान है?
(a) जावर
(b) खेतड़ी
(c) कलोल
(d) लोहरदगा
उत्तर : [d]
व्याख्या : जावर में जस्ते की खान है। खेतड़ी ताँबा उत्पादक क्षेत्र है। बॉक्साइट खनिज की प्रमुख खान पलामू व लोहरदगा, बगडू पहाड़ झारखण्ड के प्रमुख उत्पादक क्षेत्र हैं। विश्व में बॉक्साइट संसाधन के मामले में भारत का पांचवां स्थान है। बॉक्साइट एल्युमिनियम का अयस्क है एवं इसकी उत्पत्ति का संबंध लेटेराइट चट्टानों से है।
77. अभ्रक के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
उत्तर : la]
व्याख्या : भारत में विश्व का लगभग 60% अभ्रक का उत्पादन किया जाता है। अभ्रक उत्पादन भारत का प्रथम स्थान है। अभ्रक, आग्नेय तथा कायान्तरित चट्टानों में शीट के रूप में पाया जाता है। अभ्रक के तीन प्रमुख प्रकार है- रूबी अभ्रक, मस्कोबाइट, बामोटाइट अभ्रका बामोटाइट अभ्रक मुख्य रूप से झारखण्ड, आंध्र प्रदेश एवं राजस्थान में पाया जाता है।
78. टंगस्टन कौन-से राज्य में सर्वाधिक पाया जाता है?
(a) राजस्थान
(b) उत्तराखण्ड
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा
उत्तर : [a]
व्याख्या : टंगस्टन के मुख्य भण्डार राजस्थान के डेगाना में है। यह विश्व में सर्वाधिक चीन में पाया जाता है। यह कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड एवं तमिलनाडु में भी पाया जाता है।
79. भारत में सर्वप्रथम खनिज तेल का उत्पादन किया गया?
(a) 1866 ई. नहरपुंग
(b) 1867 ई. माकुम क्षेत्र
(c) 1889 ई. डिम्बोई
(d) वर्ष 1960 अंकलेश्वर
उत्तर : [b]
व्याख्या: भारत में अधिकांश खनिज तेल भंडार का संबंध अवसादी चट्टानों से है, जिनका निर्माण टर्शियरी युग में हुआ था। भारत में पहली बार 1867 ई. को असम के माकुम क्षेत्र से पहली बार तेल निकाला गया। इससे पहले असम के ही नहरपुंग क्षेत्र में 1866 ई. को असफल प्रयास किया गया। भारत में तेल अन्वेषण का कार्य प्रमुख रूप से ऑयल इंडिया लिमिटेड व ओएनजीसी द्वारा किया जाता है।
80. भारत में सर्वाधिक खनिज तेल का उत्पादन किया जाता है?
(a) डिम्बोई (असम)
(b) अंकलेश्वर (गुजरात)
(c) बोम्बे हाई (महाराष्ट्र)
(d) बाड़मेर (राजस्थान)
उत्तर : [b]
व्याख्या : भारत में सर्वाधिक मात्रा में खनिज तेल का उत्पादन बोम्बे हाई (महाराष्ट्र) से हो रहे हैं। देश के कुल खनिज तेल उत्पादन का 60% भाग इसी क्षेत्र से प्राप्त किया जाता है। मुंबई तट से 176 किमी. दूर स्थित है। भारत के अपतटीय तेल क्षेत्र – मुंबई हाई तेल क्षेत्र, बसाई तेल क्षेत्र, खंभात की खाड़ी क्षेत्र हैं।
81. भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा केन्द्र है
(a) रावतभाटा (राजस्थान)
(b) नरौरा (उत्तरप्रदेश)
(c) तारापुर (महाराष्ट्र)
(d) कलपक्कम (तमिलनाडु)
उत्तर : [c]
व्याख्या : भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा केन्द्र तारापुर (महाराष्ट्र) में सन् 1969 को 0.S.A के सहयोग से। तारापुर परमाणु विद्युत गृह मुंबई से 96 किमी. दूर तारापुर (महाराष्ट्र) में स्थित है। भारत का दूसरा परमाणु ऊर्जा केन्द्र रावतभाटा (राजस्थान) में सन् 1972 को कनाडा के सहयोग से।
82. बाबाबूदन की पहाड़ी एवं कुद्रेमुख क्षेत्र प्रसिद्ध है
(a) कोयला उत्पादन के लिए
(b) लौह अयस्क उत्पादन के लिए
(c) मैग्नीशयम उत्पादन के लिए
(d) अभ्रक उत्पादन के लिए
उत्तर : [b]
व्याख्या : बाबाबूदन की पहाड़ी एवं कुद्रेमुख क्षेत्र (चिकमगलुर) लौह अयस्क उत्पादन के लिए प्रसिद्ध हैं, जो कर्नाटक राज्य में स्थित है। इसके अलावा बाबूदन की पहाड़ियों कॉफी उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। कनार्टक में बेल्लारी तथा चिकमगलूर प्रमुख उत्पादक जिले हैं। बेल्लारी जिले में हैमेटाइट उत्तम किस्म का लोहा मिलता है।
83. भारत में सीसा उत्पादन में एकाधिकार किस राज्य का है?
