आज के सामान्य ज्ञान में छत्तीसगढ़ी काव्य साहित्य के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े [पार्ट 2] – In today’s general knowledge, read the important questions and answers of Chhattisgarhi poetry literature.
51. प्रसिद्ध उपन्यास ‘दीवार में एक खिड़की रहती थी’किसकी रचना है?
(A) विनोद कुमार शुक्ल
(B) गुलशेर अहमद शानी
(C) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
(D) डॉ. सत्येन्द्र दुबे
उत्तर :- (A)
52. 17 अगस्त, 1891 को छत्तीसगढ़ की प्राचीन राजधानी रतनपुर में जन्मे प्यारेलाल गुप्त की निम्नलिखित कौन सी रचना नहीं है?
(A) प्राचीन छत्तीसगढ़
(B) रतीराम का भाग्य सुधार
(C) जीवन दर्शन
(D) लवंगलता एवं पुष्पहार
उत्तर :- (C) प्यारेलाल गुप्त का जन्म 17 अगस्त, 1891 में रायपुर में हुआ था। इन्हें हिन्दी, छत्तीसगढ़ी, मराठी और अंग्रेजी में समान दक्षता हासिल थी।
53. छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रथम कवि के सम्बन्ध में विद्वान एकमत नहीं हैं। इससे संबंधित निम्नलिखित कौन- सा युग्म असत्य है? मत देने वाले विद्वान प्रथम कवि
(A) देवी प्रसाद शर्मा : सुन्दर राव
(B) नरेन्द्र देव शर्मा : पं. सुन्दरलाल शर्मा
(C) नंद किशोर तिवारी : पं. लोचन प्रसाद पाण्डेय
(D) दयाशंकर शुक्ल : धर्मदास
उत्तर :- (D)
54. महारानी वासटा द्वारा स्थापित सिरपुर के विष्णु मंदिर, लक्ष्मण मंदिर की प्रशस्ति की रचना किसने की?
(A) कवि रेवाराम
(B) कवि तेजबाधा
(C) कवि ईशान
(D) कवि नारायण
उत्तर :- (C)
55. बिलासपुर के बालपुर ग्राम में 4 जनवरी, 1886 को छत्तीसगढ़ के किस प्रसिद्ध साहित्यकार का जन्म हुआ था?
(A) पं. लोचनप्रसाद पांडेय
(B) पं. मुकुटधर पांडेय
(C) पं. रामदयाल तिवारी
(D) पं. सरयूप्रसाद त्रिपाठी
उत्तर :- (A)
56. प्रसिद्ध लोककवि बद्री विशाल परमानन्द का जन्म किस जिले में हुआ?
(A) दुर्ग
(B) रायगढ़
(C) रायपुर
(D) कवर्धा
उत्तर :- (C) प्रसिद्ध लोककवि बद्री विशाल पदमानन्द का जन्म रायपुर जिले में हुआ था। ये एक लोकप्रिय कवि हैं।
57. राज्य की सबसे बड़ी वर्ग पहेली के लेखक एवं निर्माता निम्नलिखित में कौन हैं?
(A) यूसुफ कुरैशी
(B) परितोष चक्रवर्ती
(C) प्रभाकर चौबे
(D) श्रीकांत वर्मा
उत्तर :- (A) राज्य की सबसे बड़ी वर्ग पहेली के लेखक व निर्माता युसुफ कुरैशी हैं।
58. पं. रविशंकर शुक्ल द्वारा संपादित महाकोसल हिन्दी साप्ताहिक का प्रकाशन सर्वप्रथम किस स्थान से प्रारंभ हुआ था?
(A) दुर्ग
(B) नागपुर
(C) राजनांदगाँव
(D) रायपुर
उत्तर :- (B) पं. रविशंकर शुक्ल द्वारा सम्पादित महाकौशल हिन्दी साप्ताहिक का प्रकाशन सर्वप्रथम नागपुर से हुआ। आगे चलकर महाकौशल दैनिक के रूप में प्रकाशित होने लगा।
59. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रसिद्ध जनकवि निम्नलिखित में कौन हैं?
