आज के सामान्य ज्ञान में सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े – Read questions related to general science in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े – Read questions related to general science in today’s general knowledge

1. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए –
           सूची-I                     सूची-II
(A) सी.एन.जी             1.कार्बन मोनोक्साइड, हाइड्रोजन
(B) एल.पी.जी              2. ब्यूटेन, प्रोपेन
(C) कोल गैस               3. मेथेन, इथेन
(D) वाटर (जल) गैस     4. हाइड्रोजन, मेथेन, कार्बन मोनोक्साइड

कूट:
    A B C D
(a) 2. 1 3 4
(b) 2 4 3 1
(c) 3 2 4 1
(d) 3 2 1 4

उत्तर : [c]
व्याख्या : CNG का मुख्य घटक मेथेन व ऐथेन है। LPG का मुख्य घटक ब्युटेन व प्रोपेन है। कोल गैस का मुख्य घटक हाइड्रोजन, मेथेन, Co है। वाटर गैस का मुख्य घटक CO एवं . है।

2. निम्नलिखित में से कौन-सी परिघटना न्यूटन के तृतीय नियम से संबंधित नहीं है?
(A) ऊँचाई से कूदने पर चोट लगना
(B) रॉकेट का आगे बढ़ना
(C) रूकी हुई गाड़ी के अचानक चलने पर यात्री को झटका लगना

सही कूट का चयन कीजिए

(a) केवल AB
(b) केवल ARC
(c) केवल C
(d)A,B व C

उत्तर : [c]
व्याख्या : न्यूटन का तृतीय नियम (Action-Reaction law)- प्रत्येक क्रिया के बराबर किन्तु विपरित दिशा में प्रक्रिया होती है इसलिए इसे ‘क्रिया-प्रतिक्रिया नियम’ भी कहते हैं। उदाहरण:-रॉकेट का आगे बढ़ना, ऊँचाई से कूदने पर चोट लगना। नाव चलाने के लिए बॉस से जमीन को दबाना। बंदूक से गोली छोड़ते समय पीछे की ओर झटका लगना। नाव के किनारे पर से जमीन पर कूदने पर नाव का पीछे हटना।
– न्यूटन का प्रथम नियम (जड़त्व का नियम) : बिना बाह्य बल के कोई वस्तु दिशा, वेग, अवस्था परिवर्तित नहीं करती है। उदाहरण:- अचानक गाड़ी चलने पर बैठे यात्रियों को झटका (पीछे की तरफ झुकना) लगता है।

3. अक्सर चर्चा में रहने वाला ‘व्हाइट फंगस’ का वैज्ञानिक नाम क्या है?

(a) म्यूको माइकोसिस
(b) कैंडिडिओसिस
(c) कोर्नी वैक्ट्रियम
(d) फिफर्स वैसिलस

उत्तर : [b]
व्याख्या : ‘व्हाइट फंगस’ या ‘कैंडिडिआसिस’ एक कवक संक्रमण है, जो ‘कैंडिडा’ नामक खमीर (एक प्रकार का कवक) के कारण होता है। कैंडिडा’ आमतौर पर त्वचा और शरीर के आंतरिक हिस्सों जैसेमुँह, गला, आँत और योनि जैसी जगहों पर मौजूद रहता है।
– संक्रमण का कारण बनने वाले सबसे सामान्य प्रजाति में शामिल हैकैंडिडा एल्बिकान। यह संक्रमण कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को प्रभावित कर सकता है या फिर ऐसे लोगों को जो ऐसी चीज़ों के संपर्क में आते हैं जिनमें ये फफूंद मौजूद हैं जैसे पानी आदि।
– बच्चों और महिलाओं में फंगल इंफेक्शन होने का खतरा अधिक होता है। ‘व्हाइट फंगस’ फेफड़ों के साथ-साथ शरीर के अन्य हिस्सों जैसे नाखून, त्वचा, पेट, किडनी, मस्तिष्क और मुँह को भी प्रभावित करता है।

4. एक विशेष प्रकार का वैज्ञानिक उपकरण जिसका प्रयोग प्रेक्षक की किसी भी स्थिति पर किन्हीं दो बिंदुओं द्वारा बना कोण पर्याप्त यथार्थता के नापने के काम आता है, है.

