आज के महत्वपूर्ण सामन्य ज्ञान में संविधान निर्माण से संबंधित जानकारियाँ पढ़े (पार्ट 2 ) – Read information related to constitution making in today’s important general knowledge (Part 2 )

आज के महत्वपूर्ण सामन्य ज्ञान में संविधान निर्माण से संबंधित जानकारियाँ पढ़े (पार्ट 2 ) – Read information related to constitution making in today’s important general knowledge (Part 2 )

भारतीय संविधान के प्रमुख विदेशी स्त्रोत – भारतीय संविधान (Indian Constitution Sources) की कौन सा संविधान कहाँ, किस देश से लिया गया है, क्रमशः देशवार लिए गए संविधान के प्रावधान दर्शाया गया है:-

1) भारत शासन अधिनियम 1935

  • संघीय तंत्र, राज्यपाल का कार्यालय
  • न्यायपालिका, लोक सेवा आयोग
  • 70 प्रतिशत हिस्सा ग्रहण किया गया


2) ब्रिटिश संविधान

  • संसदीय शासन प्रणाली, विधि का शासन,
  • विधायी प्रक्रिया, एकल नागरिकता,
  • मंत्रिमण्डल प्रणाली, परमाधिकार लेख
  • संसदीय विशेषाधिकार स्वतंत्रता बन्दी प्रत्यक्षीकरण याचिका, संसद तथा विधानमण्डल की प्रक्रिया
  • एकल नागरिकता विधि का शासन
  • नाम मात्र की कार्यपालिका
  • अनुसूचित जनजाति के न्यायाधीश को हटाने की प्रक्रिया,
  • विधि के समक्ष समानता (अनुच्छेद 14 अनुसार)
  • लोकसभा तथा विधानसभा के प्रति मंत्रीमंडल (मंत्री परिषद्) का सामूहिक उत्तरदायित्व

3) अमेरिकी संविधान

  • मूल अधिकार (मौलिक अधिकार), न्यायापालिका की स्वतंत्रता
  • न्यायिक पुनरावलोकन का सिद्धांत, लिखित संविधान,
  • उपराष्ट्रपति का पद पुनरावलोकन,, राष्ट्रपति का महाभियोग, सवौच्च न्यायालय का संगठन व शक्तियां
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के न्यायाधीशों का पद से हटाया जाना,
  • संविधान की सर्वोच्चता, संघात्मक शासन प्रणाली,
  • वित्तीय आपात, विधि का समान संरक्षण (अनुच्छेद 14 अनुरूप)

4) आयरलैण्ड का संविधान

  • राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत
  • राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल की व्यवस्था
  • राष्ट्रपति के द्वारा राज्यसभा में साहित्य, कला, विज्ञान, इत्यादि के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त व्यक्तियों का मनोनयन

5) कनाडा का संविधान

  • सशक्त केन्द्र के साथ संघीय व्यवस्था/संघात्मक विशेषताएं
  • अवशिष्ट शक्तियों का केन्द्र में निहित होना/अवशिष्ट शक्तियां केन्द्र के पास फेडेरेशन के स्थान पर यूनियन शब्द का प्रयोग
  • केन्द्र द्वारा राज्य के राज्यपालों की नियुक्ति
  • उच्चतम न्यायालय का परामर्शी न्याय निर्णयन

6) आस्ट्रेलिया का संविधान

  • समवर्ती सूची, व्यापार, वाणिज्य एवं समागम की स्वतंत्रता
  • प्रस्तावना की निहित भाषा, भावनाएं
  • केन्द्र व राज्य संबंध शक्तियों का विभाजन
  • व्यापार, वाणिज्य तथा समागम की स्वतंत्रता
  • संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक

7) जर्मनी का वाइमर संविधान

  • आपातकाल के समय राष्ट्रपति की मूल अधिकारों का स्थगन (मौलिक अधिकार संबंधी शक्तियां आपातकालीन उपबंध) (वीमर संविधान)
  • 8) सोवियत रूस (पूर्व) का संविधान (रूस)
  • मूल (मौलिक) कर्तव्य
  • प्रस्तावना में न्याय (सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक) का आदर्श

9) जापान संविधान

  • विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया

10) फ्रान्स का संविधान

  • गणतंत्रात्मक
  • प्रस्तावना में स्वतंत्रता, समानता और बंधुता के आदर्श

11) दक्षिण अफ्रीका का संविधान

  • संविधान में संशोधन की प्रक्रिया

Major foreign sources of Indian Constitution – Which constitution of Indian Constitution (Indian Constitution Sources) has been taken from which country, where, the provisions of the constitution taken country wise are shown:-

1) Government of India Act 1935

Federal system, Governor’s office

Judiciary, Public Service Commission

70 percent share was adopted

2) British Constitution

Parliamentary system of government, rule of law,
Legislative process, single citizenship,
Cabinet system, Prerogative writ
Parliamentary privileges, freedom of habeas corpus petition, procedure of Parliament and Legislature
Single citizenship, rule of law
Nominal executive
Process of removal of judge of Scheduled Tribe,
Equality before law (as per Article 14)
Collective responsibility of the cabinet (Council of Ministers) towards Lok Sabha and Legislative Assembly

3) American Constitution

Fundamental rights (fundamental rights), independence of judiciary
Principle of judicial review, written constitution,
Vice President’s post, review,, President’s Impeachment, organization and powers of Supreme Court

Removal of SC/ST judges from office,

Supremacy of Constitution, Federal system of government,

Financial emergency, Equal protection of law (as per Article 14)

4) Constitution of Ireland

Directive Principles of State Policy

Arrangement of electoral college for President

Nomination of eminent persons in the field of literature, art, science, etc. to Rajya Sabha by the President

5) Constitution of Canada

Federal system with strong centre/Federal features

Residuary powers vested in the centre/Residuary powers with the centre, use of word Union instead of Federation

Appointment of state governors by the centre

Advisory adjudication of Supreme Court

6) Constitution of Australia

Concurrent List, freedom of trade, commerce and intercourse

Language and spirit of the preamble

Separation of powers in relation to centre and states

Freedom of trade, commerce and intercourse

Joint assembly of both the houses of the Parliament Meeting

7) Weimar Constitution of Germany

Suspension of Fundamental Rights by the President during emergency (Emergency Provisions on Fundamental Rights) (Weimar Constitution)

8) Constitution of Soviet Russia (former) (Russia)

Fundamental (fundamental) duties

Ideal of justice (social, economic and political) in the preamble

9) Constitution of Japan

Procedure established by law

10) Constitution of France

Republican

Ideals of liberty, equality and fraternity in the preamble

11) Constitution of South Africa

Procedure for amendment of the constitution