आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर पढ़े – Read important one liner in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर पढ़े – Read important one liner in today’s general knowledge

अरुणाचल प्रदेश भारत का ऐसा राज्य है जिसकी सीमा चीन के साथ सबसे लंबी सीमा के रूप में लगती है.

बेंजामिन डिजरायली भारत में रॉयल टाइटल एक्ट 1876 के पारित होने के समय बिर्टिश प्रधानमंत्री थे.

वाल्मीकि रामायण का प्रमुख स्थान ‘पंचवटी’ महारष्ट्र में स्थित है.

‘एमोरटाईजेशन’ किस्तों में ऋण के भुगतान में कमी या भुगतान को संदर्भित करता है.

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स आइडेंटिफिकेशन नंबर जीएसटी के संबंध में जीएसटीआईएन का पूर्ण नाम है.

खिज़ खां दिल्ली का प्रथम सैय्यद था.

वर्ष 1998 में गूगल एक निजी कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था.

कैश कोम्पुतेरी मेमोरी को उस भाग को कहते है जहाँ बारबार एक्सेस किए गए डेटा को तेजी से एक्सेस करने के लिए स्टोर किया जा सकता है.

सिक्किम राज्य नेपाल को भूटान से अलग करता है.

वाष्पीकरण और द्रवण की संयुक्त प्रक्रिया को आसवनीकरण कहा जाता है.

ओमंग कुमार हिंदी फिल्म ‘पि एम् नरेंद्र मोदी’ के निर्देशक है.

जयशंकर प्रसाद ‘कामायनी’ के लेखक थे.

भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में जून 2019 में, पेप्सिको इण्डिया ने फ़ूड मेन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने के लिए 70 मिलियन डॉलर का निवेश करने का प्रस्ताव रखा था.

एनी जैदी को वर्ष 2019 में 100,000 डॉलर वाले नाइन डॉट्स पुरस्कार के विजेता रहे.

गुजरात में यूनेस्को के विश्व विरासत रानी-की-वाव (रानी का स्तेपवेल) में स्थित है.

अरुणाचल प्रदेश में भूपेन हजारिका सेतु (ढोला-सदिया) है.

फ़ौआद मिर्जा वर्ष 2018 एशियाई खेलों में घुड़सवारी प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता रहे.

पायल चौधरी वर्ष 2018 में एशियाई खेलों में रजत पदक जितने वाली भरतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान रही.

पान सिंह तोमर सात बार राष्ट्रिय चैंपियनशिप रहे है और यह लंबी घुड़दौड़ खेल से जुड़े हुए थे.

सीसा धातु में गेलेना नामक अयस्क होता है.

गामा किरणें उच्चतम आवृत्ति वाली विद्दुत चुंबकीय तरंगे / किरणें है.

राजस्थान में ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ 31 मई को ई-सिगरेट पर प्रतिबन्ध लगा दिया.

वर्तमान (2019) में रामविलास पासवान लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष है.

गोदावरी नदी ‘दक्षिण गंगा’ के नाम से प्रसिद्द है.

फ्रांस में 72वां वार्षिक कांस फिल्म महोत्सव 2019 आयोजित किया गया था.

गुजरात में प्रसिद्द द्वारकाधीश मंदिर गोमती नदी के किनारे पर स्थित है.

मुंबई में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का मुख्यालय स्थित है.

पोर्ट ब्लेयर में भारत के वायसराय लार्ड मेयो की हत्या 1872 में की गई थी.

श्रीमती पुतलीबाई महात्मा गाँधी जी माता का नाम था.

RAM का पूर्ण रूप रैंडम एक्सेस मेमोरी होता है.

चालू खाता प्रकार के खाते पर खाता धारक को कोई ब्याज नहीं मिलता है.

सफ़ेद/हल्का सफ़ेद रंग की साड़ी को मोहिनीअट्टम की नर्तकियों द्वारा चमकीलें सुनहरी बॉर्डर से अलंकृत पहना जाता है.