(a) ऐनिमोमीटर
(b) आल्टीमीटर
(c) क्रोनोमीटर
(d) सेक्सटेंट

उत्तर : [d]
व्याख्या : सेक्सटेंट सबसे सरल और सुगठित यंत्र है जो प्रेक्षक की किसी भी स्थिति पर किन्हीं दो बिंदुओं द्वारा बना कोण पर्याप्त यथार्थता से नापने में काम आता है। सेक्सटेंट का आविष्कार सन् 1731 ई. में जान हैडले (John Hadley) और टॉमस गोडफ्रे (Thomas Godfrey) नामक वैज्ञानिकों ने अलग-अलग स्वतंत्र रूप से किया था।
– एनिमोमीटर – इस यन्त्र के द्वारा वायु की दिशा व गति ज्ञात की जाती है .
– आल्टीमीटर – इस यन्त्र के द्वारा समुद्र तल से विमानों की ऊँचाई मापी जाती है।
– क्रोनोमीटर – इसका प्रयोग पानी के जहाजों में सही समय ज्ञात करने में किया जाता है।

5. निम्नलिखित रोगों में से कौन-सा रोग आनुवंशिक है?

(a) जीका
(b) कैंसर
(c) वर्णान्धता
(d) ज्वर

उत्तर : [c]
व्याख्या : वर्णान्धता एक आनुवंशिक रोग है। वर्णान्धता में रोगी को किसी एक या एक से अधिक रंगों का बोध नहीं हो पाता है। परिणामत उसकी रंगबोध की शक्ति साधारण व्यक्तियों के रंगबोध की शक्ति से कम होती है। वर्णान्धता में पीड़ित व्यक्ति को लाल रंग और हरे रंग में अन्तर करना मुश्किल होता है।
वर्णान्धता की महिलाएं वाहक होती हैं।

6. आयोडोफार्म जो एक रासायनिक यौगिक है, का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?

(a) पूतिरोधी के रूप में
(b) निश्चेतक के रूप में
(c) ज्वररोधी के रूप में
(d) पीड़ाहारी के रूप में

उत्तर :[a]
व्याख्या: आयोडोफार्म एक रासायनिक यौगिक है, इसके चमकदार पीले पत्राकार रवे (क्रिस्टल) होते हैं। यह पानी में कम घुलता है लेकिन ऐल्कोहल और ईथर में घुल जाता है। ऐल्कोहल या एसीटोन में थोड़ा सा आयोडीन और क्षार डालकर आयोडोफार्म बनाया जाता है। इसका रासायनिक सूत्र CHI3 है। आयोडोफार्म का उपयोग चिकित्सा में कीटाणुनाशक गुणों के कारण घाव पर लगाने में होता है।

7. कार्बन के निम्न अपररूपों में से किस अपररूप को “काला शीशा” का नाम दिया जाता है?

(a) फुलरीन को
(b) हीरे को
(c) ग्रेफाइट को
(d) ग्रेफाइट-फुलरीन दोनों को

उत्तर : [c]
व्याख्या: ग्रेफाइट कार्बन का एक अपररूप है जो विद्युत का सुचालक होता है। इसका आपेक्षिक घनत्व का मान 2.2 होता है। ग्रेफाइट को कागज पर रगड़ने पर यह कागज को काला कर देता है उदाहरण- बैंसिल को सफेद कागज पर रगड़ने पर कागज का रंग काला हो जाता है। अत: इसको काला शीशा कहा जाता है। ग्रेफाइट का उपयोग परमाणु भट्टी में मंदक के रूप में, इलेक्ट्रोड के रूप में, कार्बन आर्क बनाने में किया जाता है।

8. निम्नलिखित विटामिनों में किस विटामिन की कमी के कारण पांडु नामक रोग होता है?