(A) कोदूराम दलित
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) प्रभाकर चौबे
(D) लतीफ घोंघी
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ राज्य के प्रसिद्ध जनकवि कोदूराम दलित को कहा जाता है। इनकी प्रमुख कृति सियानी गोढ, हमारा देश, प्रतिवर्धन, कनवा समाधि, दू मितान आदि है।
60. ‘छत्तीसगढ़ के लोकगीत’, ‘हर मौसम में छंद लिखूँगा’तथा ‘लव- कुश’आदि किसकी कृति है?
(A) गुलशेर अहमद खाँ
(B) विनोदकुमार शुक्ल
(C) शरद कोठारी
(D) दानेश्वर शर्मा
उत्तर :- (D)
61. निम्नलिखित किस साहित्यकार के बचपन का नाम जुड़ावन था और इन्होंने कबीरदास के पदों का प्रचार- प्रसार मातृभाषा में किया?
(A) केयूर भूषण
(B) लाला जगदलपुरी
(C) मेहत्तर राम साहू
(D) धर्मदास
उत्तर :- (D) धर्मदास छत्तीसगढ़ के प्रमुख साहित्यकार रहे हैं। इनके बचपन का नाम जुड़ावन था।
62. छत्तीसगढ़ के अशोक मिश्र फिल्मी जीवन के किस क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं?
(A) संवाद लेखन
(B) अभिनय
(C) निर्देशन
(D) नृत्य- निर्देशक
उत्तर :- (A)
63. ‘सब एक जगह’, ‘एक शहर में सपने बिकते हैं’एवं ‘फूल तोड़ना मना है’किसकी कृति है?
(A) गुलशेर अहमद खाँ
(B) विनोदकुमार शुक्ल
(C) शरद कोठारी
(D) पालेश्वर शर्मा
उत्तर :- (A) सव एक जगह, एक शहर में, सपने बिकते हैं एवं फूल तोड़ना मना है गुलशेर अहमद खाँ की प्रमुख कृति है।”
64. ‘पर्रा भर लाई’, ‘राम वनवास’एवं ‘भोलवा भोलाराम’आदि किसकी कृति हैं?
(A) गुलशेर अहमद खाँ
(B) विनोदकुमार शुक्ल
(C) शरद कोठारी
(D) पं. श्यामलाल चतुर्वेदी
उत्तर :- (D)
65. ‘कौशल प्रशस्ति रत्नावली’किसकी कृति है?
(A) हरि ठाकुर
(B) डॉ. प्रमोद वर्मा
(C) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
(D) पं. लोचन प्रसाद पांडेय
उत्तर :- (D)
66. प्रथम छत्तीसगढ़ी नाटक ‘कलिकाल’के लेखक कौन हैं?
(A) शरद कोठारी
(B) पं. लोचनप्रसाद पांडेय
(C) पं. सीताराम मिश्र
(D) पं. बंशीधर शर्मा
उत्तर :- (B) प्रथम छत्तीसगढ़ी नाटक कलिकाल के लेखक पं. लोचन प्रसाद पाण्डेय हैं। ये छत्तीसगढ़ी गद्य लेखन परम्परा के संस्थापक माने जाते हैं
67. ‘लोककला खंड संग्रह’किसकी प्रसिद्ध कृति है?
(A) निरंजन महावर
(B) लाला जगदलपुरी
(C) डॉ. धनंजय वर्मा
(D) दयाशंकर शुक्ल
उत्तर :- (A)
68. प्रसिद्ध साहित्यकार पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का जन्म खैरागढ़ में किस वर्ष में हुआ था?
(A) 1818 में
(B) 1840 में
(C) 1894 में
(D) 1884 में
उत्तर :- (C) प्रसिद्ध साहित्यकार पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का जन्म 1894 में छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में हुआ था। इनकी प्रमुख कृति झलमला है।
69. जनकवि विसम्भर यादव ‘मरहा’कहाँ के निवासी हैं?