(a) राजस्थान
(b) मध्यप्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) आन्ध्रप्रदेश
उत्तर : [a]
व्याख्या : सीसा उत्पादन में राजस्थान राज्य का एकाधिकार है। राजस्थान में जावर (उदयपुर) प्रमुख सीसा उत्पादक स्थल है। सीसा अयस्क मुख्यत: गैलेना नामक खनिज से प्राप्त किया जाता है। जावर में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा इसे निकालने का काम किया जाता है।
84. भारत की जनसंख्या का कितने प्रतिशत भाग कृषि पर निर्भर
(a) 53.7%
(b) 54.6%
(c) 65.3%
(d) 70.7%
उत्तर : [b]
व्याख्या : भारत एक कृषि प्रधान देश है। भारत की लगभग 54.6% जनसंख्या आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है। भारत के कुल क्षेत्रफल के लगभग 51% भाग पर कृषि कार्य होता है। वर्ष 2019-20 में घटकर सकल घरेलू उत्पाद में इसका योगदान मात्र 15.96% रह गया है।
85. राजस्थान में स्थानान्तरित कृषि को कहा जाता है
(a) झूम कृषि
(b) चेन्ना कृषि
(c) रोका कृषि
(d) वालरा कृषि
उत्तर : [d]
व्याख्या : उत्तर पूर्वी भारत में इसे झूमिंग कृषि कहा जाता है श्रीलंका में इसे चेन्ना कहा जाता है और ब्राजील में इसे रोका कृषि कहा जाता है। राजस्थान में स्थानान्तरित कृषि को वालरा कहा जाता है। राजस्थान में वालरा कृषि को मैदानी भागों में दजिया व पर्वतीय क्षेत्रों चिमाता कहा जाता है।
86. भारत में जलवायु के आधार पर फसलें हैं
(a) खरीफ
(b) रबी
(c) जायद
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर : [d]
व्याख्या : भारत में जलवायु के आधार पर फसलों को तीन भागों में बाँटा गया हैं।
1. खरीफ चावल, ज्वार, बाजरा, मक्का, जूट, मूंगफली
2. रबी – गेहूँ, जौ, चना, मटर, सरसों, राई।
3. जायद – तरबूज, खरबूज, ककड़ी, खीरा, करेला।
87. भारत का ‘चीनी का कटोरा’ किसे कहा जाता है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
उत्तर : [b]]
व्याख्या : भारत में चीनी के उत्पादन में महाराष्ट्र का प्रथम स्थान है। भारत का ‘चीनी का कटोरा’ उत्तर प्रदेश को कहा जाता है। गन्ना उत्पादन में उत्तर प्रदेश का प्रथम स्थान है। यहाँ देश के लगभग 45% गन्ने का उत्पादन किया जाता है।
88. चाय की फसल के लिए कौन-सी मृदा उपयुक्त है?
(a) काली मृदा
(b) लेटेराइट मृदा
(c) जलोढ़ मृदा
(d) लाल व पीली मृदा
उत्तर : [b]
व्याख्या : चाय की कृषि के लिए उपयुक्त मृदा लैटेराइट है। चाय की फसल का मूल स्थान टियानसेन पर्वतमाला (चीन) में है। चाय बौद्ध धर्म का पवित्र पेय पदार्थ है। देश में चाय उत्पादन में असम का प्रथम स्थान है। यहाँ ब्रह्मपुत्र नदी घाटी व सुरमा नदी की घाटी में चाय की उन्नत कृषि की जाती है।
89. सोनालिका, सुजाता, कल्याण कौन-सी फसल की किस्में हैं?
(a) चावल
(b) गेहूँ
(c) चाय
(d) मक्का
उत्तर : [b]
व्याख्या : गेहूँ एक शीतोष्ण जलवायु की फसल है। गेहूँ की प्रमुख किस्में- मैक्सिकन, सोना, सोनालिका, सुजाता, लाल बहादुर कल्याण हैं। चावल के बाद यह देश की दूसरी सबसे महत्त्वपूर्ण खाद्यान्न फसल है। देश की कुल कृषि योग्य भूमि के लगभग 10% एवं कुल बोए गए क्षेत्र के 13% भाग पर गेहूँ की कृषि की जाती है।
90. भारत में हरित क्रान्ति का सर्वाधिक प्रभाव किस फसल पर पड़ा?
