आज के महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान में पढ़े – विश्व के पर्वत, पठार एवं मैदान – Read in today’s important general knowledge – Mountains, plateaus and plains of the world

आज  के महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान में पढ़े –  विश्व के पर्वत, पठार एवं मैदान –  Read in today’s important general knowledge – Mountains, plateaus and plains of the world

● तिब्बत का पठार कहाँ स्थित है ☞ हिमालय पर्वत और क्यूनलून पर्वत के मध्य

● किस पठार को ‘दुनिया की छत’ कहा जाता है ☞ पामीर का पठार

● किस पठार से टिन धातु का सर्वाधिक उत्खन्न किया जाता है ☞ बोलीविया के पठार से

● स्थलमंडल के कुल क्षेत्रफल के कितने % भाग पर मैदान है ☞ 41%

● विश्व में फसलों और खाद्य और वस्तुओं का कितने % भाग मैदानों में उगाया जाता है ☞ 85%

● विश्व की कुल जनसंख्या का कितने % भाग मैदानों में निवास करता है ☞ 90%

● ‘सभ्यता का पालना’ किसे कहा जाता है ☞ पहाड़ को

● उत्तर-पश्चिमी चीन का मैदान किस प्रकार से बना है ☞ रेत व धूल कणों के जमाव से

● सम्प्राय मैदान का निर्माण किसके द्वारा होता है ☞ नदी

● पेडीप्लेन मैदान का निर्माण किसके द्वारा होता है ☞ पवन

● ड्रेकेन्सबर्ग पर्वत कहाँ है ☞ दक्षिणी अफ्रीका में

● मैदान की गणना किस श्रेणी के स्थलों में की जाती है ☞ द्वितीय श्रेणी

● ब्लैक हिल नामक पहाड़ी किस देश में हैं☞ संयुक्त राज्य अमेरिका

● पिरनीज पर्वत किन दो देशों के मध्य स्थित हैं ☞ फ्रांस और स्पेन

● विंध्य पठार कहाँ स्थित है ☞ भारत में

● मैसौरी का पठार कहाँ स्थित है ☞ अमेरिका में

● मेसेटा का पठार किस-किस के मध्य है ☞ स्पेन व पुर्तगाल के मध्य

● कास्र्ट मैदानों में यत्र-तत्र स्थित अवशिष्ट टीलों को क्या कहा जाता है ☞ हयूंस

● राँची का पट पठार क्या है ☞ एक उत्थित पेनीप्लेन

● क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा पठार कौन-सा है ☞ तिब्बत का पठार

● टेलीग्राफिक पठार कहाँ स्थित है ☞ उत्तरी अटलांटिक महासागर में

● स्थलमंडल के कुल क्षेत्रफल के कितने % भाग पर पर्वतों का विस्तार है ☞ 26%

● पर्वत की गणना किस श्रेणी के स्थलों में की जाती है ☞ द्वितीय श्रेणी

● विश्व की कितने % जनसंख्या पर्वतों पर निवास करती है ☞ 1%

● ‘रेडियो सक्रियता’ का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ☞ जॉली नें

● रेडियो सक्रियता का सिद्धांत किससे संबंधित है ☞ पर्वतों की उत्पत्ति से

● पर्वत निर्माणक भू-सन्नति सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ☞ कोबर ने

● विश्व के विशाल वलित पर्वतों की रचना कितने मिलियन वर्ष पूर्व हुई थी ☞ 30

● नवीनतम् पर्वतमाला कौन-सी है ☞ यूराल

● हिमालय पर्वत किसके अन्तर्गत आता है ☞ नवीन वलित पर्वत

● हिमालय पर्वत की उत्पत्ति किस भू-सन्नति से हुई ☞ टेथिस

● दक्षिणी आल्टस पर्वत श्रेणी कहाँ स्थित है ☞ न्यूजीलैंड में

● कौन-सा पर्वत महाद्वीपीय जलविभाजनक के रूप में जाना जाता है ☞ रॉकीज

● विश्व की सबसे लंबी पर्वतमाला कौन-सी है ☞ एंडीज

● एंडीज पर्वतमाला की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है ☞ एकांकागुआ

