आज के सामान्य ज्ञान में भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े – Read questions related to Indian economy in today’s general knowledge
01. अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है?
(a) एडम स्मिथ
(b) जे. एम. केन्स
(c) मार्शल
(d) रेग्नर फ्रिश
उत्तर : (a)
व्याख्या : अर्थशास्त्र का जनक एडम स्मिथ को कहा जाता है। इनकी पुस्तक “एन इन्क्वायरी इन्टू दि नेचर एंड कॉज ऑफ दि वेल्थ ऑफ नेशंस1776″ से अर्थशास्त्र को मान्यता प्राप्त हुई थी, इसलिए इनको अर्थशास्त्र का जनक कहते हैं।
02. JAM का पूर्ण रूप हैं
(a) Jandhan Aadhar Mobile
(b) Janta Aaahar Mobile
(c) Jandhan Associated Mobile
(d) Janta aadhar Machne
उत्तर : [a]
व्याख्या: JAM का पूरा नाम
जनधन आधार मोबाइल (Jandhan Aadhar Mobile) -जनधन खाते को आधार और मोबाइल नंबर से जोड़कर सरकारी सब्सिडी को बिना किसी रिसाव के सीधा लाभार्थी के खाते में नकदी प्रदान कराने की प्रणाली को JAM कहते हैं।
03. “द ध्योरी ऑफ इनकम, एम्पलायमेंट एंड इंटरेस्ट” पुस्तक के लेखक है
(a) सैम्यूल्सन
(b) मार्शल
(c) रॉबटसन
(d) जे. एम. केन्स
उत्तर : [d]
व्याख्या:जे. एम. केन्स की पुस्तक जनरल “द थ्योरी ऑफ इनकम, एम्पलॉयमेंट एंड इंटरेस्ट” में प्रतिपादित सिद्धान्तों से 1930 की वैश्विक मंदी/तीसा की मंदी दूर हुई थी इसलिए इन्हें आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक कहते हैं।
04. भारत में कौन-सी अर्थव्यवस्था विद्यमान है?
(a) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(b) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(c) चक्रीय अर्थव्यवस्था
(d) अविकसित अर्थव्यवस्था
उत्तर : [b]
व्याख्या :मिश्रित अर्थव्यवस्थाः यह पूँजीवादी एवं समाजवादी अर्थव्यवस्था के तत्त्वों का श्रेष्ठ समायोजन है। इसके अंतर्गत आर्थिक संसाधनों के महत्त्वपूर्ण भाग पर सरकार अथवा राज्य का नियंत्रण होता है। साथ ही निजी क्षेत्र के विकास का भी उपयुक्त अवसर प्राप्त होता है। इसका व्यावहारिक रूप संयुक्त उपक्रमों के अंतर्गत दृष्टिगोचर होता है। भारतीय अर्थव्यवस्था इसका उदाहरण है।
05. वह अर्थव्यवस्था जो अपनी आवश्यकता के अनुरूप वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन में समर्थ होती है. कहलाती है
(a) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(b) आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था
(c) आश्रित अर्थव्यवस्था
(d) परस्पर-निर्भर अर्थव्यवस्था
उत्तर :[b]
व्याख्या:आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था – इस प्रकार की अर्थव्यवस्था में पर्याप्त मात्रा में पूँजी एवं संसाधन उपलब्ध होते हैं। ये अर्थव्यवस्थाएँ अपने नागरिकों की लगभग सभी ज़रूरतों की पूर्ति करने में सक्षम होती हैं।
06. अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र को कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र’ भी कहा जाता है?
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) चतुर्थक क्षेत्र
उत्तर :[a]
व्याख्या:प्राथमिक क्षेत्र :-प्राथमिक क्षेत्र को ‘कृषि एवं संबंध क्षेत्र भी कहा जाता है क्योंकि इसके अन्तर्गत कृषि क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियाँ सम्मिलित होती हैं। जैसे-कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र वानिकी मत्स्य पालन खनन एवं उत्पादन
07. आर्थिक क्रियाकलापों के अंतर्गत द्वितीयक क्षेत्र में सम्मिलित है
(a) विनिर्माण
(b) पशुपालन
(c) उत्खनन
(d) वानिकी
उत्तर : [a]
व्याख्या: विभिन्न आर्थिक क्रियाकलापों को तीन प्रमुख क्षेत्रों प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक में वर्गीकृत किया जाता है। प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत कृषि, वानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन, मुर्गीपालन और खनन एवं उत्खनन शामिल है। द्वितीयक क्षेत्र में विनिर्माण को शामिल किया जाता है। तृतीयक क्षेत्र में सेवाओं को सम्मिलित किया गया है।
08. भारत में आर्थिक नियोजन की पहली रूपरेखा का प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया था?
(a) एम.विश्वेश्वरैया
(b) पं. जवाहर लाल नेहरू
(c) एम.एन. रॉय
(d) जयप्रकाश नारायण
उत्तर : [a]
व्याख्या : भारत में आर्थिक नियोजन की पहली रूपरेखा का प्रस्ताव एम. विश्वेश्वरैया ने अपनी पुस्तक “planned economy for India (1934)” में रखा था।
यह योजना 10 वर्षीय थी, जिसके मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित थेराष्ट्रीय आय को दुगुना करना, औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि करना तथा लघु एवं बड़े उद्योगों में सम्मिलित रूप से वृद्धि करना।
09. गाँधीवादी योजना ………….. द्वारा प्रतिपादित की गई थी।
(a) एम.एन. रॉय
(b) मन्नारायण अग्रवाल
(c) जे. पी. नारायण
(d) पण्डित जवाहर लाल नेहरू
उत्तर : [b]
व्याख्याः वर्ष 1944 में महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर श्रीमन्नारायण ने ‘गांधी वादी योजना’ नाम से योजना बनाई।
10. प्रथम पंचवर्षीय योजना में प्राप्त आर्थिक विकास की दर थी
(a) 3.0%
(b) 5.2%
(c) 3.6%
(d) 4.5%
उत्तर : [c]
व्याख्या : प्रथम पंचवर्षीय योजनाअवधि-1 अप्रैल, 1951-31 मार्च, 1956 (1951-1956) मॉडल-हेराल्ड डोमर मॉडल लक्ष्य – कृषि तथा सिंचाई संसाधनों का विकास करना। विकास दर – लक्षित-2.1% प्राप्त-3.6%
11. भारत में योजना आयोग की स्थापना कब हुई?