(a) गेहूँ
(b) जो
(c) मक्का
(d) बाजरा
उत्तर : [a]
व्याख्या : गेहूँ शीतोष्ण जलवायु की फसल है। हरित क्रान्ति में सर्वाधिक उत्पादन गेहूँ की फसल का बढ़ा है। भारत में विश्व के लगभग 12.5% गेहूं का उत्पादन होता है। हरित क्रांति के पश्चात गेहूँ में उच्च उत्पादकता एवं उत्पादन प्राप्त किया गया है।
91. निम्नलिखित में से कॉफी की किस्में है
(a) अरेबिका
(b) लीबेरिका
(c) रोबस्टा
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर : [d]
व्याख्या : ब्राजील, विश्व में कॉफी उत्पादन में प्रथम स्थान पर है। ब्राजील में कॉफी की तीन किस्में पाई जाती हैं. 1.अरेबिका 2. लीबेरिका 3. रोबस्टा, विश्व के कुल कॉफी उत्पादन का मात्र 4% उत्पादन भारत में किया जाता है। किन्तु इसका स्वाद उत्तम होने के कारण इसकी मांग विदेशों में अधिक रहती है।
92. निम्नलिखित में से खरीफ की फसल नहीं है
(a) चावल
(b) मक्का
(c) सोयाबीन
(d) गेहूँ
उत्तर : [d]
व्याख्या : खरीफ की फसल वर्षा काल की फसल है जो जून – जुलाई में बुवाई करके सितम्बर – अक्टूबर तक काट ली जाती है। भारत में चावल, कपास, मक्का, जूट, सोयाबीन, बाजरा खरीफ की फसल हैं। गेहूँ रबी की फसल है। खरीब की फसलों को दक्षिण पूर्वी मानसूनी वर्षा से अधिक लाभ होता है।
93. निम्नलिखित में से सोयाबीन की खेती के अंतर्गत क्षेत्र सर्वाधिक है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर : [c]
व्याख्या:भारत में सोयाबीन के लिए मालवा का पठार उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। भारत में सर्वाधिक उत्पादन वाले राज्यों में मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र है। सोयाबीन में प्रोटीन पाया जाता है। विश्व में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका सर्वाधिक सोयाबीन उत्पादन करने वाला राष्ट्र है भारत चौथे स्थान पर है ।
94. देश में सर्वाधिक सकल बोया गया क्षेत्र किस फसल के अंतर्गत है ?
( a ) मक्का
( b ) दलहन
( c ) चावल
( d ) बाजरा
उत्तर : [c]
व्याख्या : भारत की अधिकतर जनसंख्या का प्रमुख भोजन चावल है । यह एक उष्ण आर्द्र कटिबंधीय फसल है इसकी 3000 से भी अधिक किस्में हैं । व्याख्या : भारत विश्व का 21.2 प्रतिशत चावल उत्पादन करता है तथा चीन के बाद भारत का विश्व में दूसरा स्थान है । देश के कुल बोए क्षेत्र के एक चौथाई भाग पर चावल बोया जाता है ।
95. कयाल क्या हैं ?
(a ) तराई मैदान
( b ) गंगा डेल्टा
( c ) दक्कन पठार की रेगुड़
( d ) केरल के लैगून
उत्तर : [ d ]
व्याख्या : पश्चिमी तटीय मैदानों का सबसे दक्षिणी हिस्सा मालाबार तट के नाम से जाना जाता है जिसकी लम्बाई लगभग 550 किमी . और चौड़ाई 20 से 100 किमी . के बीच है । मालाबार तट का सर्वाधिक विस्तार केरल राज्य के तट के सहारे है । इन क्षेत्रों में बालूका स्तूपों की उपस्थिति के कारण अनेक छिछले लैगून और पश्चजल निर्मित हुए है जिन्हें यहाँ ‘ कयाल ‘ कहते है । वेम्बनाद तथा अष्टमुदी केरल के कयाल लैगून के कुछ उदाहरण है ।
96. भाखड़ा नांगल एक संयुक्त परियोजना है
( a ) हरियाणा , पंजाब , राजस्थान
( b ) हरियाणा , पंजाब , दिल्ली
( c ) हिमाचल प्रदेश , हरियाणा , पंजाब
( d ) पंजाब , दिल्ली , राजस्थान
उत्तर : [ a ] भाखड़ा नांगल बाँध पंजाब , हरियाणा और राजस्थान की संयुक्त परियोजना है जो हिमाचल प्रदेश ( भाखड़ा ) एवं पंजाब ( नांगल ) में सतलुज नदी पर स्थित है । इस बाँध के पीछे गोविन्द सागर झील स्थित है । व्याख्या : भूकंपीय क्षेत्र में स्थित यह विश्व का सबसे ऊँचा गुरुत्वीय बाँध है ।
97. स्वर्णिम चतुर्भुज का पूर्वी पश्चिम गलियारा निम्नलिखित में से किन केन्द्रों ( नाभिक ) को जोड़ती है ?
