आज के सामान्य ज्ञान में भारतीय राजव्यवस्था से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े -Read questions and answers related to Indian polity in today’s general knowledge
01. भारत शासन अधिनियम , 1935 की प्रमुख विशेषताएँ थी
1. प्रांतीय स्वशासन
2. प्रांतों में द्वैध शासन
3. अखिल भारतीय संघ
4. भारत परिषद् की समाप्ति
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए
( a ) केवल 2 और 3
( b ) केवल 1 , 2 और 3
( c ) केवल 1 , 3 और 4
( d ) 1 , 2 , 3 और 4
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : – CO भारत शासन अधिनियम , 1935 की विशेषताएँ – 1. अखिल भारतीय संघ 2. केन्द्र में द्वैध शासन 3. प्रांतों को स्वायत्तता 4. शक्तियों का विभाजन 5. आरक्षण एवं सुरक्षा 6. संघीय न्यायालय 7. भारत परिषद् की समाप्ति 8. साम्प्रदायिक चुनाव पद्धति का विस्तार
02. निम्नलिखित अधिनियमों में से किस अधिनियम द्वारा गवर्नर जनरल की परिषद् में एक विधि सदस्य की अभिवृद्धि हुई ?
( a ) मोंटेग्यू – चेम्सफोर्ड सुधार एक्ट , 1919
( b ) भारत सरकार अधिनियम , 1935
( c ) भारत परिषद् अधिनियम , 1861
( d ) चार्टर अधिनियम , 1833
उत्तर : [ d ]
व्याख्या :चार्टर अधिनियम , 1833 के द्वारा बंगाल के ” गवर्नर जनरल ” को भारत का ” गवर्नर जनरल ” घोषित कर दिया गया तथा ब्रिटिश भारत में विधि बनाने का अधिकार गवर्नर जनरल व उसके 4 सदस्य परिषद् को दिया गया । इन 4 सदस्यों में एक विधि सदस्य शामिल करने का प्रावधान किया गया ।
03. भारत सरकार अधिनियम , 1935 में उल्लेखित निर्देशों के दस्तावेज ( इंस्ट्रूमेन्ट ऑफ इंस्ट्रक्शन्स ) भारत के संविधान में 1950 में किस रूप में समाहित किए गए ?
( a ) मौलिक अधिकार
( b ) राज्य के नीति – निदेशक सिद्धांत
( c ) राज्य की कार्यपालक शक्ति का परिमाण
( d ) भारत सरकार की कार्यवाही का संचालन
उत्तर : [ b ]
व्याख्या : भारत सरकार अधिनियम , 1935 में संविधान के राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत का उल्लेख था । इस अधिनियम में राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत को ” निर्देशों का उपकरण ” ( इंस्ट्रूमेन्ट ऑफ इंस्ट्रक्शन्स ) कहा गया ।
04. निम्नलिखित में से किस एक अधिनियम के अंतर्गत अंग्रेजों द्वारा भारत में पहली बार साम्प्रदायिक निर्वाचक प्रणाली को प्रारंभ किया गया ?
( a ) भारत सरकार अधिनियम , 1909
( b ) भारत सरकार अधिनियम , 1919
(c) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861
(d) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1862
उत्तर : [a]
व्याख्या:भारत परिषद् अधिनियम, 1909 के द्वारा पहली बार केन्द्रीय विधान परिषद हेतु मुसलमानों के लिए पृथक् निर्वाचक-वर्ग की व्यवस्था।
05. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के द्वारा महिलाओं को मत देने का अधिकार प्रदान किया गया?
(a) 1858 के भारत शासन अधिनियम
(b) 1909 के भारत परिषद् अधिनियम
(c) 1919 के भारत शासन अधिनियम
(d) 1935 के भारत शासन अधिनियम
उत्तर :[c]]
व्याख्या:भारत शासन अधिनियम, 1919 को मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड अधिनियम भी कहा जाता है। मॉण्टेग्यू उस समय भारत के सचिव तथा चेम्सफोर्ड भारत के गवर्नर जनरल थे। भारत शासन अधिनियम, 1919 के द्वारा भारत में पहली बार महिलाओं को मत देने का अधिकार प्रदान किया गया।
06. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के द्वारा केन्द्र और राज्यों के बीच शक्तियों के बंटवारे की व्यवस्था की गई थी?
(a) मॉर्ले-मिन्टो सुधार, 1909
(b) मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड अधिनियम, 1919
(c) भारत शासन अधिनियम, 1935
(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
उत्तर : [c]]
व्याख्या:इस अधिनियम के द्वारा केंद्र और राज्यों के बीच शक्तियों का बँटवारा किया गया तथा राज्य में द्वैध शासन व्यवस्था को समाप्त करके केंद्र में द्वैध शासन व्यवस्था को लागू किया गया। भारत शासन अधिनियम के द्वारा केंद्र और प्रांतों के बीच तीन सूचियाँ बनाई गई-संघ सूची में 59, राज्य सूची में 54 और समवर्ती सूची में 361
07. निम्नलिखित में से भारत शासन अधिनियम, 1919 के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1919, 1921 में लागू हुआ।
(b) यह अधिनियम मॉर्ले-मिन्टो सुधार अधिनियम के नाम से भी जाना जाता है।
(c) मोन्टेग्यू भारत के राज्य सचिव एवं लॉर्ड चेम्सफोर्ड भारत के वायसराय थे।
(d) इस अधिनियम में केन्द्रीय एवं प्रान्तीय विषयों को अलग कर दिया गया था।
उत्तर : [b]
व्याख्या:भारत शासन अधिनियम, 1919 को मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार भी कहा जाता है। उस समय मॉण्टेग्यू भारत के सचिव तथा चेम्सफोर्ड भारत के गवर्नर जनरल थे।
08. भारतीय प्रान्तों में वैध शासन व्यवस्था लागू की गई थी
(a) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861 द्वारा
(b) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1862 द्वारा
(c) भारतीय शासन अधिनियम, 1919 द्वारा
(d) भारतीय शासन अधिनियम, 1935 द्वारा
उत्तर : [c]
व्याख्या:भारत सरकार अधिनियम 1919 या मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार से प्रान्तों में द्वैध शासन प्रणाली प्रारम्भ की गई। इस एक्ट की प्रस्तावना “उत्तरदायी शासन की स्थापना करना” बनाई गई। वर्ष 1918 में भारत सचिव मोन्टेग्यू तथा वायसराय चेम्सफोर्ड ने एक योजना निर्मित की जिसे- 1 अप्रैल, 1921 को भारत सरकार अधिनियम, 1919 के नाम से लागू किया गया। इस एक्ट में उत्तरदायी शासन की स्थापना करने के बजाय भारत के एक प्रभावशाली वर्ग (कांग्रेस) को 10 वर्षों के लिए ब्रिटिश सरकार के पक्ष में करने संबंधी प्रावधान किए गए। इस एक्ट में प्रशासनिक व विधायी दोनों कार्यों में भारतीयों की भागीदारी को बढ़ाया गया।
09. भारत में लोक सेवा आयोग की स्थापना किस अधिनियम के तहत की गई?
