आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important objective type questions in today’s general knowledge
1.निम्नलिखित में से कौन-सा रोग एक व्यक्ति से दूसरे में संक्रमित नहीं होता है?
(A)हेपेटाइटिस B
(B)एड्स (AIDS)
(C)सिफिलिस
(D)सिरोसिस
उत्तर:(D)सिरोसिस
सिरोसिस यकृत की कैंसर के बाद सबसे गंभीर बीमारी है, इस बीमारी का इलाज लीवर प्रत्यारोपण के अलावा और कोई नहीं है। इस रोग में यकृत कोशिकाएं बडे पैमाने पर नष्ट हो जाती हैं और उनके स्थान पर फाइबर तंतुओं का निर्माण हो जाता है। यकृत की बनावट भी असामान्य हो जाती है, जिससे पोर्टल हाइपरटैंशन की स्थिति बन जाती है। यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे में नहीं फैलती है।
2.ज्वालामुखी विस्फोट में निम्नलिखित में से लगातार कौन सी गैस सर्वाधिक मात्रा में दिखाई देती है?
(A)हाइड्रोजन सल्फाइड
(B)कार्बन डाइऑक्साइड
(C)जल वाष्प
(D) सल्फर डाईऑक्साइड
उत्तर:(C)जल वाष्प
ज्वालामुखी पृथ्वी की सतह पर उपस्थित ऐसी दरार या मुख होता है जिससे पृथ्वी के भीतर का गर्म लावा, गैस, राख आदि बाहर आते हैं। वस्तुतः यह पृथ्वी की ऊपरी परत में एक विभंग (rupture) होता है जिसके द्वारा अन्दर के पदार्थ बाहर निकलते हैं। ज्वालामुखी विस्फोट में लगातार जल वाष्प सर्वाधिक मात्रा में दिखाई देती है।
3.उस एकमात्र धातु का नाम बताएं जो जीवाणुरोधी होती हैं।
(A)ताम्र
(B)मोडियम
(C)एल्युमिनियम
(D) लौह
उत्तर:(A)ताम्र
तांबा (ताम्र) एक भौतिक तत्त्व है। इसका संकेत Cu (Copper) है। इसकी परमाणु संख्या 29 और परमाणु भार 63.5 है। यह एक तन्य धातु है जिसका प्रयोग विद्युत के चालक के रूप में प्रधानता से किया जाता है। यह एकमात्र धातु है जो जीवाणुरोधी होती है।
4.सोनपुर मेला कहाँ आयोजित होता है?
(A)मध्य प्रदेश
(B)उसर प्रदेश
(C)बिहार
(D)महाराष्ट्र
उत्तर:(C)बिहार
सोनपुर मेला बिहार के सोनपुर में हर साल कार्तिक पूर्णिमा (नवंबर-दिसंबर) में लगता हैं। यह एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला हैं। मेले को ‘हरिहर क्षेत्र मेला’ के नाम से भी जाना जाता है जबकि स्थानीय लोग इसे छत्तर मेला पुकारते हैं। बिहार की राजधानी पटना से लगभग 25 किमी तथा वैशाली जिले के मुख्यालय हाजीपुर से 3 किलोमीटर दूर सोनपुर में गंडक के तट पर लगने वाले इस मेले ने देश में पशु मेलों को एक अलग पहचान दी है।
5.किस नेता ने हमें सी०आर० (CR) सूत्र दिया?
(A)महात्मा गांधी
(B)सी०आर० दास
(C)सी० राजगोपालाचारी
(D)तिलक
उत्तर:(C)सी० राजगोपालाचारी
चक्रवर्ती राजगोपालाचारी एक भारतीय वकील, लेखक, स्वतंत्रता सेनानी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता थे और आजादी के बाद सरकार में मंत्री भी रहे थे। उन्होंने हमें सी०आर० (CR) सूत्र दिया था।
6.सौरमंडल में ग्रहों के अनुक्रम में, बुध और पृथ्वी के बीच कौन सा ग्रह आता है?