( a ) सिल्चर एवं पोरबन्दर को
( b ) गुवाहाटी एवं अहमदाबाद को
( c ) काण्डला एवं तिनसुकिया को
( d ) ईटा नगर एंव जामनगर को व्याख्या
उत्तर : [ a ]
व्याख्या : स्वर्णिम चतुर्भुज का पूर्वी पश्चिम गलियारा 3300 किमी . लम्बा है , जो सिल्चर से पोरबन्दर को जोड़ता है । यह मार्ग NH – 27 के नाम से जाना जाता है । यह परियोजना ( स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना ) वर्ष 2001 में शुरू की गई थी । यह परियोजना भारत की सबसे बड़ी तथा विश्व की 5 वीं सबसे बड़ी योजना है ।
98. निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों में कौन छपरा एवं गोपालगंज को जोड़ता है ?
( a ) राष्ट्रीय राजमार्ग 77
( b ) राष्ट्रीय राजमार्ग 84
( c ) राष्ट्रीय राजमार्ग 85
( d ) राष्ट्रीय राजमार्ग 80
उत्तर : [c ]
व्याख्या : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 85 छपरा को गोपालगंज से जोड़ता है । 92 किमी . लम्बाई का यह राजमार्ग छपरा – सीवान होते हुए गोपालगंज को जाता है।
99. सीमा सड़क संगठन की स्थापना कब हुई ।
( a ) 1970 ई . में
( b ) 1980 ई . में
( c ) 1960 ई . में
( d ) 1950 ई . में
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : सीमा सड़क संगठन ( BRO ) की स्थापना 1960 में हुई थी । संगठन का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण को बढ़ावा देना था । सीमा सड़क संगठन ने लद्दाख से लेह तक संसार की सबसे ऊँची सड़क का भी निर्माण किया है ।
100. दिल्ली , मुम्बई व चैन्नई कौन – से राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े हैं ?
( a ) NH – 19
( b ) NH – 48
( c ) NH – 16
( d ) NH – 42
व्याख्या : दिल्ली , मुम्बई व चेन्नई NH48 से जुड़े हुए हैं । NH 48 भारत का सबसे व्यस्ततम् राष्ट्रीय राजमार्ग है । राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 दिल्ली से जयपुर तक किशनगढ़ एक्सप्रेस वे नेशनल एक्सप्रेस वे 1 , उदयपुर से वड़ोदरा और बड़ौदा से बॉम्बे सहित अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों का विलय किया जाता है ।
51. The word ‘Monsoon’ is derived from the word of which language?
(a) Persian
(b) German
(c) English
(d) Arabic
Answer: [d]
Explanation: The word ‘Monsoon’ is derived from the Arabic word Mausim which literally means ‘season’. The climate of India is called ‘monsoon climate’. In fact, India’s climate is affected by different types of winds in different seasons. Indian agriculture is considered a gamble of monsoon.
52. What type of climate is found in India?
(a) Temperate climate
(b) Tropical monsoon climate
(c) Cold tropical climate
(d) none of these
Answer: [b]]
Explanation: Tropical monsoon climate is found in India, because it comes under the influence of monsoon winds. There is considerable regional diversity in the climate of India and the distribution of climatic elements is clearly reflected in India’s location on the Tropic of Cancer and its landforms.
The Himalayan ranges and the Hindu Kush together protect the regions of India and Pakistan from cold winds coming from the north.
53. Indian climate has been divided into how many seasons by the Indian Meteorological Department?
(a)2
(b)5
(c) 4
(d)
Answer: [C]
Explanation: The Indian Meteorological Department has divided the Indian climate into four seasons, which are as follows – winter, summer, rainy and autumn. The annual range of temperature is quite high in the coastal parts and the Thar desert. Rainfall is highest on the western coast of the Western Ghats and in the hills of the north-east.
54. Mawath rain is beneficial for which crop?
(a) wheat
(b) millet
(c) tide
(d) peanuts
Answer: [a]
Explanation: The rainfall caused by north-western cyclones in the winter season is called ‘Mawath’ in the local language. Mawath rains are beneficial for Rabi crops. Rabi crop – This crop is generally sown in the month of October-November and harvested in the month of March-April. The main crops covered under this are wheat, barley, gram, pea, mustard, rye etc.
55. What change occurs in the temperature of North India when the Sun shines vertically on the Tropic of Cancer?
(a) Increases.
(b) There is a decrease.
(c) There is both increase and decrease.
(d) There is no effect.
Answer: [a]
Explanation: Due to the Sun shining perpendicularly on the Tropic of Cancer, the temperature in North India increases rapidly, whereas in South India, due to the equalizing effect, the temperature remains normal. When the Sun is above this line on June 21, it is the longest day and shortest night in the Northern Hemisphere.
