आज के महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान में हिंदी व्याकरण साहित्य से संबंधित प्रश्नोत्तर पढ़े -In today’s important general knowledge, read questions related to Hindi grammar literature

आज के महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान में हिंदी व्याकरण साहित्य से संबंधित प्रश्नोत्तर पढ़े -In today’s important general knowledge, read questions related to Hindi grammar literature

प्रश्‍न 1 – निम्‍नलिखित में से अयोगवाह है।
(a) विसर्ग
(b) महाप्राण
(c) संयुक्‍त व्‍यंजन
(d) अल्‍पप्राण
उत्‍तर – विसर्ग ।

प्रश्‍न 2 – किस क्रमांक में ‘’ ई ‘’ स्‍वर का सही उच्‍चारण स्‍थान है।
(a) कण्‍ठ
(b) तालु
(c) ओष्‍ठ
(d) मूर्धा
उत्‍तर – तालु ।

प्रश्‍न 3 – व्‍यंजन वर्गीकरण की दृष्टि से ‘ ल ‘ व्‍यंजन किस वर्ण भेद में रखा जायेगा ।
(a) मूर्धन्‍य
(b) वत्‍स्‍र्य
(c) कंठ्य
(d) दंत्‍य
उत्‍तर – वत्‍स्‍र्य ।

प्रश्‍न 4 – ‘क्ष’ वर्ण किसके योग से बना है।
(a) क् + ष
(b) क् + च
(c) क् + छ
(d) क् + श
उत्‍तर – क् + ष ।

प्रश्‍न 5 – नि‍म्‍नलिखित में से कौन सा वर्ण उच्‍चारण की दृष्टि से दंत्‍य नहीं है।
(a) त
(b) न
(c) द
(d) ट
उत्‍तर – ट ।

प्रश्‍न 6 – हिंदी शब्‍द कोश में ‘क्ष’ का क्रम किस वर्ण के बाद आता है।
(a) क
(b) छ
(c) त्र
(d) ज्ञ
उत्‍तर – क ।

प्रश्‍न 7 – यदि नीचे का होठ पूरी तरह काट दिया जाए तो किस ध्‍वनि के उच्‍चारण में कठिनाई होगी ।
(a) ल
(b) ब
(c) ध
(d) ख
उत्‍तर – ब ।

प्रश्‍न 8 – किस क्रमांक में अघोष व्‍यंजन है।
(a) य, र
(b) व, ह
(c) ड, ण
(d) श, स
उत्‍तर – श, स ।

प्रश्‍न 9 – किस व्‍यंजन के उच्‍चारण में जिव्‍हा तालु से नही टकराती है।
(a) च
(b) य
(c) घ
(d) श
उत्‍तर – घ ।

प्रश्‍न 10 – किस क्रमांक में अंतस्‍थ व्‍यंजन है।
(a) ग, घ
(b) द, ध
(c) ड, ढ
(d) य, व
उत्‍तर – य, व ।

प्रश्‍न 11 – ‘न’ व्‍यंजन का उच्‍चारण स्‍थान है।
(a) मूर्धा और नासिका
(b) वत्‍स्‍र्य और नासिका
(c) ओष्‍ठ और नासिका
(d) कंठ और नासिका
उत्‍तर – वत्‍स्‍र्य और नासिका ।

प्रश्‍न 12 – वर्णमाला में कुल वर्ण है।
(a) 33
(b) 42
(c) 52
(d) 35
उत्‍तर – 52 ।

प्रश्‍न 13 – इनमें से कौन वृत्‍तमुखी स्‍वर है।
(a) आ
(b) ऊ
(c) ओ
(d) औ
उत्‍तर – आ ।

प्रश्‍न 14 – किस क्रम में पश्‍च स्‍वर है।
(a) ई
(b) उ
(c) ए
(d) ऐ
उत्‍तर – उ ।

प्रश्‍न 15 – ‘ क्ष , त्र , ज्ञ ‘ है।
(a) मूल स्‍वर
(b) अनुस्‍वार
(c) संयुक्‍त स्‍वर
(d) संयुक्‍त व्‍यंजन
उत्‍तर – संयुक्‍त व्‍यंजन ।

प्रश्‍न 16 – किस क्रम में स्‍पर्श – संघर्षी व्‍यंजन है।
(a) छ
(b) क
(c) ख
(d) ड
उत्‍तर – छ ।

प्रश्‍न 17 – किस क्रम में पार्श्विक व्‍यंजन है।
(a) ट
(b) ठ
(c) ल
(d) च
उत्‍तर – ल ।

प्रश्‍न 18 – किस क्रम में तालव्‍य व्‍यंजन नहीं है।
(a) च
(b) घ
(c) श
(d) य
उत्‍तर – घ ।

प्रश्‍न 19 – जिन स्‍वरों के उच्‍चारण में मुँह सबसे कम खुलता है। उसे कहते है।
(a) संवृत स्‍वर
(b) विवृत स्‍वर
(c) पश्‍च स्‍वर
(d) अग्र स्‍वर
उत्‍तर – संवृत स्‍वर ।

प्रश्‍न 20 – ‘ न ‘ व्‍यंजन का उच्‍चारण स्‍थान है।
(a) मूर्धा और नासिका
(b) वर्त्‍स और नासिका
(c) ओष्‍ठा और नासिका
(d) कंठ और नासिका
उत्‍तर – वर्त्‍स और नासिका ।

प्रश्‍न 21 – ‘पुरोधा’ शब्‍द में संधि है।
(a) गुण
(b) व्‍यंजन
(c) यण
(d) विसर्ग
उत्‍तर – विसर्ग

प्रश्‍न 22 – इनमें से कौन सा शब्‍द स‍ंधि का उदाहरण नही है।
(a) संसार
(b) अत्‍यंत
(c) सदाचार
(d) सामाजिक
उत्‍तर – सामाजिक

प्रश्‍न 23 – किस समूह में यण संधि रहित शब्‍द है।
(a) अन्वित, सख्‍युचित, न्‍यून
(b) पित्रनुमति, य‍द्यपि, षडानन
(c) मात्रानंद, नद्यपर्णण, देव्‍यागम
(d) देव्‍यैश्‍वर्य, प्रत्‍युपकार, नद्युर्मि
उत्‍तर – पित्रनुमति, यद्यपि, षडानन

प्रश्‍न 24 – निम्‍नलिखित में से कौन से शब्‍द में विसर्ग संधि नही है।
(a) अत्‍यधिक
(b) मनोनुकूल
(c) उत्‍तम
(d) तन्‍मय
उत्‍तर – मनोनुकूल

प्रश्‍न 25 – निम्‍नलिखित में से कौन सा शब्‍द व्‍यंजन संधि का है।
(a) स्‍वागत
(b) उच्‍छ्वास
(c) सरोवर
(d) सरोज
उत्‍तर – उच्‍छवास

प्रश्‍न 26 – निम्‍नांकित में से सही संधियुक्‍त शब्‍द कौन सा है।
(a) गति + अवरोध = गत्‍यावरोध
(b) अभि + ईप्‍सा = अभिप्‍सा
(c) गुरू + उपदेश = गुरोपदेश
(d) लघु + उत्‍तर = लघूत्‍तर
उत्‍तर – लघूत्‍तर

