आज के सामान्य ज्ञान में भारतीय राजव्यवस्था से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े (Part 2)-Read questions and answers related to Indian polity in today’s general knowledge
51. भारत में एक नया राज्य सृजित करने वाले विधेयक को पारित होना अनिवार्य है
( a ) संसद में साधारण बहुमत तथा कम से कम दो – तिहाई राज्यों के अनुसमर्थन द्वारा
( b ) संसद में साधारण बहुमत द्वारा
( c ) संसद में दो – तिहाई बहुमत तथा कम से कम दो – तिहाई राज्यों के अनुसमर्थन द्वारा
( d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[ b ]
व्याख्या :
– संविधान के भाग-1 के अनुच्छेद-3 के अनुसार संसद विधि द्वारा नए राज्य का गठन कर सकेगी।
– नया राज्य सृजित करने वाले विधेयक को साधारण बहुमत से पारित किया जाता है।
– भारतीय संविधान के भाग – 1 में अनुच्छेद 01 से लेकर अनुच्छेद-04 तक भारतीय संघ तथा उसके राज्य क्षेत्रों के बारे में उपबन्ध किया गया है।
52. एक विद्यमान राज्य की सीमा को परिवर्तित कर एक नवीन राज्य को बनाने की दृष्टि से तीन उपकरणों की आवश्यकता होती है। वे हैं
(a) सर्वोच्च न्यायालय, राष्ट्रपति तथा संसद
(b) संसद, सर्वोच्च न्यायालय तथा संबंधित राज्य का विधानमंडल
(c) सर्वोच्च न्यायालय, राष्ट्रपति तथा संबंधित राज्य का विधानमंडल
(d) राष्ट्रपति, संसद तथा संबंधित राज्य का विधानमण्डल
उत्तर : [d]
व्याख्या :एक विद्यमान राज्य की सीमाओं में परिवर्तन राष्ट्रपति, संसद और संबंधित राज्य का विधानमंडल मिलकर करते हैं। अनुच्छेद-3 के उपबंधों के अनुसार संसद विधि द्वारा –
(1) किसी राज्य में उसका राज्य क्षेत्र अलग करके अथवा दो या अधिक राज्यों को या राज्यों के भागों को मिलाकर नए राज्य का निर्माण कर सकेगी,
(2) किसी राज्य का क्षेत्र बढ़ा सकेगी,
(3) किसी राज्य का क्षेत्र घटा सकेगी,
(4) किसी राज्य की सीमाओं में परिवर्तन कर सकेगी,
(5) किसी राज्य के नाम में परिवर्तन कर सकेगी।
53. असुमेलित है
(a) गुजरात -1956
(b) हिमाचल प्रदेश- 1971
(c) छत्तीसगढ़ – 2000
(d) हरियाणा – 1966
उत्तर [a]
व्याख्या:राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिश के आधार पर 1 नवंबर, 1956
को 14 राज्य और 6 केंद्रशासित प्रदेशों का गठन किया गया।
15. गुजरात – 1960
16. नागालैण्ड – 1963
17. हरियाणा – 1966
18. हिमाचल प्रदेश – 1971
19. मणिपुर-1972
20. त्रिपुरा – 1972
21. मेघालय – 1972
22. सिक्किम-1975
23. मिजोरम – 1987
24. अरुणाचल प्रदेश-1987
25. गोवा- 1987
26. छत्तीसगढ़-2000
27. उत्तराखंड-2000
28. झारखंड-2000
29. तेलंगाना -2014
54. संविधान के अनुसार किसी नए राज्य का निर्माण करना, उसमें परिवर्तन करना, नाम बदलना या सीमा में परिवर्तन करना आदि शक्ति है
(a) केन्द्र सरकार की
(b) राष्ट्रपति की
(c) संसद की
(d) केवल लोकसभा की
उत्तर : [c]
व्याख्या:संविधान संसद को यह अधिकार देता है कि वह नए राज्य बनाने, उसमें परिवर्तन करने, नाम बदलने या सीमा में परिवर्तन के संबंध में बिना राज्यों की अनुमति से कदम उठा सकती है।
55. भाषायी आधार पर सर्वप्रथम आन्ध्रप्रदेश का गठन किस वर्ष किया गया?
(a) 1 सितम्बर, 1953
(b) 1 अक्टूबर, 1953
(c)1 नवम्बर, 1953
(d) 1 जुलाई, 1953
उत्तर : [b]
व्याख्या:भाषायी आधार पर राज्यों के गठन के आंदोलन के दौरान एक प्रसिद्ध गांधीवादी नेता पोट्टी श्रीरामुलु ने आंध्र प्रदेश राज्य के निर्माण के लिए अनशन किया एवं उनकी मृत्यु हो गई। परिणाम स्वरूप व्यापक हिंसा हुई और संघ सरकार ने पहली बार भाषायी आधार पर एक नए राज्य का निर्माण कर दिया।
1 अक्टूबर, 1953 को भाषायी आधार पर सर्वप्रथम आन्ध्रप्रदेश का गठन किया गया।
56. फजल अली राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन कब हुआ?