(a) विटामिन-A
(b) विटामिन-C
(c) विटामिन-B12
(d) विटामिन-K

उत्तर : [c]
व्याख्या: विटामिन एक प्रकार का जटिल कार्बनिक समूह है जो शरीर में उपापचय क्रियाओं में आवश्यक है। विटामिन-B12 जिसका रासायनिक नाम साएनोकाबालामिन है, की कमी से पांडुरोग व एनिमिया होता है। विटामिन-B12 की प्राप्ति का स्त्रोत, मांस, कलेजी व दूध हैं।

9. तेल प्रदूषण या जल में तेल अधिप्लवन को नियंत्रित करने वाला सुपर बग कौन-सा है?

(a) कवक विकृति
(b) जीवाणु विकृति
(c) जलपिस्सु
(d) शैवाल विकृति

उत्तर : [c]
व्याख्या : जल की सतह पर तेल के फैलाव के कारण तेल प्रदूषण होता है अथवा तेल खनन या जहाजों (तेल) के आपस में टकराने के परिणामस्वरूप तेल जल सतह पर फैल जाता है। सतह पर तेल का फैलाव सूर्य प्रकाश व ऑक्सीजन की मात्रा को नियंत्रित करता है। अत: तेल प्रदूषण व ऑक्सीजन की मात्रा को
नियंत्रित करता है। अत: तेल प्रदूषण को समाप्त करने के लिए जलपिस्सु बग को काम लिया जाता है जो तेल के घटकों को सरल घटकों में तोड़ देता है।
विटामिन-A की कमी से रतौंधी, विटामिन-C की कमी से स्कर्वी व विटामिन-K की कमी से रक्त का थक्का न बनने जैसे रोग हो जाते हैं।

10. रात में नजर आने वाले तारे का रंग तारे की किस स्थिति को दर्शाता है?

(a) तारे के आकार को
(b) तारे के भार को
(C) तारे की दूरी को
(d) तारे ताप को

उत्तर : [d]
व्याख्या : ब्रह्माण्ड में बहुसंख्यक तारों की स्थिति व उनका रंग विभिन्न स्थितियों को इंगित करता है। लाल रंग का तारा व नीले रंग का तारा ताप भिन्नता का परिणाम है। जब तारे का ताप उच्च होता है तो वह नीले रंग का नजर आता है तथा जब तारे का रंग लाल वर्णी हो जाता है तो वह कम ताप/न्यून ताप वाला हो जाता है। अत: तारों का रंग तारों के ताप को दर्शाता हैं।

11. मानव रक्त समुहों में से कौन-सा रक्त समूह सर्वग्राही रक्त समूह है

(a) O
(b) A
(c) AB
(d) B

उत्तर : [c]
व्याख्या: रक्त समूह की खोज कार्ल लैण्डस्टीनर ने की थी। इस खोज के कारण उनकों चिकित्सा का नोबल पुरस्कार प्रदान किया। रक्त समूह भिन्न-भिन्न होते है तथा रक्त समूह के अलग होने का कारण लाल रक्त कोशिकाओं पर पाई जाने वाली ग्लाइकोप्रोटिन है। इस ग्लाइकोप्रोटिन को एन्टीजन कहा जाता है। रक्त समूह AB पर कोई एन्टीबॉडी नहीं होती है। अत: यह सर्वग्राही रक्त समूह है।

12. निम्नलिखित युग्मों में असुमेलित युग्म का चयन कीजिए
लवण उपयोग
(a) Nacl        – नमक के रूप में
(b) NaHCO3 – खाने के सोडे के रूप में
(c) KNO3       – बारूद बनाने में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : [d]
व्याख्या : NaCI (सोडियम क्लोराइड)- इसको साधारण नमक कहा जाता है। इसका उपयोग खाने के नमक के रूप में, परिरक्षक के रूप में किया जाता है। NaHCO (सोडियम बाइकार्बोनेट)- इसको खाने का सोडा भी कहा जाता है। यह पेट की अम्लता को दूर करने के उपयोग में आता है। KNOS (पोटेशियम नाइट्रेट)- यह एक विस्फोटक यौगिक है जिसका उपयोग बारूद बनाने में किया जाता है।

