आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important objective type questions in today’s general knowledge
Q1. म्यांमार के साथ भारत की पूर्वी पर कौन सा पहाड़ है?
विंध्य
कराकोरम
सतपुड़ा
पूर्वांचल
उत्तर: पूर्वांचल – पूर्वी या पूर्वांचल पहाड़ियाँ भारत की पूर्वी सीमा को निर्धारण करती है और दिहांग गॉर्ज के बाद हिमालय दक्षिण की ओर मुड़ जाता है.
Q2. विश्व आर्थिक मंच सहित एल और कोलंबिया विश्विधालयों की द्विवार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, ‘पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2018’ में 180 देशो में से भारत की रैंक क्या है?
157
167
177
147
उत्तर: 177 – पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2018 में भारत 177वे स्थान पर था जबकि वर्ष 2016 के पर्यावरणीय प्रदर्शन सूचकांक में भारत 141वें स्थान पर था. इस पर्यावरणीय प्रदर्शन सूचकांक में भारत की ‘उज्ज्वला योजना’ के बारे में भी बताया जाता है.
Q3. निम्नलिखित में से किस नदी पर पोलावरम सिंचाई परियोजना बनाई जा रही है?
तुंगभद्रा
गोदावरी
सोन
कावेरी
उत्तर: गोदावरी- पोलावरम सिंचाई परियोजना के तहत भारत के आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी पर बाँध का निर्माण किया गया है जो की भारत के छत्तीसगढ़ तथा ओडिशा राज्य तक फैला हुआ है. इस पोलावरम सिंचाई परियोजना को संसद में राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया था.
Q4. प्रतापगढ़ की लड़ाई में छत्रपति शिवाजी द्वारा निम्नलिखित में से कौन मारा गया था?
शुजा खान
अफजल खान
शाइस्ता खान
असगर खान
उत्तर: अफजल खान – 10 नवम्बर 1659 को प्रतापगढ़ की लड़ाई में छत्रपति शिवाजी और अफजल खान की भेंट हुई थी. लेकिन अफजल खान अपने भारत के छत्रपति शिवाजी की वीरता और कूटनीति से बखूबी वाकिफ था. लेकिन अफजल खान ज्योतिष और भविष्यवक्ताओं पर काफ़ी भरोसा करता था.
Q5. अप्रैल-मई 2019 में युक्रेन के छठे राष्ट्रपति के रूप में निम्नलिखित में से किसे चुना गया और शपथ दिलाई गई थी?
स्टीफन कुबिव
एलेग्जेंडर तुर्जिनोव
पेट्रो पोरोशेनको
वोलोडिमिर जेलेंस्की
उत्तर: वोलोडिमिर जेलेंस्की – 21 अप्रैल 2019 वोलोडिमिर जेलेंस्की को यूक्रेन का राष्ट्रपति चुना गया था उन्होंने चुनाव में वोलोडिमिर जेलेंस्की ने लगभग 73% वोट के साथ राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको को हराया था.
Q6. “वित्तीय संस्थाओं द्वारा अपने अल्पकालिक दायित्वों की पूर्ति करने की योग्यता को सुनिश्चित करने हेतु अत्यधिक तरल संपत्ति के अनुपात को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
आधार दर
चलनिधि कवरेज अनुपात
आरक्षित नकदी निधि अनुपात
सांविधिक चलनिधि अनुपात
उत्तर: चलनिधि कवरेज अनुपात – चलनिधि कवरेज अनुपात (एलसीआर) की शुरुआत बैंकिंग पर्यवेक्षण पर बासल समिति (बीसीबीएस) ने की थी. चलनिधि कवरेज अनुपात का उद्देश्य बैंकों के चलनिधि जोखिम प्रोफाइल का लचीलापन बढ़ाना है.
Q7. दबाव का SI इकाई क्या है?
वाल्ट
पास्कल
ओह्म
एम्पियर
उत्तर: पास्कल – पास्कल एक दाब से सम्बन्धित एक महत्वपूर्ण सिद्धान्त है जिसका प्रतिपादन फ्रांसीसी गणितज्ञ ब्लेज पास्कल ने दिया था. पास्कल का सिद्धान्त: जल-स्तम्भ के दबाव के कारण पीपे का फटना है.
Q8. भारत के सर्वोच्च नायालय के किस पूर्व न्यायाधीश को मई 2019 में समाचार प्रसारण मानक प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था?
अरुण मिश्र
ए के सीकरी
रंजन गोगोई
आर वि रविन्द्रन
उत्तर: ए के सीकरी – न्यायमूर्ति ए के सीकरी को जुलाई 2019 में सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक अदालत में न्यायधीश नियुक्त किया गया है.और वे मई 2019 में समाचार प्रसारण मानक प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये गए थे.
Q9. स्वतंत्र भारत के पहले स्वास्थ्य मंत्री कौन थे?