(a) वर्ष 1952
(b) वर्ष 1953
(c) वर्ष 1954
(d) वर्ष 1955
उत्तर : [b]
व्याख्या:आन्ध्रप्रदेश के निर्माण के बाद अन्य क्षेत्रों में भी भाषायी आधार पर राज्यों के पुनर्गठन की मांग उठने लगी, परिणामस्वरूप सरकार के द्वारा वर्ष 1953 में फजल अली के नेतृत्व में राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन किया गया।
57. 7वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1956 के समय सम्पूर्ण देश को
(a) 14 राज्यों तथा 7 केन्द्र शासित प्रदेशों में विभिक्त किया गया।
(b) 15 राज्यों तथा 6 केन्द्र शासित प्रदेशों में विभक्त किया गया।
(c) 14 राज्यों तथा 6 केन्द्र शासित प्रदेशों में विभक्त किया गया।
(d) 15 राज्यों तथा 7 केन्द्र शासित प्रदेशों में विभक्त किया गया।
उत्तर : [c]
व्याख्या:7वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1956 के तहत 1 नवम्बर, 1956 को सम्पूर्ण देश को 14 राज्यों तथा 6 केन्द्र शासित प्रदेशों में विभक्त किया गया।
58. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(a) अधिकार, नागरिकों के विरुद्ध राज्य के दावे हैं।
(b) अधिकार, वे विशेषाधिकार है जो किसी राज्य के संविधान में समाविष्ट हैं।
(c) मौलिक अधिकार, राज्य के विरुद्ध नागरिकों के दावे हैं।
(d) अधिकार, अधिकांश लोगों के विरुद्ध कुछ नागरिकों के विशेषाधिकार हैं।
उत्तर : [C]
व्याख्या:
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-12 से अनुच्छेद-35 तक मूल अधिकारों का उल्लेख किया गया हैं। ये अधिकार नागरिकों को प्राप्त हैं, जो राज्य के विरुद्ध हैं।
ऐसे अधिकार जो व्यक्ति के जीवन के लिए मौलिक एवं अनिवार्य होतें है तथा जो संविधान द्वारा नागरिकों को प्रदान किये जाते हैं, उन्हें मौलिक अधिकार या मूल अधिकार कहते है।
59. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है और किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता है?
(a) अनुच्छेद-16
(b) अनुच्छेद-17
(c) अनुच्छेद-18
(d) अनुच्छेद-15
उत्तर : [b]
व्याख्या:भारतीय संविधान का अनुच्छेद-17 अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है और किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता है।
अनुच्छेद-16 – लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता।
अनुच्छेद-18 – उपाधियों का अंत।
अनुच्छेद-15 – धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध।
60. भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से किसे मूल अधिकारों का संरक्षक समझा जाता है?
(a) संसद को
(b) राष्ट्रपति को
(c) न्यायपालिका को
(d) प्रधानमंत्री को
उत्तर : [C]
व्याख्या:अनुच्छेद-32 के तहत यदि नागरिकों के मूल अधिकारों का हनन होता है, तो न्यायालय द्वारा 5 प्रकार की रिट जारी की जाती हैं। इस प्रकार मूल अधिकारों की संरक्षक न्यायपालिका है।
61. संविधान के अनुच्छेद-25 के अनुसार, धर्म स्वातंत्र्य का अधिकार किसके अधीन नहीं है?
(a) सार्वजनिक व्यवस्था
(b) स्वास्थ्य
(c) सदाचार
(d) मानववाद
उत्तर : [d]
व्याख्या:संविधान के अनुच्छेद-25 के तहत धर्म स्वतंत्रता का अधिकार सार्वजनिक व्यवस्था, स्वास्थ्य तथा सदाचार के अधीन है।
62. भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मूल अधिकारों को निलम्बित किया जा सकता है, केवल.
(a) राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा द्वारा
(b) संसद द्वारा पारित अधिनियम द्वारा
(c) संविधान में संशोधन द्वारा
(d) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायिक विनिश्चय द्वारा
उत्तर : [a]
व्याख्या:मौलिक अधिकार नागरिकों के लिए मूलभूत अधिकार है। भारतीय संविधान में इस बात की व्यवस्था है कि सामान्य परिस्थितियों में नागरिकों के प्रदत्त मूल अधिकारों को छीना नहीं जा सकता। यह संविधान के मूलभूत ढाँचे का एक अंग है। मूल अधिकार के छीने जाने पर कोई भी नागरिक अनुच्छेद-226 के तहत उच्च न्यायालय तथा अनुच्छेद-32 के तहत सर्वोच्च न्यायालय से उपचार पा सकता है। कुछ मूल अधिकारों को आपातकालीन स्थितियों में निलम्बित किया
जा सकता है परन्तु अनुच्छेद-20 (अपराधों की दोषसिद्धि के विषय में संरक्षण) तथा अनुच्छेद-21 (प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार) में निहित मूल अधिकारों को आपातकाल में भी निलम्बित नहीं किया जा सकता (44वाँ संविधान संशोधन, 1978)।
63. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मूल अधिकार केवल भारतीयों को दिया गया?