(a) भारत परिषद् अधिनियम – 1909
(b) भारत शासन अधिनियम – 1919
(c) भारत शासन अधिनियम – 1935
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : [b]
व्याख्या:भारत शासन अधिनियम 1919 के द्वारा एक लोक सेवा आयोग का गठन किया गया। वर्ष 1926 में सिविल सेवकों की भर्ती के लिए केन्द्रीय लोक सेवा
आयोग का गठन किया। इसी एक्ट के तहत “एकवर्थ समिति” की सिफारिश पर आम बजट व रेल बजट को अलग-अलग किया गया। इस एक्ट में लोक लेखा समिति का गठन किया गया तथा नियंत्रक एवं महालेखा परिषद् (CAG) का पद सृजित कर दिया गया तथा महिलाओं को भी मताधिकार प्रदान किया गया।
10. रेग्यूलेटिंग एक्ट 1773 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) इस अधिनियम के द्वारा बंगाल के गवर्नर को ‘बंगाल के गवर्नर जनरल’ पद नाम दिया गया।
(b) इस अधिनियम के द्वारा ब्रिटिश सरकार का ‘कोर्ट ऑफ डायरेक्टर्स’ के माध्यम से कंपनी पर नियंत्रण और सशक्त हो गया था।
(c) इस अधिनियम के अंतर्गत कलकत्ता में 1774 में एक संघीय न्यायालय की स्थापना की गई थी।
(d) लॉर्ड वॉरेन हेस्टिंग्स बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल बने।
उत्तर : [c ]
व्याख्या:रेग्युलेटिंग एक्ट, 1773
– ब्रिटिश प्रधानमंत्री लॉर्ड नॉर्थ द्वारा स्वीकृत।
– इस एक्ट का मुख्य उद्देश्य:- ईस्ट इंडिया कंपनी पर ब्रिटिश संसद का नियंत्रण स्थापित करना था।
– इस एक्ट के तहत पहली बार केन्द्रीकरण की व्यवस्था को अपनाते हुए बंबई व मद्रास प्रेसिडेंसी को बंगाल प्रेसिडेंसी के अधीन कर दिया गया।
– इस अधिनियम के द्वारा ब्रिटिश सरकार का ‘कोर्ट ऑफ डायरेक्टर्स के माध्यम से कंपनी पर नियंत्रण और सशक्त हो गया था। और भारत में इसके राजस्व, नागरिक और सैन्य मामलें कि जानकारी ब्रिटिश सरकार को देना आवश्यक कर दिया था। बंगाल में गवर्नर जनरल का पद सृजित किया गया।
– इन तीनों प्रेसिडेंसी में विधि बनाने का अधिकार बंगाल के गवर्नर जनरल व इसकी 4 सदस्यी परिषद् को दिया गया। वारेन हेस्टिंग्ज बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल बने।
– इस एक्ट के तहत 1774 ई. में कलकत्ता में उच्चतम न्यायालय स्थापित किया गया। जिसमें एक मुख्य न्यायाधीश व तीन अन्य न्यायाधीश रखे गये।
11. निम्नलिखित में से कौन प्रारूप समिति के सदस्य थे?
1. बी.एन. राव
2. बी.टी. कृष्णमचारी
3. मोहम्मद सादुल्ला
4. एन. माधव राव
सही कूट का चयन कीजिए
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 1 और 3
(d) 1,2,3 और 4
उत्तर : [b]
व्याख्या: प्रारूप समिति संविधान सभा की सभी समितियों में सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण समिति ‘प्रारूप समिति’ थी। इस समिति का गठन 29 अगस्त, 1947 को हुआ था। इस समिति में सात सदस्य थे
1. डॉ. बी.आर. अंबेडकर (अध्यक्ष)
2. एन. गोपाल स्वामी आयंगर।
3. अल्लादी कृष्ण स्वामी अय्यर।
4. डॉक्टर के.एम. मुंशी।
5. सैयद मोहम्मद सादुल्ला।
6. एन. माधव राव।
7. टी.टी. कृष्ण माचारी।
12. संविधान सभा की अंतिम बैठक कब हुई?
(a)26 नवम्बर, 1949
(b) 24 जनवरी, 1950
(c) 20 जनवरी, 1950
(d) 26 जनवरी, 1950
उत्तर : [b]
व्याख्या :संविधान सभा की अंतिम बैठक 24 जनवरी, 1950 को हुई। इसी दिन संविधान पर संविधान सभा के सदस्यों ने अंतिम रूप से हस्ताक्षर किए। इसी दिन डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को भारत का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया तथा संविधान सभा को भंग कर उसे अन्तरिम संसद के रूप में परिवर्तित कर दिया गया।
13. “उद्देश्य प्रस्ताव को संविधान सभा में किसने प्रस्तुत किया?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(c) बी.एन. राव
(d) पण्डित जवाहर लाल नेहरू
उत्तर : [d]
व्याख्या :- 13 दिसम्बर, 1946 को पण्डित नेहरू ने उद्देश्य प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव में संवैधानिक संरचना के ढाँचे एवं दर्शन की झलक थी। संविधान सभा ने इस प्रस्ताव को 22 जनवरी, 1947 को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। उद्देश्य प्रस्ताव प्रस्तावना का आधार बना।
14. कैबिनेट मिशन भारत में किस वर्ष आया?
(a) वर्ष 1945
(b) वर्ष 1946
(c) वर्ष 1942
(d) वर्ष 1940
उत्तर : [b]
व्याख्या : 24 मार्च, 1946 को कैबिनेट मिशन भारत पहुँचा तथा अपनी योजना 16 मई, 1946 को भारत के समक्ष प्रस्तुत की। कैबिनेट मिशन में तीन सदस्य थे।
(1) सर स्टेफर्ड क्रिप्स
(2) लॉर्ड पेथिक लॉरेंस
(3) ए.वी, अलेक्जेंडर
15. सुमेलित कीजिए
(A) संघ शक्ति समिति 1. एच.सी. मुखर्जी
(B) प्रान्तीय समिति 2. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) नियम समिति 3. पं. जवाहर लाल नेहरू
(D) अल्पसंख्यक उपसमिति 4. सरदार वल्लभ भाई पटेल
कूट:
(a)A.3 B-4 C-2 D-1
(b) A-4 B-3 C-1 D-2
(c) A-1 B-2 C-3 D-4
(d) A-2 B-1 C-4 D-3
उत्तर : [a]
व्याख्या:बड़ी समितियाँ –
1.संघ शक्ति समिति – जवाहरलाल नेहरू।
2. संघीय संविधान समिति – जवाहरलाल नेहरू।
3. प्रांतीय संविधान समिति – सरदार पटेल ।
4. प्रारूप समिति – डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ।
5. मौलिक अधिकारों एवं अल्पसंख्यकों संबंधी परामर्श समिति -सरदार पटेल।
6. प्रक्रिया नियम समिति – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद।
7. राज्यों के लिए समिति (राज्यों से समझौता करने वाली)- जवाहर लाल नेहरू।
16. 26 नवंबर, 1949 को संविधान के कुल कितने अनुच्छेद लागू हो गए थे?
(a) 15 अनुच्छेद
(b) 16 अनुच्छेद
(c) 394 अनुच्छेद
(d) 395 अनुच्छेद
उत्तर : [b]
व्याख्या :26 नवंबर, 1949 को भारत का संविधान स्वीकार किया गया तथा इसी दिन यह आंशिक रूप से लागू हुआ। इस दिन कुल 16 अनुच्छेद लागू हुए थे। नागरिकता,राष्ट्रपति की शपथ, चुनाव आयोग, अंतरिम संसद, अंतरिम राष्ट्रपति इत्यादि से संबंधित अनुच्छेद 26 नवंबर,1949 को ही लागू हो गए थे।
17. संविधान सभा की एकमात्र महिला सदस्य जिसने देशी रियासतों का प्रतिनिधित्व किया था ?
( a ) कमला चौधरी
( b ) विजयलक्ष्मी पंडित
( c ) राजकुमारी अमृता कौर
( d ) एनी मस्किनी
उत्तर : [ d ]
व्याख्या : एनी मस्किनी संविधान सभा की 15 महिला सदस्यों में से एक है जिन्होंने देशी रियासतों का प्रतिनिधित्व किया था । एनी मस्किनी केरल के त्रावणकोर से संबंध रखती थी । संविधान सभा में 15 महिला सदस्य थी जो निम्न है 1 . सरोजनी नायडु 2. सुचेता कृपलानी 3.राजकुमारी अमृता कौर 4. विजयालक्ष्मी पंडित 5 .हंसाराज मेहता 6 . दुर्गाबाई देशमुख 7 .बेगम एजाज रसूल ( मुस्लिम सदस्य ) 8 . कमला चौधरी 9 . दक्षायनी वेलायुधन10 . मालती चौधरी 11 . पूर्णिमा बनर्जी 12 .एनी मस्किनी ( मनोनीत ) 13 . अम्मू स्वामीनाथन14 . लीला रॉय15 . रेणुका रे
18. क्रिप्स मिशन भारत में किस वर्ष आया ?
( a ) वर्ष 1940
( b ) वर्ष 1942
( c ) वर्ष 1945
( d ) वर्ष 1946
उत्तर : [ b ]
व्याख्या : वर्ष 1942 में ब्रिटिश मंत्री सर स्टेफर्ड क्रिप्स भारतीय संविधान के निर्माण हेतु ब्रिटिश सरकार के एक प्रारूप प्रस्ताव के साथ भारत आए । मुस्लिम लीग ने क्रिप्स प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया । महात्मा गाँधी ने क्रिप्स प्रस्ताव को ” उत्तरतिथिय चैक ” ( Post Dated Cheque ) की संज्ञा दी ।
19. संविधान सभा का निर्माण किस मिशन से हुआ ?