सरदार वल्लभभाई पटेल
राजकुमारी अमृत कौर
मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
विजयलक्ष्मी पंडित
उत्तर: राजकुमारी अमृत कौर – राजकुमारी अमृत कौर का पूरा नाम राजकुमारी अमृत कौर आहलुवालिया जो की एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा सामाजिक कार्यकर्ता थीं उन्होंने आजाद की 10 तक स्वास्थ्य मंत्री थीं. उनका जन्म 2 फ़रवरी, 1889 को हुआ था.
Q10. महान भारत कवी और नाटककार महाकवि कालिदास ने निम्नलिखित में से कौनसी पुस्तक नहीं लिखी थी?
शकुंतला
मालविकाग्निमित्रम
ऋतुसंहार
मालतिमाधवा
उत्तर: मालतिमाधवा – महाकवि कालिदास एक सर्वश्रेष्ठ रचना है जिनके जन्म स्थान के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने खण्डकाव्य मेघदूत में मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर का काफी वर्णन किया है. साथ ही उन्होंने मालतिमाधवा पुस्तक नहीं लिखी थी.
Q1. Which mountain ranges lie on the eastern border of India with Myanmar?
Vindhya
Karakoram
Satpura
Purvanchal
Answer: Purvanchal – The Eastern or Purvanchal Hills mark the eastern border of India and the Himalayas turn south after the Dihang Gorge.
Q2. According to the biennial report of the World Economic Forum including the University of L and Columbia Universities, what is India’s rank among 180 countries in the ‘Environmental Performance Index 2018’?
157
167
177
147
Answer: 177 – India was ranked 177th in the Environmental Performance Index 2018 while India was ranked 141st in the Environmental Performance Index of the year 2016. This Environmental Performance Index also tells about India’s ‘Ujjwala Yojana’.
Q3. Polavaram irrigation project is being built on which of the following rivers?
Tungabhadra
Godavari
Son
Kaveri
Answer: Under the Godavari-Polavaram irrigation project, a dam has been constructed on the Godavari river in Andhra Pradesh, India, which extends to the states of Chhattisgarh and Odisha in India. This Polavaram irrigation project was declared a national project in the Parliament.
Q4. Who among the following was killed by Chhatrapati Shivaji in the Battle of Pratapgarh?
Shuja Khan
Afzal Khan
Shaista Khan
Asghar Khan
Answer: Afzal Khan – Chhatrapati Shivaji and Afzal Khan met in the Battle of Pratapgarh on 10 November 1659. But Afzal Khan was well aware of the bravery and diplomacy of Chhatrapati Shivaji of India. But Afzal Khan believed a lot in astrology and predictors.
Q5. Who among the following was elected and sworn in as the sixth President of Ukraine in April-May 2019?
Stepan Kubiyev
Alexander Turzynov
Petro Poroshenko
Volodymyr Zelensky
Answer: Volodymyr Zelensky – 21 April 2019 Volodymyr Zelensky was elected President of Ukraine. In the election, Volodymyr Zelensky defeated President Petro Poroshenko with about 73% of the vote.
Q6. Which of the following is the ratio of highly liquid assets to ensure the ability of financial institutions to meet their short-term obligations?
Base rate
Liquidity coverage ratio
Cash reserve ratio
Statutory liquidity ratio
Answer: Liquidity coverage ratio – Liquidity coverage ratio (LCR) was introduced by the Basel Committee on Banking Supervision (BCBS). The purpose of the liquidity coverage ratio is to increase the flexibility of the liquidity risk profile of banks.
Q7. What is the SI unit of pressure?
Volt
Pascal
Ohm
Ampere
Answer: Pascal – Pascal is an important principle related to pressure which was propounded by French mathematician Blaise Pascal. Pascal’s principle: The bursting of a barrel due to the pressure of the water column.
Q8. Which former judge of the Supreme Court of India was appointed as the Chairman of the News Broadcasting Standards Authority in May 2019?
Arun Mishra
AK Sikri
Ranjan Gogoi
R.V. Ravindran
Answer: AK Sikri – Justice AK Sikri has been appointed as a judge in the Singapore International Commercial Court in July 2019. And he was appointed as the Chairman of the News Broadcasting Standards Authority in May 2019.
Q9. Who was the first Health Minister of independent India?
Sardar Vallabhbhai Patel
Rajkumari Amrit Kaur
Maulana Abdul Kalam Azad
Vijayalakshmi Pandit
Answer: Rajkumari Amrit Kaur – Rajkumari Amrit Kaur’s full name was Rajkumari Amrit Kaur Ahluwalia, who was a freedom fighter and social worker. She was Azad’s health minister till 10. She was born on 2 February, 1889.
Q10. Which of the following books was not written by the great Indian poet and playwright Mahakavi Kalidas?
Shakuntala
Malavikagnimitram
Ritusamhar
Malatimadhava
Answer: Maltimadhava – Mahakavi Kalidas is a great writer whose birthplace cannot be said clearly till now. He has described the city of Ujjain in Madhya Pradesh in great detail in the epic Meghdoot. Also, he did not write the book Maltimadhava.