प्रश्‍न 27 – इनमें से सही संधि विच्‍छेद का उदाहरण है।
(a) तथैव = तथा + ऐव
(b) स्‍वच्छ = स्‍व + च्‍छ
(c) महर्षि = महा + ऋषि
(d) अन्‍वेषण = अनु + ऐषण
उत्‍तर – महर्षि = महा + ऋषि

प्रश्‍न 28 – उपर्युक्‍त शब्‍द का सही संधि विच्‍छेद होगा –
(a) उपरि + युक्‍त
(b) उपर + उक्‍त
(c) ऊपर + युक्‍त
(d) उपरि + युक्‍त
उत्‍तर – उपरि + युक्‍त

प्रश्‍न 29 – इनमें से किस शब्‍द में गलत संधि विच्‍छेद हुआ है।
(a) संसद = सम् + सद्
(b) षडानन = षड + आनन
(c) विच्‍छेद = वि + छेद
(d) दिग्‍दर्शन = दिक् + दर्शन
उत्‍तर – षडानन = षड + आनन

प्रश्‍न 30 – किस समूह में सभी शब्‍द संधियुक्‍त है।
(a) नीमड़ी, दुर्जन, निश्‍चल
(b) साकार, सरोज, मयूर
(c) देवेन्‍द्र, निशीथ, संकुल
(d) मनोज, नरेश, देवर्षि
उत्‍तर – मनोज, नरेश, देवर्षि

प्रश्‍न 31 – किस शब्‍द में सही संधि नियम का पालन नही हुआ है।
(a) नीरव
(b) तदैव
(c) प्रतीप
(d) सञ्जीव
उत्‍तर – प्रतीप

प्रश्‍न 32 – संधि का सही प्रयोग किस शब्‍द में हुआ है।
(a) नीरोग
(b) निनाद
(c) विनोद
(d) निचोड़
उत्‍तर – नीरोग

प्रश्‍न 33 – किस शब्‍द में संधि नही है।
(a) अतएव
(b) सज्‍जन
(c) जलौक
(d) काजल
उत्‍तर – काजल

प्रश्‍न 34 – किस क्रमांक में सही संधि का उदाहरण नही है।
(a) मृद + मय = मृण्‍मय
(b) प्र + ऊढ़ = प्रौढ़
(c) अप् + जात = अब्‍जात
(d) मन: + प्रसाद = मनोप्रसाद
उत्‍तर – मन: + प्रसाद = मनोप्रसाद

प्रश्‍न 35 – अभ्‍यार्थी का संधि विच्‍छेद होगा।
(a) अभि + अर्थी
(b) अभ्‍य + अर्थी
(c) अथ + यर्थी
(d) अभ्‍या + अर्थी
उत्‍तर – अभि + अर्थी

प्रश्‍न 36 – किस क्रमांक संरचना में शब्‍दगत संरचना में संधि नियम का अपवाद है।
(a) प्रबोधिनी
(b) नीरोग
(c) अ‍क्षौहिणी
(d) अपरान्‍ह
उत्‍तर – अक्षौहिणी

प्रश्‍न 37 – घुड़दौड़ का सही संधि विच्‍छेद है।
(a) घुड़ + दौड़
(b) घोड़ + दौड़
(c) घोड़ा + दौड़
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – घोड़ा + दौड़

प्रश्‍न 38 – ‘पावक’ में कौन सी संधि है।
(a) यण् संधि
(b) अयादि संधि
(c) विसर्ग संधि
(d) व्‍यंजन संधि
उत्‍तर – अयादि संधि

प्रश्‍न 39 – ‘विपज्‍जाल’ में कौन सही संधि है।
(a) व्‍यंजन संधि
(b) वृद्धि संधि
(c) दीर्घ संधि
(d) गुण संधि
उत्‍तर – व्‍यंजन संधि

प्रश्‍न 40 – ‘प्रत्‍युपकार’ में कौन सी संधि है।
(a) व्‍यंजन संधि
(b) विसर्ग संधि
(c) गुण संधि
(d) यण् संधि
उत्‍तर – यण संधि

प्रश्‍न 41 – ‘नयन’ में कौन सी संधि है।
(a) अयादि
(b) गुण
(c) वृद्धि
(d) यण्
उत्‍तर – अयादि

प्रश्‍न 42 – ‘धनुष्‍टकार’ में कौन सी संधि है।
(a) विसर्ग
(b) व्‍यंजन
(c) दीर्घ
(d) यण
उत्‍तर – विसर्ग

प्रश्‍न 43 – ‘परस्‍पर’ में कौन सी संधि है।
(a) वृद्धि
(b) व्‍यंजन
(c) अयादि
(d) विसर्ग
उत्‍तर – विसर्ग

प्रश्‍न 44 – ‘दिग्‍दर्शक’ में कौन सी संधि है।
(a) विसर्ग
(b) वृद्धि
(c) अयादि
(d) व्‍यंजन
उत्‍तर – व्‍यंजन



प्रश्‍न 45 – यद्यपि में कौन सी संधि है।
(a) यण्
(b) व्‍यंजन
(c) विसर्ग
(d) दीर्घ
उत्‍तर – यण्

प्रश्‍न 46 – ‘गिरीश’ में कौन सी संधि है।
(a) गुण
(b) दीर्घ
(c) वृद्धि
(d) यण्
उत्‍तर – दीर्घ

प्रश्‍न 47 – ‘भानूदय’ में कौन सी संधि है।
(a) गुण
(b) अयादि
(c) यण्
(d) दीर्घ
उत्‍तर – दीर्घ

प्रश्‍न 48 – ‘बहिरंग’ में कौन सी संधि है।
(a) व्‍यंजन
(b) दीर्घ
(c) विसर्ग
(d) गुण
उत्‍तर – विसर्ग

प्रश्‍न 49 – ‘अनुष्‍ठान’ का संधि विच्‍छेद होगा।
(a) अनु + ठान
(b) अनु + स्‍थान
(c) अनु + ठान
(d) अनु: + ठान
उत्‍तर – अनु + स्‍थान

प्रश्‍न 50 – किस क्रम में गुण संधि नही है।
(a) हितेच्‍छा
(b) प्रेषिति
(c) मानवेतर
(d) भूर्ध्‍व
उत्‍तर – भूर्ध्‍व

प्रश्‍न 51 – पुरोधा शब्‍द में सन्धि है।
(a) गुण
(b) व्‍यंजन
(c) यण
(d) विसर्ग
उत्‍तर – विसर्ग ।

प्रश्‍न 52 – इनमें से कौन सा शब्‍द सन्धि का उदहारण नही है।
(a) संसार
(b) अत्‍यंत
(c) सदाचार
(d) सामाजिक
उत्‍तर – सामाजिक ।