(A)अरुण
(B)मंगल
(C)बृहस्पति
(D)शुक्र
उत्तर:(D)शुक्र
सौर मंडल के चार छोटे आंतरिक ग्रह बुध, शुक्र, पृथ्वी और मंगल ग्रह जिन्हें स्थलीय ग्रह कहा जाता है, जो मुख्यतया पत्थर और धातु से बने हैं। सौर मंडल में ग्रहों के अनुक्रम में, शुक्र बुध और पृथ्वी के बीच में आता है।
7.विक्रम संवत् कब आरंभ हुआ था?
(A)ई0 पू0 47 में
(B)ई० पू० 55 में
(C)ई० पू० 57 में
(D)ई० पू० 50 में
उत्तर:(C)ई० पू० 57 में
हिन्दू धर्म में चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को नवसंवत की शुरुआत होती है। इसे भारतीय नववर्ष भी कहा जाता है। इसका आरम्भ विक्रमादित्य ने किया था, इसलिए इसे विक्रम संवत भी कहा जाता है।
8.पहले इलेक्ट्रॉन कोश, जो नाभिक के निकटतम होता है, में कभी भी ‘n’ इलेक्ट्रॉनों से अधिक नहीं होते हैं, जहाँ ‘n’ किस के बराबर होता है?
(A)6
(B)2
(C)8
(D)4
उत्तर:(B)2
इलेक्ट्रॉन कोश का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉन की स्थिति और उर्जा का मान ज्ञात करने के लिए उपयोग किया जाता है। पहले इलेक्ट्रॉन कोश, जो नाभिक के निकटतम होता है, में कभी भी ‘n’ इलेक्ट्रॉनों से अधिक नहीं होते हैं, जहाँ ‘n’ 2 के बराबर होता है।
9.अर्चना कामथ किस खेल से जुड़ी है?
(A)लॉन टेनिस
(B)स्क्वैश
(C)बैडमिंटन
(D)टेबल टेनिस
उत्तर:(D)टेबल टेनिस
भारत की खिलाड़ी अर्चना गिरीश कामथ टेबल टेनिस खेल से जुडी हैं। 2013 में सब जूनियर नेशनल टूर्नामेंट जीतना उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। अर्चना के मुताबिक इस जीत से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा।
10.निम्नलिखित में से कौन-सी आहार नलिका है?
(A)महाधमनी
(B)ग्रास नली
(C)बाल्यग्रंथि
(D)कंठ नली
उत्तर:(B)ग्रास नली
ग्रासनाल या ग्रासनली लगभग 25 सेंटीमीटर लंबी एक संकरी पेशीय नली होती है जो मुख के पीछे गलकोष से आरंभ होती है, सीने से थोरेसिक डायफ़्राम से गुज़रती है और उदर स्थित हृदय द्वार पर जाकर समाप्त होती है। यह आहार नलिका होती है।
11.2004 में हिन्द महासागर सुनामी की तीव्रता कितनी थी ?
(A)7.4
(B)9.1
(C)8.6
(D)8.9
उत्तर: (B)9.1
करीब 150 साल बाद, 26 दिसंबर 2004 को इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में लगभग 9.1 की तीव्रता से भूकंप के कई झटके लगने से हिंद महासागर में उठी सुनामी से दुनिया भर में 2.5 लाख से ज्यादा लोग मारे गए थे।
12.भारत के जीडीपी (GDP) में अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र की हिस्सेदारी सबसे अधिक है ?
(A)कृषि
(B)विनिर्माण
(C)सेवा
(D)औद्योगिक
उत्तर: (C)सेवा
भारत की अर्थव्यवस्था के घटकों में सबसे बड़े सेवा क्षेत्र में सबसे बड़ी हिस्सेदारी वित्तीय सेवाओं की है।
13.महमूद गजनी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया ?