56. It is the rainy season in India.
(a) Mid June to August
(b) Mid September to November
(C) Mid March to June
(d) Mid January to March
Answer: [a]
Explanation: The rainy season is from mid-June to August. At this time, a low pressure area is formed in northwestern India and Pakistan, which is called
Known as monsoon trough.
57. The Arabian Sea receives rainfall first.
(a) Eastern slopes of the Eastern Ghats
(b) Western slopes of the Western Ghats
(c) Eastern slopes of the Western Ghats
(d) Western slopes of Eastern Ghats
Answer: [b]
Explanation: The first branch of the Arabian Sea is 900 to 200 meters of the Western Ghats. It hits the high altitude areas and causes heavy rainfall on the western slopes of the Western Ghats. The first rainfall of the Arabian Sea monsoon occurs on the western slopes of the Western Ghats. The Arabian Sea branch causes rainfall in the western coast of India, Western Ghats, parts of Maharashtra, Gujarat and Madhya Pradesh. In north-western India this branch joins the Bay of Bengal branch.
58. Which is the withdrawal period of monsoon?
(a) November to December
(b) January to February
(c) September to October
(d) March to June
Answer: [c]
Explanation: Autumn period lasts from September to October. This is called the withdrawal period of monsoon. The retreat or withdrawal of monsoon is called withdrawal of monsoon. This season is characterized by high temperatures during the day and low temperatures at night.
59. What is the average annual rainfall in India?
(a) 90 cm.
(b) 100 cm.
(c) 150 cm.
(d) 118 cm.
Answer: [d]
Explanation: India’s average annual rainfall is 118 cm. Is. The place with highest rainfall is Mosinram with 1300 cm. And in Dhar desert Jaisalmer only 5 cm. Rainfall is average. The rainy season in India lasts from mid-June to September.
60. Which soil is generally used most for making bricks?
(a) Laterite soil
(b) black soil
(c) Red soil
(d) Alluvial soil
Answer: la]
Explanation: Laterite is derived from the Latin word ‘Later’, which means brick. Laterite soil becomes extremely solid when dry. Laterite soil is most commonly used for making bricks.
61. Peat soil is mainly found.
(a) Punjab
(b) Rajasthan
(c) Kerala
(d) Uttar Pradesh
Answer: [c]
Explanation: There is a layer of vegetation on the upper layer of the soil, which is called ‘peat’. It is produced in large quantities in extremely humid conditions.
It is caused by accumulation of organic elements. On the upper part of this soil, plant fossils remain deposited in the form of fermentation.
62. Where is the Great Barrier Reef located?
(a) Pacific Ocean
(b) Indian Ocean
(c) Mediterranean Ocean
(d) Atlantic Ocean
Answer: (a)
Explanation: The Great Barrier Reef runs parallel to the north-eastern coast of Queensland, Australia. This is the largest coral wall in the world. also known as water garden They say.
63. Black soil is not found
(a) Maharashtra
(b) Gujarat
(c) Kerala
(d) Tamil Nadu
Answer: [c]
Explanation: Black soil is widespread in India – found in Maharashtra, Uttar Pradesh, Tamil Nadu, West Madhya Pradesh, South Rajasthan, South West Gujarat, North Karnataka, while laterite soil is found in Kerala. This soil is found between 12° to 25° north latitude and 37° to 80° east longitude.
64. In which state red soil is not found?
(a) Chhattisgarh
(b) Tamil Nadu
(c) Manipur
(d) Assam
Answer: [d]
Explanation: Red soil is found in Chhattisgarh, Tamil Nadu, Manipur, Madhya Pradesh, Karnataka, Andhra Pradesh, Santhal Pargana of Jharkhand, Mizoram and Tripura.
Alluvial soil is found in Assam. This soil is acidic in nature.
65. Which of the following soils does not require irrigation?
(a) Laterite soil
(b) Red soil
(c) black soil
(d) Alluvial soil
Answer: [c]
Explanation: Black soil in India is formed by the weathering and erosion of basalt rock after the lava coming out of volcanic eruption cools down. This soil has the ability to retain maximum moisture, that is why it is useful for cotton cultivation. That is why it is also called (black cotton soil). The black color in this soil is due to the presence of titaniferous magnetide.
66. Which soil is suitable for the cultivation of tea, coffee and spices?
(a) Red soil
(b) Laterite soil
(c) Mountain soil
(d) black soil
Answer: [b]
Explanation: Laterite soil is generally found in places with rainfall of more than 200 cm. Laterite soil is more prone to leaching due to excessive rainfall. Hence, it is not useful for normal crops, hence crops like coffee and spices are cultivated in laterite soil.
67. When was the first jute mill established?
(a) 1755t.