प्रश्‍न 53 – निम्‍नलिखित में से कौन से शब्‍द में विसर्ग सन्धि है।
(a) अत्‍यधिक
(b) मनोनुकूल
(c) उत्‍तम
(d) तन्‍मय
उत्‍तर – मनोनुकूल ।

प्रश्‍न 54 – अहोरात्र शब्‍द का सन्धि विच्‍छेद है।
(a) अहा + रात्र
(b) अहो + रात्र
(c) अहन् + रात्रि
(d) अहा + रात्रि
उत्‍तर – अहन् + रात्रि ।

प्रश्‍न 55 – निम्‍नलिखित में से किस शब्‍द में सही संधि हुई है।
(a) स्‍वा + छंद = स्‍वछंद
(b) माह + ऋषि = महर्षि
(c) गति + अवरोध = गत्‍यावरोध
(d) मत + ऐक्‍य = मतैक्‍य
उत्‍तर – मत + ऐक्‍य = मतैक्‍य ।

प्रश्‍न 56 – निम्‍नलिखित में से कौन सा शब्‍द व्‍यंजन संधि का है।
(a) स्‍वागत
(b) उच्‍छ्वास
(c) सरोवर
(d) सरोज
उत्‍तर – उच्‍छ्वास ।

प्रश्‍न 57 – इनमें से सही संधि विच्‍छेद का उदहारण है।
(a) तथैव = तथा + ऐव
(b) स्‍वच्‍द = स्‍व + च्‍छ
(c) महर्षि = महा + ऋषि
(d) अन्‍वेषण = अनु + ऐषण
उत्‍तर – महर्षि = महा + ऋषि ।

प्रश्‍न 58 – पावन में कौन सी संधि है।
(a) यण्‍ संधि
(b) अयाधि संधि
(c) विसर्ग संधि
(d) व्‍यंजन संधि
उत्‍तर – अयाधि संधि ।

प्रश्‍न 59 – विपज्‍जाल में कौन सी संधि है।
(a) व्‍यंजन संधि
(b) वृद्धि संधि
(c) दीर्घ संधि
(d) गुण संधि
उत्‍तर – व्‍यंजन संधि ।

प्रश्‍न 60 – प्रत्‍युपकार में कौन सी संधि है।
(a) व्‍यंजन संधि
(b) विसर्ग संधि
(c) गुण संधि
(d) यण्‍ संधि
उत्‍तर – यण्‍ संधि ।

प्रश्‍न 61 – नयन में कौन सी संधि है।
(a) अयादि
(b) गुण
(c) वृद्धि
(d) यण्‍
उत्‍तर – अयादि ।

प्रश्‍न 62 – धनुष्‍टकार में कौन सी संधि है।
(a) विसर्ग
(b) व्‍यंजन
(c) दीर्घ
(d) यण्‍
उत्‍तर – विसर्ग ।

प्रश्‍न 63 – परस्‍पर में कौन सी संधि है।
(a) वृद्धि संधि
(b) व्‍यंजन संधि
(c) विसर्ग संधि
(d) गुण संधि
उत्‍तर – विसर्ग संधि ।

प्रश्‍न 64 – गिरीश में कौन सी संधि है।
(a) गुण
(b) दीर्घ
(c) वृद्धि
(d) यण्‍
उत्‍तर – दीर्घ ।

प्रश्‍न 65 – परिच्‍छेद में कौन सी संधि है।
(a) व्‍यंजन
(b) दीर्घ
(c) गुण
(d) अयादि
उत्‍तर – व्‍यंजन ।


प्रश्‍न 66 – भानूदय में कौन सी सन्धि है।
(a) गुण्‍
(b) अयादि
(c) यण्‍
(d) दीर्घ
उत्‍तर – दीर्घ ।

प्रश्‍न 67 – अनुष्‍ठान का संधि विच्‍छेद होगा ।
(a) अनु + ठान
(b) अनु + स्‍थान
(c) अनु + थान
(d) अनु: + ठान
उत्‍तर – अनु + स्‍थान ।

प्रश्‍न 68 – वृद्धि संधि का उदहारण नही है।
(a) अभ्‍यागत
(b) एकैक
(c) जलौध
(d) महौषध
उत्‍तर – अभ्‍यागत ।

प्रश्‍न 69 – साध्‍वाचरण का सही संधि विच्‍छेद होगा ।
(a) साध + चरण
(b) साधव + चरण
(c) साधु + आचरण
(d) साध + आचरण
उत्‍तर – साधु + आचरण ।

प्रश्‍न 70 – निम्‍न में से किसमें वृद्धि संधि नही है।
(a) स्‍व + ऐच्छिक = स्‍वैच्छिक
(b) महा + ऊर्जा = महोर्जा
(c) जल + ओक = जलौक
(d) वसुधा + एव = वसुधैव
उत्‍तर – महा + ऊर्जा ।

प्रश्‍न 71 – कर्म तत्‍पुरूष समास का उदाहरण इनमें से कौन सा है।
(a) लोमहर्षक
(b) आत्‍मनिर्भरता
(c) देशवासियों
(d) सर्वाधिक
उत्‍तर – लोमहर्षक ।

प्रश्‍न 72 – अंधविश्‍वास में समास है।
(a) तत्‍पुरूष
(b) कर्मधारय
(c) द्विगु
(d) अव्‍ययीभाव
उत्‍तर – कर्मधारय ।



प्रश्‍न 73 – जिस पद में दूसरा पद प्रधान होता है। उसे कहते है।
(a) द्विगु समास
(b) अव्‍ययीभाव समास
(c) तत्‍पुरूष समास
(d) बहुव्रीहि समास
उत्‍तर – तत्‍पुरूष समास ।

प्रश्‍न 74 – राज्‍यसभा शब्‍द में कौन सा समास है।
(a) तत्‍पुरूष
(b) कर्मधारय
(c) अव्‍ययीभाव
(d) बहुव्रीहि
उत्‍तर – तत्‍पुरूष ।

प्रश्‍न 75 – इनमें से कौन सा सामाजिक पद नही है।
(a) तिरंगा
(b) शारीरिक
(c) रंगमंच
(d) यथाशक्ति
उत्‍तर – शारीरिक ।

प्रश्‍न 76 – यथाशक्ति समस्‍त पद का विग्रह होगा ।
(a) शक्ति के अनुसार
(b) शक्ति से बढ़ चढ़ कर
(c) शक्ति से बाहर
(d) शक्त्‍िा के भीत
उत्‍तर – शक्ति के अनुसार ।

प्रश्‍न 77 – किस समस्‍त पद में तत्‍पुरूष समास नही है।
(a) राजपुरूष
(b) राम – लक्ष्‍मण
(c) कालिदास
(d) कर्मवीर
उत्‍तर – राम – लक्ष्‍मण ।

प्रश्‍न 78 – समास के कितने भेद होते है।
(a) पॉच
(b) तीन
(c) सात
(d) छह
उत्‍तर – छह ।

प्रश्‍न 79 – किस शब्‍द में तत्‍पुरूष समास है।
(a) महादेव
(b) पंचवटी
(c) ग्रंथरत्‍न
(d) गृहागत
उत्‍तर – गृहागत ।