(a) विधि के सम्मुख समता, और विधि का समान संरक्षण
(b) वाक्-स्वातंत्र्य व अभिव्यक्ति-स्वातंत्र्य
(c) प्राण व दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का आधिकार
उत्तर : [b]
व्याख्या:वाक् और अभिव्यक्ति स्वातंत्र्य सम्बन्धी मूल अधिकार संविधान के अनुच्छेद-19 द्वारा प्रत्याभूत अधिकार है। अनुच्छेद-19 का यह मूल अधिकार केवल भारतीय नागरिकों को प्राप्त हैं भारत में रहने वाले विदेशियों को नहीं।
64. भारतीय संविधान मान्यता देता है।
(a) केवल धार्मिक अल्पसंख्यकों को
(b) केवल भाषायी अल्पसंख्यकों को
(c) धार्मिक व भाषायी अल्पसंख्यकों को
(d) धार्मिक, भाषायी और नृजातीय अल्पसंख्यकों को
उत्तर : [C]
व्याख्या:भारतीय संविधान केवल धार्मिक एवं भाषायी अल्पसंख्यकों को ही मान्यता देता है। भारतीय संविधान द्वारा नागरिकों को अपनी भाषालिपि या संस्कृति की सुरक्षा के लिए कतिपय अधिकार प्रदान किए गए हैं। इन अधिकारों का उल्लेख अनुच्छेद-29 एवं 30 में किया गया है।
65. निवारक निरोध कानून के अंतर्गत एक व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए बन्दी बनाकर कितने माह तक रखा जा सकता है?
(a) एक माह तक
(b) तीन माह तक
(c) छह माह तक
(d) नौ माह तक
उत्तर : [b]
व्याख्या:अनुच्छेद-22 के खण्ड-4 में यह प्रावधान किया गया है कि लोकहित और शांति व्यवस्था कायम रखने के आधार पर तीन मास से अधिक बिना सलाहकार बोर्ड की सलाह से किसी व्यक्ति को निरुद्ध नहीं किया जा सकता। तीन मास से अधिक समय तक निरुद्ध करने के लिए उपबंध करने वाली विधि बनाने की अंतिम शक्ति संसद में होगी।
66. सही उत्तर दीजिए
अनुच्छेद-15(1) निषेध करता है कि राज्य किसी नागरिक के साथ केवल निम्न आधार पर भेदभाव नहीं करेगा।
(a) धर्म, मूलवंश, लिंग तथा जन्म स्थान
(b) धर्म, मूलवंश, लिंग, जन्म स्थान तथा वंश
(c) धर्म, मूलवंश, जाति, संप्रदाय, लिंग तथा जन्म स्थान
(d) धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग, जन्म स्थान या इनमें से कोई भी।
उत्तर : [d]
व्याख्या:अनुच्छेद-15(1) के अनुसार “राज्य किसी नागरिक के साथ धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग, जन्मस्थान या इनमें से किसी के आधार पर विभेद नहीं करेगा।”
अनुच्छेद-15 (2) में उल्लेख किया गया है कि राज्य किसी भी नागरिक के साथ धर्म, नस्ल (मूल वंश), जाति, लिंग तथा जन्म स्थान के आधार पर दुकानों, भोजनालयों, मनोरंजन के स्थलों, सार्वजनिक मैदानों, तालाबों, कुओं, स्नानागारों पर कोई भेदभाव नहीं कर सकता है। अनुच्छेद-15 (3) में उल्लेख किया गया है कि राज्य महिलाओं एवं बच्चों के लिए विशेष प्रावधान करेगा।
67. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म असुमेलित है?
(a) अपराध के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण- अनुच्छेद-20
(b) प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता – अनुच्छेद-21
(c) निरोध एवं गिरफ्तारी से संरक्षण- अनुच्छेद-22
(d) मानव दुर्व्यापार एवं बलात् श्रम- अनुच्छेद-24
उत्तर : [d]
व्याख्या:मानव दुर्व्यापार एवं बलात् श्रम का निषेध अनुच्छेद-23 के तहत किया जाता है। अनुच्छेद-24 में कारखानों आदि में बालाकों के नियोजन का प्रतिषेध
किया गया है। अनुच्छेद-20 के तहत अपराध के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण प्रदान किया गया है। अनुच्छेद-21 के तहत प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता प्रदान की गई है। अनुच्छेद-22 के अन्तर्गत निरोध एवं गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।
68. भारत के संविधान का कौन-सा भाग कल्याणकारी राज्य के आदर्श की घोषणा करता है?
(a) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
(b) मूल-अधिकार
(c) उद्देशिका
(d) सातवीं अनुसूची
उत्तर : [a]
व्याख्या :राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों का उल्लेख संविधान के भाग-4 और अनुच्छेद-36 से 51 तक में किया गया है। इनकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य भारत में कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना था। संविधान की प्रस्तावना द्वारा भारत के नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता एवं न्याय सुलभ कराने का जो संकल्प व्यक्त
किया गया है, वह इन आदर्शों को क्रियान्वित किये जाने पर पूर्ण हो सकता है। ये वास्तविक रूप से देश में सामाजिक और आर्थिक प्रजातंत्र को स्थापित करते हैं।
69. भारत में, न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण, किससे व्यादेशित है?