13. “राइबोफ्लेविन” किस/कौन-सी विटामिन का रासायनिक नाम है

(a) विटामिन A
(b) विटामिन D
(c) विटामिन K
(d) विटामिन B2

उत्तर : [d]
व्याख्या : राइबोफ्लेविन, विटामिन B2 का रासायनिक नाम है जो विटामिन B समूह की एक विटामिन है। राइबोफ्लेविन विटामिन की कमी के कारण त्वचा फटने लग जाती है, जिह्वा फटने लग जाती है तथा आँखे लाल हो जाती हैं। इस राइबोफ्लेविन विटामिन की प्राप्ति हरी सब्जियों, दूध, माँस, कलेजी व खमीर से होती है।

14. अक्रिय घटकों के प्रति क्रिया दर्शाने वाला “अम्लराज/एक्वा रजया” कौन-से घटकों के मिश्रण का परिणाम है?

(a) सान्द्र हाइड्रोक्लोराइड अम्ल + सान्द्र नाइट्रिक अम्ल
(b) सान्द्र हाइड्रोक्लोराइड अम्ल + तनु नाइट्रिक अम्ल
(c) तनु हाइड्रोक्लोराइड अम्ल + सान्द्र नाइट्रिक अम्ल
(d) तनु हाइड्रोक्लोराइड अम्ल + तनु नाइट्रिक अम्ल

उत्तर : [a]
व्याख्या : अम्लराज प्रबल अम्ल है जो अक्रिय घटकों यथा सोना व प्लेटिनम के साथ भी क्रिया करता है।अम्लराज का निर्माण सान्द्र हाइड्रोक्लोराइड व सान्द्र नाइट्रिक अम्ल के मिश्रण से होता है। अम्लराजसान्द्र हाइड्रोक्लोराइड अम्ल (c) + सान्द्र नाइट्रिक अम्ल (a)

15. परमाणु के निम्न समस्थानिकों में से किस समस्थानिक का उपयोग शरीर की अरक्तता के रोग का पता लगाने में किया जाता है।

(a) कोबाल्ट-60
(b) सोडियम-24
(c) आर्सेनिक-74
(d) आयरन-59

उत्तर : [d]
व्याख्या : समस्थानिकों का तात्पर्य समान परमाणु क्रमांक मगर भिन्न-भिन्न द्रव्यमान संख्या के परमाणु की स्थिति से है। इनका उपयोग भिन्नभिन्न प्रकार से किया जाता है। कोबाल्ट-60- का उपयोग रक्त कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है। सोडियम-24 का उपयोग रक्त के थक्के का पता लगाने में किया जाता है।आर्सेनिक-74 का उपयोग शरीर में ट्यूमर का पता लगाने में किया जाता है।

16. निम्नलिखित में से असत्य युग्म का चयन कीजिए

(a) तम्बाकू अंगमारी
(b) नीबू-साइट्रस केंकर
(C) मूंगफली- टिक्का रोग
(d) धान – खैरा रोग

उत्तर : [a]
व्याख्या : ‘टोबेको मोजेक’ एक वायरस (विषाणु) है जिसके कारण तम्बाकू में ‘मोजेक रोग’ होता है। धान में जिंक की कमी से ‘खैरा रोग’ हो जाता है। नीबू में ‘साइट्रस कैंकर’ रोग होता है जो एक बैक्टीरिया (जीवाणु) जनित रोग है। मूंगफली में कवक जनित रोग ‘टिक्का रोग’ कहलाता है।

17. निम्नलिखित में से असत्य युग्म का चयन कीजिए

(a) चुम्बकीय तीव्रता – टेसला
(b) विभवान्तर – वोल्ट
(c) तरंगदैर्ध्य – ल्यूमेन
(d) खगोलीय – प्रकाश वर्ष

उत्तर : [c]
व्याख्या :-
प्रमुख भौतिक राशियाँ मात्रक
तंरग दैर्ध्य – एस्टम
ज्योति फ्लक्स – ल्यूमेन
विभवान्तर – वोल्ट
खगोलीय दूरी – प्रकाश वर्ष

18. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग प्रोटीन की कमी से होता है?