प्रश्‍न 80 – नास्तिक में कौन सा समास है।
(a) तत्‍पुरूष
(b) द्विगु
(c) बहुव्रीहि
(d) अव्‍यायी भाव
उत्‍तर – तत्‍पुरूष ।

प्रश्‍न 81 – किस शब्‍द में कर्मधारय समास है।
(a) रणवीर
(b) दुश्‍चरित्र
(c) विचार मग्‍न
(d) सिरदर्द
उत्‍तर – दुश्‍चरित्र ।

प्रश्‍न 82 – अंधकूप में कौन सा समास है।
(a) बहुव्रीहि समास
(b) तत्‍पुरूष समास
(c) कर्मधारय समास
(d) अव्‍ययी भाव समास
उत्‍तर – कर्मधारय समास ।

प्रश्‍न 83 – नवनिधि में कौन सा समास है।
(a) अव्‍ययीभाव
(b) द्विगु
(c) कर्मधारय
(d) तत्‍पुरूष
उत्‍तर – द्विगु समास ।

प्रश्‍न 84 – चक्रपाणि शब्‍द में कौन सा समास है।
(a) बहु्ब्रीहि समास
(b) द्विगु समास
(c) कर्मधारय समास
(d) तत्‍पुरूष समास
उत्‍तर – बहुव्रीहि समास ।

प्रश्‍न 85 – किस शब्‍द में अधिकरण तत्‍पुरूष समास है।
(a) लाभालाभ
(b) अश्‍वारोही
(c) त्रिवेणी
(d) सुमुखी
उत्‍तर – अश्‍वारोही ।

प्रश्‍न 86 – यावज्‍जीवन में कौन सा समास है।
(a) तत्‍पुरूष समास
(b) अव्‍ययीभाव समास
(c) बहुव्रीहि समास
(d) कर्मधारय समास
उत्‍तर – अव्‍ययीभाव समास ।

प्रश्‍न 87 – किस क्रम में कर्मधारय समास का उदाहरण नही है।
(a) संसार – सागर
(b) देहलता
(c) जगबीती
(d) भला मानस
उत्‍तर – जगबीती ।

प्रश्‍न 88 – धड़ाधड में कौन सा समास है।
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) अव्‍ययीभाव
(d) बहुव्रीहि
उत्‍तर – अव्‍ययीभाव ।

प्रश्‍न 89 – चरणकमल समास पद के लिए समास विग्रह का सही क्रमांक होगा ।
(a) चरण जो कमल
(b) चरण और कमल
(c) चरण पर कमल
(d) चरण में कमल
उत्‍तर – चरण जो कमल ।

प्रश्‍न 90 – किस क्रमांक में तत्‍पुरूष समास है।
(a) यथाशक्ति
(b) शिवार्पण
(c) खगेश
(d) पंचपाल
उत्‍तर – शिवार्पण ।

प्रश्‍न 91 – इनमें से कौन सा शब्‍द कारक परसर्ग के साथ प्रयुक्‍त होने पर ही बहुवचन में रूप बदलता है।
(a) बालक
(b) पुस्‍तक
(c) दीवार
(d) दाल
उत्‍तर – बालक ।

प्रश्‍न 92 – अपादान कारक के लिए सही क्रमांक है।
(a) बहू सास से ले जाती है।
(b) बहू सास से सामान ले जाती है।
(c) सास बहू से काम कराती है।
(d) सास बहू से बात करती है।
उत्‍तर – बहू सास से ले जाती है।

प्रश्‍न 93 – राजा सेवक को कंबल देता है, वाक्‍य में रेखांकित शब्‍द के लिए कारक का सही क्रमांक है।
(a) कर्म कारक
(b) संबंध कारक
(c) संप्रदान कारक
(d) कर्ता कारक
उत्‍तर – संप्रदान कारक ।

प्रश्‍न 94 – ‘झगड़ा मेरे और उसके मध्‍य में था’ में कौन सा कारक है।
(a) संबंध कारक
(b) कर्म कारक
(c) अधिकरण कारक
(d) संप्रदान कारक
उत्‍तर – अधिकरण कारक ।

प्रश्‍न 95 – ‘गरीबो के निमित्‍त धन इकट्ठा करो’ में कौन सा कारक है।
(a) करण कारक
(b) अपादान कारक
(c) सम्‍प्रदान कारक
(d) कर्ता कारक
उत्‍तर – सम्‍प्रदान कारक ।

प्रश्‍न 96 – ‘माँ बच्‍चे को दूध पिला रही है।‘ में कौन सा कारक है।
(a) करण कारक
(b) अपादान कारक
(c) कर्म कारक
(d) कर्ता कारक
उत्‍तर – कर्म कारक ।

प्रश्‍न 97 – किस क्रम में संप्रदान कारक है।
(a) हमने चिडियाघर में पक्षी देखे ।
(b) गरीब के निमित वस्‍त्र दान करो ।
(c) साँप को लाठी से मारो ।
(d) कलम मेज पर है।
उत्‍तर – गरीब के निमित वस्‍त्र दान करो ।

प्रश्‍न 98 – ‘वीरों ने देश के हेतु बलिदान दे दिया’ में कौन सा कारक है।
(a) कर्ता कारक
(b) करण कारक
(c) संप्रदान कारक
(d) अपादान कारक
उत्‍तर – संप्रदान कारक ।

प्रश्‍न 99 – ‘जिस वस्‍तु पर क्रिया के व्‍यापार का फल पड़ता है, उसे सूचित करने वाला संज्ञा रूप’ को कौन सा कारक कहा जाता है।
(a) कर्ता कारक
(b) कर्म कारक
(c) अपादान कारक
(d) संप्रदान कारक
उत्‍तर – कर्म कारक ।

प्रश्‍न 110 – देवेन्‍द्र मैदान में खेल रहा है। पंक्ति में कौन सा कारक है।
(a) कर्म कारक
(b) संबंध कारक
(c) अपादान कारक
(d) अधिकरण कारक
उत्‍तर – अधिकरण कारक ।

प्रश्‍न 111 – भाषा शब्‍द की उत्‍पत्ति संस्‍कृत की किस धातु से हुई है।
(a) भास्
(b) भाश्
(c) भाष्‍
(d) भाषा
उत्‍तर – भाष्‍ ।

प्रश्‍न 112 – देवनागरी लिपि का संबंध किस भाषा से है।
(a) पंजाबी
(b) बांग्‍ला
(c) उर्दू
(d) हिन्‍दी
उत्‍तर – हिन्‍दी ।

प्रश्‍न 113 – अधिकतर भारतीय भाषाओं का विकास किस लिपि से हुआ है।
(a) शारदा लिपि
(b) खरोष्‍ठी लिपि
(c) कुटिल लिपि
(d) ब्राम्‍ही लिपि
उत्‍तर – ब्राम्‍ही लिपि ।

प्रश्‍न 114 – हिन्‍दी की मूल उत्‍पत्ति किससे हुई है।
(a) लौकिक संस्‍कृत
(b) वैदिक संस्‍कृत
(c) मागधी
(d) पालि
उत्‍तर – वैदिक संस्‍कृत ।