(A)17
(B)5
(C)7
(D)15
उत्तर: (A)17
भारत की धन-संपत्ति से आकर्षित होकर, गजनवी ने भारत पर 17 बार आक्रमण किए थे। उसके इस 17 आक्रमणों में उसने कई साम्राज्यों को नस्तेनाबुद कर दिया था। महमूद इतना विध्वंसकारी शासक था कि लोग उसे मूर्तिभंजक कहने लगे थे। महमूद गजनी ने भारत पर पहला आक्रमण 1001 ई में किया था।
14.भारत रत्न पुरस्कार का शुभारंभ किस वर्ष में किया गया था ?
(A)1953
(B)1956
(C)1954
(D)1950
उत्तर: (C)1954
भारत रत्न भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। यह सम्मान राष्ट्रीय सेवा के लिए दिया जाता है। इन सेवाओं में कला, साहित्य, विज्ञान, सार्वजनिक सेवा और खेल शामिल है। इस सम्मान की स्थापना 2 जनवरी 1954 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री राजेंद्र प्रसाद द्वारा की गई थी।
15.भारत में किस नदी को ‘दिहांग’ भी कहा जाता है ?
(A)ब्रह्मपुत्र
(B)ताप्ती
(C)सिंधु
(D)गंगा
उत्तर: (A)ब्रह्मपुत्र
ब्रह्मपुत्र का उद्भव तिब्बत में होता है जहां इसे ‘सांगपो’ के नाम से जाना जाता है और यह लंबी दूरी तय करके भारत में अरुणाचलप्रदेश में प्रवेश करती है जहां इसे ‘दिहांग’ नाम मिल जाता है। पासीघाट के निकट, दिबांग और लोहित ब्रह्मपुत्र नदी में मिल जाती हैं, फिर यह नदी असम से होती हुई धुबरी के बाद बांग्लादेश में प्रवेश कर जाती है।
16.पृथ्वी के वायुमंडल में दूसरी सबसे अधिक मात्रा किस गैस की है ?
(A)ऑक्सीजन
(B)कार्बन डाइऑक्साइड
(C)हाइड्रोजन
(D)नाइट्रोजन
उत्तर: (A)ऑक्सीजन
पृथ्वी के वायुमंडल में दूसरी सबसे अधिक मात्रा ऑक्सिजन गैस की है। यह अन्य पदार्थों के साथ मिलकर जलने का कार्य करती है। ऑक्सिजन के अभाव में हम ईधन नहीं जला सकते। यह ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है। यह गैस वायुमंडल में 64 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली हुई है, पर 16 किलोमीटर से ऊपर जाकर इसकी मात्रा बहुत कम हो जाती है।
17.शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है ?
(A)सासाराम
(B)दिल्ली
(C)रोहतासगढ़
(D)चौसा
उत्तर: (A)सासाराम
शेरशाह सूरी का मकबरा बिहार के सासाराम में स्थित है। जिसका निर्माण 16 अगस्त 1545 में पूरा हुआ था।
18.निम्नलिखित में से किस राज्य से हो कर कर्क रेखा गुजरती है ?
(A)असम
(B)नागालैंड
(C)मिजोरम
(D)मणिपुर
उत्तर: (C)मिजोरम
कर्क रेखा पृथ्वी की उत्तरतम अक्षांश रेखा हैं, जिसपर सूर्य दोपहर के समय लम्बवत चमकता है। उप्रयुक्त राज्यों में से मिजोरम से हो कर गुजरती है।
19.भारत ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप (पुरुष) कब जीता था ?
(A)1983
(B)1985
(C)2011
(D)2012
उत्तर: (A)1983
भारतीय (पुरुष) क्रिकेट टीम ने पहली बार 1983 में वर्ल्ड कप जीता था। उस वक़्त कपिल देव भारतीय टीम के कप्तान थे। उस के 28 साल बाद 2011 में भारतीय टीम ने दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता था।
20.मिसाइल मैन के नाम से किन्हें जाना जाता है ?
(A)राजेंद्र प्रसाद
(B)विनोवा भावे
(C)सी.वी. रमण
(D)ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
उत्तर: (D)ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
डॉ कलाम ने कई मिसाइल्स बनायी और वैज्ञानिक क्षेत्र में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया, यही कारण है की अब भी उन्हें मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है। इन्होंने “बैलिस्टिक मिसाइल” और “लांच व्हीकल टेक्नोलॉजी” का भारत में कामयाब परीक्षण किया था।
1.Which of the following diseases is not transmitted from one person to another?