(a) 1 अप्रैल, 1951
(b) 15 मार्च, 1950
(c) 1 अप्रैल,1950
(d) 6 अगस्त, 1952
उत्तर : [b]
व्याख्या : 15 मार्च, 1950 को के.सी. नियोगी समिति की सिफारिश पर केन्द्र सरकार द्वारा योजना आयोग की स्थापना की गई। योजना आयोग की प्रकृति गैर-सांविधानिक व गैर-वैधानिक है। योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष प्रधानमंत्री को बनाया गया। योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष – जवाहरलाल नेहरू योजना आयोग के अंतिम अध्यक्ष -नरेन्द्र मोदी
12. सर्वोदय योजना का प्रतिपादन निम्नलिखित में से किसने किया?
(a) एम.एन. रॉय
(b) जय प्रकाश नारायण
(c) मन्नारायण अग्रवाल
(d) एम. विश्वेश्वरैया
उत्तर :[b]
व्याख्याः जनवरी, 1950 में जयप्रकाश नारायण ने ‘सर्वोदय योजना’ प्रस्तुत की,इसके तहत कृषि एवं कृषि आधारित लघु एवं कुटीर उद्योगों पर विशेष बल दिया गया।
13. योजनावकाश के तीन वर्ष थे
(a) वर्ष1960-63
(b) वर्ष1966-69
(c) वर्ष 1968-71
(d) वर्ष 1970-73
उत्तर : [b]
व्याख्याः सन् 1962 में भारत का चीन के साथ तथा सन् 1965 में पाकिस्तान से युद्ध होने के कारण तीसरी पंचवर्षीय योजना असफल रही, जिसके कारण चौथी योजना के स्थान पर तीन एक वर्षीय योजनाएँ लागू की गई। इसे योजना अवकाश भी कहा जाता है। सन् 1966-69 तक वार्षिक योजनाएं लागू की गई।
14. नीति आयोग के प्रथम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कौन थे?
(a) सिन्धु श्री खुल्लर
(b) अमिताभ कांत
(c) थावरचन्द गहलोत
(d) अरविंद पनगड़िया
उत्तर : (a)
व्याख्या:मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) केन्द्र में सचिव स्तर का अधिकारी
प्रथम-सिन्धु श्री खुल्लर
वर्तमान-अमिताभ कांत
15. नीति आयोग की स्थापना कब हुई?
(a) 1 जनवरी, 2015
(b) 25 जनवरी, 2016
(c) 14 मई, 2014
(d) 1 जुलाई, 2015
उत्तर : [a]]
व्याख्या:वर्ष 2015 में योजना आयोग को समाप्त कर इसके स्थान पर 1 जनवरी, 2015 को नीति आयोग की स्थापना की गई। नीति आयोग की प्रकृति गैर सांविधानिक तथा गैर वैधानिक है।
16. राष्ट्रीय आय गणना हेतु आधार वर्ष है
(a) 2004-05
(b) 2010-11
(c) 2011-12
(d) 2016-17
उत्तर : [c]
व्याख्या:आधार वर्ष से तात्पर्य उस वर्ष से है जिसकी कीमतों को आधार मानकर वर्तमान अर्थव्यवस्था की गणना की जाती है। नोट1 जनवरी, 2015 को धार वर्ष 2004-05 से बदलकर 2011-12 कर दिया गया है।
17. पूर्ण रूप से स्थापित पहला भारतीय बैंक किसे माना जाता है?
(a) अवध कॉमर्शियल बैंक
(b)पंजाब नेशनल बैंक
(c)रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(d)बैंक ऑफ मद्रास
उत्तर : [b]
व्याख्या:भारतीयों द्वारा देश में प्रारम्भ किया गया पहला बैंक 1881 ई. में स्थापित ‘अवध कॉमर्शियल बैंक’ को माना जाता है, जबकि पूर्ण रूप से पहला भारतीय बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को माना जाता
18. बाजार कीमत पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद हैं
(a) GNPmp= GDPmp + विदेशों से प्राप्त निवल आय
(b) GNPmp = GDPmp – विदेशों से प्राप्त निवल आय
(c) GNPmp = NNPmp – मूल्यह्रास
(d) GNPmp %DGNPr+मूल्यह्रास
उत्तर : [a]
व्याख्या : सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) साधन लागत पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद से तात्पर्य उस राष्ट्रीय उत्पाद से है, जिसका मूल्य साधन लागत या उत्पादन क्रिया में प्रयुक्त साधनों को प्राप्त आय के आधार पर तय किया जाता है। बाजार कीमत पर GNPmp=GDPmp+विदेशों से प्राप्त निवल आय।
19. 1867-68 में भारत में प्रति व्यक्ति आय 20/- रुपये थी, यह सर्वप्रथम अभिनिश्चित किया
(a) एम.जी. रानाडे ने
(b) सर डब्ल्यू. हण्टर ने
(c) आर.सी. दत्त ने
(d) दादाभाई नौरोजी ने
उत्तर : [d]
व्याख्या : भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय की गणना 1876 में दादाभाई नौरोजी द्वारा वर्ष 1867-68 के लिए की गई। अपनी पुस्तक ‘पॉवर्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया’ में उन्होंने प्रति व्यक्ति आय 20 रुपये प्रतिवर्ष बताई। 1911-12 में फिडले शिराज द्वारा प्रतिव्यक्ति आय 49 रुपये बताई गई।
20. सकल राष्ट्रीय उत्पाद में से उत्पादन प्रक्रिया के दौरान होने वाले मूल्यहास को घटाने पर क्या प्राप्त होता हैं?
(a) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (NNP)
(b) सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP)
(c) सकल घरेलू उत्पाद (GDP)
(d) शुद्ध घरेलू उत्पाद (NDP)
उत्तर : [a]
व्याख्या :शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद-(NNP) सकल राष्ट्रीय उत्पाद में से उत्पादन प्रक्रिया के दौरान होने वाले मूल्यहास को घटाकर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद प्राप्त किया जाता है। NNP = GNP – मूल्यह्रास
21. गरीबी के दुष्चक्र का सिद्धांत किसने दिया?