● विश्व की सर्वोच्च पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट किस देश में है ☞ नेपाल में

● उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है ☞ माउंट मैकिन्ले

● स्थलमंडल के कितने % भाग पर पठार पाये जाते है ☞ 33%

● विश्व की कितनी जनसंख्या पठारों पर निवास करती है ☞ 9%

● जो पठार चारों ओर से पर्वतमाला से घिरे होते हैं, क्या कहलाते हैं ☞ अंतरापर्वतीय पठार

● विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौन-सा है ☞ तिब्बत का पठार

● पोटवार पठार किस देश में स्थित है ☞ पाकिस्तान में

● लोयस पठार कहाँ है ☞ चीन में


● Where is the Tibetan Plateau located? ☞ Between the Himalayan Mountains and the Kunlun Mountains.

 

● Which plateau is called the ‘Roof of the World’ ☞ Pamir Plateau

 

● From which plateau is tin metal mined the most ☞ From the plateau of Bolivia

 

● What % of the total area of the lithosphere is occupied by plains? ☞ 41%

 

● What percentage of crops and food and goods in the world is grown in the plains ☞ 85%

 

● What percentage of the world’s total population lives in the plains? 90%

 

● What is called the ‘cradle of civilization’ ☞ The mountain

 

● How is the plain of North-Western China formed? ☞ From the accumulation of sand and dust particles.

 

● Sampraya plain is formed by what ☞ River

 

● Pediplain plain is formed by ☞ Wind

 

● Where is the Drakensberg Mountains ☞ in Southern Africa

 

● In which category of places the field is counted ☞ Second category

 

● In which country is the hill called Black Hill☞ United States of America

 

● Between which two countries are the Pyrenees Mountains located? France and Spain.

 

● Where is Vindhya Plateau located ☞ in India

 

● Where is the Mysore plateau located ☞ in America

 

● Between whom is the Meseta plateau ☞ Between Spain and Portugal

 

● What are the residual mounds located here and there in the karst plains called?

 

● What is Pat Plateau of Ranchi ☞ An uplifted peneplain

 

● Which is the largest plateau in the world in terms of area? Tibetan Plateau

 

● Where is the Telegraphic Plateau located? ☞ In the North Atlantic Ocean

 

● What percentage of the total area of the lithosphere is covered by mountains? ☞ 26%

 

● In which category of places are mountains considered? ☞ Second category

 

● What percentage of the world’s population lives in mountains? ☞ 1%

 

● Who propounded the principle of ‘Radio Activism’? ☞ Jolly

 

● What is the theory of radioactivity related to? ☞ Origin of mountains

 

● Who propounded the mountain-building theory of land subsidence? ☞ Kober

 

● How many million years ago were the world’s huge folded mountains formed? ☞ 30

 

● Which is the newest mountain range ☞ Ural

 

● What does the Himalayan Mountains come under? ☞ New Folded Mountains

 

● From which land mass did the Himalayan Mountains originate ☞ Tethys

 

● Where is the Southern Altus mountain range located ☞ In New Zealand

 

● Which mountain is known as the continental watershed ☞ Rockies

 

● Which is the longest mountain range in the world ☞ Andes

 

● Which is the highest peak of the Andes mountain range ☞ Aconcagua

 

● In which country is the world’s highest mountain peak Mount Everest ☞ In Nepal

 

● Which is the highest peak of North America ☞ Mount McKinley

 

● On what percentage of the lithosphere are plateaus found? ☞ 33%

 

● How much of the world’s population lives on plateaus? ☞ 9%

 

● What are the plateaus which are surrounded by mountain ranges on all sides? ☞ Intermountain plateaus.

 

● Which is the highest plateau in the world ☞ Tibetan Plateau

 

● In which country is Potwar Plateau located? ☞ In Pakistan

 

● Where is Loess Plateau ☞ in China