आज के महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान में हिंदी वर्तनी स्वर व्यंजन से सम्बंधित प्रश्नोत्तर पढ़े – In today’s important general knowledge, read questions related to Hindi spelling vowel consonants

आज के महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान में हिंदी वर्तनी स्वर व्यंजन से सम्बंधित प्रश्नोत्तर पढ़े – In today’s important general knowledge, read questions related to Hindi spelling vowel consonants
  1. भाषा की सबसे छोटी इकाई है।
    (a) शब्द
    (b) व्यंजन
    (c) स्वर
    (d) वर्ण
    उत्तर- (d) वर्ण
  2. हिन्दी में मूलत: कितने वर्ण हैं? )
    (a) 52
    (b) 50
    (C) 40
    (d) 46
    उत्तर- (d) 46
  3. हिन्दी भाषा में वे कौन-सी ध्वनियाँ हैं जो स्वतन्त्र रूप से बोली या लिखी जाती हैं?
    (a) स्वर
    (b) व्यंजन
    (C) वर्ण
    (d) अक्षर
    उत्तर- (a) स्वर
  4. संयुक्त को छोड़कर हिन्दी में मूल वर्गों की संख्या है।
    (a) 36
    (b) 44
    (c) 48
    (d) 53
    उत्तर- (b) 44
  5. स्वर कहते हैं।
    (a) जिनका उच्चारण ‘लघु’ और ‘गुरु’ में होता है।
    (b) जिनका उच्चारण बिना अवरोध अथवा विघ्न-बाधा के होता है।
    (c) जिनका उच्चारण स्वरों की सहायता से होता है।
    (d) जिनका उच्चारण नाक और मुँह से होता है।
    उत्तर- B
  6. निम्नलिखित में से अग्र स्वर नहीं है।
    (a) अ
    (b) इ
    (C) ए
    (d) ऐ
    उत्तर- (a) अ
  7. हिन्दी में स्वरों के कितने प्रकार हैं?
    (a) 1
    (b) 2
    (c) 3
    (d) 4
    उत्तर- (c) 3
  8. हिन्दी वर्णमाला में ‘अं’ और ‘अ: क्या है?
    (a) स्वर
    (b) व्यंजन
    (c) अयोगवाह
    (d) संयुक्ताक्षर
    उत्तर- (c) अयोगवाह
  9. जिनके उच्चारण में दीर्घ स्वर से भी अधिक समय लगता है, वे कहलाते हैं।
    (a) मूल स्वर
    (b) प्लुत स्वर
    (c) संयुक्त स्वर
    (d) अयोगवाह
    उत्तर- (b) प्लुत स्वर
  10. निम्नलिखित में से कौन स्वर नहीं है?
    (a) अ
    (b) उ
    (c) ए
    (d) ञ
    उत्तर- (d) ञ
  11. उच्चारण के समय जीभ की स्थिति के अनुसार स्वरों के कितने भेद किए गए हैं? (टी जी टी 2003)
    (a) दो
    (b) तीन
    (c) पाँच
    (d) सात
    उत्तर- (b) तीन
  12. वे ध्वनियाँ जो स्वरों की सहायता के बिना उच्चारित नहीं हो सकतीं; वह क्या कहलाती हैं?
    (a) स्वर
    (b) शब्द
    (C) व्यंजन
    (d) संयुक्ताक्षर
    उत्तर- (C) व्यंजन
  13. निम्नलिखित में एक स्पर्श व्यंजन है।
    (a) हो
    (b) छ
    (C) ल
    (d) ह
    उत्तर- (b) छ
  14. हिन्दी वर्णमाला के अन्तिम पंचमाक्षरों का उच्चारण स्थान क्या है?