(a) एडम स्मिथ
(b) प्रो. रेग्नर नक्स
(c) मार्शल
(d)जे.एस. मिल
उत्तर : [b]
व्याख्या :- गरीबी के दुष्चक्र का सिद्धांत प्रो. रोनर नर्से द्वारा दिया गया, इसके अनुसार गरीबी का कारण गरीबी है, अगर कोई व्यक्ति गरीब है, क्योंकि वह गरीब है।
22. एक निश्चित समयावधि में मुद्रास्फीति तथा बेरोजगारी की उच्च व बढ़ती हुई दर की स्थिति क्या कहलाती है?
(a) आयातित मुद्रा स्फीति
(b) मुद्रा अपस्फीति
(c) निष्पंदन मुद्रास्फीति
(d) मुद्राविस्फीति
उत्तर : [c]
व्याख्या : निष्पंदन मुद्रा स्फीति (Stag Inflation):- निष्पंदन मुद्रास्फीति की अवधारणा का प्रतिपादन फेडरिक ए वॉन द्वारा किया गया था।यह एक ऐसी आर्थिक दशा है जिसमें एक ही समयावधि में मुद्रास्फीति व बेरोजगारी की उच्च व बढ़ती हुई दर की स्थिति पाई जाती है।
23. फिलिप्स वक्र संबंध दर्शाता है.
(a) स्फीति दर तथा बेरोजगारी दर में
(b) सामान्य कीमत तथा व्याज दर में
(c) समग्र निवेश तथा ब्याज दर में
(d) समग्र बचत तथा ब्याज दर में
उत्तर : (a)
व्याख्या : फिलिप्स वक्र सकारात्मक और नकारात्मक मुद्रास्फीति दर दोनों के लिए बेरोजगारी पर प्रभाव का वर्णन करता है।
24. मौद्रिक नीति किसके द्वारा बनाई जाती है?
(a) RBI
(b) SBI
(c) SIDBI
(d) NABARD
उत्तर : [a]
व्याख्या :RBI द्वारा अर्थव्यवस्था में साख संतुलन या मुद्रा की मात्रा को नियंत्रित करने के लिए जो नीति अपनाई जाती है, उसे मौद्रिक नीति कहा जाता है .
25. स्वैच्छिक वाहन स्क्रैपिंग नीति के अंतर्गत वाणिज्यिक वाहनों की सीमा अवधि रखी गई.
(a) 15 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c)12 वर्ष
(d) 20 वर्ष
[a]
व्याख्या:स्वैच्छिक वाहन स्क्रैपिंग नीति की घोषणा- व्यक्तिगत वाहनों के मामले में 20 वर्ष के पश्चात् तथा वाणिज्यिक वाहन के मामले में 15 वर्ष पश्चात् वाहनों की ऑटोमेटेड फिटनेस सेन्टर में जाँच की जाएगी।
26. वस्तुओं और सेवाओं का इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क के माध्यम से क्रय-विक्रय करना कहलाता है
(a) ई-गवर्नेस
(b) ई-मेल
(c) ई-वाणिज्य
(d) ई-प्लेटफॉर्म
उत्तर : [c]
व्याख्या : इंटरनेट आधारित व्यापार। वस्तुओं तथा सेवाओं की खरीद बिक्री को इंटरनेट आधारित प्रणाली के माध्यम से सक्षम बनाना ई-कॉमर्स कहलाता है।
27. भारतीय रिज़र्व बैंक का कार्य नहीं है
(a) करेंसी नोट जारी करना
(b) मुद्रा योजना बनाना
(c) भारत के सभी बैंकों पर नियन्त्रण रखना
(d) निर्यात-कर्ताओं को ऋण देना
उत्तर : [d]
व्याख्या : भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रमुख कार्य निम्नलिखित हैं : —
1 मौद्रिक नीति का संचालन करना।
2 साख नियंत्रण।
3 मुद्रा जारीकर्ता।
4बैंकों के बैंक के रूप में।
5 विदेशी मुद्रा भण्डार का संरक्षण।
6 विदेशी विनिमय दर का नियमन।
28. “एक देश-एक राशन कार्ड” योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कौन-से राज्यों में लागू किया गया था?
(a) आंध्र प्रदेश व तेलंगाना
(b) आध्र प्रदेश व बिहार
(c) झारखण्ड व छत्तीसगढ़
(d) राजस्थान व मध्य प्रदेश
उत्तर : lal
व्याख्या :”एक देश-एक राशन कार्ड योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि कोई भी गरीब व्यक्ति सब्सिडी आधारित खाद्यान्नों से वंचित न रहे।
29. SEBI के कार्यों में सम्मिलित है
(a) स्टॉक एक्सचेन्ज के कार्यों को विनियमित करना
(b) शेयर बाजार से संबंधित अनुचित एवं धोखाधड़ी से परिपूर्ण व्यापारिक कार्यों पर रोक लगाना
(c) प्रतिभूतियों के अन्तरंग व्यापार को नियन्त्रिण करना
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर : [d]
व्याख्या : सेबी द्वारा निम्नलिखित कार्य किए जाते हैं
1. स्टॉक एक्सचेंज के कार्यों को विनियमित करना।
2. शेयर बाजार से संबंधित अनुचित एवं धोखाधड़ी से परिपूर्ण व्यापारिक कार्यों पर रोक लगाना।
3. प्रतिभूतियों के अन्तरंग व्यापार को नियंत्रित करना।
30. अवमूल्यन का उद्देश्य होता है
(a) निर्यात को हतोत्साहित करना
(b) आयात को प्रोत्साहित करना
(c) विदेशी मुद्राओं का महत्त्व घटाना
(d) निर्यात को प्रोत्साहित करना
उत्तर : [d]
व्याख्या :अवमूल्यन के माध्यम से किसी देश द्वारा अपने निर्यातों को बढ़ाया जाता है तथा आयातों में कमी लाई जाती है।
31. ‘बुल एण्ड बीयर’ शब्दावली का सम्बन्ध किससे है?