( a ) कैबिनेट मिशन
( b ) माउंटबेटन योजना
( c ) क्रिप्स मिशन
( d ) वेवल प्लान
उत्तर : [ a ]
व्याख्या : कैबिनेट मिशन के आधार पर संविधान सभा का चुनाव जुलाई – अगस्त 1946 में हुआ । नवम्बर 1946 में संविधान सभा का गठन हुआ । संविधान सभा का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से राज्य विधानमंडल के निम्न सदन द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व की एकल संक्रमणीय मत प्रणाली द्वारा हुआ ।
20. 74 वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में कौन – सी अनुसूची जोड़ी गई ?
( a ) 9 वीं अनुसूची
( b ) 10 वीं अनुसूची
( c ) 11 वीं अनुसूची
( d ) 12 वीं अनुसूची
उत्तर : [ d ]
व्याख्या : 12 वीं अनुसूची को 74 वें संविधान संशोधन अधिनियम , 1992 द्वारा जोड़ा गया नगरपालिकाओं की शक्तियाँ प्राधिकार व जिम्मेदारियाँ । इसमें 18 विषय हैं । 9 वीं अनुसूची को पहले संशोधन ( 1951 ) द्वारा मूल अधिकारों के उल्लंघन के आधार पर न्यायिक समीक्षा से इसमें सम्मिलित कानूनों से इसे बचाने के लिए जोड़ा गया था ।10 वीं अनुसूची में दल – बदल के आधार पर निरर्हता के बारे में उपबंध किए गए है । 11 वीं अनुसूची में पंचायतों की शक्तियों , प्राधिकारों और उत्तरदायित्वों के बारे में उल्लेख किया गया है ।
21. संविधान की द्वितीय अनुसूची का सम्बन्ध किससे है ?
( a ) राज्यसभा में प्रतिनिधित्व से
( b ) भाषाओं से –
( c ) शपथ ग्रहण से
( d ) महत्त्वपूर्ण पदाधिकारियों के वेतन से
उत्तर : [ d ]
व्याख्या : भारत के राष्ट्रपति , राज्यों के राज्यपाल , लोकसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष , राज्यसभा के सभापति और उप – सभापति राज्य विधानसभाओं के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष , राज्य विधान परिषदों के सभापति और उप सभापति , सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश , उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश , भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक आदि को प्राप्त होने वाले वेतन , भत्ते और पेंशन का उल्लेख किया गया है ।
22. भारत संघ में शामिल राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों का उल्लेख भारतीय संविधान की किस अनुसूची में है ?
( a ) प्रथम अनुसूची
( b ) द्वितीय अनुसूची
( c ) तृतीय अनुसूची
( d ) चतुर्थ अनुसूची [
उत्तर : [ a ]
व्याख्या : प्रथम अनुसूची में राज्यों के नाम एवं उनके न्यायिक क्षेत्र , संघ राज्य क्षेत्रों के नाम और उनकी सीमाओं का उल्लेख किया गया है । द्वितीय अनुसूची में विभिन्न पदाधिकारियों के वेतन – भत्तों का उल्लेख किया गया है । तृतीय अनुसूची में विभिन्न उम्मीदवारों द्वारा ली जाने वाली शपथ या प्रतिज्ञान का प्रारूप दिया गया है । चतुर्थ अनुसूची में राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के लिए राज्यसभा में सीटों के आवंटन के संबंध में उल्लेख किया गया है ।
23. भारतीय संविधान की तीसरी अनुसूची का संबंध है
( a ) राज्यसभा में प्रतिनिधित्व से
( b ) शपथ तथा प्रतिज्ञान से
( c ) भाषाओं से
( d ) महत्त्वपूर्ण पदाधिकारियों के वेतन से
उत्तर : [ b ]
व्याख्या : संविधान की तीसरी अनुसूची में विभिन्न उम्मीदवारों द्वारा ली जाने वाली शपथ या प्रतिज्ञान के प्रारूप दिए गए हैं । संघ के मंत्री , संसद के लिए निर्वाचन हेतु अभ्यर्थी , संसद के सदस्य , सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश , भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक , राज्य मंत्री , राज्य विधानमण्डल के निर्वाचन के लिए अभ्यर्थी , राज्य विधानमण्डल के सदस्य , उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश आदि के बारे में उल्लिखित है ।
24. संविधान की किस अनुसूची में प्रत्येक राज्यों तथा राज्य क्षेत्रों के लिए राज्यसभा में स्थानों के आवंटन की सूची है ?
( a ) प्रथम अनुसूची
( b ) द्वितीय अनुसूची
( c ) तृतीय अनुसूची
( d ) चतुर्थ अनुसूची
उत्तर : [ d ]
व्याख्या : संविधान कि चतुर्थ अनुसूची में राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के लिए राज्यसभा में सीटों के आवंटन का उल्लेख है । वर्तमान में सर्वाधिक राज्य सभा सीटें उत्तरप्रदेश ( 31 ) राज्य की है । प्रथम अनुसूची में राज्यों के नाम एवं उनके न्यायिक क्षेत्र , संघ राज्य क्षेत्रों के नाम और उनकी सीमाओं का उल्लेख किया गया है । द्वितीय अनुसूची में विभिन्न पदाधिकारियों के वेतन – भत्तों का उल्लेख किया गया है । तृतीय अनुसूची में विभिन्न उम्मीदवारों द्वारा ली जाने वाली शपथ या प्रतिज्ञान का प्रारूप दिया गया है ।
25. संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप से पारित संविधान में कुल कितनी अनुसूचियाँ थी ?
( a ) 6 अनुसूचियाँ
( b ) 8 अनुसूचियाँ
( c ) 11 अनुसूचियाँ
( d ) 12 अनुसूचियाँ र्ष
उत्तर [ b ]
व्याख्या : सभा द्वारा अंतिम रूप से पारित संविधान में कुल 8 वर्तमान में संविधान में कुल 12 अनुसूचियाँ उल्लिखित है । 9 वीं अनुसूची को प्रथम गया ।संविधान अनुसूचियाँ थी । संविधान संशोधन , 1951 के द्वारा जोड़ा 10 वीं अनुसूची को 52 वें संविधान संशोधन अधिनियम , 1985 द्वारा जोड़ा गया । इसे ‘ दल परिवर्तन रोधी कानून भी कहा जाता है । 11 वीं अनुसूची को 73 वें संविधान संशोधन अधिनियम , 1992 द्वारा जोड़ा गया । 12 वीं अनुसूची को 74 वें संविधान संशोधन अधिनियम , 1992 द्वारा जोड़ा गया ।
26. निम्नलिखित में से कौन से मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय दिया कि दल – बदल के सन्दर्भ में सभी शक्तियाँ संबंधित सदन के अध्यक्ष में निहित होंगी ?
( a ) किहोतो होलोहान मामले में
( b ) केशव मेघचन्द्र मामले में
( c ) सज्जन सिंह मामले में
( d ) केशवानन्द भारती मामले में
उत्तर : [ a ]
व्याख्या : मामले में सुप्रीम किहोतो होलोहन बनाम जचीलु ( 1992 ) के कोर्ट ने यह निर्णय दिया कि सभी शक्तियाँ संबंधित सदन के अध्यक्ष में निहित होगी । यह मामला दल – बदल कानून से संबंधित है ।
27. निम्नलिखित में से दल – बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता संबंधी विवरण किस अनुसूची में है ?