(a) संविधान की उद्देशिका द्वारा
(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व द्वारा
(c) सातवीं अनुसूची द्वारा
(d) परंपरागत व्यवहार द्वारा
उत्तर : [b]
व्याख्या :भारतीय संविधान के भाग-4 में राज्य की नीति के निदेशक तत्त्वों में अनुच्छेद-50 में राज्य की लोक सेवाओं में न्यायपालिका को कार्यपालिका से अलग
करने का प्रावधान किया गया है।
70. संविधान के 42वें संशोधन द्वारा, निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धांत राज्य की नीति के निदेशक तत्त्वों में जोड़ा गया था?
(a) पुरुष और स्त्री दोनों के लिए समान कार्य का समान वेतन
(b) उद्योग के प्रबंधन में कामगारों की सहभागिता
(c) काम, शिक्षा और सार्वजनिक सहायता पाने का अधिकार
(d) श्रमिकों के लिए निर्वाह-योग्य वेतन एवं काम की मानवीय दशाएँ सुरक्षित करना।
उत्तर : [b]
व्याख्या:42वें संशोधन अधिनियम-1976 के द्वारा जोड़े गए प्रावधान
1. अनुच्छेद-39(क) जोड़ा गया जिसमें समान न्याय और नि:शुल्क विधिक सहायता का उपबंध किया गया।
2. अनुच्छेद-39(च) जोड़ा गया जिसमें बालकों की शोषण से रक्षा तथा स्वस्थ विकास के अवसरों को सुरक्षित रखने संबंधी प्रावधान जोड़ा गया।
3. अनुच्छेद-43(क) जोड़ा गया जिसके द्वारा उद्योगों के प्रबंध में कर्मकारों का भाग लेना सुनिश्चित किया गया।
4. अनुच्छेद-48(क) जोड़ा गया जिसमें पर्यावरण का संरक्षण तथा संवर्धन और वन तथा वन्य जीवों की रक्षा का कर्तव्य शामिल किया गया।
71. सुमेलित कीजिए
सूची-1 सूची-2
(A) अनुच्छेद 40 (1) ग्राम पंचायतों का संगठन
(B) अनुच्छेद 41 (2) काम करने का अधिकार
(C) अनुच्छेद 44 (3) समान नागरिक संहिता
(D) अनुच्छेद 48 (4) कृषि एवं पशुपालन का संगठन
कूटका
(b)
(c)
(d)
[a]
व्याख्या:अनुच्छेद 40- ग्राम पंचायतों का संगठन। संविधान के 73वें संशोधन अधिनियम द्वारा स्थानीय निकायों में प्रयोग। अनुच्छेद 41- कुछ मामलों में काम का अधिकार,शिक्षा का अधिकार तथा सार्वजनिक सहायता। औद्योगिक विवाद अधिनियम’, ‘न्यूनतम मजदूरी अधिनियम’, मनरेगा योजना, दिव्यांगों हेतु आरक्षण, वृद्धों हेतु पेंशन योजना, मातृत्व सुरक्षा योजना आदि। अनुच्छेद 44- नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता। अनुच्छेद 48- कृषि एवं पशुपालन का संगठन।
72. संविधान निम्नलिखित में से किसके शोषण के विरुद्ध अधिकार स्वीकृत करता है?
1.बच्चों के
2. स्त्रियों के
3. जनजातियों के
4.दलितों के
कूट:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 1,2 और 3
(d) केवल 2,3 और 4
उत्तर : [c]
व्याख्या :अनुच्छेद-39(च) जोड़ा गया जिसमें बालकों की शोषण से रक्षा तथा स्वस्थ विकास के अवसरों को सुरक्षित रखने संबंधी प्रावधान जोड़ा गया अनुच्छेद-46 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा कमजोर वर्गों के शैक्षिक तथा आर्थिक हितों को बढ़ावा देना। अनुच्छेद-39 (e) में सभी स्त्रियों व पुरुषों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखा जाएगा। उन्हें ऐसे काम नहीं करने दिया जाएगा जो उनकी आयु के विरुद्ध हो।
73. भारत के संविधान में अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का कहाँ उल्लेख है?
(a) संविधान की उद्देशिका में
(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्वों में
(c) मूल कर्तव्यों में
(d) नौवीं अनुसूची में
उत्तर : [b]
व्याख्या : भारतीय संविधान के भाग-4 में राज्य की नीति के निदेशक तत्त्वों में अनुच्छेद-51 में अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को प्रोत्साहन का उल्लेख किया गया है। इसमें पंचशील समझौता, गुटनिरपेक्ष आंदोलन की स्थापना आदि।
74. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों का उद्देश्य नहीं है?