(a) स्टॉक मार्केट
(b) बैंकिंग
(c) विदेशी मुद्रा रिज़र्व
(d) आंतरिक व्यापर
उत्तर : la]
व्याख्या:’बुल एण्ड बीयर’ शब्दावली का संबंध स्टॉक मार्केट से है। स्टॉक मार्केट के संबंध में Bulls का अर्थ होता है- तेजी Bears का अर्थ होता है-मंदी
Bulls और Bears के इस्तेमाल से Market की दशा और दिशा दोनों का पता चलता है।
32. भारत में आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है
(a) वित्त मंत्रालय द्वारा
(b) योजना आयोग द्वारा
(c) उद्योग मंत्रालय द्वारा
(d) भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा
उत्तर : la]
व्याख्या :भारत का आर्थिक सर्वेक्षण भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक वार्षिक दस्तावेज है। इसमें भारत की अर्थव्यवस्था से संबंधित आधिकारिक और अद्यतन डेटा स्त्रोत को शामिल किया जाता है।
33. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना किस समिति की सिफारिश के आधार पर की गई थी?
(a) लोक लेखा समिति
(b) शिवरमन समिति
(c) नरसिम्हन समिति
(d) फेरवानी समिति
उत्तर : [b]
व्याख्या :शिवरमन समिति की सिफारिशों के आधार पर राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक अधिनियम, 1981 को लागू करने के लिए संसद के एक अधिनियम के द्वारा 12 जुलाई, 1982 को नाबार्ड की स्थापना की गई।
34. नरसिम्हन समिति ने किसके सम्बन्ध में सुझाव केन्द्र सरकार को दिया था?
(a) उच्च शिक्षा सुधार सम्बन्धी
(b) कर संरचना सुधार सम्बन्धी
(c) बैंकिंग संरचना सुधार सम्बन्धी
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर :[c]
व्याख्या : नरसिम्हन समिति ने अपनी संस्तुतियाँ दिसम्बर, 1991 में प्रस्तुत की थी, जिसके अन्तर्गत बैंकों की आर्थिक कार्य कुशलता और प्रतिस्पर्धात्मकता में वृद्धि के लिए बैंकों में जमा पूँजी की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए अनुशंषाएँ की गई थी।
35. सी. रंगराजन समिति के आधार पर प्रतिदिन कितने रुपये उपभोग खर्च करने वाला ग्रामीण व्यक्ति गरीब नहीं माना जाएगा?
(a) 27 रुपये
(b) 32 रुपये
(c) 33 रुपये
(d) 47 रुपये
उत्तर : [b]
व्याख्या : सी. रंगराजन समिति-2012, रिपोर्ट -2014 में इस समिति ने गरीबी गणना का आधार MMRP (संशोधित मिश्रित संदर्भ अवधि) को माना।
खर्च आधार : –
ग्रामीण – प्रतिदिन 32 रु. एवं प्रतिमाह 972 रु.
शहरी – प्रतिदिन 47 रु. एवं प्रतिमाह 1407 रु.
36. अल्पविकसित देशों में गरीबी का मुख्य कारण है
(a) स्वैच्छिक निष्क्रियता
(b) आय में असमानता
(c) सांस्कृतिक गतिविधियों का अभाव
(d) लोगों में बुद्धि का अभाव
उत्तर : [b]
व्याख्या:अल्पविकसित देशों में गरीबी का मुख्य कारण आय में असमानता हैं। प्रतिव्यक्ति आय (क्रयशक्ति समता): प्रति व्यक्ति आय (क्रयशक्ति समता) का बढ़ना यह प्रदर्शित करता है कि किसी राष्ट्र में लोगों तक वस्तुओं एवं सेवाओं की पहुँच बढ़ रही है और उनके भौतिक जीवन का विकास हो रहा है।
37. आधार वर्ष 2004-05 को कब बदलकर 2011-12 कर दिया गया?
(a) जनवरी, 2014
(b) जनवरी, 2015
(c) जनवरी, 2016
(d) जनवरी, 2017
उत्तर : [b]
व्याख्या:आधार वर्ष से तात्पर्य उस वर्ष से है, जिसकी कीमतों को आधार के रूप में मानकर वर्तमान अर्थव्यवस्था की गणना की जाती है। 1 जनवरी, 2015 को आधार वर्ष 2004-05 से बदलकर 2011-12 कर दिया गया है।
38. आधार वर्ष व चालू वर्ष में अंतर होता है
(a) विदेशों से प्राप्त आय का
(b) मुद्रास्फीति का
(c) राजकोषीय घाटे का
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर : [b]
व्याख्या : मुद्रा के मूल्य में कमी होना अर्थात् मुद्रा की क्रय शक्ति में कमी को मुद्रा स्फीति कहते हैं । सूचकांक में पिछले वर्ष ( आधार वर्ष ) के कुल भार को 100 के रूप में लिया जाता है , जबकि इसकी तुलना चालू वर्ष में मूल्यों में उतार चढ़ाव को दर्शाया जाता है ।
39. राष्ट्रीय आय की गणना की जाती है
( a ) उत्पादन विधि द्वारा
( b ) व्यय विधि द्वारा
( c ) आय विधि द्वारा
( d ) उपर्युक्त सभी
उत्तर : [ d ]
व्याख्या : . किसी देश के द्वारा एक वर्ष में उत्पादित वस्तुओं एवं सेवाओं के अंतिम मूल्य को राष्ट्रीय आय कहा जाता है । राष्ट्रीय आय की गणना की विधियाँ 3 हैं 1. उत्पादन विधि, 2. व्यय विधि ,3. आय विधि
40. निम्नलिखित में से प्रति व्यक्ति आय है
( a ) कुल जनसंख्या / राष्ट्रीय आय
( b ) राष्ट्रीय आय / कुल जनसंख्या
( c ) राष्ट्रीय आय x कुल जनसंख्या
( d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : [ b ]
व्याख्या : प्रति व्यक्ति आय : – प्रति व्यक्ति आय प्राप्त करने के लिए किसी देश की राष्ट्रीय आय की जनसंख्या से विभाजित किया जाता है ।
प्रति व्यक्ति आय = राष्ट्रीय आय / कुल जनसंख्या
41. मुद्रा की क्रय शक्ति में कमी आने को क्या कहा जाता है ? SCO [ d ]
( a ) मानक मुद्रा
( b ) सस्ती मुद्रा
( c ) मुद्रास्फीति
( d ) हॉट मुद्रा
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : मुद्रा के मूल्य में कमी होना है अर्थात् मुद्रा की क्रय शक्ति में कमी को मुद्रास्फीति कहते हैं । एक निश्चित समय सीमा में वस्तुओं तथा सेवाओं की कीमतों में वृद्धि तथा मुद्रा की क्रय शक्ति में कमी मुद्रास्फीति ( Inflation ) , कहलाती है.