    (a) अनुनासिक
    (b) कण्ठ्य
    (c) तालव्य
    (d) मूर्धन्य
    उत्तर- (a) अनुनासिक
  15. अन्त:स्थ व्यंजन हैं।
    (a) श, स, ह
    (b) क्ष, त्र, ज्ञ
    (C) अं, अँ, अः
    (d) य, र, ल, व
    उत्तर- (d) य, र, ल, व
  16. श, ष, स और ह व्यंजन है।
    (a) उत्क्षिप्त
    (b) ऊष्म
    (C) स्पर्श
    (d) संयुक्त
    उत्तर- (b) ऊष्म
  17. उत्क्षिप्त व्यंजन है।
    (a) श, ष, स
    (b) य, र, ल
    (C) क्ष, त्र, ज्ञ
    (d) डु, ढु
    उत्तर- (d) डु, ढु
  18. उत्क्षिप्त ध्वनि का प्रयोग हुआ है।
    (a) आरजू में
    (b) खसरा में
    (c) पढ़ाई में
    (d) जफ़र में
    उत्तर- (c) पढ़ाई में
  19. ज्ञ’ वर्ण किन वर्गों के संयोग से बना है?
    (a) ज + ञ
    (b) ज् + ञ
    (C) ज +
    (d) ज् + ञ्
    उत्तर- (b) ज् + ञ
  20. क्ष, त्र और ज्ञ की गणना स्वतन्त्र वर्गों में नहीं होती, क्योंकि
    (a) ये संयुक्त व्यंजन हैं।
    (b) इनका प्रयोग केवल तत्सम शब्दों में ही होता है।
    (c) ये व्यंजन ‘अर्द्धस्वर’ माने गए हैं।
    (d) ये पूर्णतः स्वतन्त्र व्यंजन हैं।
    उत्तर- (a) ये संयुक्त व्यंजन हैं।
  21. हिन्दी में व्यंजन वर्गों की संख्या है।
    (a) 28
    (b) 30
    (c) 33
    (d) 35
    उत्तर- (c) 33
  22. कण्ठ्य ध्वनियाँ (व्यंजन) कौन-सी हैं?
    (a) च, छ, ज, झ
    (b) ट, ठ, ड, ढ
    (c) क, ख, ग, घ
    (d) प, फ, ब, भ, म
    उत्तर- (c) क, ख, ग, घ
  23. ‘श’ ध्वनि का उच्चारण स्थान है।
    (a) मूर्धन्य
    (b) तालव्य
    (C) दन्त्य
    (d) ओष्ठ्य
    उत्तर- (b) तालव्य
  24. मूर्धन्य ध्वनियाँ कौन-सी हैं?
    (a) च, छ, ज, झ
    (b) ट, ठ, ड, ढ
    (c) त, थ, द, ध
    (d) प, फ, ब, भ, म
    उत्तर- (a) च, छ, ज, झ
  25. त, थ, द, ध, स आदि का उच्चारण स्थान है।
    (a) तालव्य
    (b) दन्त्य
    (C) मूर्धन्य
    (d) दन्त्योष्ठ्य
    उत्तर- (b) दन्त्य
  26. जिन व्यंजनों के उच्चारण में दोनों ओष्ठों द्वारा श्वास का अवरोध होता है, वे क्या कहलाते हैं?
    (a) मूर्धन्य व्यंजन
    (b) ओष्ठ्य व्यंजन
    (C) तालव्य व्यंजन
    (d) कण्ठ्य व्यंजन
    उत्तर- (b) ओष्ठ्य व्यंजन
  27. यदि नीचे का होंठ पूरी तरह काट दिया जाए, तो किस ध्वनि के उच्चारण में कठिनाई होगी?
    (a) ‘ल’
    (b) ‘ब’
    (C) ‘ध’
    (d) ‘ख’
    उत्तर- (b) ‘ब’
  28. ‘व’ व्यंजन का उच्चारण स्थान है।
    (a) दन्त्य
    (b) ओष्ठ्य
    (C) मूर्धन्य
    (d) दन्त्योष्ठ्य
    उत्तर- (d) दन्त्योष्ठ्य
  29. वत्र्य्य व्यंजन कौन-सा है?
    (a) न्
    (b) त
    (C) स
    (d) ह
    उत्तर- (a) न्
  30. स्वर रहित ‘र’ का प्रयोग हुआ है।
    (a) ट्रक में
    (b) पुनर्निर्माण में
    (C) त्राटक में
    (d) शत्रु में
    उत्तर- (b) पुनर्निर्माण में