(b) 1855$
(c) 1965
(d) 1970 AD
Answer: [b]
Explanation: The first jute mill in India was established in 1855 AD at a place called Risra near Kolkata. In India, jute is produced from West Bengal, Andhra Pradesh, Uttar Pradesh and Bihar.
68. When was the new industrial policy announced by the Government of India?
(a) July 24, 1991
(b)2 August, 1991
(c) August 15, 1992
(d) 23 December, 1992
Answer :[a]
Explanation: The new industrial policy by the Government of India was made by Prime Minister P.V. Narasimha Rao on July 24, 1991. Slogans of liberalisation, privatization and globalization were given in this policy.
69. Which of the following pairs is not matched?
(a) Rourkela – Germany
(b) Bhilai – Russia
(c) Durgapur – Spain
(d) Bokaro – Russia
Answer: [c]
Explanation: Durgapur Steel Plant Industry was established in West Bengal in the year 1962 with the help of Britain. Bokaro plant was established in Jharkhand in the year 1964 with the cooperation of Soviet Union.
70. Which of the following is not an industry based on raw materials?
(a) Agriculture based industry
(b) Mineral based industries
(c) Animal based industry
(d) Private sector industries
Answer: [d]
Explanation: Raw material based industries are agriculture, forest, animal and mineral based industries. Private sector industry is an ownership based industry.
71. Which are mineral based industries?
(a) iron
(b) Aluminum
(c) Petroleum
(d) All of the above
Answer: [d]
Explanation: Mineral based industries of India are important – iron, steel, aluminium, copper, petroleum etc.
72. Where was the factory for making sugar from beetroot established in Rajasthan?
(a) Sriganganagar
(b) quota
(c) Alwar
(d) Sirohi
Answer: [a]
Explanation: After the cotton textile industry in India, sugar industry comes next among the agro-based industries. A factory for making sugar from beetroot has been established in Sri Ganganagar (Rajasthan). India is the largest consumer of sugar in the world and the second producer after Brazil.
73. In which country was the method of paper manufacturing first developed?
(a) India
(b) China
(c) United States
(d) France
Answer: [b]
Explanation: The method of paper manufacturing was first developed in China in 300 B.C. The first paper factory in India was opened in Chennai (Tamil Nadu) in 1716 AD. The first modern paper making mill was established in 1812 AD. Made in Serampore (West Bengal).
74. Which is the largest iron producing state in India?
(a) Odisha
(b) P. Bengal
(c) Karnataka
(d) Chhattisgarh
Answer: (a)
Explanation: Odisha ranks first in producing more than 50.85% of India’s iron. Here, excellent iron of hematite and magnetite varieties is available. Iron ore producing states in India are, in descending order, Odisha, Chhattisgarh, Karnataka, Jharkhand, Karnataka has the highest accumulated reserves.
75. The highest manganese producing districts in India are
(a) P. Bengal and Tamil Nadu
(b) Karnataka and Jharkhand
(c) Madhya Pradesh and Maharashtra
(d) Andhra Pradesh and Maharashtra
Answer: [b]
Explanation: In India, manganese is obtained from Dharwad rock group. Madhya Pradesh (38%) and Maharashtra (24%) account for less than half in India. Produce more manganese. Manganese is an iron complementary metal. It is called the slave of all industries. Manufacturing of steel is not possible without its mixture.
76. Which of the following is a major mine of bauxite?
(a) Jawar
(b) Khetri
(c) Kalol
(d) Lohardaga
Answer: [d]
Explanation: There is a zinc mine in Jawar. Khetri is a copper producing area. The main mines of bauxite mineral, Palamu and Lohardaga, Bagdu hills are the main producing areas of Jharkhand. India ranks fifth in terms of bauxite resources in the world. Bauxite is an ore of aluminum and its origin is related to laterite rocks.
77. What is India’s position in the world in the production of mica?
(a) first
(b) second
(c) third
(d) IV
Answer: la]
Explanation: About 60% of the world’s mica is produced in India. India ranks first in mica production. Mica is found in sheet form in igneous and metamorphic rocks. There are three main types of mica – ruby mica, muscobite, bamotite mica. Bamotite mica is mainly found in Jharkhand, Andhra Pradesh and Rajasthan.
78. In which state tungsten is found the most?
(a) Rajasthan
(b) Uttarakhand
(c) Madhya Pradesh
(d) Odisha
Answer: [a]
Explanation: The main reserves of tungsten are in Degana, Rajasthan. It is found most in the world in China. It is also found in Karnataka, Andhra Pradesh, Maharashtra, Haryana, West Bengal, Uttarakhand and Tamil Nadu.
79. Mineral oil was first produced in India?
(a) 1866 AD Naharpung
(b) 1867 AD Makum area
(c) 1889 E. Dimboi
(d) Year 1960 Ankleshwar
Answer: [b]
Explanation: Most of the mineral oil reserves in India belong to sedimentary rocks, which were formed in the Tertiary era. For the first time in India, oil was extracted from the Makum area of Assam in 1867 AD. Earlier, an unsuccessful attempt was made in 1866 AD in Naharpung area of Assam. Oil exploration work in India is mainly done by Oil India Limited and ONGC.