दिसंबर 2016 में भीम (BHIM) ऐप को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ़ इण्डिया ने एक मोबाइल भुगतान के रूप में विकसित किया.

बेलगावी शहर कर्णाटक राज्य में स्थित है.

नरसिंह देव प्रथम ने ओडिशा में कोणार्क मंदिर बनवाया था.

‘चेंजिंग इण्डिया’ पुस्तक के लेखक पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह है.

प्रत्येक वर्ष राष्ट्रिय विज्ञानं दिवस 28 फ़रवरी को मनाया जाता है.

लाल सागर एशिया और अफ्रीका को अलग करता है जैसे मिस्त्र और सुदान को अफ़्रीकी तरफ और सऊदी अरब को एशियाई तरफ.
आलम आरा भारत की प्रथम पूर्व अवधि वाली ‘टॉकी’ फिल्म थी.


Arunachal Pradesh is the state of India which shares the longest border with China.

Benjamin Disraeli was the British Prime Minister at the time of passing of the Royal Titles Act 1876 in India.

The main place of Valmiki Ramayana ‘Panchvati’ is located in Maharashtra.

‘Amortization’ refers to the reduction or payment of loan payment in installments.

Goods and Services Tax Identification Number is the full form of GSTIN in relation to GST.

Khiz Khan was the first Sayyed of Delhi.

Google was established as a private company in the year 1998.

Cache is the part of computer memory where frequently accessed data can be stored for faster access.

The state of Sikkim separates Nepal from Bhutan.

The combined process of evaporation and liquefaction is called distillation.

Omung Kumar is the director of the Hindi film ‘PM Narendra Modi’.

Jaishankar Prasad was the writer of ‘Kamayani’.

In June 2019, PepsiCo India proposed to invest $70 million to build a food manufacturing plant in the Indian state of Uttar Pradesh.

Annie Zaidi was the winner of the $100,000 Nine Dots Prize in 2019.

Unesco World Heritage Rani-ki-Vav (Rani’s Stepwell) is located in Gujarat.

Bhupen Hazarika Setu (Dhola-Sadiya) is in Arunachal Pradesh.

Fouaad Mirza was the silver medalist in the equestrian competition at the 2018 Asian Games.

Payal Chaudhary was the captain of the Indian women’s Kabaddi team that won the silver medal at the 2018 Asian Games.

Paan Singh Tomar is a seven-time national champion and was associated with horse racing for a long time.

Lead metal contains an ore called galena.

Gamma rays are electromagnetic waves/rays with the highest frequency.

E-cigarettes were banned in Rajasthan on 31st May, the ‘World No Tobacco Day’.

Ram Vilas Paswan is currently (2019) the President of Lok Janshakti Party.

The Godavari River is popularly known as ‘Dakshin Ganga’.

The 72nd Annual Cannes Film Festival 2019 was held in France.

The famous Dwarkadhish Temple in Gujarat is situated on the banks of the Gomti River.

The headquarters of Union Bank of India is located in Mumbai.

The Viceroy of India, Lord Mayo, was assassinated in Port Blair in 1872.

Shrimati Putlibai was the name of Mahatma Gandhi’s mother.

The full form of RAM is Random Access Memory.

The account holder does not get any interest on the current account type account.

White/off-white coloured saree is worn by Mohiniyattam dancers with embellished golden border.

In December 2016, BHIM app was developed by National Payments Corporation of India as a mobile payment.

The city of Belgaum is located in Karnataka state.

Narasimha Deva I built Konark temple in Odisha.

Former Indian Prime Minister Manmohan Singh is the author of the book ‘Changing India’.

National Science Day is celebrated every year on 28 February.

The Red Sea separates Asia and Africa such as Egypt and Sudan on the African side and Saudi Arabia on the Asian side.

Alam Ara was India’s first pre-period ‘talkie’ film.