(A) बिलासपुर
(B) धमतरी
(C) दुर्ग
(D) महासमुन्द
उत्तर :- (C)
70. छत्तीसगढ़ के विधायक रहे एक आदिवासी नेता, जिन्होंने गोंडी में रामायण लिखी थी, कौन हैं ?
(A) गरुड़राम सोढ़ी
(B) बलिराम कश्यप
(C) मनकूराम सोढ़ी
(D) महादेव अपातुराम
उत्तर :- (D) महादेव अपातुराम एक आदिवासी नेता व छत्तीसगढ़ के विधायक रहे है।ं इन्होंने गोण्डी भाषा में रामायण लिखी थी।
71. प्रह्लाद दुबे की प्रसिद्ध रचना है-
(A) जय चन्द्रिका
(B) हीरू के कहिनीज
(C) पठौनी
(D) हाथ भर चूरी
उत्तर :- (A) प्रहलाद दुबे की प्रसिद्ध रचना जय चन्द्रिका हैं। ये छत्तीसगढ़ के सारगढ़ के निवासी हैं।
72. छत्तीसगढ़ के 26,000 शब्द का शब्दकोष किसने संयोजित किया है?
(A) रमेशचन्द्र मेहरोत्रा
(B) चन्द्रकुमार चंद्राकर
(C) डॉ. विनय कुमार पाठक
(D) हरि ठाकुर
उत्तर :- (B) छत्तीसगढ़ के 26 हजार शब्द का शब्दकोष का संयोजन चन्द्रकुमार चन्द्राकर ने छत्तीसगढ़ी शब्दकोष की रचना की है।
73. पंडित सीताराम मिश्र ने ‘विकास पत्रिका’में अपनी कौन- सी कृति को प्रकाशित कर छत्तीसगढ़ी कहानी का सूत्रपात किया था?
(A) चंदैनी के कहिनी
(B) ढोला की कहिनी
(C) सुरही गइया
(D) भोजली
उत्तर :- (C)
74. अपनी कृतियों में राष्ट्रीय चेतना का शंखनाद करने वाले प्रमुख छत्तीसगढ़ी कवि कौन थे?
(A) गिरिवरदास वैष्णव
(B) भगवती सेन
(C) नारायणलाल परमार
(D) बद्रीविशाल परमानंद
उत्तर :- (A) गिरिवर दास बैष्णव छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख कवि रहे हैं। इनकी रचनाओं ने राष्ट्रीय चेतना का अलख जगाने का काम किया है।
75. ‘हीरू के कहिनीज’के लेखक कौन हैं?
(A) शिवशंकर शुक्ल
(B) बंशीधर पांडेय
(C) पं. कृष्ण कुमार शर्मा
(D) डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा
उत्तर :- (B) वंशीधर पाण्डेय का जन्म 1892 में हुआ था। इनका प्रसिद्ध उपन्यास “हीरु के कहिनी”वर्ष 1926 में प्रकाशित हुआ था।
76. ‘हॉलैण्ड की स्वतंत्रता का इतिहास’किस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने लिखा?
(A) डॉ. खूबचंद बघेल
(B) घनश्याम सिंह गुप्त
(C) बैरिस्टर छेदीलाल
(D) ई. राघवेन्द्र राव
उत्तर :- (C) ‘‘हालेण्ड की स्वतंत्रता का इतिहास’’का लेखन बैरिस्टर छेदी लाल ने किया था। ये राज्य के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी भी रहे हैं।
77. छत्तीसगढ़ का प्रथम प्रबंध काव्य- ग्रंथ किसे माना जाता है?