42. भारत में कर्मचारियों के महँगाई भत्ते के निर्धारण का आधार हैं
( a ) राष्ट्रीय आय
( b ) प्रति व्यक्ति आय
( c ) जीवन स्तर
( d ) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
उत्तर : [ d ]
व्याख्या : भारत में महँगाई भत्ते का निर्धारण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा किया जाता है । CPI द्वारा सरकारी कर्मचारियों के वेतन व भत्तों में संशोधन किया जाता है । महँगाई भत्ता वर्ष में दो बार घोषित किया जाता है ।
43. थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष है
( a ) 2004-05
( b ) 2006-07
( c ) 2009-10
( d ) 2011-12
उत्तर : [ d ]
व्याख्या : थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष 2011-12 है । भारत में मुद्रा स्फीति को WPI के आधार पर मापा जाता है । इसका प्रकाशन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा किया जाता है ।
44. वर्तमान में RBI के गवर्नर कौन है ?
( a ) उर्जित पटेल
( b ) रघुराम राजन
( c ) शक्तिकांत दास
( d ) डॉ . माइकल देवव्रत पात्रा
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : वर्तमान में RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास है । इन्होंने 11 दिसंबर , 2018 को पदभार ग्रहण किया व रिज़र्व बैंक के 25 वें गवर्नर बने । RBI के पहले गवर्नर सर ओसबोर्न स्मिथ थे ।
45. नीति आयोग के ‘ पदेन ‘ अध्यक्ष होते हैं
( a ) राष्ट्रपति
( b ) वित्त मंत्री
( c ) उप – राष्ट्रपति
( d ) प्रधानमंत्री
उत्तर : [ d ]
व्याख्या : नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं । नीति आयोग के प्रथम अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी ।
46. निम्नलिखित में से मौद्रिक नीति के गुणात्मक उपाय है :
( a ) साख कोटा निर्धारण
( b ) चयनात्मक ऋण नियंत्रण
( c ) नैतिक दबाव
( d ) उपर्युक्त सभी
उत्तर : [ d ]
व्याख्या : मौद्रिक नीति के गुणात्मक उपाय में सम्मिलित है : – 1. साख कोटा निर्धारण, 2. सीमांत आवश्यकता का निर्धारण, 3. चयनात्मक ऋण नियंत्रण, 4. नैतिक दबाव, 5. सजा व प्रत्यक्ष कार्यवाही
47. उपयोगिता से क्या अभिप्राय है ?
( a ) अधिकतम लाभ प्रदान करना ।
( b ) अधिकतम हानि प्रदान करना ।
( c ) आवश्यकता को संतुष्ट करने की शक्ति
( d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : अर्थशास्त्र में उपयोगिता से अभिप्राय आवश्यकता को संतुष्ट करने की शक्ति से है , कोई भी वस्तु स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो या लाभदायक हो , उपभोक्ता की आवश्यकता व इच्छाओं को तृप्त करने वाली होनी चाहिए ।
48. पीपुल्स प्लान ( जनवादी योजना ) का प्रतिपादन ………. द्वारा किया गया था ।
( a ) एम . एन . राय
( b ) मन्नारायण अग्रवाल
( c ) जे.पी. नारायण
( d ) जवाहरलाल नेहरु
उत्तर :[ a ]
व्याख्या : वर्ष 1945 में एम . एन . राय द्वारा पीपुल्स प्लान ( जनवादी योजना ) का निर्माण किया गया था । इसके तहत आमजन की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति पर बल दिया गया ।
49. भारतीय राष्ट्रीय विकास परिषद् की स्थापना कब हुई ?
( a ) मार्च , 1950
( b ) अगस्त , 1950
( c ) अगस्त , 1952
( d ) मार्च , 1952
उत्तर : ( c )
व्याख्या : राष्ट्रीय विकास परिषद् – राष्ट्रीय विकास परिषद् ( NDC ) की स्थापना 6 अगस्त , 1952 को की गई । इसकी प्रकृति गैर – सांविधानिक तथा गैर – वैधानिक है । राष्ट्रीय विकास परिषद् में योजना आयोग के सभी सदस्य शामिल होंगे ।
50. बजट 2021-22 का आकार कितने करोड़ का है ?
( a ) 30.83 लाख करोड़
( b ) 34.83 लाख करोड़
( c ) 40.83 लाख करोड़
( d ) 20.00 लाख करोड़
उत्तर : [ b ]
व्याख्या : व्याख्या : वर्ष 2021-22 का बजट भारत का पहला डिजिटल एवं पेपरलैस बजट है जिसका आकार 34.83 लाख करोड़ है । बजट के 6 स्तंभ –
1. स्वास्थ्य और कल्याण
2. भौतिक और वित्तीय पूँजी और अवसंरचना ,
3. आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास
4. मानव पूँजी में नवजीवन का संचार करना ,
5. नवप्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास
6. न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन कोविड -19 टीकों के लिए 35000 करोड़ रु . आवंटित किए गए है ।
01. Arthasastra ka janak kise kaha jaata hai?
(a) Adam Smith
(b) J. M. Keynes
(c) Marshall
(d) Regner Frisch
Answer : (a)
Definition: Adam Smith is said to be the father of economics. His book “An Inquiry into the Nature and Causes of the Wealth of Nations” in 1776 gave recognition to Arthashastra, hence he is called the father of Arthashastra.
02. Full form of JAM
(a) Jandhan Aadhar Mobile
(b) Janta Aaahar Mobile
(c) Jandhan Associated Mobile
(d) Janta Aadhar Machne
Answer : [a]
Definition: Full name of JAM
Jandhan Aadhaar Mobile (Jandhan Aadhar Mobile) – The system of linking Jandhan account with Aadhaar and mobile number and providing government subsidy directly to the beneficiary’s account without any leakage is called JAM.