प्रश्‍न 115 – हिन्‍दी शब्‍द किसका दिया हुआ है।
(a) आर्यो का
(b) यूनानियों का
(c) ईरानियों का
(d) तुर्कों का
उत्‍तर – ईरानियों का ।

प्रश्‍न 116 – सूरदास का काव्‍य किस भाषा में है।
(a) ब्रजभाषा
(b) मैथिली
(c) अवधी
(d) बुंदेली
उत्‍तर – ब्रजभाषा ।

प्रश्‍न 117 – रिपोर्ताज किस भाषा का शब्‍द है।
(a) अरबी
(b) फरसी
(c) फ्रांसीसी
(d) अंग्रेजी
उत्‍तर – फ्रांसीसी ।

प्रश्‍न 118 – स‍ंविधान के किस अनुच्‍छेद में कहा गया है कि ‘’ संघ की राजभाषा हिन्‍दी और लिपि देवनागरी होगी ।
(a) 343
(b) 344
(c) 345
(d) 346
उत्‍तर – 343 ।

प्रश्‍न 119 – हिन्‍दी साहित्‍य सम्‍मेलन प्रयाग की स्‍थापना कब हुई ।
(a) 1910
(b) 1915
(c) 1920
(d) 1925
उत्‍तर – 1910 ।

प्रश्‍न 120 – हिन्‍दी के अतिरिक्‍त इनमें से कौन सी भाषा देवनागरी में लिखी जाती है।
(a) पंजाबी
(b) उर्दू
(c) मराठी
(d) बंगाली
उत्‍तर – मराठी ।

प्रश्‍न 121 – हिन्‍दी की विशिष्‍ट बोली ‘’ब्रज भाषा’’ किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है।
(a) राज भाषा
(b) तकनीकी भाषा
(c) राष्‍ट्र भाषा
(d) काव्‍य भाषा
उत्‍तर – काव्‍य भाषा ।

प्रश्‍न 122 – निम्‍न‍लिखित में से कौन सी बोली अथवा भाषा हिन्‍दी के अन्‍तर्गत नही आती है।
(a) कन्‍नौजी
(b) बाँगरू
(c) तेलुगू
(d) अवधी
उत्‍तर – कन्‍नौजी ।

प्रश्‍न 123 – वर्तमान हिन्‍दी का प्रचलित रूप है।
(a) अवधी
(b) ब्रजभाषा
(c) खड़ी बोली
(d) देवनागरी
उत्‍तर – खड़ी बोली ।

प्रश्‍न 124 – हिन्‍दी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण के आधार पर छत्‍तीसगढ़ी बोली है।
(a) पूर्व हिन्‍दी
(b) पश्चिमी हिन्‍दी
(c) पहाड़ी हिन्‍दी
(d) राजस्‍थानी हिन्‍दी
उत्‍तर – पूर्वी हिन्‍दी ।

प्रश्‍न 125 – ब्रजबुलि नाम से जानी जाती है।
(a) पंजाबी
(b) मराठी
(c) गुजराती
(d) पुरानी बॅगला
उत्‍तर – पुरानी बॅगला ।

प्रश्‍न 126 – भाषा के लिए हिन्‍दीवी शब्‍द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया ।
(a) नरपति नाल्‍ह
(b) अमीर खुसरो
(c) सरहपा
(d) शालिभद्र सूरि
उत्‍तर – अमीर खुसरो ।

प्रश्‍न 127 – कन्‍नौजी किस उपभाषा वर्ग में आती है।
(a) बिहारी
(b) राजस्‍थानी
(c) पूर्वी हिन्‍दी
(d) पश्चिमी हिन्‍दी
उत्‍तर – पश्चिमी हिन्‍दी ।

प्रश्‍न 128 – भाषा के अर्थ में हिन्‍दुस्‍तानी शब्‍द का प्रयोग कब से मिलता है।
(a) 13वीं शती
(b) 17वीं शती
(c) 18वीं शती
(d) 15वीं शती
उत्‍तर – 15वीं शती ।

प्रश्‍न 129 – हिन्‍दी भाषा और साहित्‍य के लेखक है।
(a) आचार्य शुक्‍ल
(b) भोलानाथ तिवारी
(c) आचार्य द्विवेदी
(d) श्‍यामसुंदरदास
उत्‍तर – श्‍यामसुंदरदास ।

प्रश्‍न 130 – हिन्‍दी भाषा का इतिहास पुस्‍तक के लेखक है।
(a) आचार्य शुक्‍ल
(b) धीरेन्‍द्र वर्मा
(c) भारतेन्‍दु
(d) हजारी प्रसाद
उत्‍तर – धीरेन्‍द्र वर्मा ।


Question 1 – Which of the following is Ayogvaha?

(a) Visarg

(b) Mahapraan

(c) Sanyukt consonant

(d) Alppran

Answer – Visarg.

Question 2 – In which number is the correct place of pronunciation of the vowel ‘Ee’?

(a) Throat

(b) Palate

(c) Lips

(d) Murdha

Answer – Palate.

Question 3 – From the point of view of consonant classification, the consonant ‘L’ will be placed in which class of letters?

(a) Murdhanya

(b) Vatsarya

(c) Kanthya

(d) Dental

Answer – Vatsarya.

Question 4 – The letter ‘Ksha’ is formed by the addition of what? (a) क + ष
(b) क + च
(c) क + च
(d) क + श
Answer – क + ष.

Question 5 – Which of the following letters is not dental from the viewpoint of pronunciation.

(a) त
(b) न
(c) ड
(d) त
Answer – त.

Question 6 – In the Hindi dictionary, after which letter does the sequence of ‘कश’ come?

(a) क
(b) च
(c) त्र
(d) ज्ञान
Answer – क.

Question 7 – If the lower lip is cut completely, then which sound will be difficult to pronounce?

(a) ल
(b) ब
(c) धा
(d) ख
Answer – ब.

Question 8 – In which sequence is the voiceless consonant?

(a) Ya, Ra
(b) Va, Ha
(c) Da, Na
(d) Sha, Sa
Answer – Sha, Sa.

Question 9 – In the pronunciation of which consonant the tongue does not hit the palate.
(a) Cha
(b) Ya
(c) Gha
(d) Sha
Answer – Gha.

Question 10 – In which number is the internal consonant.
(a) Ga, Gha
(b) Da, Dha
(c) Da, Dha
(d) Ya, Va
Answer – Ya, Va.

Question 11 – The place of pronunciation of consonant ‘Na’ is.

(a) Head and nose
(b) Vatsarya and nose
(c) Lips and nose
(d) Throat and nose
Answer – Vatsarya and nose.

Question 12 – There are total letters in the alphabet.

(a) 33
(b) 42
(c) 52
(d) 35
Answer – 52.

Question 13 – Which of these is a circular vowel? (a) aa
(b) oo
(c) o
(d) au
Answer – aa.

Question 14 – In which order is the back vowel? (a) E
(b) U
(c) A
(d) Ai
Answer – U.