(a) एक कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना।
(b) सामाजिक-आर्थिक न्याय को सुनिश्चित करना।
(c) एक धार्मिक राज्य की स्थापना करना।
(d) एक धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना करना।
उत्तर : [C ]
व्याख्या:इनकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य भारत में कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना था। संविधान की प्रस्तावना द्वारा भारत के नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता एवं न्याय सुलभ कराने का जो संकल्प व्यक्त किया गया है, वह इन आदर्शों को क्रियान्वित किए जाने पर पूर्ण हो सकता है।ये वास्तविक रूप से देश में सामाजिक और आर्थिक प्रजातंत्र को स्थापित करते हैं।
75. भारतीय संविधान का अनुच्छेद-40 राज्य को सार्थक कदमों हेतु परामर्श देता है
(a) समान सिवित संहिता के संबंध में
(b) ग्राम पंचायतों के संगठन के संबंध में
(c) नगरपालिकाओं के गठन के संबंध में
(d) कर्मकारों के लिए निर्वाह योग्य मजदूरी के संबंध में।
उत्तर : [b]
व्याख्या :अनुच्छेद 40- ग्राम पंचायतों का संगठन। संविधान के 73वें संशोधन अधिनियम द्वारा स्थानीय निकायों में प्रयोग किया गया है।
76. भारत के संविधान के अनुच्छेद-44 में दी गई समान नागरिक संहिता के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) यह प्रत्येक भारतीय नागरिक का एक मूल अधिकार है।
(b) भारत के पूरे राज्यक्षेत्र में नागरिकों के लिए इसे सुनिश्चित करने हेतु राज्य प्रयास करेगा।
(c) यह किसी न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय नहीं है।
(d) यह न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय नहीं है, तब भी संविधान की यह अपेक्षा है कि सिद्धांत के तौर पर यह हमारे देश के शासन में मूलभूत हो।
उत्तर : [a]
व्याख्या :अनुच्छेद 44- नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता। भारत के पूरे राज्यक्षेत्र में नागरिकों के लिए इसे सुनिश्चित करने हेतु राज्य प्रयास करेगा । यह किसी न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय नहीं है । यह न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय नहीं है , तब भी संविधान की यह अपेक्षा है कि सिद्धांत के तौर पर यह हमारे देश के शासन में मूलभूत हो ।
77. राज्य की नीति के निदेशक तत्त्वों के अधीन निम्नलिखित में से कौन – सा एक उपबंध नहीं है ?
( a ) काम करने का अधिकार
( b ) छह वर्ष से कम आयु के बच्चों की प्रारंभिक बाल्यावस्था में देखभाल और शिक्षा का उपबंध
( c ) भारत के सभी लोगों में सामंजस्य और सामान्य ( सामूहिक ) भाईचारे की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना
( d ) न्यायपालिका का कार्यपालिका से अलगाव ।
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : अनुच्छेद -39 ( a ) में राज्य सभी स्त्रियों व पुरुषों को काम करने का समान अवसर उपलब्ध करवाएगा ।
नोट – अवसर की समानता का उल्लेख प्रस्तावना तथा अनुच्छेद 16 में भी है । अनुच्छेद 45 राज्य 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों की बाल्यावस्था एवं शिक्षा की व्यवस्था करेगा । मूल संविधान में अनुच्छेद -45 के अंतर्गत यह प्रावधान में उल्लेखित नहीं था । मूल संविधान के
अनुच्छेद -45 में यह उल्लेखित था कि राज्य 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध करवाएगा ।
– नोट 86 वें संविधान संशोधन द्वारा वर्ष 2002 में उपर्युक्त प्रावधान हटा कर के वर्तमान प्रावधान किया गया । नोट आंगनबाड़ी का आधार अनुच्छेद -45 है । अनुच्छेद -50 के अनुसार राज्य न्यायपालिका की स्वतंत्रता एवं निष्पक्षता के लिए न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण सुनिश्चित करेगा ।
78. भारत के प्रत्येक नागरिक के कर्तव्य के अंतर्गत प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार कौन – से अनुच्छेद में शामिल है ?
( a ) अनुच्छेद 21
( b ) अनुच्छेद 48 क
( c ) अनुच्छेद 51 क
( d ) अनुच्छेद 56
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : अनुच्छेद -51 ( क ) में सातवें नंबर पर है प्राकृतिक पर्यावरण को , जिसके अन्तर्गत वन , झील , नदी और वन्य जीव हैं , रक्षा करें और उसका संवर्धन करें तथा प्राणिमात्र के प्रति दयाभाव रखें ।
79. भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन – सा मूल कर्तव्य नहीं है ?
( a ) लोक चुनावों में मतदान करना ।
( b ) वैज्ञानिक प्रवृत्ति विकसित करना ।
( c ) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना ।
( d ) संविधान के प्रति निष्ठावान रहना और उसके आदर्शों का सम्मान करना ।
उत्तर : [ a ]
व्याख्या : अनुच्छेद -51 ( क ) में – संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों , संस्थाओं , राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का आदर करें । वैज्ञानिक दृष्टिकोण , मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें । सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें और हिंसा से दूर रहें ।
80 ” भारत की प्रभुता , एकता और अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण रखें । ” यह उपबंध किसमें किया गया है ?