03. Author of the book “The Theory of Income, Employment and Interest”.
(a) Samuelson
(b) Marshall
(c) Robertson
(d) J. M. Keynes
Answer : [d]
Definition: J. M. Keynes’ book General “The Theory of Income, Employment and Interest” was based on the principles of the global depression of 1930/1930s, hence he is called the father of modern economics.
04. Which economy exists in India?
(a) Capitalist Economy
(b) Mixed Economy
(c) Cyclical economy
(d) Underdeveloped economies
Answer : [b]
Definition: Mixed Economy: It is a perfect combination of the principles of capitalist and socialist economy. Under it, the government or the state controls a significant part of the economic resources. Along with this, there is also a useful opportunity for the development of the private sector. Its practical form is visible under joint ventures. Indian economy is an example of this.
05. An economy which is capable of producing goods and services according to its needs. It is called
(a) Mixed Economy
(b) Self-sufficient economy
(c) Dependent Economy
(d) Inter-dependent economy
Answer :[b]
Definition: Self-sustainable economy – such that the economy has sufficient capital and resources available. These economies are able to fulfill almost all the needs of their citizens.
06. Which sector of the economy is also called ‘Agriculture and Allied Sector’?
(a) Primary area
(b) Secondary sector
(c) Tertiary Sector
(d) Quaternary area
Answer :[a]
Definition: Primary Sector:- Primary sector is also called ‘Agricultural and allied sector as it includes activities related to agriculture sector. Like-Agriculture and Allied Sectors Forestry Fisheries Mining and Manufacturing
07. Included in secondary sector under economic activities
(a) Manufacturing
(b) Animal husbandry
(c) Excavation
(d) Forestry
Answer : [a]
Definition: Various economic activities are classified into three major sectors primary, secondary and tertiary. Primary sector includes agriculture, forestry, animal husbandry, fish farming, poultry farming and mining and quarrying. Manufacturing is included in the secondary sector. Services have been included in the tertiary sector.
08. Who proposed the first outline of economic planning in India?
(a) M. Visvesvaraiah
(b) Pt. Jawahar Lal Nehru
(c) M.N. Roy
(d) Jayaprakash Narayan
Answer : [a]
Definition: The first outline of financial planning in India was proposed by M. Visvesvaraiah in his book “planned economy for India (1934)”.
This plan was for 10 years, the main objectives of which were to double the national income, increase industrial production and increase the scale of small and large scale industries.
09. Gandhian scheme was propounded by ……………
(a) M.N. Roy
(b) Mannarayan Aggarwal
(c) J. P. Narayan
(d) Pandit Jawahar Lal Nehru
Answer : [b]
Explanation: In the year 1944, inspired by the ideas of Mahatma Gandhi, Srimannarayan created a scheme named ‘Gandhi Vadi Yojana’.
10. The rate of economic growth achieved in the First Five Year Plan was
(a) 3.0%
(b) 5.2%
(c) 3.6%
(d) 4.5%
Answer : [c]
Definition: First Five Year Plan Period-April 1, 1951-March 31, 1956 (1951-1956) Model-Herald Domar Model Objectives – Development of agricultural and irrigation resources. Growth Rate – Target-2.1% Achieved-3.6%
11. When was the Planning Commission established in India?
(a) April 1, 1951
(b) March 15, 1950
(c) April 1, 1950
(d) August 6, 1952
Answer : [b]
Explanation : March 15, 1950 K.C. The Planning Commission was established by the Central Government on the recommendation of the Niyogi Committee. Planning Commission is non-constitutional and non-statutory in nature. The Prime Minister was made the ex-officio chairman of the Planning Commission. First Chairman of Planning Commission – Jawaharlal Nehru Last Chairman of Planning Commission – Narendra Modi
12. Sarvodaya Yojana ka Prapidan in the following mein se who?
(a) M.N. Roy
(b) Jai Prakash Narayan
(c) Mannarayan Aggarwal
(d) M. Visvesvaraiah
Answer :[b]
Explanation: In January, 1950, Jayaprakash Narayan introduced the ‘Sarvodaya Yojana’, under which special emphasis was laid on agriculture and agriculture-based small and cottage industries.
13. Yojnavakash was three years
(a) Year 1960-63
(b) Year 1966-69
(c) Year 1968-71
(d) Year 1970-73
Answer : [b]
Explanation: The Third Five Year Plan failed due to India’s war with China in 1962 and Pakistan in 1965, due to which the Fourth Plan was replaced by three One Year Plans. It is also called planning space.
14. Who was the first Chief Executive Officer (CEO) of Niti Aayog?
(a) Sindhu Shri Khullar
(b) Amitabh Kant
(c) Thawar Chand Gehlot
(d) Arvind Pangadia
Answer : (a)
Definition: Chief Executive Officer (CEO) Secretary level officer at the Centre
First-Indus Sri Khullar
Present-Amitabh Kant
15. When was Niti Aayog established?
(a) January 1, 2015
(b) January 25, 2016
(c) May 14, 2014
(d) July 1, 2015
Answer : [a]]
Explanation: The Planning Commission was abolished in the year 2015 and replaced by the NITI Aayog on 1st January, 2015. The nature of NITI Aayog is non-constitutional and non-legislative.
16. The base year for calculation of national income is
(a) 2004-05
(b) 2010-11
(c) 2011-12
(d) 2016-17
Answer : [c]
Definition: Base year means the year in which the current economy is calculated taking prices as base. Note: On 1st January, 2015, the cutoff year has been changed from 2004-05 to 2011-12.
17. How is the first fully established Indian bank considered?
(a) Avadh Commercial Bank
(b)Punjab National Bank
(c) Reserve Bank of India
(d) Bank of Madras
Answer : [b]
Definition: The first bank started in the country by Indians in 1881 AD. ‘Awadh Commercial Bank’ established in is considered to be Punjab National Bank (PNB) as the first fully Indian bank.