Question 15 – ‘ Ksha, Tra, Gya ‘ is there. (a) Original vowel
(b) Anuswar
(c) Conjunct vowel
(d) Conjunct consonant
Answer – Conjunct consonant.

Question 16 – In which order are the palatal consonants.
(a) Chha
(b) Ka
(c) Kha
(d) Da
Answer – Chha.

Question 17 – In which order are the lateral consonants.
(a) Tat
(b) Tha
(c) La
(d) Cha
Answer – La.

Question 18 – In which order are the palatal consonants not.
(a) Cha
(b) Gha
(c) Sha
(d) Ya
Answer – Gha.

Question 19 – The vowels in whose pronunciation the mouth opens the least are called.

(a) Closed vowel
(b) Open vowel
(c) Back vowel
(d) Front vowel
Answer – Closed vowel.

Question 20 – The place of pronunciation of consonant ‘न’ is. (a) Head and nose
(b) Verts and nose
(c) Lips and nose
(d) Throat and nose
Answer – Verts and nose.

Question 21 – There is sandhi in the word ‘purodha’. (a) Guna
(b) Vyanjan
(c) Yan
(d) Visarg
Answer – Visarg
Question 22 – Which of these words is not an example of Sandhi.
(a) Sansar
(b) Atyant
(c) Sadchar
(d) Samajik
Answer – Samajik
Question 23 – In which group is the word without Yan Sandhi? (a) Anvit, Sakhyuchit, Nyun
(b) Pitranumati, Yadapti, Shadanan
(c) Matraananda, Nadyaparna, Devyaagam
(d) Devyaishwarya, Pratyupakar, Nadyurmi
Answer – Pitranumati, Yadapti, Shadanan
Question 24 – Which of the following words does not have visarga sandhi.
(a) Atyak
(b) Manunukul
(c) Uttam
(d) Tanmay
Answer – Manunukul

Question 25 – Which of the following words is a consonant sandhi?
(a) Welcome
(b) Uchchhvas
(c) Sarovar
(d) Saroj
Answer – Uchchhvas

Question 26 – Which of the following is the correct Sandhiyukt word.
(a) Gati + Obode = Gatyaavrod
(b) Abhi + Ipsa = Abhipsa
(c) Guru + Updesh = Guruopdesh
(d) Laghu + Uttar = Laghuttar
Answer – Laghuttar

Question 27 – Which of the following is the correct Sandhi Vichched example.

(a) Tathaiva = Tatha + Aiva
(b) Swacch = Swa + Chach
(c) Maharishi = Maha + Rishi
(d) Anveshan = Anu + Aishan
Answer – Maharishi = Maha + Rishi

Question 28 – The correct Sandhi Vichhed of the above word will be –
(a) Upari + Yukt
(b) Upar + Ukt
(c) Upar + Yukt
(d) Upari + Yukt
Answer – Upari + Yukt

Question 29 – Which of these words has the wrong Sandhi Vichhed.

(a) Sansad = Sam + Sad
(b) Shadanan = Shad + Anan
(c) Vichched = Vi + Ched
(d) Digdarshan = Dik + Darshan
Answer – Shadanan = Shad + Anan
Question 30 – In which group all the words are sandhi-rich.
(a) Neemdi, Durjan, Nishchal
(b) Saakar, Saroj, Mayur
(c) Devendra, Nishith, Sankul
(d) Manoj, Naresh, Devarshi
Answer – Manoj, Naresh, Devarshi
Question 31 – In which word the correct Sandhi rule has not been followed.
(a) Nirav
(b) Tadav
(c) Pratipa
(d) Sanjiva
Answer – Pratipa
Question 32 – In which word has Sandhi been used correctly? (a) Nirog
(b) Ninaad
(c) Vinod
(d) Nichkar
Answer – Nirog

Question 33 – Which word does not have Sandhi.
(a) Atayev
(b) Sajjan
(c) Jalouk
(d) Kajal
Answer – Kajal

Question 34 – Which number does not have an example of correct Sandhi.
(a) Mrid + May = Mrinmay
(b) Pra + Oodh = Praudh
(c) Aap + Jaat = Abjaat
(d) Man: + Prasad = Manoprasad
Answer – Man: + Prasad = Manoprasad

Question 35 – The Sandhi Vichchhed of the candidate will be.
(a) Abhi + Arthi
(b) Abhya + Arthi
(c) Ath + Yarthi
(d) Abhya + Arthi
Answer – Abhi + Arthi

Question 36 – In which serial number structure, there is an exception to the Sandhi rule in the word structure.
(a) Prabodhini
(b) Nirog
(c) Akshouhini
(d) Aparaanh
Answer – Akshouhini

Question 37 – The correct Sandhi Vichchhed of horse race is.
(a) Ghod + Daud
(b) Ghod + Daud
(c) Ghoda + Daud
(d) None of these
Answer – Ghoda + Daud

Question 38 – Which Sandhi is there in ‘Paavak’.
(a) Yan Sandhi
(b) Aayadi Sandhi
(c) Visarg Sandhi
(d) Vyanjan Sandhi
Answer – Aayadi Sandhi

Question 38 – Which sandhi is there in ‘paavak’.
(a) Yan Sandhi
(b) Aayadi Sandhi
(c) Visarg Sandhi
(d) Vyanjan Sandhi
Answer – Aayadi Sandhi

Question 39 – Which is the correct sandhi in ‘vipajjaal’.
(a) Consonant Sandhi
(b) Vriddhi Sandhi
(c) Diirgh Sandhi
(d) Gun Sandhi
Answer – Consonant Sandhi

Question 40 – Which sandhi is there in ‘pratyupakar’.
(a) Consonant Sandhi
(b) Visarg Sandhi
(c) Gun Sandhi
(d) Yan Sandhi
Answer – Yan Sandhi

Question 41 – Which sandhi is there in ‘nayan’.

(a) Aayadi
(b) Guna
(c) Vriddhi
(d) Yan
Answer – Aayadi
Question 42 – Which Sandhi is there in ‘Dhanushtkar’. (a) Visarg
(b) Consonant
(c) Long
(d) Yan
Answer – Visarg
Question 43 – Which sandhi is there in ‘Paraspar’. (a) Vriddhi
(b) Consonant
(c) Ayaadi
(d) Visarg
Answer – Visarg
Question 44 – Which Sandhi is there in ‘Digdarshak’. (a) Visarg
(b) Vriddhi
(c) Ayaadi
(d) Consonant
Answer – Consonant
Question 45 – Which Sandhi is there in ‘Thus’.
(a) yāṇ
(b) consonant
(c) visarga
(d) long
Answer – yāṇ
Question 46 – Which sandhi is there in ‘Girish’. (a) Guna
(b) Diirgh
(c) Vriddhi
(d) Yan
Answer – Diirgh
Question 47 – Which Sandhi is there in ‘Bhanuday’. (a) Guna
(b) Aayadi
(c) Yan
(d) Diirgh
Answer – Diirgh
Question 48 – Which Sandhi is there in ‘Bahirang’. (a) consonant
(b) long
(c) visarga
(d) guna
Answer – visarga

Question 49 – Sandhi viccheda of ‘anushthan’ will be.