80. Maximum mineral oil is produced in India?
(a) Dimboi (Assam)
(b) Ankleshwar (Gujarat)
(c) Bombay High (Maharashtra)
(d) Barmer (Rajasthan)
Answer: [b]
Explanation: The largest quantity of mineral oil in India is being produced from Bombay High (Maharashtra). 60% of the country’s total mineral oil production is obtained from this region. 176 km from Mumbai coast. It is situated far away. Offshore oil fields of India are – Mumbai High oil field, Basai oil field, Gulf of Khambhat field.
81. India’s first nuclear power center is
(a) Rawatbhata (Rajasthan)
(b) Narora (Uttar Pradesh)
(c) Tarapur (Maharashtra)
(d) Kalpakkam (Tamil Nadu)
Answer: [c]
Explanation: India’s first nuclear power station was established in Tarapur (Maharashtra) in 1969 with the help of 0.S.A. Tarapur Atomic Power Station is 96 km from Mumbai. Located in distant Tarapur (Maharashtra). India’s second nuclear power station was established in Rawatbhata (Rajasthan) in 1972 with the cooperation of Canada.
82. Bababudan hill and Kudremukh area are famous.
(a) For coal production
(b) For iron ore production
(c) For magnesium production
(d) For mica production
Answer: [b]
Explanation: Bababudan hills and Kudremukh area (Chikmagalur) are famous for iron ore production, which is located in the state of Karnataka. Apart from this, Babudan hills are famous for coffee production. Bellary and Chikmagalur are the major producing districts in Karnataka. Hematite, a good quality iron, is found in Bellary district.
83. Which state has the monopoly in lead production in India?
(a) Rajasthan
(b) Madhya Pradesh
(c) Karnataka
(d) Andhra Pradesh
Answer: [a]
Explanation: Rajasthan state has monopoly in lead production. Jawar (Udaipur) is a major lead producing place in Rajasthan. Lead ore is mainly obtained from a mineral called galena. Its extraction work is done by Hindustan Zinc Limited in Jawar.
84. What percentage of India’s population depends on agriculture?
(a) 53.7%
(b) 54.6%
(c) 65.3%
(d) 70.7%
Answer: [b]
Explanation: India is an agricultural country. About 54.6% of India’s population depends on agriculture for livelihood. Agriculture is done on about 51% of the total area of India. In the year 2019-20, its contribution to the GDP has reduced to only 15.96%.
85. Shifting agriculture in Rajasthan is called
(a) Jhum agriculture
(b) Chenna Agriculture
(c) Stopped agriculture
(d) Walara agriculture
Answer: [d]
Explanation: In North Eastern India it is called Jhumming Agriculture, in Sri Lanka it is called Chenna and in Brazil it is called Roca Agriculture. Shifting agriculture in Rajasthan is called Walra. In Rajasthan, Walra agriculture is called Dajia in the plains and Chimata in the hilly areas.
86. Crops in India are based on climate
(a) Kharif
(b) Rabi
(c) Zaid
(d) All of the above
Answer: [d]
Explanation: In India, crops are divided into three parts on the basis of climate.
1. Kharif Rice, Jowar, Bajra, Maize, Jute, Groundnut
2. Rabi – Wheat, barley, gram, peas, mustard, rye.
3. Zaid – Watermelon, melon, cucumber, bitter gourd.
87. Which is called the ‘sugar bowl’ of India?
(a) Madhya Pradesh
(b) Uttar Pradesh
(c) Karnataka
(d) Maharashtra
Answer: [b]]
Explanation: Maharashtra ranks first in the production of sugar in India. Uttar Pradesh is called the ‘sugar bowl’ of India. Uttar Pradesh ranks first in sugarcane production. About 45% of the country’s sugarcane is produced here.
88. Which soil is suitable for tea crop?
(a) black soil
(b) Laterite soil
(c) Alluvial soil
(d) Red and yellow soil
Answer: [b]
Explanation: The suitable soil for tea cultivation is laterite. The origin of the tea crop is in the Tientsin Mountains (China). Tea is a sacred beverage of Buddhism. Assam ranks first in tea production in the country. Here, advanced tea cultivation is done in the Brahmaputra river valley and Surma river valley.
89. Sonalika, Sujata, Kalyan are varieties of which crop?
(a) rice
(b) wheat
(c) tea
(d) maize
Answer: [b]
Explanation: Wheat is a temperate climate crop. Major varieties of wheat are Mexican, Sona, Sonalika, Sujata, Lal Bahadur Kalyan. After rice, it is the second most important food crop of the country. Wheat is cultivated on about 10% of the total cultivable land of the country and 13% of the total sown area.