( a ) संविधान की उद्देशिका
( b ) राज्य के नीति निदेशक तत्त्व
( c ) मूल अधिकार
( d ) मूल कर्तव्य
उत्तर : [ d ]
व्याख्या : अनुच्छेद -51 ( क ) में तीसरे नंबर पर है भारत की प्रभुता , एकता और अखण्डता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण रखें ।
81. भारत के नागरिकों के मूल कर्तव्यों का विवरण संविधान के किस भाग में दिया गया है ?
( a ) भाग -1 में
( b ) भाग 4 क में
( c ) भाग -2 में
( d ) भाग- 4 में
उत्तर : [ b ]
व्याख्या : भारत में 42 वें संविधान संशोधन अधिनियम , 1976 द्वारा ‘ सरदार स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर 10 मूल कर्तव्यों को संविधान के भाग -4 ( A) और अनुच्छेद -51 A में सम्मिलित किया गया ।
82. ” भारत की प्रभुता , एकता और अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण रखने ” के मूल कर्तव्य को किस स्थान पर रखा जाता है ?
( a ) चौथे
( b ) पहले
( c ) दूसरे
( d ) तीसरे
उत्तर : [ d ]
व्याख्या : अनुच्छेद -51 ( क ) में तीसरे नंबर पर है भारत की प्रभुता , एकता और अखण्डता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण रखें ।
83. मूल कर्तव्यों का उल्लेख संविधान में कब किया गया ?
( a ) वर्ष 1976 में
( b ) वर्ष 1979 में
( c ) वर्ष 1975 में
( d ) वर्ष 1978 में
उत्तर : [ a ]
व्याख्या : भारत में 42 वें संविधान संशोधन अधिनियम , 1976 द्वारा सरदार स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर 10 मूल कर्तव्यों को संविधान के भाग -4 ( A ) और अनुच्छेद -51 A में सम्मिलित किया गया ।
84. एक नागरिक के मूल कर्तव्यों में निम्नलिखित में से कौन – सा कर्तव्य सम्मिलित नहीं है ?
( a ) प्रकृतिक पर्यावरण की रक्षा और उसका संवर्धन
( b ) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को संजोए रखें और उनका पालन करें
( c ) अस्पृश्यता मिटाने के सारे प्रयास करें ।
( d ) वैज्ञानिक दृष्टिकोण , मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें ।
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : अनुच्छेद -51 ( क ) में दूसरे नंबर पर स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोए रखें और उनका पालन करें और सातवें नंबर पर प्राकृतिक पर्यावरण को , जिसके अन्तर्गत वन , झील , नदी और वन्य जीव हैं , रक्षा करें और उसका संवर्धन करें तथा प्राणिमात्र के प्रति दयाभाव रखें व आठवें वैज्ञानिक दृष्टिकोण , मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें ।
85. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान के अंतर्गत मौलिक कर्तव्यों में सम्मिलित नहीं है ?
( a ) देश की रक्षा करना एवं राष्ट्र की सेवा करना ।
( b ) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्त्व समझना और उसका परिरक्षण करना ।
( c ) ग्राम पंचायतों के गठन में सहायता करना ।
( d ) सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखना एवं हिंसा से दूर रहना ।
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : अनुच्छेद -51 ( क ) में – चौथे नंबर पर देश की रक्षा करें और आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करें और छठे नंबर पर हमारी सामाजिक संस्कृति ( Composite Culture ) की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझे और उसका परिरक्षण करें व नौवें नंबर पर सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें और हिंसा से दूर रहें ।
86. निम्नलिखित में से कौन – सा , भारत के संविधान में विहित एक मूल कर्तव्य नहीं है ?
( a ) हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझना और उसका परिरक्षण करना
( b ) प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करना और उसका संवर्धन करना
( c ) सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखना और हिंसा से दूर रहना
( d ) अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देन
उत्तर : [ d ]
व्याख्या : अनुच्छेद -51 ( क ) में- छठे नंबर पर हमारी सामाजिक संस्कृति ( Composite Culture ) की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझे और उसका परिरक्षण करें व सातवें नंबर पर प्राकृतिक पर्यावरण को , जिसके अन्तर्गत वन , झील , नदी और वन्य जीव हैं , रक्षा करें और उसका संवर्धन करें तथा प्राणिमात्र के प्रति दयाभाव रखें और नौवें नंबर पर सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें और हिंसा से दूर रहें ।
87. निम्नलिखित में से किस समिति की संस्तुति पर भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य शामिल किए गए ?
( a ) बलवन्त राय मेहता समिति
( b ) अशोक मेहता समिति
( c ) सरदार स्वर्णसिंह समिति
( d ) जे . वी.पी. समिति
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : भारतीय संविधान में सरदार स्वर्णसिंह समिति की सिफारिश के आधार पर 42 वें संविधान संशोधन अधिनियम , 1976 द्वारा भाग 4 के पश्चात् एक नया भाग 4 ( A ) अंत : स्थापित किया गया ।
88. भारतीय संविधान का कौन – सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता है ?