(A) छत्तीसगढ़ी दानलीला
(B) नित्य प्रवाह
(C) मोर मयारु गाँव
(D) गीत माधव
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ का प्रथम प्रबन्ध काव्य गद्य छत्तीसगढ़ी दानलीला को माना जाता है। यह पण्डित सुन्दर लाल शर्मा की प्रसिद्ध कृति है।
78. ‘चित्रधारा’कहानी संकलन की रचयिता कौन हैं?
(A) महारानी कृष्णकुमारी
(B) राजकुमारी वासटा
(C) महारानी अर्चना
(D) महारानी शशि प्रभा
उत्तर :- (A) चित्रधारा कहानी संकलन की रचयिता महारानी कृष्ण कुमारी हैं।
79. ‘लगभग जयहिन्द’किसकी कृति है?
(A) हरि ठाकुर
(B) डॉ. प्रमोद वर्मा
(C) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
(D) विनोदकुमार शुक्ल
उत्तर :- (D)
80. छत्तीसगढ़ में प्रचलित अधिकांश जसगीत खैरागढ़ के किस नरेश द्वारा रचित हैं?
(A) महाराजा वीरेन्द्र बहादुर ¯ सह
(B) महाराजा कमल नारायण
(C) महाराजा जसवंत ¯ सह
(D) महाराजा दुर्गानंद ¯ सह
उत्तर :- (B) छत्तीसगढ़ में प्रचलित अधिकांश जसगीत खैरागढ़ के नरेश महाराजा कमल नारायण द्वारा रचित है।
81. ‘टोकरी भर मिट्टी’छत्तीसगढ़ के किस साहित्यकार की हिन्दी कहानी है?
(A) पं. माधव राव सप्रे
(B) पं. लोचनप्रसाद पांडेय
(C) क्रांतिकुमार भारती
(D) पं. भगवती प्रसाद मिश्र
उत्तर :- (A)
82. ‘सरग ले डोला आइस’किसकी प्रसिद्ध कृति है?
(A) लखनलाल गुप्ता
(B) लाला जगदलपुरी
(C) डॉ. धनंजय वर्मा
(D) दयाशंकर शुक्ल
उत्तर :- (A) ‘सरग ले डोला आइल’लखन लाल गुप्ता की प्रसिद्ध कृति है। लखन लाल गुप्त छत्तीसगढ़ी के प्रमुख साहित्यकार रहे हैं।
83. ‘छन्द प्रभाकर’, ‘छन्द सारावली’, ‘काव्य- प्रभाकर’, ‘अलंकार प्रश्नोत्तरी’, ‘हिन्दी काव्यालंकार’, ‘काव्य प्रबंध’आदि रचनाओं के रचनाकार कौन हैं?
(A) पं. रामदयाल तिवारी
(B) जगन्नाथ प्रसाद भानु
(C) सरयूप्रसाद त्रिपाठी
(D) पं. लोचनप्रसाद पांडे
उत्तर :- (B)
84. प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी कृति ‘शिवायन’के रचनाकार कौन थे?
(A) बाबू रेवाराम
(B) शकुन्तला पांडेय
(C) लखनलाल गुप्त
(D) नरसिंहदास वैष्णव
उत्तर :- (D)
85. ‘अपन मरय बिन सरग नइ दिखय’निम्न में से क्या है?
(A) कहावत
(B) जनाउला
(C) हाना
(D) मुहावरे
उत्तर :- (A)
86. छत्तीसगढ़ के प्रख्यात्साहित्यकार पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी किस जिले के निवासी थे?
(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) बस्तर
(D) राजनांदगाँव
उत्तर :- (D) छत्तीसगढ़ के प्रख्यात साहित्यकार पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी राजनांदगांव जिले के निवासी हैं। इनकी प्रमुख कृति “झलमला”है।
87. प्रसिद्ध रचना ‘झलमला’के रचनाकार कौन हैं?
(A) पं. मुकुटधर पांडेय
(B) डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र
(C) डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
(D) पं. द्वारिका प्रसाद तिवारी ‘विप्र
’उत्तर :- (C) प्रसिद्ध रचना “झलमला”के रचनाकार प्रख्यात साहित्यकार पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी हैं। ये छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के निवासी थे।
88. प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी कृति ‘मोर संग चलव रे’के रचनाकार कौन थे?
