आज का इतिहास – 17 अक्टूबर 2024 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of October 17
17 October Ka Itihas (17 October की ऐतिहासिक घटनाये)
- उत्तरी यूरोप के दुसरे सबसे पुराने विश्वविद्यालय ग्रीसवाल्ड विश्वविद्यालय की स्थापना “1456” में की गयी थी.
- हैती क्रांति के पूर्व नेता और हैती के सम्राट जैक्स प्रथम की उनके दमनकारी शासन के बाद “1806” में हत्या कर दी गयी.
- 1888 में थॉमस एडिसन ने ऑप्टिकल फोनोग्राफ के पेटेंट के लिए आवेदन किया जो की दुनिया की पहली फिल्म थी.
- 1888 में थॉमस एडिसन ने ऑप्टिकल फोनोग्राफ के पेटेंट के लिए आवेदन किया जो की दुनिया की पहली फिल्म थी.
- प्रसिद्ध वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन “1933” में नाजी जर्मनी से अमेरिका चले गये थे.
- मदर टेरेसा को “1979” में शांति के लिये नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था.
- चीन ने अंतरिक्ष में एशिया के पहले और रूस के बाद तीसरे देश के रूप में अंतरिक्ष में मानव भेजने में सफलता प्राप्त की.
- आयरिश लेखिका एनी एनराइट को उनके उपन्यास ‘द गेदरिंग’ के लिए “2007” में बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
- Griswald University, the second oldest university in Northern Europe, was founded in “1456”.
- Jacques I, the former leader of the Haiti Revolution and the Emperor of Haiti, was assassinated in “1806” after his oppressive rule.
- In 1888, Thomas Edison applied for a patent for the optical phonograph, which was the world’s first film.
- In 1888, Thomas Edison applied for a patent for the optical phonograph, which was the world’s first film.
- Famous scientist Albert Einstein moved from Nazi Germany to America in “1933”.
- Mother Teresa was awarded the Nobel Prize for Peace in “1979”.
- China became the first Asian country and the third country after Russia to send a man into space.
- Irish writer Anne Enright was awarded the Booker Prize in “2007”
17 October Famous People Birth (17 October को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)
- अलीगढ़ ओरिएंटल कॉलेज के संस्थापक सर सैयद अहमद ख़ाँ का जन्म “1817” में हुआ था.
- राजनीतिज्ञ और स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री आर. के. शनमुखम चेट्टी का जन्म “1892” में हुआ था.
- प्रसिद्ध लेखिका शिवानी का जन्म “1923” में हुआ था.
- हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार दूधनाथ सिंह का जन्म “1936” में हुआ था.
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले का जन्म “1970” में हुआ था.
- Sir Syed Ahmed Khan, founder of Aligarh Oriental College, was born in “1817”.
- Politician and first Finance Minister of independent India R.K. Shanmukham Chetty was born in “1892”.
- Famous writer Shivani was born in “1923”.
- Famous Hindi writer Dudhnath Singh was born in “1936”.
- Former Indian cricketer Anil Kumble was born in “1970”.
Famous Persons Death on 17 October (17 October को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)
- हिन्दू धार्मिक नेता स्वामी रामतीर्थ का निधन “1906” में हुआ था.
- Hindu religious leader Swami Ramatirtha died in “1906”.
महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 17 अक्टूबर के (17 October’s Important Events and Festivities)
- अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस
- विश्व आघात दिवस
- International Day for the Eradication of Poverty
- World Stroke Day