(a) बेरी-बेरी
(b) गलगंड
(c) पेलाग्रा
(d) क्वाशिओकोर

उत्तर : [d]
व्याख्या :’क्वाशिओकोर’ प्रोटीन की कमी से होने वाला प्रमुख रोग है। इसे ‘प्रोटीन कुपोषण’ भी कहते हैं। यह बच्चों में पाए जाने वाला रोग है जिसके फूला हुआ पेट, पतले हाथ पैर प्रमुख लक्षण है। अन्य बिन्दु:-क्वाशिओकोर रोग का भोजन में ऊर्जा की कमी से संबंध नहीं। अपर्याप्त ऊर्जा के कारण ‘मेरस्मस’ रोग होता है।

19. कपड़ा सुखाने की मशीन किस सिद्धान्त पर कार्य करती है?

(a) अभिकेन्द्रीय बल
(b) अपकेन्द्रीय बल
(c) पास्कल सिद्धान्त
(d) न्यूटन के गति नियम

उत्तर : [b]
व्याख्या : अपकेन्द्रीय बल की दिशा अभिकेन्द्रीय बल की दिशा के विपरीत अर्थात वृत्त के केन्द्र से बाहर की ओर होती है। उदाहरण- कपड़े सुखाने की मशीन, दूध से मक्खन निकालने की मशीन।

20. निम्नलिखित में से विद्युत चुम्बकीय तरंग की विशेषता नहीं है

(a) ये उदासीन होती हैं।
(b) यह अनुप्रस्थ प्रकार की तरंग हैं।
(c) ये ध्वनि की चाल से गमन करती है।
(d) ये निर्वात में भी संचरण कर सकती है।

उत्तर : [c]
व्याख्या : विद्युत चुम्बकीय तरंग:- इनकी अवधारणा मेक्सवेल ने दी। ये अनुप्रस्थ प्रकार की तरंग है जिनके संरचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है। अत: निर्वात में भी संचरण कर सकती हैं। ये उदासीन तरंग होती हैं जो प्रकाश के वेग से गमन करती हैं।


1. Match List-I with List-II and choose the correct answer using the code given below the lists –

List-I List-I List-II (A) CNG 1. Carbon monoxide, Hydrogen (B) LPG 2. Butane, Propane (C) Coal gas 3. Methane, Ethane (D) Water gas 4. Hydrogen, Methane, Carbon monoxide Code: A B C D (a) 2. 1 3 4 (b) 2 4 3 1 (c) 3 2 4 1 (d) 3 2 1 4 Answer: [c] Explanation: The main components of CNG are methane and ethane. The main components of LPG are butane and propane. The main components of coal gas are hydrogen, methane, CO. The main components of water gas are CO and .

2. Which of the following phenomena is not related to Newton’s third law?

(A) Getting hurt on jumping from a height

(B) Rocket moving forward

(C) Passenger getting jolted when a stationary vehicle suddenly starts moving

Choose the correct code

(a) Only AB

(b) Only ARC

(c) Only C

(d) A, B and C

Answer: [c]

Explanation: Newton’s third law (Action-Reaction law) – For every action, there is an equal but opposite process, hence it is also called ‘Action-Reaction Law’. Example: – Rocket moving forward, getting hurt on jumping from a height. Pressing the ground with a boss to steer a boat. Getting jolted backwards while firing a bullet from a gun. Boat moving backwards when jumping from the edge of the boat onto the ground. – Newton’s First Law (Law of Inertia): Without external force, no object changes direction, velocity, state. Example:- When the vehicle starts suddenly, the passengers sitting in it feel a shock (bend backwards).

3. What is the scientific name of ‘White Fungus’, which is often discussed?

(a) Muco mycosis
(b) Candidiosis
(c) Corni bacterium
(d) Fiferus vacillus

Answer: [b]

Explanation: ‘White fungus’ or ‘candidiasis’ is a fungal infection caused by a yeast (a type of fungus) called ‘Candida’. ‘Candida’ is usually present on the skin and internal parts of the body such as mouth, throat, intestines and vagina.

– The most common species that causes infection includes Candida albicans. This infection can affect people with low immunity or people who come in contact with things that contain this fungus such as water etc.

– Children and women are more prone to fungal infections. ‘White fungus’ affects the lungs as well as other parts of the body such as nails, skin, stomach, kidneys, brain and mouth.

4. A special type of scientific instrument which is used to measure the angle formed by any two points at any position of the observer with sufficient accuracy is.