( a ) अनुच्छेद -129
( b ) अनुच्छेद -132
( c ) अनुच्छेद 143
( d ) अनुच्छेद -32
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : – अनुच्छेद 143 के अनुसार राष्ट्रपति को दो श्रेणियों के मामले में उच्चतम न्यायालय से परामर्श लेने की शक्ति प्रदान की गई है । यदि राष्ट्रपति को यह प्रतीत होता है कि – 1. विधि या तथ्यों का कोई ऐसा प्रश्न उत्पन्न हुआ या होने की सम्भावना है , 2. ऐसी प्रकृति का और ऐसे सार्वजनिक महत्त्व का विषय हों कि उस पर उच्चतम न्यायालय की राय लेना आवश्यक है तो वह उस प्रश्न को विचारार्थ भेज सकता है ।
89 संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस एक के अन्तर्गत संघ की कार्यपालिका शक्तियाँ राष्ट्रपति में निहित हैं ?
( a ) अनुच्छेद -51
( b ) अनुच्छेद -52
( c ) अनुच्छेद -53
( d ) अनुच्छेद -54
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : संविधान के अनुच्छेद -53 के तहत संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी । संविधान के भाग -5 के अनुच्छेद -52 से अनुच्छेद -78 तक में संघ की कार्यपालिका का वर्णन है । संघ की कार्यपालिका में राष्ट्रपति , उपराष्ट्रपति प्रधानमंत्री , मंत्रिमंडल तथा महान्यायवादी शामिल होते हैं । भारतीय संविधान के अनुच्छेद -52 में कहा गया है कि भारत का एक राष्ट्रपति होगा । अनुच्छेद – 54- राष्ट्रपति का निर्वाचन अनुच्छेद -51 अन्तर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि संबंधि राज्य का नीति निदेशक तत्त्व |
90. निम्नलिखित में से संविधान के कौन – से अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति के पास संसद को संबोधित करने की शक्ति प्राप्त है ?
( a ) अनुच्छेद -85
( b ) अनुच्छेद -86
( c ) अनुच्छेद -87
( d ) अनुच्छेद -88
उत्तर : [ b ]
व्याख्या : भारतीय संविधान के अनुच्छेद -86 के अनुसार राष्ट्रपति के पास संसद को संबोधित करने की शक्ति प्राप्त है तथा उन्हें संसद को संदेश भेजने का अधिकार भी प्राप्त है । अनुच्छेद – 85- इसमें संसद के सत्र , सत्रावसान और विघटन का उल्लेख किया गया है । अनुच्छेद 87 इसके अन्तर्गत राष्ट्रपति के विशेष अभिभाषण की व्यवस्था की गई है । अनुच्छेद 88 इसमें सदनों के संबंध में मंत्रियों और महान्यायवादी के अधिकार का उल्लेख किया गया है ।
91. वित्तीय आपातकाल का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में
( a ) अनुच्छेद -352
( b ) अनुच्छेद -356
( c ) अनुच्छेद -360
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : अनुच्छेद 360 यदि राष्ट्रपति को यह समाधान हो जाता है कि भारत या उसके किसी भाग में वित्तीय अस्थायित्व या भारत की साख ( Cred1t ) संकट में है, तो वित्तीय आपातकाल की घोषणा राष्ट्रपति कर सकता है ।
नोट : भारत में अब तक एक बार भी वित्तीय आपातकाल नहीं लगाया गया ।
– अनुच्छेद -356 संविधान में इसे संवैधानिक तंत्र की विफलता कहा गया । लोकप्रिय रूप में इसे राष्ट्रपति शासन रूप में जाना जाता है । संसद की स्वीकृति के बिना यह घोषणा 2 माह तक लागू रखी जा सकती है । एक बार संसद की स्वीकृति के बाद इसे घोषणा की तिथि से आगामी छ : माह तक लागू रखा जा सकता है ।
– संविधान के अनुच्छेद -352 के तहत भारत में राष्ट्रीय आपातकाल लगाया जाता हैं । युद्ध बाहरी आक्रमण एवं सशस्त्र विद्रोह की स्थिति में संघीय मंत्रीमण्डल के लिखित परामर्श पर राष्ट्रपति सम्पूर्ण भारत या उसके किसी एक भाग में आपातकाल की घोषणा कर सकता है ।
92. राष्ट्रपति पाँच वर्ष तक अपने पद पर रहता है
( a ) अपने निर्वाचन की तारीख से
( b ) संसद द्वारा निर्धारित तिथि से
( c ) अपने पद ग्रहण के दिन से
( d ) निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित तिथि से
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : अनुच्छेद -56 के अन्तर्गत राष्ट्रपति के कार्यकाल का उल्लेख किया गया है जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति पद ग्रहण करने की तिथि से 5 वर्ष तक अपने पद पर रहता है । वह अपने कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व उपराष्ट्रपति को संबोधित त्यागपत्र द्वारा पद छोड़ सकता है ।
93. राष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य का मुख्यमंत्री मतदान करने के लिए पात्र नहीं होता यदि
( a ) वह स्वयं प्रत्याशी होता है ।
( b ) उसे राज्य विधानमण्डल के निचले सदन में अपना बहुमत सिद्ध करना शेष हो ।
( c ) वह राज्य विधानमण्डल में उच्च सदन का सदस्य हो ।
( d ) यदि वह काम चलाऊ रूप में नियुक्त मुख्यमंत्री हो ।
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : राज्य विधान मण्डल के उच्च सदन ( विधानपरिषद् ) के सदस्य राष्ट्रपति के चुनाव में भाग नहीं लेते हैं ।
94. निम्नलिखित में से कौन – सी वीटो शक्ति के तहत राष्ट्रपति किसी विधेयक को संसद के पुनर्विचार हेतु लौटाता है ?