(A)Hepatitis B
(B)AIDS
(C) Syphilis
(D) Cirrhosis
Answer: (D) Cirrhosis
Cirrhosis is the most serious disease of the liver after cancer, the cure for this disease is none other than liver transplantation. In this disease, liver cells are destroyed on a large scale and fiber fibers are formed in their place. The structure of the liver also becomes abnormal, leading to portal hypertension. This disease does not spread from one person to another.
2.Which of the following gases continuously appears in highest quantity in volcanic eruption?
(A)Hydrogen sulphide
(B) Carbon dioxide
(C) Water vapor
(D) Sulfur dioxide
Answer: (C) Water vapor
A volcano is a crack or mouth present on the earth’s surface from which hot lava, gas, ash etc. from inside the earth come out. In fact, it is a rupture in the upper layer of the earth through which the substances inside come out. In volcanic eruptions, water vapor appears continuously in the greatest quantity.
3.Name the only metal which is antibacterial.
(A) Copper
(B) Modem
(C)Aluminium
(D) Iron
Answer: (A) Copper
Copper (Tamra) is a physical element. Its symbol is Cu (Copper). Its atomic number is 29 and atomic weight is 63.5. It is a ductile metal which is mainly used as a conductor of electricity. It is the only metal which is antibacterial.
4.Where is Sonpur fair held?
(A) Madhya Pradesh
(B)Usar Pradesh
(C)Bihar
(D)Maharashtra
Answer: (C) Bihar
Sonpur fair is held every year in Kartik Purnima (November-December) in Sonpur, Bihar. This is the largest cattle fair in Asia. The fair is also known as ‘Harihar Kshetra Mela’ while the local people call it Chhatar Mela. This fair, held on the banks of Gandak in Sonpur, about 25 km from Patna, the capital of Bihar and 3 km from Hajipur, the headquarters of Vaishali district, has given a different identity to the animal fairs in the country.
5.Which leader gave us the CR formula?
(A)Mahatma Gandhi
(B) C.R. Das
(C) C. Rajagopalachari
(D) Tilak
Answer: (C) C. Rajagopalachari
Chakraborty Rajagopalachari was an Indian lawyer, writer, freedom fighter and leader of the Indian National Congress and also a minister in the government after independence. He gave us the CR formula.
6.In the sequence of planets in the solar system, which planet comes between Mercury and Earth?
(A)Arun
(B) Mars
(C)Jupiter
(D)Venus
Answer: (D) Venus
The four small inner planets of the solar system, Mercury, Venus, Earth and Mars, which are called terrestrial planets, are mainly made of stone and metal. In the order of planets in the Solar System, Venus comes between Mercury and Earth.
7. When did Vikram Samvat start?
(A) In 47 BC
(B) In 55 BC
(C) In 57 BC
(D) In 50 BC
Answer: (C) In 57 BC
In Hindu religion, Pratipada of Chaitra Shukla Paksha marks the beginning of the new year. It is also called Indian New Year. It was started by Vikramaditya, hence it is also called Vikram Samvat.
8.The first electron shell, which is closest to the nucleus, never has more than ‘n’ electrons, where ‘n’ is equal to what?
(A)6
(B)2
(C)8
(D)4
Answer:(B)2
The electron shell is used to find the position and energy value of the electron. The first electron shell, which is closest to the nucleus, never has more than ‘n’ electrons, where ‘n’ is equal to 2.
9.Archana Kamath is associated with which sport?
(A)Lawn tennis
(B) Squash
(C) Badminton
(D)Table tennis
Answer: (D) Table Tennis
Indian player Archana Girish Kamath is associated with table tennis. Winning the Sub Junior National Tournament in 2013 proved to be the turning point of his career. According to Archana, this victory boosted her confidence a lot.
10.Which of the following is an alimentary canal?
(A)Aorta
(B) Grass tube
(C) hair gland
(D)Lyrics
Answer: (B) Grass pipe
The esophagus or esophagus is a narrow muscular tube about 25 centimeters long that starts from the pharynx behind the mouth, passes through the thoracic diaphragm in the chest and ends at the heart valve located in the abdomen. This is the alimentary canal.
11.What was the intensity of the Indian Ocean tsunami in 2004?
(A)7.4
(B)9.1
(C)8.6
(D)8.9
Answer: (B) 9.1
Nearly 150 years later, on December 26, 2004, an earthquake with a magnitude of about 9.1 struck Sumatra Island in Indonesia and triggered a tsunami in the Indian Ocean, killing more than 2.5 lakh people worldwide.
12.Which sector of the economy has the highest share in India’s GDP?
(A) Agriculture
(B) Manufacturing
(C) Service
(D) Industrial
Answer: (C) Service
Financial services, the largest service sector among the components of India’s economy, have the largest share.
13.How many times did Mahmud Ghazni attack India?
(A)17
(B)5
(C)7
(D)15
Answer: (A)17
Attracted by India’s wealth, Ghaznavi attacked India 17 times. In his 17 attacks, he destroyed many empires. Mahmud was such a destructive ruler that people started calling him an iconoclast. Mahmud Ghazni first attacked India in 1001 AD.
14.In which year was the Bharat Ratna Award inaugurated?
(A)1953
(B)1956
(C)1954
(D)1950
Answer: (C) 1954
Bharat Ratna is India’s highest civilian honour. This honor is given for national service. These services include arts, literature, science, public service and sports. This honor was instituted on 2 January 1954 by the then President of India, Shri Rajendra Prasad.
15.Which river in India is also called ‘Dihang’?
(A) Brahmaputra
(B) Tapti
(C) Sindhu
(D)Ganga
Answer: (A) Brahmaputra
The Brahmaputra originates in Tibet where it is known as ‘Tsangpo’ and after traveling a long distance it enters Arunachal Pradesh in India where it gets the name ‘Dihang’. Near Pasighat, the Dibang and the Lohit join the Brahmaputra river, which then passes through Assam and enters Bangladesh after Dhubri.
16.Which gas has the second highest quantity in the Earth’s atmosphere?
(A)Oxygen
(B)Carbon dioxide
(C)Hydrogen
(D)Nitrogen
Answer: (A) Oxygen
The second highest amount of oxygen gas is in the Earth’s atmosphere. It works by burning when combined with other substances. We cannot burn fuel in the absence of oxygen. It is the main source of energy. This gas extends up to a height of 64 kilometers in the atmosphere, but its quantity reduces significantly after going above 16 kilometers.
17.Where is the tomb of Sher Shah Suri located?
(A)Sasaram
(B) Delhi
(C) Rohtasgarh
(D)Chausa
Answer: (A) Sasaram
Sher Shah Suri’s tomb is situated in Sasaram, Bihar. Whose construction was completed on 16 August 1545.
18. Through which of the following states does the Tropic of Cancer pass?
(A)Assam
(B) Nagaland
(C) Mizoram
(D) Manipur
Answer: (C) Mizoram
The Tropic of Cancer is the northernmost latitude line of the Earth, on which the Sun shines vertically at noon. Among the above mentioned states, it passes through Mizoram.
19.When did India win the Cricket World Cup (Men) for the first time?
(A)1983
(B)1985
(C)2011
(D)2012
Answer: (A) 1983
The Indian (men’s) cricket team won the World Cup for the first time in 1983. At that time Kapil Dev was the captain of the Indian team. After 28 years, in 2011, the Indian team won the World Cup for the second time.
20.Who is known as Missile Man?
(A)Rajendra Prasad
(B) Vinova Bhave
(C)C.V. Raman
(D) A.P.J. Abdul Kalam
Answer: (D) A.P.J. Abdul Kalam
Dr. Kalam made many missiles and made important contributions in the scientific field, that is why he is still known as Missile Man. He had successfully tested “Ballistic Missile” and “Launch Vehicle Technology” in India.