(a) Anemometer
(b) Altimeter
(c) Chronometer
(d) Sextant

Answer: [d]

Explanation: Sextant is the simplest and most compact instrument which is used to measure the angle formed by any two points at any position of the observer with sufficient accuracy. Sextant was invented independently by scientists named John Hadley and Thomas Godfrey in 1731 AD.

– Anemometer – This instrument is used to measure the direction and speed of the wind.

– Altimeter – This instrument is used to measure the height of planes from the sea level.

– Chronometer – It is used to measure the correct time in ships.

5. Which of the following diseases is genetic?

(a) Zika

(b) Cancer

(c) Colour blindness

(d) Fever

Answer: [c]

Explanation: Colour blindness is a genetic disease. In colour blindness, the patient is unable to perceive one or more colours. As a result, his colour perception power is less than that of normal people. It is difficult for a person suffering from colour blindness to differentiate between red and green.

Women are carriers of colour blindness.

6. Iodoform, a chemical compound, is used in what way?

(a) As antiseptic
(b) As anaesthetic
(c) As antipyretic
(d) As analgesic

Answer: [a]

Explanation: Iodoform is a chemical compound, it has bright yellow sheet shaped crystals. It is less soluble in water but dissolves in alcohol and ether. Iodoform is prepared by adding a little iodine and alkali in alcohol or acetone. Its chemical formula is CHI3. Iodoform is used in medicine to apply on wounds due to its disinfectant properties.

7. Which of the following allotropes of carbon is called “black glass”?

(a) Fullerene

(b) Diamond

(c) Graphite

(d) Both graphite and fullerene

Answer: [c]

Explanation: Graphite is an allotrope of carbon which is a good conductor of electricity. Its relative density is 2.2. When graphite is rubbed on paper, it turns the paper black. Example: When Bansil is rubbed on white paper, the paper turns black. Hence, it is called black glass. Graphite is used in nuclear reactor as a retarder, as an electrode, and in making carbon arc.

8. The deficiency of which of the following vitamins causes the disease called anemia?

(a) Vitamin-A

(b) Vitamin-C

(c) Vitamin-B12

(d) Vitamin-K

Answer: [c]

Explanation: Vitamin is a type of complex organic group Which is essential for metabolic activities in the body. Deficiency of vitamin B12, whose chemical name is cyanocobalamin, causes anemia and anaemia. The sources of vitamin B12 are meat, liver and milk.

9. Which is the super bug that controls oil pollution or oil overflow in water?

(a) Fungal spoilage

(b) Bacterial spoilage

(c) Water flea

(d) Algae spoilage

Answer: [c]

Explanation: Oil pollution occurs due to the spread of oil on the surface of water or due to oil mining or collision of ships (oil) with each other, oil spreads on the water surface. The spread of oil on the surface controls the amount of sunlight and oxygen. Hence, oil controls the amount of pollution and oxygen. Hence, to eliminate oil pollution, water flea bug is used which breaks down the components of oil into simpler components.

Vitamin-A deficiency causes night blindness, vitamin-C deficiency causes scurvy and vitamin-K deficiency causes blood clotting.

10. The colour of the star seen at night indicates which position of the star?

(a) Size of the star

(b) Weight of the star

(C) Distance of the star

(d) Temperature of the star

Answer: [d]

Explanation: The position and colour of most of the stars in the universe indicate different positions. Red coloured stars and blue coloured stars are the result of temperature difference. When the temperature of a star is high, it appears blue and when the colour of the star becomes red, it becomes low temperature. Hence, the colour of stars indicates the temperature of the stars.

11. Which of the human blood groups is a universal blood group?

(a) O

(b) A

(c) AB

(d) B

Answer: [c]

Explanation: Blood groups were discovered by Karl Landsteiner. Due to this discovery, he was awarded the Nobel Prize for Medicine. Blood groups are different and the reason for the separation of blood groups is the glycoprotein found on red blood cells. This glycoprotein is called antigen. There is no antibody on blood group AB. Hence it is a universal acceptor blood group.