( a ) विशेषित वीटो शक्ति
( b ) निलम्बनकारी वीटो शक्ति
( c ) पॉकेट वीटो शक्ति
( d ) आत्यांतिक वीटो शक्ति
उत्तर : [ b ]
व्याख्या : 1. आत्यंन्तिक निषेधाधिकार व्यवस्थापिका द्वारा पारित विधेयक को राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृति देने से इंकार करने हेतु इस वीटो का प्रयोग किया जाता है।
2. निलम्बित निषेधाधिकार इस वीटो के तहत व्यवस्थापिका द्वारा पारित विधेयक को राष्ट्रपति पुनः विचार हेतु लौटा सकता है ।
3. जेबी निषेधाधिकार इस वीटो के तहत व्यवस्थापिका द्वारा पारित विधेयक को राष्ट्रपति न स्वीकृति दें , न अस्वीकृत करें तथा न ही पुनः विचार हेतु लौटाए । ( वर्ष 1986 ज्ञानी जैल सिंह द्वारा डाक विधेयक के सन्दर्भ में इस वीटो का प्रयोग किया था । )
95. भारत के राष्ट्रपति को महाभियोग द्वारा हटाने की प्रक्रिया निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
( a ) अनुच्छेद 53
( b ) अनुच्छेद 61
( c ) अनुच्छेद 74
( d ) अनुच्छेद 13
उत्तर : [ b ] व्याख्या : अनुच्छेद -61 इस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया का उल्लेख किया गया है , जिसके अन्तर्गत संविधान के उल्लंघन के आधार पर राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाकर उसे पद से हटाया जा सकता है । महाभियोग , केवल संसद के दोनों सदनों में से किसी एक सदन में लाया जा सकता है । महाभियोग हेतु अभियोग चलाने वाले सदन की समस्त संख्या के 1/4 सदस्यों के हस्ताक्षर होने आवश्यक हैं ।
96. निम्नलिखित में से कौन – सा भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचक गण का तो भाग है , किंतु महाभियोग अधिकरण का भाग नहीं है ?
( a ) लोकसभा निर्वाचित सदस्य
( b ) राज्यसभा निर्वाचित सदस्य –
( c ) राज्यों की विधानपरिषदें
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : [ c ]
व्याख्या :संविधान के उल्लंघन के आधार पर राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाकर उसे पद से हटाया जा सकता है । महाभियोग , केवल संसद के दोनों सदनों में से किसी एक सदन में लाया जा सकता है ।
97. निम्नलिखित में से संविधान के कौन – से अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति को क्षमादान की शक्तियाँ प्राप्त हैं ?
( a ) अनुच्छेद -70
( b ) अनुच्छेद -71
( c ) अनुच्छेद -72
( d ) अनुच्छेद -73
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : भारतीय संविधान के अनुच्छेद -72 के तहत राष्ट्रपति को क्षमादान की शक्तियाँ प्राप्त हैं । अनुच्छेद 70 – इसमें अन्य आकस्मिकताओं में राष्ट्रपति के कार्यों के निर्वहन के संबंध में प्रावधान है । – अनुच्छेद 71 – इसमें राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित या संसक्त विषयों के संबंध में प्रावधान है । अनुच्छेद -73 – इसमें संघ की कार्यपालिका शक्ति के विस्तार का उल्लेख किया गया है ।
98. निम्नलिखित में से कौन – से अनुच्छेद के तहत उपराष्ट्रपति की शपथ का उल्लेख किया गया है ?
( a ) अनुच्छेद -59
( b ) अनुच्छेद -69
( c ) अनुच्छेद -71
( d ) अनुच्छेद -72
उत्तर : [ b ]
व्याख्या : संविधान के अनुच्छेद -69 में उपराष्ट्रपति द्वारा ली जाने वाली शपथ का उल्लेख किया गया है ।
99. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति के निर्वाचन में भाग लेते हैं परन्तु उपराष्ट्रपति के चुनाव में भाग नहीं लेते हैं ?
( a ) लोक सभा के निर्वाचित सदस्य
( b ) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य
( c ) राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : [ c ]
व्याख्या :राज्य विधान सभाओं के सदस्य उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में भाग नहीं लेते हैं । केवल संसद के मनोनीत व निर्वाचित सदस्य भाग लेते हैं ।
100. भारत के निम्नलिखित में से किस मुख्य न्यायाधीश ने उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य किया ?
( a ) एच . जे . कानिया
( b ) मोहम्मद हिदायतुल्ला
( c ) पी . एन . भगवती
( d ) राजेन्द्र गडकर
उत्तर : [ b ]
व्याख्या : मोहम्मद हिदायतुल्ला भारत के उपराष्ट्रपति ( 1969-84 ) रह चुके हैं । 20 जुलाई , 1969 को कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला ।