आज के सामान्य ज्ञान में छत्तीसगढ़ की जलवायु वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर पढ़े – Read Chhattisgarh Climate Objective Questions and Answers in Today’s General Knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में छत्तीसगढ़ की जलवायु वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर पढ़े – Read Chhattisgarh Climate Objective Questions and Answers in Today’s General Knowledge
  • छत्तीसगढ़ में जलवायु फैलाव – उपार्द्र महाद्वीपीय
  • छत्तीसगढ़ में मानसून प्रवेश – 10 जून से 15 जून के मध्य
  • छत्तीसगढ़का सबसे ठंडा स्थान – मैनपाट (सरगुजा)
  • छत्तीसगढ़ का सबसे गर्म स्थान – चांपा
  • छत्तीसगढ़ की चेरापूंजी – अबूझमाड़ (नारायणपुर)
  • छत्तीसगढ़ की शीतकालीन वर्षा – पश्चिमी गर्तों से
  • छत्तीसगढ़ की अधिकांश मानसूनी वर्षा – बंगाल की खाड़ी शाखा से
  • छत्तीसगढ़ में कम वर्षा – मैकल रेंज (कवर्धा)
  • छत्तीसगढ़ की औसत वार्षिक वर्षा – 1300-1325 मिमी.
  • छत्तीसगढ़ की जलवायु मानसून आधारित है।
  • छत्तीसगढ़ में वर्षा का वितरण पर्वतों की स्थिति द्वारा प्रभावित होती है
  • छत्तीसगढ़ में उष्णकटिबंधीय जलवायु पाया जाता है।
  • छत्तीसगढ़ कर्क रेखा (Cancer Line) (23%° उत्तरीय अक्षांश) में स्थित है, इस कारण यहां उष्णकटिबंधीय प्रकार के मौसम पाये जाते है।
  • छत्तीसगढ़ में वर्षा दक्षिण-पश्चिम मानसून के साथ, भू-आवेष्ठित राज्य होने के कारण, उष्णकटिबंधीय उपार्द्र महाद्वीपीय जलवायु पायी जाती है।

ग्रीष्म ऋतु (CG Summer Season)

  • अवधि – 16 फरवरी से 15 जून तक
  • सर्वाधिक गर्म माह – मई
  • मई के उत्तरार्द्ध एवं जून के पूर्वार्द्ध में उष्ण तथा शुष्क हवाएं चलन
  • सर्वाधिक गर्म स्थान – चांपा
  • सर्वाधिक औसत तापमान – रायगढ़ व जांजगीर जिले के कुछ भाग

वर्षा ऋतु (CG Rainy Season)-

  • अवधि – 16 जून से 15 अक्टूबर तक
  • मानसून प्रवेश – 10 जून से 15 जून के मध्य
  • वर्षा के स्रोत – मानसून
  • प्रदेश की 90% वर्षा इसी ऋतु में होती है।
  • प्रकार – दक्षिण-पश्चिम मानसून से
  • औसत वर्षा – 1300 से 1325 मि.मी. – 125 सेमी.
  • मानसून शाखा छ.ग. में मुख्यतः वर्षा, दक्षिण-पश्चिम मानसून से होती है,

शीत ऋतु (CG Winter Season) –

  • अवधि- 16 अक्टूबर से 15 फरवरी
  • शीतकालिन वर्षा – पश्चिमी गर्त से
  • सर्वाधिक ठण्डा स्थान – मैनपाट
  • सर्वाधिक ठण्डा माह – दिसम्बर

छत्तीसगढ़ की जलवायु वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर

1. छत्तीसगढ़ की जलवायु किस प्रकार की है?
(a) आर्द्र
(b) उष्ण
(c) शुष्क उप-आर्द्र
(d) अति आर्द्र
उत्तर- (c) शुष्क उप-आर्द्र

2. छत्तीसगढ़ में वर्षा ऋतु में सर्वाधिक औसत वार्षिक वर्षा वाला क्षेत्र है।
(a) मैकाल श्रेणी
(b) मैन पाट
(c) छुरी-उदयपुर की पहाड़ियाँ
(d) अबूझमाड़ की पहाड़ी
उत्तर- (d) अबूझमाड़ की पहाड़ी

3. निम्नांकित में किस प्रकार की जलवायु का छत्तीसगढ़ राज्य में फैलाव पाया जाता है? (CGPSC 2012)
(a) आर्द्र-दक्षिण पूर्व
(b) उपार्दै संक्रमणीय
(c) उपार्द्र तटीय
(d) उपार्दै महाद्विपीय
उत्तर- (d) उपार्दै महाद्विपीय

4. राज्य में किन महीनों में सर्वाधिक वर्षा होती है?
(a) मई-जून
(b) जून-जुलाई
(c) जुलाई-अगस्त
(d) अगस्त-सितम्बर
उत्तर- (c) जुलाई-अगस्त

5. शीत ऋतु में किस महीने में राज्य में सबसे कम वर्षा होती है?
(a) नवम्बर
(b) दिसम्बर
(c) जनवरी
(d) फरवरी
उत्तर- (b) दिसम्बर

6. सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करने वाला अबूझमाड़ क्षेत्र राज्य के किस जिले में है?
(a) नारायणपुर
(b) बीजापुर
(c) बस्तर
(d) सुकमा
उत्तर- (a) नारायणपुर

7. राज्य के किस/किन जिले/जिलों में मध्यम मात्रा में वर्षा होती है?
(a) सरगुजा
(b) महासमुन्द
(c) धमतरी
(d) ये सभी
उत्तर- (d) ये सभी

8.छत्तीसगढ़ क्षेत्र में शीतकालीन वर्षा मुख्यतः निम्नांकित एक से होती है। (CGPSC 2012)
(a) लौटते हुए मानसून से
(b) दक्षिण-पश्चिमी मानसून से
(c) दक्षिण-पूर्वी मानसून से
(d) पश्चिमी गत से
उत्तर- (a) लौटते हुए मानसून से

9. छत्तीसगढ़ में वर्षा का प्रथम आगमन किसके आसपास बस्तर जिले के दक्षिणतम छोर पर होता है
(a) 9 जून
(b) 10 जून
(c) 11 जून
(d) 12 जून
उत्तर- (b) 10 जून

10. जलवायु के आधार पर छत्तीसगढ़ को कितने भागों में विभाजित किया जा सकता है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर- (b) 3

11. छत्तीसगढ़ का चेरापूँजी है ?
(a) कुसमी
(b) बगीचा
(c) अबूझमाड़
(d) पेण्ड्रा रोड
उत्तर- (c) अबूझमाड़

12.मई माह में राज्य का सर्वाधिक गर्म स्थान होता है?
(a) चाँपा
(b) बिलासपुर
(c) रायगढ़
(d) सिमगा
उत्तर- (a) चाँपा

13. छत्तीसगढ़ में शीत ऋतु में चक्रवाती वर्षा होती है।
(a) सरगुजा और जशपुर
(b) दन्तेवाड़ा और बस्तर
(c) रायपुर और दन्तेवाड़ा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (a) सरगुजा और जशपुर

14. छत्तीसगढ़ में जांजगीर-चाँपा के बाद सर्वाधिक तापमान किस जिले में मिलता है?
(a) रायपुर
(b) रायगढ़
(C) सूरजपुर
(d) कोरिया
उत्तर- (b) रायगढ़

15. पहाड़ी भागों में स्थित पेण्ड्रा, मैन पाट तथा जशपुर न्यूनतम तापमान वाले क्षेत्र हैं, ऐसा किस कारण है?
(a) कर्क रेखा से दूरी
(b) समुद्रतल से अधिक ऊँचाई
(c) वनों का आधिक्य
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- (d) उपरोक्त सभी

16. राज्य में अधिकतम वर्षा किस/किन जिले/जिलों में होती है?
(a) जशपुर
(b) उत्तरी रायगढ़
(c) दन्तेवाड़ा
(d) ये सभी
उत्तर- (d) ये सभी

17. छत्तीसगढ़ में सबसे गर्म महीना होता है।
(a) अप्रैल
(b) मई
(c) जून
(d) दिसम्बर
उत्तर- (b) मई

18. छत्तीसगढ़ में सबसे ठण्डे महीने होते हैं
(a) मई-जून
(b) जून-जुलाई
(c) अक्टूबर-नवम्बर
(d) दिसम्बर-जनवरी
उत्तर- (d) दिसम्बर-जनवरी

19. ग्रीष्मकाल में छत्तीसगढ़ का सबसे गर्म स्थान कौन-सा है?
(a) चाँपा
(b) अम्बिकापुर
(c) रायपुर
(d) जगदलपुर
उत्तर- (a) चाँपा

20. छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान कहाँ दर्ज किया जाता है?
(a) रायपुर
(b) अम्बिकापुर
(C) चॉपा
(d) अबूझमाड़
उत्तर- (b) अम्बिकापुर

21. छत्तीसगढ़ में अधिकतम वर्षा मानसून की किस शाखा से होती है?
(a) अरब खाड़ी शाखा
(b) बंगाल की खाड़ी शाखा
(c) लौटता उत्तर-पूर्वी मानसून
(d) उपरोक्त सभी से बराबर
उत्तर- (b) बंगाल की खाड़ी शाखा

22. राज्य में सबसे कम वर्षा का क्षेत्र है।
(a) छुरी-उदयपुर पहाड़ियाँ
(b) दक्षिण-पश्चिमी लोरमी पठार
(c) दण्डकारण्य पठार
(d) देवगढ़ पहाड़ियाँ
उत्तर- (b) दक्षिण-पश्चिमी लोरमी पठार

23. छत्तीसगढ़ भारत के किस वर्षा क्षेत्र में आता है?
(a) उच्च वर्षा क्षेत्र
(b) मध्यम वर्षा क्षेत्र
(c) निम्न वर्षा क्षेत्र
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (b) मध्यम वर्षा क्षेत्र

24. छत्तीसगढ़ में किस माह में दैनिक तापान्तर सर्वाधिक होता है?
(a) जनवरी
(b) फरवरी
(c) मार्च
(d) अप्रैल
उत्तर- (c) मार्च

25. कांकेर व जगदलपुर में किस महीने में अधिक तापान्तर होता है?
(a) मार्च
(b) अप्रैल
(c) मई
(d) जून
उत्तर- (c) मई

26. राज्य में अधिकतम औसत वार्षिक तापमान किस जनपद में मिलता है?
(a) रायगढ़
(b) कवर्धा
(c) जांजगीर-चाँपा
(d) कोण्डागाँव
उत्तर- (a) रायगढ़

27. राज्य में किस महीने में कुछ समय के लिए तापमान बढ़ता है, जिसे द्वितीय ग्रीष्म कहते हैं?
(a) अगस्त
(b) सितम्बर
(c) अक्टूबर
(d) नवम्बर
उत्तर- (c) अक्टूबर

28. जलवायु के आधार पर विभाजित कौन-सा प्रक्षेत्र मैकाल श्रृंखला से सटा हुआ है?
(a) छत्तीसगढ़ का मैदान
(b) झारखण्ड प्रक्षेत्र
(c) बस्तर का पहाड़ी क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b) झारखण्ड प्रक्षेत्र

29. मैकाल श्रेणी का कौन-सा भाग एक वृष्टि छाया वाला प्रदेश है?
(a) उत्तरी
(b) दक्षिणी
(c) पूर्वी
(d) पश्चिमी
उत्तर- (c) पूर्वी

30. मैकाल श्रेणी के कारण वृष्टि छाया का आंशिक क्षेत्र नहीं है।
(a) कवर्धा
(b) राजनान्दगाँव
(c) रायगढ़
(d) जगदलपुर
उत्तर- (d) जगदलपुर

31. छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला है।
(a) बस्तर
(b) जशपुर
(c) सरगुजा
(d) रायगढ़
उत्तर- (b) जशपुर

32. जलवायु परिस्थिति तथा कृषि उत्पादन की दृष्टि से राज्य को कितने क्षेत्रों में बाँटा गया है? |
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर- (c) 4

33. छत्तीसगढ़ में मानसून का आगमन होता है?
(a) 5 जून
(b) 7 जून
(c) 10 जून
(d) 15 जून
उत्तर- (c) 10 जून

34. किस जलवायु कारक को छत्तीसगढ़ में स्थानीय भाषा में सुरी कहा जाता है?
(a) शुष्क हवाओं को
(b) शीतकालीन वर्षा को
(c) शीत लहरों को
(d) ग्रीष्मकालीन वर्षा को
उत्तर- (c) शीत लहरों को

35. ग्रीष्म ऋतु छत्तीसगढ़ में मार्च से प्रारम्भ होकर किस माह के दूसरे तथा तीसरे सप्ताह तक रहती है?
(a) अप्रैल
(b) मई
(c) जून
(d) जुलाई
उत्तर- (c) जून

36. छत्तीसगढ़ में शीत ऋतु का आगमन नवम्बर में होता है तथा किस माह के मध्य तक रहता है?
(a) फरवरी
(b) मार्च
(c) अप्रल
(d) मई
उत्तर- (a) फरवरी


Climate spread in Chhattisgarh – Subhumid continental
Monsoon entry in Chhattisgarh – Between 10 June to 15 June
Coldest place in Chhattisgarh – Mainpat (Surguja)
Hottest place in Chhattisgarh – Champa
Chhattisgarh’s Cherrapunji – Abujhmad (Narayanpur)
Winter rainfall in Chhattisgarh – From western troughs
Majority of monsoon rainfall in Chhattisgarh – From Bay of Bengal branch
Least rainfall in Chhattisgarh – Maikal Range (Kawardha)
Average annual rainfall in Chhattisgarh – 1300-1325 mm.
The climate of Chhattisgarh is monsoon based.
The distribution of rainfall in Chhattisgarh is affected by the position of mountains.
Tropical climate is found in Chhattisgarh.
Chhattisgarh is located in the Tropic of Cancer (23° North latitude), due to which tropical type of weather is found here. Chhattisgarh has a tropical sub-humid continental climate, being a landlocked state, with rainfall due to the south-west monsoon.

Summer Season (CG Summer Season)

Duration – 16 February to 15 June
Hottest month – May
Hot and dry winds blow in the latter half of May and first half of June
Hottest place – Champa
Highest average temperature – Some parts of Raigarh and Janjgir district

Rainy Season (CG Rainy Season)-

Duration – 16 June to 15 October
Monsoon entry – Between 10 June to 15 June
Source of rain – Monsoon
90% of the state’s rainfall occurs in this season.
Type – From south-west monsoon
Average rainfall – 1300 to 1325 mm. – 125 cm.
Monsoon branch Chhattisgarh Mainly rainfall occurs from the south-west monsoon,

Winter Season (CG Winter Season) –

Duration- 16 October to 15 February

Winter Rainfall – From Western Trough

Coldest place – Mainpat

Coldest month – December

Climate of Chhattisgarh Objective Questions and Answers


1. What type of climate does Chhattisgarh have?

(a) Humid

(b) Hot

(c) Dry sub-humid

(d) Very humid

Answer- (c) Dry sub-humid

 

2. The area with the highest average annual rainfall in the rainy season in Chhattisgarh is.

(a) Maikal Range

(b) Mainpat

(c) Chhuri-Udaipur Hills

(d) Abujhmad Hills

Answer- (d) Abujhmad Hills

 

3. Which of the following types of climate is found spread in the state of Chhattisgarh? (CGPSC 2012)
(a) Humid-South East
(b) Subarctic Transitional
(c) Subarctic Coastal
(d) Subarctic Continental
Answer- (d) Subarctic Continental

 

4. In which months does the state receive the maximum rainfall?
(a) May-June
(b) June-July
(c) July-August
(d) August-September
Answer- (c) July-August

 

5. In which month of winter does the state receive the least rainfall?
(a) November
(b) December
(c) January
(d) February
Answer- (b) December

 

6. The Abujhmad region which receives the maximum rainfall is in which district of the state?
(a) Narayanpur
(b) Bijapur
(c) Bastar
(d) Sukma
Answer- (a) Narayanpur

 

7. Which district(s) of the state receive moderate rainfall?
(a) Surguja
(b) Mahasamund
(c) Dhamtari
(d) All of these
Answer- (d) All of these

 

8. Winter rainfall in Chhattisgarh region is mainly due to one of the following. (CGPSC 2012)
(a) From the retreating monsoon
(b) From the south-west monsoon
(c) From the south-east monsoon
(d) From the western movement
Answer- (a) From the retreating monsoon


9. In Chhattisgarh, the first arrival of rain takes place around which day at the southernmost end of Bastar district
(a) 9 June
(b) 10 June
(c) 11 June
(d) 12 June
Answer- (b) 10 June


10. On the basis of climate, Chhattisgarh can be divided into how many parts?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Answer- (b) 3


11. Cherrapunji of Chhattisgarh is?
(a) Kusmi
(b) Bagicha
(c) Abujhmad
(d) Pendra Road
Answer- (c) Abujhmad


12.Which is the hottest place in the state in the month of May? (a) Champa
(b) Bilaspur
(c) Raigarh
(d) Simga
Answer- (a) Champa

 

13. Cyclonic rainfall occurs in Chhattisgarh during winter.
(a) Surguja and Jashpur
(b) Dantewada and Bastar
(c) Raipur and Dantewada
(d) None of the above
Answer- (a) Surguja and Jashpur

 

14. In Chhattisgarh, after Janjgir-Champa, which district has the highest temperature?
(a) Raipur
(b) Raigarh
(C) Surajpur
(d) Korea
Answer- (b) Raigarh

 

15. Pendra, Main Pat and Jashpur located in the hilly areas are the areas with the lowest temperature, why is this so? (a) Distance from the Tropic of Cancer
(b) Higher altitude above sea level
(c) Predominance of forests
(d) All of the above
Answer- (d) All of the above

 

16. Which district/districts receive maximum rainfall in the state?
(a) Jashpur
(b) North Raigarh
(c) Dantewada
(d) All of these
Answer- (d) All of these

 

17. The hottest month in Chhattisgarh is.
(a) April
(b) May
(c) June
(d) December
Answer- (b) May

 

18. The coldest months in Chhattisgarh are
(a) May-June
(b) June-July
(c) October-November
(d) December-January
Answer- (d) December-January

 

19. Which is the hottest place in Chhattisgarh in summers?
(a) Champa
(b) Ambikapur
(c) Raipur
(d) Jagdalpur
Answer- (a) Champa

 

20. Where is the minimum temperature recorded in Chhattisgarh?
(a) Raipur
(b) Ambikapur
(C) Chopra
(d) Abujhmar
Answer- (b) Ambikapur

 

21. Which branch of monsoon brings maximum rainfall in Chhattisgarh?
(a) Arabian Gulf branch
(b) Bay of Bengal branch
(c) Retreating North-East Monsoon
(d) Equal to all of the above
Answer- (b) Bay of Bengal branch

 

22. The area with the lowest rainfall in the state is.
(a) Chhuri-Udaipur Hills
(b) South-Western Lormi Plateau
(c) Dandakaranya Plateau
(d) Devgarh Hills
Answer- (b) South-Western Lormi Plateau

 

23. In which rainfall region of India does Chhattisgarh fall?

(a) High rainfall region

(b) Medium rainfall region

(c) Low rainfall region

(d) None of the above

Answer- (b) Medium rainfall region

 

24. In which month is the daily temperature difference the highest in Chhattisgarh?

(a) January

(b) February

(c) March

(d) April

Answer- (c) March

 

25. In which month is the temperature difference the highest in Kanker and Jagdalpur?

(a) March

(b) April

(c) May

(d) June

Answer- (c) May

 

26. In which district is the maximum average annual temperature found in the state?

(a) Raigarh

(b) Kawardha

(c) Janjgir-Champa

(d) Kondagaon

Answer- (a) Raigarh

 

27. In which month does the temperature increase for some time in the state, which is called second summer?
(a) August
(b) September
(c) October
(d) November
Answer- (c) October

 

28. Which region, divided on the basis of climate, is adjacent to the Maikal range?
(a) Chhattisgarh plain
(b) Jharkhand region
(c) Bastar hilly region
(d) None of these
Answer- (b) Jharkhand region

 

29. Which part of the Maikal range is a rain shadow region?
(a) Northern
(b) Southern
(c) Eastern
(d) Western
Answer- (c) Eastern

 

30. Due to the Maikal range, there is no partial rain shadow area.
(a) Kawardha
(b) Rajnandgaon
(c) Raigarh
(d) Jagdalpur
Answer- (d) Jagdalpur

 

31. The district with the highest rainfall in the state of Chhattisgarh is
(a) Bastar
(b) Jashpur
(c) Surguja
(d) Raigarh
Answer- (b) Jashpur

 

32. In terms of climatic conditions and agricultural production, the state has been divided into how many regions?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Answer- (c) 4

 

33. Monsoon arrives in Chhattisgarh on?
(a) 5 June
(b) 7 June
(c) 10 June
(d) 15 June
Answer- (c) 10 June

 

34. Which climatic factor is called Suri in the local language of Chhattisgarh?
(a) Dry winds
(b) Winter rain
(c) Cold waves
(d) Summer rain
Answer- (c) Cold waves

 

35. Summer season in Chhattisgarh begins from March and lasts till the second and third week of which month?

(a) April
(b) May
(c) June
(d) July
Answer- (c) June

 

36. Winter season arrives in Chhattisgarh in November and lasts till the middle of which month?
(a) February
(b) March
(c) April
(d) May
Answer- (a) February