( a ) नौवीं अनुसूची
( b ) दसवीं अनुसूची
( c ) 11 वीं अनुसूची
( d ) 12 वीं अनुसूची
उत्तर [ b ]
व्याख्या : 52 वें संविधान संशोधन अधिनियम , 1985 के माध्यम से 10 वीं अनुसूची को संविधान में जोड़ा गया तथा इसका संबंध दल – बदल विरोधी अधिनियम से हैं । 52 वें संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा यह प्रावधान किया गया कि 1/3 से कम सांसद या विधायक दल – बदल करते है तो उनक सदस्यता समाप्त हो जाएगी । 91 वें संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा यह प्रावधान किया गया कि यदि किसी दल में 2/3 से कम सांसद या विधायक दल – बदल करते है तो उनकी सदस्यता समाप्त हो जाएगी । 12 वीं अनुसूची को 74 वें संविधान संशोधन अधिनियम , 1992 द्वारा जोड़ा गया । नगरपालिकाओं की शक्तियाँ , प्राधिकार व जिम्मेदारियाँ | इसमें 18 विषय हैं । 9 वीं अनुसूची को पहले संशोधन ( 1951 ) द्वारा मूल अधिकारों के उल्लंघन के आधार पर न्यायिक समीक्षा से इसमें सम्मिलित कानूनों से इसे बचाने के लिए जोड़ा गया था । 11 वीं अनुसूची में पंचायतों की शक्तियों , प्राधिकारों और उत्तरदायित्वों के बारे में उल्लेख किया गया है ।
28. निम्नलिखित में से संविधान की छठीं अनुसूची किस राज्य में लागू नहीं होती है ?
( a ) मेघालय
( b ) त्रिपुरा
( c ) मणिपुर
( d ) मिजोरम
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : संविधान की छठीं अनुसूची का संबंध असम , मेघालय , त्रिपुरा तथा मिजोरम के जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन तथा नियंत्रण से हैं । ऐसे क्षेत्र जहाँ अनुसूचित जनजाति के लोग अधिक संख्या में रहते है । उन क्षेत्रों को अनुसूचित क्षेत्र राष्ट्रपति के द्वारा घोषित किया जाता है ।
29. 92 वें संविधान संशोधन अधिनियम के तहत कौन – सी भाषा जोड़ी गई ?
( a ) मणिपुरी
( b ) कोंकणी
( c ) मैथिली
( d ) नेपाली
उत्तर [ c ]
व्याख्या : 92 वें संविधान संशोधन अधिनियम , 2003 के तहत संविधान की आठवीं अनुसूची में 4 भाषाएँ जोड़ी गई डोंगरी , बोडो , मैथिली , संथाली । इस प्रकार अब आठवीं अनुसूची में कुल 22 भाषाएँ हो गई हैं ।
30. सुमेलित कीजिए
सूची ( 1 ) ( देश ) सूची ( 2 ) ( स्रोत )
A. ब्रिटेन 1. राज्यसभा में मनोनीत सदस्य
B. आयरलैण्ड 2. विधायी प्रक्रिया
C. कनाडा 3. प्रस्तावना की भाषा शैली
D. ऑस्ट्रेलिया 4. अवशिष्ट विषय केन्द्र को प्रदान
कूट : A B C D
( a ) 1 2 3 4
( b ) 2 1 4 3
( c ) 3 4 2 1
( d ) 4 3 2 1
उत्तर [ b ]
व्याख्या : ब्रिटेन – विधायी प्रक्रिया
आयरलैण्ड – राज्यसभा में मनोनीत सदस्य
कनाडा – अवशिष्ट विषय केन्द्र को प्रधान
ऑस्ट्रेलिया – प्रस्तावना की भाषा शैली
31. भारत के संविधान में राज्यसभा के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया का समावेश कौन – से देश से किया गया है ?
( a ) आयरलैंड
( b ) ऑस्ट्रेलिया
( c ) दक्षिण अफ्रीका
( d ) अमेरिका
उत्तर [ c ]
व्याख्या : भारतीय संविधान में राज्यसभा के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया तथा संविधान में संशोधन की प्रक्रिया को दक्षिण अफ्रीका से ग्रहण किया गया है ।
32. भारत के संविधान में केन्द्र सरकार द्वारा राज्यपाल की नियुक्ति जैसा प्रावधान कहाँ से लिया गया है ?
( a ) इंग्लैण्ड
( b ) आयरलैण्ड
( c ) कनाडा
( d ) जर्मनी
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : भारत के संविधान में केन्द्र सरकार द्वारा राज्यपाल की नियुक्ति सम्बन्धित प्रावधान कनाडा के संविधान से लिया गया है । कनाडा का संविधान के अन्य प्रावधान – 1. सशक्त केन्द्र के साथ संघीय व्यवस्था 2. अवशिष्ट शक्तियों का केन्द्र में निहित होना
33. भारत के संविधान में मूल अधिकारों का समावेश किया गया है
( a ) फ्रांस
( b ) अमेरिका
( c ) जापान
( d ) रूस
उत्तर : [ b ]
व्याख्या : भारत के संविधान में मूल अधिकारों का समावेश अमेरिका के संविधान से किया गया है । संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से लिए गए अन्य स्त्रोत-
1. न्यायिक पुनरवलोकन प्रक्रिया 2. न्यायपालिका की स्वतंत्रता 3. उप राष्ट्रपति का पद 4. उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को पद से हटाया जाना , 5. राष्ट्रपति पर महाभियोग
34. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की अवधारणा ली गई है
( a ) कनाडा
( b ) ऑस्ट्रेलिया
( c ) संयुक्त राज्य अमेरिका
( d ) ब्रिटेन
उत्तर : [ b ]
व्याख्या :भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की अवधारणा ऑस्ट्रेलिया से अपनाई गई है । अन्य प्रावधान 1. समवर्ती सूची 2. व्यापार , वाणिज्य और समागम की स्वतंत्रता 3. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक
35. भारतीय संविधान का सबसे बड़ा एकाकी स्रोत है
( a ) ब्रिटिश शासन
( b ) USA का बिल ऑफ राइट्स
( c ) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट , 1919
( d ) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट , 1935
उत्तर : [ d ]
व्याख्या : भारत के संविधान पर सबसे ज्यादा प्रभाव भारतीय शासन अधिनियम , 1935 का पड़ा । अन्य प्रावधान – 1. संघीय तंत्र 2. राज्यपाल का कार्यकाल 3. न्यायपालिका 4. लोक सेवा आयोग 5. आपातकालीन उपबंध व प्रशासनिक विवरण
36. भारतीय संविधान में सम्मिलित नीति निदेशक तत्त्वों की प्रेरणा किस संविधान से प्राप्त हुई है ?
( a ) कनाडा
( b ) अमेरिका
( c ) ऑस्ट्रेलिया
( d ) आयरलैंड
उत्तार : [ d ]
व्याख्या : भारतीय संविधान के नीति निदेशक सिद्धांत आयरलैंड संविधान से अनुप्रेरित है । अन्य प्रावधान 1. राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त 2. राष्ट्रपति की निर्वाचन पद्धत 3. राज्य सभा के लिए सदस्यों का नामांकन
37. भारत के संविधान में विधि का शासन सम्बधित प्रावधान कौन से देश से लिखा गया है ?
( a ) अमेरिका
( b ) इंग्लैण्ड
( c ) ऑस्ट्रेलिया
( d ) फ्रांस
उत्तर : [ b ]
व्याख्या : भारत में सरकार की संसदीय प्रणाली ब्रिटिश संविधान से ग्रहण की गई हैं । अन्य प्रावधान – 1. संसदीय शासन 2. विधि का शासन 3. विधायी प्रक्रिया 4 . 5. मंत्रिमण्डल प्रणाली 6. परमाधिकार लेख 7. संसदीय विशेषाधिकार और द्विसदनवाद
38. निम्नलिखित में से किसे भारतीय संविधान की आत्मा कहलाता है ?
( a ) मूल कर्तव्य
( b ) राज्य के नीति निदेशक तत्त्व
( c ) उद्देशिका
( d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : [ c ]
व्याख्या :प्रस्तावना को भारतीय संविधान की आत्मा कहा जाता है । डॉ . अम्बेडकर ने अनुच्छेद 32 में संवैधानिक उपचारों के अधिकार को संविधान की आत्मा कहा है । एन . ए . पालकीवाला ने प्रस्तावना को संविधान का परिचय पत्र ‘ कहा है । के . एम . मुंशी का मानना था कि प्रस्तावना ‘ संविधान की राजनीतिक कुण्डली ‘ है ।
39. भारतीय संविधान की आत्मा , कुंजी , दर्शन , भूमिका , सार तथा परिचय पत्र की संज्ञा किसे दी जाती है ?