18. Gross National Product at Market Price is
(a) GNPmp = GDPmp + Net income received from abroad
(b) GNPmp = GDPmp – Net income received from abroad
(c) GNPmp = NNPmp – Depreciation
(d) GNPmp %DGNPr+depreciation
Answer : [a]
Definition: Gross National Product (GNP) at input cost Gross National Product refers to the national product, the value of which is determined on the basis of the income received by the inputs used in the production process. GNPmp=GDPmp+Net income received from abroad at market price.
19. In 1867-68 per capita income in India was Rs.20/-, which was first determined
(a) M.G. By Ranade
(b) Sir W. By Hunter
(c) R.C. By Dutt
(d) By Dadabhai Naoroji
Answer : [d]
Definition: The first national income calculation in India was done in 1876 by Dadabhai Naoroji for the year 1867-68. In his book ‘Poverty and Un-British Rule in India’ he stated the per capita income at Rs 20 per annum. In 1911-12 per capita income was reported by Fiddle Shiraj at Rs.49.
20. What is obtained by subtracting the depreciation that occurs during the production process from the gross national product?
(a) Net National Product (NNP)
(b) Gross National Product (GNP)
(c) Gross Domestic Product (GDP)
(d) Net Domestic Product (NDP)
Answer : [a]
Definition: Net National Product (NNP) is obtained by subtracting the depreciation during the production process from the Gross National Product. NNP = GNP – Depreciation
21. Who gave the theory of vicious cycle of poverty?
(a) Adam Smith
(b) Prof. Regnor Nux
(c) Marshall
(d) J.S. Mil
Answer : [b]
Definition :- Theory of vicious cycle of poverty Prof. Given by Roner Nurse, according to this, poverty is the cause of poverty, if a person is poor, because he is poor.
22. What is the condition of high and increasing rate of inflation and unemployment in a certain period of time?
(a) Imported currency inflation
(b) Currency deflation
(c) Net Inflation
(d) Inflation
Answer : [c]
Definition: Stag Inflation:- The concept of Stag Inflation was propounded by Frederick A. Vaughan. It is an economic condition in which there is a high and increasing rate of inflation and unemployment over a period of time. .
23. Phillips curve shows the relationship.
(a) Inflation rate and unemployment rate
(b) Normal price and rate of interest
(c) Overall investment and interest rates
(d) Aggregate Savings and Interest Rates
Answer : (a)
Definition: The Phillips curve describes the effect on unemployment for both positive and negative inflation rates.
24. Monetary policy is made by whom?
(a) RBI
(b) SBI
(c) SIDBI
(d) NABARD
Answer : [a]
Definition: The policy adopted by the RBI to control the balance of credit i.e. the quantity of money in the economy is called monetary policy.
25. Limit period of commercial vehicles under Voluntary Vehicle Scrapping Policy.
(a) 15 years
(b) 10 years
(c) 12 years
(d) 20 years
[a]
Explanation: Declaration of Voluntary Vehicle Scrapping Policy- After 20 years in case of personal vehicles and after 15 years in case of commercial vehicles vehicles will be checked at automated fitness center.
26. Buying and selling of goods and services through electronic network is called
(a) e-Governance
(b) E-mail
(c) E-Commerce
(d) E-Platform
Answer : [c]
Definition: Internet based business. Enabling the purchase and sale of goods and services through an Internet-based system is called e-commerce.
27. Reserve Bank of India ka karya nahi hai
(a) Issuance of currency notes
(b) Formulation of Mudra Scheme
(c) To exercise control over all the banks of India
(d) Credit to exporters
Answer : [d]
Definition: The major functions of the Reserve Bank of India are as follows:–
1 Why Conduct Monetary Policy?
2 Credit control.
3 Issuer of currency.
4 banks as banks.
5 Protection of foreign exchange reserves.
6 Regulation of foreign exchange rates.
28. “Ek Desh-Ek Ration Card” scheme was implemented as a pilot project in which states?
(a) Andhra Pradesh and Telangana
(b) Adhra Pradesh and Bihar
(c) Jharkhand and Chhattisgarh
(d) Rajasthan and Madhya Pradesh
Answer: lal
Definition: “One country-one ration card scheme was launched as a pilot project in Andhra Pradesh, Telangana, Maharashtra and Gujarat. The main objective of the scheme was to ensure that no poor person is deprived of subsidized food grains. stay
29. Involved in the functions of SEBI
(a) To regulate the functions of Stock Exchanges
(b) Prohibition of unfair and fraudulent trading practices relating to stock market
(c) Regulating insider trading of securities
(d) All of the above
Answer : [d]
Definition: The following functions are performed by SEBI
1. To regulate the functioning of Stock Exchange.
2. Prohibition of unfair and fraudulent trading practices related to stock market.
3. Regulating insider trading of securities.
30. What is the purpose of devaluation?
(a) Discouragement of exports
(b) Encouraging imports
(c) Devaluation of foreign currencies
(d) Promotion of exports
Answer : [d]
Definition: By means of devaluation, a country increases its exports and decreases its imports.
31. ‘Bull and Bear’ terminology is related to Kise Hai?
(a) Stock Market
(b) Banking
(c) Foreign Exchange Reserves
(d) Insider Trading
Answer : la]
Definition: The term ‘bull and bear’ is related to the stock market. In relation to the stock market, Bulls mean – bullish Bears mean – bearish
The use of Bulls and Bears shows both the state and direction of the market.
32. The Economic Survey of India is published every year by the government
(a) By the Ministry of Finance
(b) by the Planning Commission
(c) by the Ministry of Industries
(d) by the Reserve Bank of India
Answer : la]
Definition: The Economic Survey of India is an annual document issued by the Ministry of Finance, Government of India. It includes official and updated data sources related to India’s economy.
33. The National Agriculture and Rural Development Bank was established on the basis of the recommendation of which committee?
(a) Public Accounts Committee
(b) Shivraman Committee
(c) Narasimhan Committee
(d) Ferwani Committee
Answer : [b]
Definition: NABARD was established on July 12, 1982 by an Act of Parliament to implement the National Agricultural and Rural Development Bank Act, 1981 based on the recommendations of the Shivraman Committee.
34. The Narasimhan Committee gave suggestions to the Central Government in relation to which?
(a) Relating to High Punishment Reforms
(b) Relating to Reform of Tax Structure
(c) Relating to Banking Structural Reforms
(d) All of the above
Answer :[c]
Definition: The Narasimhan Committee presented its recommendations in December, 1991, under which recommendations were made to increase the productivity of capital deposits in banks to increase financial efficiency and competitiveness of banks.