(a) Anu + thaan
(b) Anu + sthan
(c) Anu + thaan
(d) Anu: + thaan
Answer – Anu + sthan

Question 50 – In which order there is no Guna Sandhi.
(a) Hitechha
(b) Prasheti
(c) Manavvet
(d) Bhuddhva
Answer – Bhuddhva

Question 51 – There is Sandhi in the word Purodha.
(a) Guna
(b) Vyanjan
(c) Yan
(d) Visarg
Answer – Visarg.

Question 52 – Which of the following words is not an example of Sandhi.
(a) Sansar
(b) Atyant
(c) Sadchar
(d) Samajik
Answer – Samajik.

Question 53 – Which of the following words has Visarg Sandhi.

(a) Atiyik
(b) Manunukul
(c) Uttam
(d) Tanmay
Answer – Manunukul.

Question 54 – The Sandhi Vichchhed of the word Ahoratra is.

(a) Aha + Raatr
(b) Aho + Raatr
(c) Ahan + Raatr
(d) Aha + Raatr
Answer – Ahan + Raatr.

Question 55 – Which of the following words has the correct Sandhi.

(a) Swa + Chand = Swachhand
(b) Mah + Rishi = Maharshi
(c) Gati + Obrhodh = Gatyaavrodh
(d) Mat + Aikya = Mataiky
Answer – Mat + Aikya = Mataiky.

Question 56 – Which of the following words is a consonant Sandhi?

(a) Welcome
(b) Sigh
(c) Lake
(d) Saroj
Answer – Sigh.

Question 57 – Which of the following is the correct example of Sandhi Vichcheda. (a) Tathaiva = Tatha + Aiva
(b) Swaccha = Swa + Chacha
(c) Maharishi = Maha + Rishi
(d) Anveshan = Anu + Aishan
Answer – Maharishi = Maha + Rishi.

Question 58 – Which Sandhi is there in Pavan? (a) Yan Sandhi

(b) Ayadhi Sandhi

(c) Visarg Sandhi

(d) Vyanjan Sandhi

Answer – Ayadhi Sandhi.

Question 59 – Which Sandhi is in Vipajjaal? (a) Consonant Sandhi
(b) Vriddhi Sandhi
(c) Diirgh Sandhi
(d) Guna Sandhi
Answer – Consonant Sandhi.

Question 60 – Which Sandhi is there in Pratyupakar? (a) Consonant Sandhi
(b) Visarg Sandhi
(c) Gun Sandhi
(d) Yan Sandhi
Answer – Yan Sandhi.

Question 61 – Which sandhi is there in nayan? (a) Ayadi

(b) Guna

(c) Vriddhi

(d) Yan

Answer – Ayadi.

Question 62 – Which Sandhi is in Dhanushtkar? (a) Visarg

(b) Consonant

(c) Long

(d) Yan

Answer – Visarg.

Question 63 – Which Sandhi is there in Parspar? (a) Vriddhi Sandhi
(b) Vyanjan Sandhi
(c) Visarg Sandhi
(d) Guna Sandhi
Answer – Visarg Sandhi.

Question 64 – Which Sandhi is there in Girish? (a) Guna
(b) Diirgh
(c) Vriddhi
(d) Yan
Answer – Diirgh.

Question 65 – Which Sandhi is there in the paragraph? (a) consonant
(b) long
(c) quality
(d) etc.
Answer – consonant.

Question 66 – Which sandhi is there in Bhanuday? (a) Guna

(b) Ayaadi

(c) Yan

(d) Diirgh

Answer – Diirgh.

Question 67 – The sandhi viccheda of the anushthan will be. (a) Anu + thaan
(b) Anu + sthan
(c) Anu + thaan
(d) Anu: + thaan
Answer – Anu + thaan.

Question 68 – This is not an example of Vriddhi Sandhi. (a) Abhyagat

(b) Ek-a-K

(c) Jalaudh

(d) Maha-Aushadh

Answer – Abhyagat.

Question 69 – The correct Sandhi Vichchhed of Sadhwacharana would be. (a) Sadh + Charan
(b) Sadhav + Charan
(c) Sadhu + Aacharan
(d) Sadh + Aacharan
Answer – Sadhu + Aacharan.

Question 70 – Which of the following does not have Vriddhi Sandhi. (a) Swa + voluntary = Svachchhik
(b) Maha + energy = Mahorja
(c) Jal + oak = Jaloak
(d) Vasudha + eva = Vasudhaiva
Answer – Maha + energy.

Question 71 – Which of the following is an example of Karma Tatpurusha Samasa? (a) Hair-raising
(b) Self-reliance
(c) Countrymen
(d) Most
Answer – Hair-raising.

Question 72 – There is a compound in superstition. (a) Tatpurusha
(b) Karmadharaya
(c) Dvigu
(d) Avyayibhaav
Answer – Karmadharaya.

Question 73 – The term in which the second term is dominant. That’s called it. (a) Dvigu Samas
(b) Avyayibhaav Samas
(c) Tatpurush Samas
(d) Bahuvrihi Samas
Answer – Tatpurush Samas.

Question 74 – Which compound is there in the word Rajya Sabha? (a) Tatpurush

(b) Karmadharaya

(c) Avyayibhaav

(d) Bahuvrihi

Answer – Tatpurush.

Question 75 – Which of the following is not a social position? (a) Tricolor
(b) Physical
(c) Theatre
(d) As per your capacity
Answer – Physical.

Question 76 – The entire term will be split as per capability. (a) According to power
(b) In excess of power
(c) Out of power
(d) Within power
Answer – According to power.

Question 77 – Which compound word does not have Tatpurusha compound? (a) Rajpurush
(b) Ram – Laxman
(c) Kalidas
(d) Karmveer
Answer – Ram – Laxman.

Question 78 – How many types of compound words are there? (a) Five
(b) Three
(c) Seven
(d) Six
Answer – Six.

Question 79 – Which word has Tatpurusha compound? (a) Mahadev
(b) Panchvati
(c) Grantha Ratna
(d) Grihagat
Answer – Grihagat.

Question 80 – Which compound is there in atheist? (a) Tatpurush

(b) Dvigu

(c) Bahuvrihi

(d) Avyayi Bhaav

Answer – Tatpurush.

Question 81 – Which word has Karmadharaya compound in it? (a) Ranveer
(b) Bad character
(c) Engrossed in thoughts
(d) Headache
Answer – Bad character.

Question 82 – Which compound is there in ‘Andhakoop’? (a) Bahuvrihi Samas
(b) Tatpurush Samas
(c) Karmadharaya Samas
(d) Avyayi Bhaav Samas
Answer – Karmadharaya Samas.

Question 83 – Which compound is there in Navanidhi? (a) Avyayibhaav
(b) Dvigu
(c) Karmadharaya
(d) Tatpurush
Answer – Dvigu Samas.

Question 84 – Which compound is in the word Chakrapani? (a) Bahuvrihi Samas
(b) Dvigu Samas
(c) Karmadharaya Samas
(d) Tatpurush Samas
Answer – Bahuvrihi Samas.