( a ) मौलिक अधिकार
( b ) मौलिक कर्तव्य
( c ) प्रस्तावना
( d ) राज्य के नीति निदेशक तत्त्व
उत्तर ; [ c ]
व्याख्या : संविधान की प्रस्तावना को संविधान की आत्मा , कुंजी , दर्शन , भूमिका , सार तथा परिचय पत्र कहा जाता है । एन . ए . पालकीवाला ने प्रस्तावना को संविधान का परिचय पत्र कहा हैं ।
40. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में किस प्रकार का न्याय वर्णित है ?
( a ) आर्थिक न्याय
( b ) राजनीतिक न्याय
( c ) सामाजिक न्याय
( d ) उपर्युक्त सभी
उत्तर : [ d ]
व्याख्या : संविधान की प्रस्तावना में नागरिकों को सामाजिक , आर्थिक व राजनीतिक न्याय का वर्णन है । ये आदर्श वर्ष 1917 की रूसी क्रांन्ति से प्रेरित हैं ।
41. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत के शासन की सर्वोच्च सत्ता निहित है
( a ) राष्ट्रपति में
( b ) प्रधानमंत्री में
( c ) सर्वोच्च न्यायालय में
( d ) जनता में
उत्तर : [ d ]
व्याख्या : भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत के शासन की सर्वोच्च सत्ता जनता में निहित है । क्योंकि प्रस्तावना में उल्लिखित हम भारत के लोग शब्दों का अभिप्राय है कि इस संविधान की शक्ति का स्त्रोत भारतीय जनता है एवं प्रभुत्व शक्ति जनता में निहित हैं ।
42. उद्देशिका में वर्णित सामाजिक , आर्थिक व राजनीतिक न्याय का आदर्श कहाँ से प्रेरित हैं ?
( a ) रूसी क्रान्ति से
( b ) आइरिश क्रान्ति से
( c ) फ्रांसीसी क्रांति से
( d ) अमेरिकी क्रांति से
उत्तर : [ a ]
व्याख्या : उद्धेशिका में वर्णित सामाजिक , आर्थिक व राजनीतिक न्याय के आदर्श वर्ष 1917 की रूसी क्रान्ति से प्रेरित हैं । जबकि फ्रांस की क्रान्ति से स्वतंत्रता , समानता एवं बंधुता के आदर्श शामिल किए हैं ।
43. समाजवादी शब्द संविधान की प्रस्तावना में सम्मिलित किया गया
( a ) 41 वाँ संविधान संशोधन द्वारा
( b ) 42 वाँ संविधान संशोधन द्वारा
( c ) 43 वाँ संविधान संशोधन द्वारा
( d ) 44 वाँ संविधान संशोधन द्वारा
उत्तर : [ b ]
व्याख्या : 42 वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा वर्ष 1976 में समाजवादी शब्द प्रस्तावना में जोड़ा गया । समाजवाद का आशय है कि समाज में आय , प्रतिष्ठा और जीवनयापन के स्तर में विषमता का अंत करके ऐसी शासन व्यवस्था को स्थापित करना जिससे उत्पादन व वितरण के साधनों का राष्ट्रीयकरण करते हुए , इनका प्रयोग सामाजिक हित में किया जाए ।
44. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने माना कि उद्देशिका संविधान का अंग नहीं है ?
( a ) यूनियन ऑफ इंडिया वाद
( b ) बनारसीदास वाद
( c ) केशवानंद भारती वाद
( d ) बेरुबाड़ी यूनियन वाद
उत्तर : [ d ]
व्याख्या : बेरुबाड़ी यूनियन वाद वर्ष 1960 में उच्चतम न्यायालय ने कहा कि प्रस्तावना संविधान का अंग नहीं है , जबकि केशवानंद भारती वाद में प्रस्तावना को भारतीय संविधान का अंग माना ।
45. भारत के संविधान को अंगीकृत , अधिनियमित तथा आत्मार्पित कब किया गया ?
( a ) 15 अगस्त , 1947
( b ) 26 नवम्बर , 1949
( c ) 26 जनवरी , 1950
( d ) 20 सितम्बर , 1981
उत्तर : [ b ]
व्याख्या : भारत के संविधान को 26 नवम्बर , 1949 को अंगीकृत , अधिनियमित तथा आत्मार्पित किया गया था । संविधान का निर्माण संविधान सभा द्वारा किया गया जबकि प्रस्तावना पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा बनाए गए उद्धेश्य प्रस्ताव पर आधारित हैं , जो संविधान सभा में 13 दिसम्बर , 1946 को पेश किया गया था ।
46. ‘ भारत एक गणराज्य है ‘ इसका अर्थ है
( a ) सभी मामलों में अंतिम अधिकार जनता के पास है ।
( b ) भारत में संसदीय शासन नहीं है ।
( c ) भारत में वंशानुगत शासन नहीं है ।
( d ) भारत राज्यों का संघ है ।
उत्तर [ c ]
व्याख्या : भारत एक गणराज्य है इसका अर्थ भारतीय संघ का प्रधान अर्थात् राष्ट्रपति निर्वाचित होगा न कि वंशानुगत संघ के अधीन सभी नागरिक किसी भी पद के लिए अर्हता रखते हैं ।
47. भारत के संविधान की उद्देशिका में निम्नलिखित शब्दावली जिस अनुक्रम में दी गई है , वह है
( a ) विचार , अभिव्यक्ति विश्वास , उपासना , धर्म
( b ) अभिव्यक्ति , विचार , विश्वास , उपासना , धर्म
( c ) विचार , अभिव्यक्ति विश्वास , धर्म , उपासना
( d ) विचार , अभिव्यक्ति , धर्म , विश्वास , उपासना
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : संविधान की प्रस्तावना में 5 प्रकार की स्वतंत्रताओं का उल्लेख हैं 1. विचार 2. अभिव्यक्ति 15 3. विश्वास कृष 4. धर्म 5. उपासना ।
48. भारतीय संघ के सह – राज्य के रूप में प्रथम प्रवेश पाने वाला राज्य था –
( a ) गोवा
( b ) जम्मू – कश्मीर
( c ) सिक्किम
( d ) नागालैण्ड
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : 35 वें संविधान संशोधन अधिनियम 1974 के द्वारा सिक्किम को भारतीय संघ में सह राज्य के रूप में शामिल किया गया । 36 वें संविधान संशोधन 1975 द्वारा सिक्किम को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान कर दिया गया । अत : सिक्किम देश का 22 वाँ राज्य बना ।
49. राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष थे
( a ) एस.के.
( b ) सरदार वल्लभ भाई पटेल
( c ) एच.एन. कुंजरू
( d ) फजल अली
उत्तर : [ d ]
व्याख्या : राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन दिसंबर , 1953 में फजल अली की अध्यक्षता में गठित किया गया । यह तीन सदस्य आयोग था 1. फजल अली ( अध्यक्ष ) 2. एच . एन . कुंजरू ( हृदय नाथ कुंजरू ) 3. के . एम . पन्निकर ( कावालम माधव पणिक्कर )
50 भाषायी प्रांत समिति ( जे.वी.पी. समिति ) में कौन नहीं शामिल था ?
( a ) जवाहरलाल नेहरू
( b ) जे.बी. कृपलानी
( c ) वल्लभ भाई पटेल
( d ) पट्टाभिसीतारमैया
उत्तर : [ b ]
व्याख्या : भाषायी प्रांत समिति का गठन दिसंबर , 1948 में किया गया । इसने औपचारिक रूप से राज्यों के पुनर्गठन की माँग को अस्वीकार कर दिया ।
01. The main features of the Government of India Act, 1935 were
1. Provincial self-government
2. Dyarchy in provinces
3. All India Federation
4. Abolition of India Council
Select the correct answer using the codes given below
(a) 2 and 3 only
(b) 1, 2 and 3 only
(c) 1, 3 and 4 only
(d) 1, 2, 3 and 4
Answer: [c]
Explanation: – CO Features of the Government of India Act, 1935 – 1. All India Federation 2. Dyarchy at the centre 3. Autonomy to provinces 4. Division of powers 5. Reservation and security 6. Federal Court 7. Abolition of India Council 8. Expansion of communal election system
02. Which of the following Acts added one law member to the Governor General’s Council?
(a) Montagu-Chelmsford Reform Act, 1919
(b) Government of India Act, 1935
(c) India Council Act, 1861
(d) Charter Act, 1833
Answer: [d]
Explanation: By the Charter Act, 1833, the “Governor General” of Bengal was declared the “Governor General” of India and the right to make laws in British India was given to the Governor General and his 4-member council. A provision was made to include a law member among these 4 members.
03. In what form were the documents of instructions (Instrument of Instructions) mentioned in the Government of India Act, 1935 incorporated in the Constitution of India in 1950?
(a) Fundamental Rights
(b) Directive Principles of State Policy
(c) Extent of Executive Power of the State
(d) Conduct of Action of the Government of India
Answer: [b]
Explanation: The Directive Principles of State Policy of the Constitution were mentioned in the Government of India Act, 1935. In this Act, the Directive Principles of State Policy were called “Instrument of Instructions”.
04. Under which one of the following Acts, the British introduced the communal electorate system in India for the first time?
(a) Government of India Act, 1909
(b) Government of India Act, 1919
(c) Indian Councils Act, 1861
(d) Indian Councils Act, 1862
Answer: [a]
Explanation: The Indian Councils Act, 1909 provided for the first time a separate electorate for Muslims for the Central Legislative Council.
05. By which of the following Acts women were given the right to vote?
(a) Government of India Act of 1858
(b) India Council Act of 1909
(c) Government of India Act of 1919
(d) Government of India Act of 1935
Answer: [c]]
Explanation: Government of India Act, 1919 is also known as Montagu-Chelmsford Act. Montagu was the Secretary of India at that time and Chelmsford was the Governor General of India. By the Government of India Act, 1919, women were given the right to vote for the first time in India.
06. By which of the following Acts the provision for division of powers between the Center and the States was made?
(a) Morley-Minto Reforms, 1909
(b) Montagu-Chelmsford Act, 1919
(c) Government of India Act, 1935
(d) Indian Independence Act, 1947
Answer: [c]
Explanation: Through this Act, powers were divided between the Centre and the states and the dual governance system in the state was abolished and dual governance system was implemented at the Centre. Through the Government of India Act, three lists were made between the Centre and the provinces – 59 in the Union List, 54 in the State List and 361 in the Concurrent List
07. Which of the following statements is not correct regarding the Government of India Act, 1919?
(a) The Government of India Act, 1919, came into force in 1921.
(b) This Act is also known as the Morley-Minto Reforms Act.
(c) Montagu was the Secretary of State for India and Lord Chelmsford was the Viceroy of India.
(d) In this Act, central and provincial subjects were separated.
Answer: [b]
Explanation: Government of India Act, 1919 is also called Montagu-Chelmsford Reforms. At that time Montagu was the Secretary of India and Chelmsford was the Governor General of India.
08. The system of legal governance was implemented in the Indian provinces
(a) By the Indian Council Act, 1861
(b) By the Indian Council Act, 1862
(c) By the Government of India Act, 1919
(d) By the Government of India Act, 1935
Answer: [c]
Explanation: The system of dual governance was introduced in the provinces by the Government of India Act 1919 or Montagu-Chelmsford Reforms. The preamble of this Act was made “to establish responsible governance”. In the year 1918, Secretary of India Montagu and Viceroy Chelmsford made a plan which was implemented on 1 April 1921 in the name of Government of India Act, 1919. Instead of establishing responsible governance, this Act made provisions to support an influential section of India (Congress) in favor of the British government for 10 years. In this Act, the participation of Indians was increased in both administrative and legislative functions.
09. Under which Act was the Public Service Commission established in India?
(a) India Council Act – 1909
(b) Government of India Act – 1919
(c) Government of India Act – 1935
(d) None of these
Answer: [b]
Explanation: A Public Service Commission was formed by the Government of India Act 1919. In the year 1926, the Central Public Service Commission was formed for the recruitment of civil servants. Under this Act, on the recommendation of the “Acworth Committee”, the general budget and the railway budget were separated. In this Act, the Public Accounts Committee was constituted and the post of Comptroller and Accounts General Council (CAG) was created and women were also given the right to vote.
09. Under which Act was the Public Service Commission established in India?
(a) India Council Act – 1909
(b) Government of India Act – 1919
(c) Government of India Act – 1935
(d) None of these
Answer: [b]
Explanation: A Public Service Commission was constituted by the Government of India Act 1919. In the year 1926, the Central Public Service Commission was constituted for the recruitment of civil servants. Under this Act, on the recommendation of the “Acworth Committee”, the general budget and the railway budget were separated. In this Act, the Public Accounts Committee was formed and the post of Comptroller and Auditor General (CAG) was created and women were also given the right to vote.
10. Which of the following statements is not correct in the context of the Regulating Act 1773?
(a) By this Act, the Governor of Bengal was given the title of ‘Governor General of Bengal’.
(b) By this Act, the British government’s control over the company through the ‘Court of Directors’ became stronger.
(c) Under this Act, a federal court was established in Calcutta in 1774.
(d) Lord Warren Hastings became the first Governor General of Bengal.
Answer: [c]
Explanation: Regulating Act, 1773
– Approved by British Prime Minister Lord North.
– The main objective of this Act:- To establish the control of the British Parliament over the East India Company – Under this Act, adopting the system of centralization for the first time, Bombay and Madras Presidencies were made subordinate to Bengal Presidency. – By this Act, the British government’s control over the company was strengthened through the ‘Court of Directors’. And it was made necessary to give information about its revenue, civil and military matters in India to the British government. The post of Governor General was created in Bengal. – The right to make laws in these three presidencies was given to the Governor General of Bengal and its 4-member council. Warren Hastings became the first Governor General of Bengal. – Under this Act, the Supreme Court was established in Calcutta in 1774 AD. In which one Chief Justice and three other judges were appointed. 11. Who among the following was a member of the Drafting Committee? 1. B.N. Rao 2. B.T. Krishnamachari 3. Mohammad Sadulla 4. N. Madhav Rao
Select the correct code
(a) 1 and 2 only
(b) 3 and 4 only
(c) 1 and 3 only
(d) 1,2,3 and 4
Answer: [b]
Explanation: Drafting Committee The most important committee among all the committees of the Constituent Assembly was the ‘Drafting Committee’. This committee was formed on 29 August, 1947. There were seven members in this committee
1. Dr. B.R. Ambedkar (Chairman)
2. N. Gopal Swami Iyengar.
3. Alladi Krishna Swami Iyer.
4. Dr. K.M. Munshi.
5. Syed Mohammed Saadulla.
6. N. Madhav Rao.
7. T.T. Krishna Machari.
12. When was the last meeting of the Constituent Assembly held?
(a) 26 November, 1949
(b) 24 January, 1950
(c) 20 January, 1950
(d) 26 January, 1950
Answer: [b]
Explanation: The last meeting of the Constituent Assembly was held on 24 January, 1950. On this day, the members of the Constituent Assembly signed the Constitution for the last time. On this day, Dr. Rajendra Prasad was appointed the President of India and the Constituent Assembly was dissolved and converted into an interim Parliament.
13. Who presented the Objective Resolution in the Constituent Assembly?
(a) Motilal Nehru
(b) Dr. Bhimrao Ambedkar
(c) B.N. Rao
(d) Pandit Jawaharlal Nehru
Answer: [d]
Explanation: On 13 December, 1946, Pandit Nehru presented the Objective Resolution. The resolution reflected the framework and philosophy of the constitutional structure. The Constituent Assembly unanimously accepted this resolution on 22 January, 1947. The Objective Resolution became the basis of the Preamble.
14. In which year did the Cabinet Mission come to India?
(a) Year 1945
(b) Year 1946
(c) Year 1942
(d) Year 1940
Answer: [b]
Explanation: The Cabinet Mission reached India on 24 March, 1946 and presented its plan to India on 16 May, 1946. There were three members in the Cabinet Mission.