90. Which crop was most affected by the Green Revolution in India?
(a) wheat
(b) which
(c) maize
(d) millet
Answer: [a]
Explanation: Wheat is a crop of temperate climate. In the Green Revolution, the production of wheat crop has increased the most. India produces about 12.5% of the world’s wheat. After the Green Revolution, high productivity and production has been achieved in wheat.
91. Which of the following is a variety of coffee?
(a) Arabica
(b) Liberica
(c) robusta
(d) All of the above
Answer: [d]
Explanation: Brazil ranks first in coffee production in the world. Three varieties of coffee are found in Brazil. 1.Arabica 2.Liberica 3.Robusta Only 4% of the world’s total coffee production is produced in India. But due to its excellent taste, its demand is high in foreign countries.
92. Which of the following is not a Kharif crop?
(a) rice
(b) Maize
(c) soybean
(d) wheat
Answer: [d]
Explanation: Kharif crop is a rainy season crop which is sown in June-July and harvested by September-October. Rice, cotton, maize, jute, soybean, millet are Kharif crops in India. Wheat is a Rabi crop. Kharib crops benefit more from the south-east monsoon rains.
93. Among the following, the area under soybean cultivation is the highest.
(a) Uttar Pradesh
(b) Bihar
(c) Madhya Pradesh
(d) Maharashtra
Answer: [c]
Explanation: Malwa plateau is famous for soybean production in India. The states with highest production in India are Madhya Pradesh and Maharashtra. Protein is found in soybean. United States of America is the largest soybean producing country in the world and India is at fourth place.
94. Under which crop is the maximum gross sown area in the country?
(a) maize
(b) Pulses
(c) rice
(d) millet
Answer: [c]
Explanation: Rice is the main food of most of the population of India. It is a tropical humid crop and has more than 3000 varieties. Explanation: India produces 21.2 percent of the world’s rice and ranks second in the world after China. Rice is sown on one fourth of the total sown area of the country.
95. What is Kayal?
(a) Terai plain
(b) Ganga Delta
(c) Regur of Deccan Plateau
(d) Lagoons of Kerala
Answer: [d]
Explanation: The southernmost part of the western coastal plains is known as the Malabar Coast, whose length is about 550 km. And width is 20 to 100 km. Is between. The maximum extent of the Malabar Coast is along the coast of Kerala state. Due to the presence of sand stupas in these areas, many shallow lagoons and backwaters have been formed which are called ‘Kayal’ here. Vembanad and Ashtamudi are some examples of Kayal Lagoon in Kerala.
96. Bhakra Nangal is a joint project
(a) Haryana, Punjab, Rajasthan
(b) Haryana, Punjab, Delhi
(c) Himachal Pradesh, Haryana, Punjab
(d) Punjab, Delhi, Rajasthan
Answer: [a] Bhakra Nangal Dam is a joint project of Punjab, Haryana and Rajasthan which is located on the Sutlej River in Himachal Pradesh (Bhakra) and Punjab (Nangal). Govind Sagar Lake is situated behind this dam. Explanation: Located in a seismic zone, this is the world’s highest gravity dam.
97. The East-West Corridor of the Golden Quadrilateral connects which of the following centres?
(a) Silchar and Porbandar
(b) Guwahati and Ahmedabad
(c) Kandla and Tinsukia
(d) Explanation to Ita Nagar and Jamnagar
Answer: [a]
Explanation: The East-West corridor of the Golden Quadrilateral is 3300 km. It is long, which connects Silchar to Porbandar. This route is known as NH-27. This project (Golden Quadrilateral Project) was started in the year 2001. This project is India’s largest scheme and the 5th largest scheme in the world.
98. Which of the following national highways connects Chhapra and Gopalganj?
(a) National Highway 77
(b) National Highway 84
(c) National Highway 85
(d) National Highway 80
Answer: [c]
Explanation: National Highway No. 85 connects Chapra to Gopalganj. 92 km. This long highway goes to Gopalganj via Chhapra-Siwan.
99. When was the Border Roads Organization established?
(a) 1970 AD In
(b) 1980 AD In
(c) 1960 AD. In
(d) 1950 AD In
Answer: [c]
Explanation: Border Roads Organization (BRO) was established in 1960. The main objective of the organization was to promote the construction of roads in the border areas. The Border Roads Organization has also constructed the world’s highest road from Ladakh to Leh.
100. Delhi, Mumbai and Chennai are connected by which national highway?
(a) NH-19
(b) NH-48
(c) NH-16
(d) NH-42
Explanation: Delhi, Mumbai and Chennai are connected by NH48. NH 48 is the busiest national highway in India. National Highway No. 8 from Delhi to Jaipur, Kishangarh Expressway, National Expressway 1, Udaipur to Vadodara and Baroda to Bombay are merged with other national highways.