Question 85 – Which word has Adhikarana Tatpurusha Samasa? (a) Profit and loss

(b) Horse rider

(c) Triveni

(d) Sumukhi

Answer – Horse rider.

Question 86 – Which compound is there in Yavajjivan? (a) Tatpurush Samas
(b) Avyayibhaav Samas
(c) Bahuvrihi Samas
(d) Karmadharaya Samas
Answer – Avyayibhaav Samas.

Question 87 – In which order there is no example of Karmadharaya Samas. (a) World – Ocean
(b) Dehalta
(c) Jagbeeti
(d) Bhaala Manas
Answer – Jagbeeti.

Question 88 – Which compound is there in dhadhadhad? (a) Dvigu
(b) Karmadharaya
(c) Avyayibhaav
(d) Bahuvrihi
Answer – Avyayibhaav.

Question 89 – The correct sequence of compound resolution for the compound word ‘Charan Kamal’ will be. (a) Feet which are lotus
(b) Feet and lotus
(c) Feet on feet
(d) Feet in feet
Answer – Feet which are lotus.

Question 90 – In which number is Tatpurusha Samasa? (a) As per one’s capacity
(b) Shivarpan
(c) Khagesh
(d) Panchpal
Answer – Shivarpan.

Question 91 – Which of these words changes its form in the plural only when used with a preposition.

(a) Child

(b) Book

(c) Wall

(d) Dal

Answer – Child.

Question 92 – Correct for ablative case The number is.

(a) Daughter-in-law takes it from mother-in-law.

(b) Daughter-in-law takes things from mother-in-law.

(c) Mother-in-law makes daughter-in-law do work.

(d) Mother-in-law talks to daughter-in-law.

Answer – Daughter-in-law takes things from mother-in-law Question 93 – The king gives a blanket to the servant, the correct number of the case for the underlined word in the sentence is. (a) Objective case (b) Relational case (c) Instrumental case (d) Subject case Answer – Instrumental case. Question 94 – Which case is there in ‘The fight was between me and him’? (a) Relational case
(b) Objective case
(c) Locative case
(d) Instrumental case
Answer – Locative case.

Question 95 – Which case is there in ‘Collect money for the poor’?
(a) Instrumental case
(b) Ablative case
(c) Dative case
(d) Subject case
Answer – Dative case.

Question 96 – Which case is there in ‘The mother is feeding milk to the child’?
(a) Instrumental case
(b) Ablative case
(c) Object Case
(d) Subject case
Answer – Object case.

Question 97 – In which order is the dative case.
(a) We saw birds in the zoo.
(b) Donate clothes for the poor.
(c) Beat the snake with a stick.
( d) The pen is on the table. Answer – Donate clothes for the poor.

Question 98 – Which case is there in ‘The heroes sacrificed their lives for the country’?

(a) Subject case
(b) Instrumental case
(c) Instrumental case
(d) Ablative case

Answer – Instrumental case.

Question 99 – Which case is called the noun form indicating the object on which the action of a verb takes place?

(a) Subject case
(b) Objective case
(c) Ablative case
(d) ) Instrumental case

Answer – Objective case.

Question 110 – Devendra is playing in the ground. Which case is in the line.

(a) Objective case

(b) Relational case

(c) Ablative case

(d) Locative case

Answer – Locative case.

Question 111 – The word ‘language’ has originated from which root of Sanskrit? (a) Bhaas
(b) Bhaash
(c) Bhaash
(d) Bhasha
Answer – Bhaash.

Question 112 – Which language is related to the Devanagari script? (a) Punjabi
(b) Bengali
(c) Urdu
(d) Hindi
Answer – Hindi.

Question 113 – From which script have most of the Indian languages ​​developed? (a) Sharada script
(b) Kharosthi script
(c) Kutil script
(d) Brahmi script
Answer – Brahmi script.

Question 114 – From where did Hindi originate? (a) Laukika Sanskrit
(b) Vedic Sanskrit
(c) Magadhi
(d) Pali
Answer – Vedic Sanskrit.

Question 115 – Who has given the word Hindi.
(a) Aryans
(b) Greeks
(c) Iranians
(d) ) Turks

Answer – Iranians.

Question 116 – In which language is the poetry of Surdas.

(a) Brajbhasha

(b) Maithili

(c) Awadhi

(d) Bundeli

Answer – Brajbhasha.

Question 117 – The word reportage is from which language.

( a) Arabic
(b) Farsi
(c) French
(d) English
Answer – French.

Question 118 – In which article of the constitution it is said that “The official language of the Union shall be Hindi and the script shall be Devanagari.

(a) 343

(b) 344

(c) 345

(d) 346

Answer – 343.

Question 119 – Hindi Sahitya Sammelan Prayag When was it established?

(a) 1910

(b) 1915

(c) 1920

(d) 1925

Answer – 1910.

Question 120 – Apart from Hindi, which of the following languages ​​is written in Devanagari?

(a) Punjabi

(b) Urdu (c) Marathi
(d) Bengali
Answer – Marathi.

Question 121 – In which form is the special dialect of Hindi “Braj Bhasha” most famous?

(a) Official language

(b) Technical language

(c) National language

(d) Poetry language

Answer – Poetry language.

Question 122 – Which of the following is used as a dialect? Which of the following dialects or languages ​​does not come under Hindi?

(a) Kannauji

(b) Bangru

(c) Telugu

(d) Awadhi

Answer – Kannauji

Question 123 – The current popular form of Hindi is.

(a) Awadhi

(b) ) Brajbhasha
(c) Khariboli
(d) Devnagri
Answer – Khariboli.

Question 124 – On the basis of classification of dialects of Hindi language, Chhattisgarhi is a dialect.

(a) Eastern Hindi
(b) Western Hindi
(c) Pahari Hindi
(d) Rajasthani Hindi
North-Eastern Hindi.

Question 125 – It is known as Brijbuli.
(a) Punjabi
(b) Marathi
(c) Gujarati
(d) Old Bengali
Answer – Old Bengali.

Question 126 – Who first used the word Hindivi for language.

(a) Narpati Nalha
(b) Amir Khusro
(c) Sarahapa
(d) Shalibhadra Suri
Answer – Amir Khusro.

Question 127 – Kannauji In which sublanguage category does it fall? (a) Bihari
(b) Rajasthani
(c) Eastern Hindi
(d) Western Hindi
North-Western Hindi.

Question 128 – Since when is the word Hindustani used in the sense of language?
(a) 13th century
(b) 17th century
( c) 18th century
(d) 15th century
Answer – 15th century.

Question 129 – Who is the writer of Hindi language and literature.
(a) Acharya Shukla
(b) Bholanath Tiwari
(c) Acharya Dwivedi
(d) Shyamsundardas
Answer – Shyamsundardas.

Question 130 – He is the author of the book History of Hindi Language. (a) Acharya Shukla
(b) Dhirendra Verma
(c) Bharatendu
(d) Hazari Prasad
Answer – Dhirendra Verma.