(1) Sir Stafford Cripps
(2) Lord Pethik Lawrence
(3) A.V. Alexander
15. Match the following
(A) Union Powers Committee 1. H.C. Mukherjee
(B) Provincial Committee 2. Dr. Rajendra Prasad
(C) Rules Committee 3. Pt. Jawaharlal Nehru
(D) Minority Sub-Committee 4. Sardar Vallabhbhai Patel
Code:
(a)A.3 B-4 C-2 D-1
(b) A-4 B-3 C-1 D-2
(c) A-1 B-2 C-3 D-4
(d) A-2 B-1 C-4 D-3
Answer: [a]
Explanation: Major Committees –
1. Union Powers Committee – Jawaharlal Nehru.
2. Federal Constitution Committee – Jawaharlal Nehru.
3. Provincial Constitution Committee – Sardar Patel.
4. Drafting Committee – Dr. B.R. Ambedkar.
5. Advisory Committee on Fundamental Rights and Minorities – Sardar Patel.
6. Procedure Rules Committee – Dr. Rajendra Prasad.
7. Committee for States (to negotiate with the states) – Jawaharlal Nehru.
16. How many articles of the Constitution were implemented on 26 November 1949?
(a) 15 articles
(b) 16 articles
(c) 394 articles
(d) 395 articles
Answer: [b]
Explanation: The Constitution of India was accepted on 26 November 1949 and it was partially implemented on the same day. A total of 16 articles were implemented on this day. Articles related to citizenship, oath of the President, Election Commission, Interim Parliament, Interim President etc. were implemented on 26 November 1949 itself.
18. In which year did the Cripps Mission come to India?
(a) Year 1940
(b) Year 1942
(c) Year 1945
(d) Year 1946
Answer: [b]
Explanation: In the year 1942, British Minister Sir Stafford Cripps came to India with a draft proposal of the British Government for the creation of the Indian Constitution. The Muslim League rejected the Cripps proposal. Mahatma Gandhi called the Cripps proposal a “Post Dated Cheque”.
19. Which mission led to the formation of the Constituent Assembly?
(a) Cabinet Mission
(b) Mountbatten Plan
(c) Cripps Mission
(d) Wavell Plan
Answer: [a]
Explanation: On the basis of the Cabinet Mission, the election of the Constituent Assembly was held in July-August 1946. The Constituent Assembly was formed in November 1946. The election of the Constituent Assembly was indirectly done by the lower house of the state legislature by the single transferable vote system of proportional representation.
20. Which schedule was added to the Indian Constitution by the 74th Constitutional Amendment Act?
(a) 9th Schedule
(b) 10th Schedule
(c) 11th Schedule
(d) 12th Schedule
Answer: [d]
Explanation: The 12th Schedule was added by the 74th Constitutional Amendment Act, 1992. Powers, authorities and responsibilities of municipalities. It has 18 subjects. The 9th Schedule was added by the first amendment (1951) to protect the laws included in it from judicial review on the ground of violation of fundamental rights. The 10th Schedule contains provisions regarding disqualification on the basis of defection. The 11th Schedule mentions the powers, authorities and responsibilities of the Panchayats.
21. What is the Second Schedule of the Constitution related to?
(a) Representation in Rajya Sabha
(b) Languages
(c) Oath taking
(d) Salary of important officials
Answer: [d]
Explanation: The salary, allowances and pension received by the President of India, Governors of states, Speaker and Deputy Speaker of Lok Sabha, Speaker and Deputy Speaker of Rajya Sabha, Speaker and Deputy Speaker of State Legislative Assemblies, Speaker and Deputy Speaker of State Legislative Councils, Judges of Supreme Court, Judges of High Courts, Comptroller and Auditor General of India, etc. have been mentioned in it.
22. In which schedule of the Indian Constitution are the states and union territories included in the Indian Union mentioned?
( a ) First Schedule
( b ) Second Schedule
( c ) Third Schedule
( d ) Fourth Schedule [
Answer : [ a ]
Explanation : The first schedule mentions the names of the states and their jurisdiction, the names of the union territories and their boundaries. The second schedule mentions the salaries and allowances of various officials. The third schedule gives the format of oath or affirmation to be taken by various candidates. The fourth schedule mentions about the allocation of seats in the Rajya Sabha for the states and union territories.
23. The third schedule of the Indian constitution is related to
( a ) representation in the Rajya Sabha
( b ) oath and affirmation
( c ) languages
( d ) salaries of important officials
Answer : [ b ]
Explanation : The third schedule of the constitution gives the format of oath or affirmation to be taken by various candidates. It mentions about the Union Ministers, candidates for election to Parliament, Members of Parliament, Judges of the Supreme Court, Comptroller and Auditor General of India, Ministers of State, candidates for election to the State Legislature, Members of the State Legislature, Judges of the High Courts etc.
24. Which Schedule of the Constitution contains the list of allocation of seats in the Rajya Sabha for each state and territory?
(a) First Schedule
(b) Second Schedule
(c) Third Schedule
(d) Fourth Schedule
Answer: [d]
Explanation: The Fourth Schedule of the Constitution mentions the allocation of seats in the Rajya Sabha for states and union territories. At present, the state of Uttar Pradesh (31) has the highest number of Rajya Sabha seats. The First Schedule mentions the names of the states and their judicial areas, the names of the union territories and their boundaries. The Second Schedule mentions the salaries and allowances of various officials. The format of oath or affirmation to be taken by various candidates is given in the third schedule.
25. How many schedules were there in the constitution finally passed by the Constituent Assembly?
(a) 6 schedules
(b) 8 schedules
(c) 11 schedules
(d) 12 schedules
Answer [b]
Explanation: There were a total of 8 schedules in the constitution finally passed by the assembly. Currently, a total of 12 schedules are mentioned in the constitution. The 9th schedule was added first. The 10th schedule was added by the Constitution Amendment, 1951. The 10th schedule was added by the 52nd Constitution Amendment Act, 1985. It is also called the ‘Anti-defection law’. The 11th schedule was added by the 73rd Constitution Amendment Act, 1992. The 12th Schedule was added by the 74th Constitutional Amendment Act, 1992.
26. In which of the following cases, the Supreme Court decided that all powers in the context of defection will be vested in the Speaker of the concerned House?
(a) Kihoto Holohan case
(b) Keshav Meghchandra case
(c) Sajjan Singh case
(d) Keshavanand Bharati case
Answer: [a]
Explanation: In the case Kihoto Holohan vs. Jachilu (1992), the Supreme Court decided that all powers will be vested in the Speaker of the concerned House. This case is related to the anti-defection law.
27. In which of the following schedules is the details regarding the disqualification of elected members on the basis of defection?
( a ) Ninth Schedule
( b ) Tenth Schedule
( c ) 11th Schedule
( d ) 12th Schedule
Answer [ b ]
Explanation: The 10th Schedule was added to the Constitution through the 52nd Constitutional Amendment Act, 1985 and it is related to the Anti-Defection Act. The 52nd Constitutional Amendment Act provided that if less than 1/3 MPs or MLAs change party, their membership will be terminated. The 91st Constitutional Amendment Act provided that if less than 2/3 MPs or MLAs in a party change party, their membership will be terminated. The 12th Schedule was added by the 74th Constitutional Amendment Act, 1992. Powers, authorities and responsibilities of municipalities. It has 18 subjects. The 9th Schedule was added by the first amendment (1951) to protect the laws included in it from judicial review on the grounds of violation of fundamental rights. The 11th Schedule mentions the powers, authorities and responsibilities of the Panchayats.
28. In which of the following states is the Sixth Schedule of the Constitution not applicable?
(a) Meghalaya
(b) Tripura
(c) Manipur
(d) Mizoram
Answer: [c]
Explanation: The Sixth Schedule of the Constitution is related to the administration and control of the tribal areas of Assam, Meghalaya, Tripura and Mizoram. Areas where people of scheduled tribes live in large numbers. Those areas are declared as scheduled areas by the President.
29. Which language was added under the 92nd Constitutional Amendment Act?
( a ) Manipuri
( b ) Konkani
( c ) Maithili
( d ) Nepali
Answer [ c ]
Explanation: Under the 92nd Constitutional Amendment Act, 2003, 4 languages were added to the Eighth Schedule of the Constitution – Dongri, Bodo, Maithili, Santhali. Thus, now there are a total of 22 languages in the Eighth Schedule.
30. Match the following
List ( 1 ) ( Country )List ( 2 ) ( Source )A. Britain 1. Nominated members in Rajya SabhaB. Ireland 2. Legislative processC. Canada 3. Language style of preambleD. Australia 4. Residual subjects given to the centreCode : A B C D ( a ) 1 2 3 4 ( b ) 2 1 4 3 ( c ) 3 4 2 1 ( d ) 4 3 2 1Answer [ b ]Explanation : Britain – Legislative processIreland – Nominated members in Rajya SabhaCanada – Residual subjects given to the centreAustralia – Language style of preamble31. In the constitution of India, what is the meaning of the word ‘Rajya Sabha’? The process of election of members has been taken from which country?
(a) Ireland
(b) Australia
(c) South Africa
(d) America
Answer [c]
Explanation: The process of election of members of Rajya Sabha and the process of amendment in the Constitution in the Indian Constitution has been taken from South Africa.
32. From where has the provision of appointment of Governor by the Central Government been taken in the Constitution of India?
(a) England
(b) Ireland
(c) Canada
(d) Germany
Answer [c]
Explanation: The provision related to appointment of Governor by the Central Government in the Constitution of India has been taken from the Constitution of Canada. Other provisions of the Constitution of Canada – 1. Federal system with a strong centre 2. Residual powers vested in the centre
33. Fundamental rights have been incorporated in the Constitution of India from
(a) France
(b) America
(c) Japan
(d) Russia
Answer: [b]
Explanation: Fundamental rights have been incorporated in the Constitution of India from the Constitution of America. Other sources taken from the Constitution of the United States of America –
1. Judicial review process 2. Independence of judiciary 3. Post of Vice President 4. Removal of judges of the Supreme Court and High Courts from office, 5. Impeachment of the President
34. The concept of Concurrent List has been taken in the Indian Constitution from
(a) Canada
(b) Australia
(c) United States of America
(d) Britain
Answer: [b]
Explanation: The concept of Concurrent List has been adopted in the Indian Constitution from Australia. Other provisions 1. Concurrent list 2. Freedom of trade, commerce and intercourse 3. Joint sitting of both houses of Parliament
35. The biggest single source of the Indian Constitution is
(a) British rule
(b) USA’s Bill of Rights
(c) Government of India Act, 1919
(d) Government of India Act, 1935
Answer: [d]
Explanation: The Government of India Act, 1935 had the greatest impact on the Constitution of India. Other provisions – 1. Federal system 2. Tenure of Governor 3. Judiciary 4. Public Service Commission 5. Emergency provisions and administrative details
36. The Directive Principles of Policy included in the Indian Constitution have been inspired from which Constitution?
(a) Canada
(b) America
(c) Australia
(d) Ireland
Answer: [d]
Explanation: The Directive Principles of Policy of the Indian Constitution are inspired from the Constitution of Ireland. Other provisions 1. Directive Principles of State Policy 2. Election Method of the President 3. Nomination of Members for Rajya Sabha
37. The provision related to the rule of law in the Constitution of India has been written from which country?
(a) America
(b) England
(c) Australia
(d) France
Answer: [b]
Explanation: The Parliamentary system of government in India has been adopted from the British Constitution. Other provisions – 1. Parliamentary Government 2. Rule of Law 3. Legislative Process 4. 5. Cabinet system 6. Prerogative Article 7. Parliamentary privileges and bicameralism
38. Which of the following is called the soul of the Indian Constitution?
(a) Fundamental duties
(b) Directive Principles of State Policy
(c) Preamble
(d) None of the above
Answer: [c]
Explanation: The Preamble is called the soul of the Indian Constitution. Dr. Ambedkar has called the right to constitutional remedies in Article 32 as the soul of the Constitution. N.A. Palkhivala has called the Preamble as the ‘introduction card of the Constitution’. K.M. Munshi believed that the Preamble is the ‘political horoscope of the Constitution’.
39. Which of the following is called the soul, key, philosophy, role, essence and introduction card of the Indian Constitution?
(a) Fundamental Rights
(b) Fundamental Duties
(c) Preamble
(d) Directive Principles of State Policy
Answer: [c]
Explanation: The Preamble of the Constitution is called the soul, key, philosophy, role, essence and introduction letter of the Constitution. N.A. Palkhivala has called the Preamble as the introduction letter of the Constitution.
40. What kind of justice is described in the Preamble of the Indian Constitution?
(a) Economic Justice
(b) Political Justice
(c) Social Justice
(d) All of the above
Answer: [d]
Explanation: The Preamble of the Constitution describes social, economic and political justice to the citizens. These ideals are inspired by the Russian Revolution of the year 1917.
41. In the Preamble of the Indian Constitution, the supreme power of the government of India is vested in
(a) President
(b) Prime Minister
(c) Supreme Court
(d) People
Answer: [d]
Explanation: In the Preamble of the Indian Constitution, the supreme power of the government of India is vested in the people. Because the words ‘We the people of India’ mentioned in the Preamble mean that the source of power of this Constitution is the Indian people and the sovereign power lies with the people.
42. From where are the ideals of social, economic and political justice described in the Preamble inspired?
(a) Russian Revolution
(b) Irish Revolution
(c) French Revolution
(d) American Revolution
Answer: [a]
Explanation: The ideals of social, economic and political justice described in the Preamble are inspired by the Russian Revolution of the year 1917. Whereas the ideals of liberty, equality and fraternity have been included from the French Revolution.
43. The word socialist was included in the Preamble of the Constitution
(a) By the 41st Constitutional Amendment
(b) By the 42nd Constitutional Amendment
(c) By the 43rd Constitutional Amendment
(d) By the 44th Constitutional Amendment
Answer: [b]
Explanation: The word socialist was added to the Preamble in the year 1976 by the 42nd Constitutional Amendment Act. Socialism means to establish such a system of governance by ending the inequality in income, prestige and standard of living in the society, by nationalizing the means of production and distribution, and using them in social interest.
44. In which of the following cases, the Supreme Court held that the Preamble is not a part of the Constitution?
( a ) Union of India case
( b ) Banarasidas case
( c ) Kesavananda Bharati case
( d ) Berubari Union case
Answer: [ d ]
Explanation: In the Berubari Union case of 1960, the Supreme Court said that the Preamble is not a part of the Constitution, while in the Kesavananda Bharati case, the Preamble was considered a part of the Indian Constitution.
45. When was the Constitution of India adopted, enacted and dedicated?
( a ) 15 August 1947
( b ) 26 November 1949
( c ) 26 January 1950
( d ) 20 September 1981
Answer: [ b ]
Explanation: The Constitution of India was adopted, enacted and dedicated on 26 November 1949. The Constitution was made by the Constituent Assembly while the Preamble is based on the Objective Resolution made by Pandit Jawaharlal Nehru, which was presented in the Constituent Assembly on 13 December 1946.
46. ‘India is a republic’ means
(a) The final authority in all matters lies with the people.
(b) There is no parliamentary rule in India.
(c) There is no hereditary rule in India.
(d) India is a union of states.
Answer [c]
Explanation: India is a republic, it means that the head of the Indian Union i.e. the President will be elected and not hereditary. Under the Union, all citizens are eligible for any post.
47. The sequence in which the following words are given in the Preamble of the Constitution of India is
(a) Thought, expression, belief, worship, religion
(b) Expression, thought, belief, worship, religion
(c) Thought, expression, belief, religion, worship
(d) Thought, expression, religion, belief, worship
Answer: [c]
Explanation: 5 types of freedoms are mentioned in the Preamble of the Constitution 1. Thought 2. Expression 3. Belief 4. Religion 5. Worship.
48. The first state to join the Indian Union as a co-state was –
(a) Goa
(b) Jammu and Kashmir
(c) Sikkim
(d) Nagaland
Answer: [c]
Explanation: Sikkim was included in the Indian Union as a co-state by the 35th Constitutional Amendment Act 1974. Sikkim was given the status of a full state by the 36th Constitutional Amendment Act 1975. Thus, Sikkim became the 22nd state of the country.
49. The Chairman of the State Reorganization Commission was
(a) S.K.
(b) Sardar Vallabhbhai Patel
(c) H.N. Kunzru
(d) Fazal Ali
Answer: [d]
Explanation: The State Reorganization Commission was constituted in December 1953 under the chairmanship of Fazal Ali. This was a three member commission 1. Fazal Ali (Chairman) 2. H. N. Kunzru (Hridya Nath Kunzru) 3. K. M. Panikkar (Kavalam Madhav Panikkar)
50 Who was not included in the Linguistic Provinces Committee (J.V.P. Committee)?
(a) Jawaharlal Nehru
(b) J.B. Kripalani
(c) Vallabhbhai Patel
(d) Pattabhi Sitaramayya
Answer: [b]
Explanation: The Linguistic Provinces Committee was formed in December 1948. It formally rejected the demand for reorganization of states.