12. Choose the unmatched pair from the following pairs

Uses of salt

(a) Nacl – As salt

(b) NaHCO3 – As baking soda

(c) KNO3 – In making gunpowder

(d) None of the above

Answer: [d]

Explanation: NaCI (Sodium chloride) – It is called common salt. It is used as table salt, as a preservative. NaHCO (Sodium bicarbonate) – It is also called baking soda. It is used to remove acidity of stomach. KNOS (potassium nitrate) – It is an explosive compound which is used in making gunpowder.

13. “Riboflavin” is the chemical name of which vitamin?

(a) Vitamin A

(b) Vitamin D

(c) Vitamin K

(d) Vitamin B2

Answer: [d]

Explanation: Riboflavin is the chemical name of Vitamin B2 which is a vitamin of Vitamin B group. Due to deficiency of Riboflavin vitamin, skin starts cracking, tongue starts cracking and eyes become red. This Riboflavin vitamin is obtained from green vegetables, milk, meat, liver and yeast.

14. “Aqua rajaya” which shows action against inert components is the result of the mixture of which components?

(a) Concentrated hydrochloric acid + Concentrated nitric acid
(b) Concentrated hydrochloric acid + Dilute nitric acid
(c) Dilute hydrochloric acid + Concentrated nitric acid
(d) Dilute hydrochloric acid + Dilute nitric acid

Answer: [a]

Explanation: Aqua regia is a strong acid which reacts even with inert elements like gold and platinum. Aqua regia is formed by mixing concentrated hydrochloric acid and concentrated nitric acid. Aqua regia Concentrated hydrochloric acid (c) + Concentrated nitric acid (a)

15. Which of the following isotopes of an atom is used to detect the disease of anemia in the body.

(a) Cobalt-60
(b) Sodium-24
(c) Arsenic-74
(d) Iron-59

Answer: [d]

Explanation: Isotopes refer to the state of atoms having the same atomic number but different mass numbers. They are used in different ways. Cobalt-60 is used to treat blood cancer. Sodium-24 is used to detect blood clots. Arsenic-74 is used to detect tumors in the body.

16. Choose the wrong pair from the following

(a) Tobacco blight

(b) Lemon-Citrus canker

(C) Peanut- Tikka disease

(d) Paddy- Khaira disease

Answer: [a]

Explanation: ‘Tobacco mosaic’ is a virus which causes ‘mosaic disease’ in tobacco. ‘Khaira disease’ occurs due to zinc deficiency in paddy. ‘Citrus canker’ disease occurs in lemon which is a bacterial disease. The fungal disease in peanut is called ‘Tikka disease’.

17. Choose the wrong pair from the following

(a) Magnetic intensity – Tesla
(b) Potential difference – Volt
(c) Wavelength – Lumen
(d) Astronomical – Light year

Answer: [c]

Explanation:-
Major physical quantities units
Wavelength – Astm
Luminous flux – Lumen
Potential difference – Volt
Astronomical distance – Light year

18. Which of the following diseases is caused by protein deficiency?

(a) Beriberi
(b) Goiter
(c) Pellagra
(d) Kwashiorkor

Answer: [d]

Explanation: ‘Kwashiorkor’ is the main disease caused by protein deficiency. It is also called ‘protein malnutrition’. It is a disease found in children whose main symptoms are bloated stomach, thin arms and legs. Other points:- Kwashiorkor disease is not related to lack of energy in food. The disease ‘Marasmus’ occurs due to insufficient energy.

19. On which principle does a clothes drying machine work?

(a) Centripetal force

(b) Centrifugal force

(c) Pascal principle

(d) Newton’s laws of motion

Answer: [b]

Explanation: The direction of centrifugal force is opposite to the direction of centripetal force i.e. outward from the centre of the circle. Example- clothes drying machine, butter extracting machine.

20. Which of the following is not a characteristic of electromagnetic waves

(a) They are neutral.

(b) They are transverse type of waves.

(c) They travel at the speed of sound.

(d) They can also travel in vacuum.

Answer: [c]

Explanation: Electromagnetic waves:- Their concept was given by Maxwell. These are transverse type of waves which do not require a medium for their propagation. Hence, they can also travel in vacuum. These are neutral waves which travel at the speed of light.