35. C. According to Rangarajan Samiti, a rural person spending how much rupees per day will not be considered poor?
(a) 27 Rs
(b) 32 Rs
(c) 33 Rs
(d) 47 Rs
Answer : [b]
Definition: C. In Rangarajan Committee-2012, Report-2014 this committee considered MMRP (Modified Composite Reference Period) as the basis of poverty calculation.
Cost base :-
Rural – Rs.32 per day. And Rs. 972 per month.
Urban – Rs.47 per day. And 1407 per month Rs.
36. Poverty is the main cause of underdeveloped countries
(a) Voluntary Inaction
(b) Income inequality
(c) Lack of cultural activities
(d) lack of intellect in people
Answer : [b]
Definition: Income inequality is the main cause of poverty in underdeveloped countries. Per Capita Income (Purchasing Power Parity): An increase in Per Capita Income (Purchasing Power Parity) shows that people in a nation are getting access to goods and services and their material lives are developing.
37. When was the base year 2004-05 changed to 2011-12?
(a) January, 2014
(b) January, 2015
(c) January, 2016
(d) January, 2017
Answer : [b]
Definition: Base year means the year for which the current economy is calculated taking the prices as base. On January 1, 2015, the base year has been changed from 2004-05 to 2011-12.
38. There is a gap between base year and current year
(a) Income received from abroad
(b) Why inflation
(c) Why fiscal deficit
(d) All of the above
Answer : [b]
Definition: A decrease in the value of money means a decrease in the purchasing power of money is called inflation. In the index, the total weight of the previous year (base year) is taken as 100, while its comparison shows the fluctuations in the values in the current year.
39. Caste of national income
(a) By production method
( b ) by expenditure method
(c) by the I method
(d) All of the above
Answer : [ d ]
Definition: The final value of goods and services produced by a country in a year is called national income. There are 3 methods of calculating national income 1. Production method, 2. Expenditure method, 3. I method
40. The following are per person
(a) Total Population / National Income
(b) National Income / Total Population
(c) National Income x Total Population
( d ) None of the above
Answer : [ b ]
Definition: Per Capita Income:- The national income of a country is divided by its population to get the per capita income.
Per Capita Income = National Income / Total Population
41. Mudra ki kray shakti mein kami anae ko kya kaha jaata hai ? SCO [d]
(a) Standard currency
(b) Cheap currency
(c) Inflation
( d ) Hot mudra
Answer : [ c ]
Definition: A decrease in the value of currency means a decrease in the purchasing power of currency is called inflation. An increase in the prices of goods and services in a certain time limit and a decrease in the purchasing power of money is called inflation.
42. Basis of determination of dearness allowance of employees in India
(a) National Income
(b) Per capita income
(c) Standard of living
( d ) Consumer Price Index
Answer : [ d ]
Definition: Dearness allowance in India is determined by Consumer Price Index. CPI conducts research on the salaries and allowances of government employees. Dearness allowance is declared twice in a year.
43. What is the base year for Wholesale Price Index?
(a) 2004-05
(b) 2006-07
(c) 2009-10
(d) 2011-12
Answer : [ d ]
Definition: The base year for Wholesale Price Index is 2011-12. In India inflation is measured on the basis of WPI. It is published by the Ministry of Commerce and Industry.
44. Who is the current governor of RBI?
(a) Urjit Patel
( b ) Raghuram Rajan
( c ) Shaktikanta Das
(d) Dr. Michael Devvrat Patra
Answer : [ c ]
Explanation: The current Governor of RBI is Shaktikanta Das. He assumed office on December 11, 2018 and became the 25th Governor of the Reserve Bank. The first Governor of RBI was Sir Osborne Smith.
45. He was the ‘ex-officio’ chairman of NITI Aayog
(a) The President
(b) Minister of Finance
(c) Vice-President
(d) Prime Minister
Answer : [ d ]
Definition: Prime Minister is the ex-officio chairman of NITI Aayog. Narendra Modi, the first chairman of NITI Aayog.
46. The following are qualitative measures of monetary policy :
(a) Determination of Credit Quota
(b) Selective negative control
(c) Moral pressure
(d) All of the above
Answer : [ d ]
Definition: Qualitative measures of monetary policy include:- 1. Determination of credit quotas, 2. Determination of marginal requirements, 3. Selective credit control, 4. Moral pressure, 5. Punishment and direct action.
47. Usability se kya feedback hai ?
(a) To provide maximum benefit.
(b) awarding maximum damages.
(c) Power to satisfy requirements
( d ) None of the above
Answer : [ c ]
Definition: In economics, utility refers to the ability to satisfy needs, any object, be it harmful or beneficial to health, should satisfy the needs and wants of the consumer.
48. The People’s Plan (Janawadi Yojana) was promulgated by ……….
(a) M. N. Ry
( b ) Mannarayan Aggarwal
(c) J.P. Narayan
(d) Jawaharlal Nehru
Answer :[ a ]
Definition: In the year 1945 M. N. Why was the People’s Plan (Janawadi Yojana) created by Rai? Under this emphasis was placed on fulfilling the basic needs of the common people.
49. When was the National Development Council of India established?
(a) March, 1950
(b) August, 1950
(c) August, 1952
(d) March, 1952
Answer: (c)
Definition: National Development Council – The National Development Council (NDC) was established on August 6, 1952. Its nature is non-constitutional and non-statutory. All the members of the Planning Commission will be included in the National Development Council.
50. Budget 2021-22 Ka Aakar Kante Crore Ka Hai ?
(a) 30.83 lakh crores
( b ) 34.83 lakh crores
( c ) 40.83 lakh crores
( d ) 20.00 lakh crore
Answer : [ b ]
Definition: Definition: The budget of the year 2021-22 is India’s first digital and paperless budget whose size is 34.83 lakh crores. 6 Pillars of Budget –
1. Health and Welfare
2. Physical and financial capital and infrastructure,
3. Inclusive Development for an Aspirational India
4. Infusing new life into human capital,
5. Innovation and Research and Development
6. Minimum Govt and Maximum Govt Rs 35000 Crore for Covid-19 Vaccines. Alloted.