(A) बाबू रेवाराम
(B) शकुन्तला पांडेय
(C) लखनलाल गुप्त
(D) लक्ष्मण मस्तुरिया
उत्तर :- (D) प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी कृति ‘मोर संग चलव रे’के रचनाकार लक्ष्मण मस्तुरिया हैं। ये राज्य के प्रसिद्ध लोककवि हैं
89. ‘बहुमत’साहित्यिक पत्रिका कहाँ से निकलती है?
(A) रायपुर
(B) कोरबा
(C) भिलाई
(D) बिलासपुर
उत्तर :- (C) बहुमत साहित्यिक पत्रिका भिलाई से प्रकाशित होती है। यह साहित्य के क्षेत्र की एक अग्रणी पत्रिका है।
90. शेक्सपियर के ‘कॉमेडी ऑफ एरर्स’का छत्तीसगढ़ी पद्य में अनुवाद किसने किया था?
(A) शकुन्तला पांडेय
(B) लोचन प्रसाद पांडेय
(C) कृष्ण कुमार शर्मा
(D) परदेशीराम वर्मा
उत्तर :- (A)
91. स्वामी समर्थ रामदास रचित ‘दासबोध’का मराठी से हिन्दी अनुवाद किसने किया था?
(A) माधवराव सप्रे
(B) चन्दूलाल चन्द्राकर
(C) वामनराव लाखे
(D) हरि ठाकुर
उत्तर :- (A)
92. साहित्य में ‘छत्तीसगढ़’शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?
(A) गंगाधर मिश्र
(B) कवि दलपतराय
(C) बाबू रेवाराम
(D) पं. माखन मिश्र
उत्तर :- (B) साहित्य में छत्तीसगढ़ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम कवि दलपतराय ने किया था।
93. छत्तीसगढ़ी साहित्य में हास्य व्यंग्य कविता के प्रमुख शिल्पकार कौन माने जाते हैं?
(A) बद्रीविशाल परमानंद
(B) भगवती सेन
(C) कोदूराम दलित
(D) हरि ठाकुर
उत्तर :- (C)
94. राजनांदगाँव के दिग्विजय महाविद्यालय में हिन्दी साहित्य के किस महान्रचनाकार ने अध्यापन कार्य किया?
(A) गजानंद माधव मुक्तिबोध
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) श्रीकान्त वर्मा
(D) महादेवी वर्मा
उत्तर :- (A)
95. छत्तीसगढ़ का प्रथम काव्य- ग्रंथ किसे माना जाता है?
(A) छत्तीसगढ़ी दानलीला
(B) नित्य प्रवाह
(C) मोर मयारु गाँव
(D) गीत माधव
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ का प्रथम काव्य- ग्रंथ छत्तीसगढ़ी दानलीला को माना जाता है। यह पं. सुन्दर लाल शर्मा की प्रमुख कृति है।
96. माखनलाल चतुर्वेदी ने अपनी प्रसिद्ध कविता ‘पुष्प की अभिलाषा’छत्तीसगढ़ के किस जेल में रहकर लिखी थी?
(A) राजनांदगाँव
(B) जगदलपुर
(C) रायपुर
(D) बिलासपुर
उत्तर :- (D)
97. महाकवि गोपाल मिश्र ने निम्न में कौन सा ग्रन्थ नहीं लिखा है?
(A) खूबतमाशा
(B) सुदामा चरित्र
(C) विक्रम विलास
(D) रामप्रताप
उत्तर :- (C) महाकवि गोपाल मिश्र छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख साहित्यकार हैं। खूब तमासा, सुदामा चरित्र व रामप्रताप इनकी कृति है
98. प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी उपन्यास ‘कहाँ बिलागे मोर धान के कटोरा’किसकी रचना है?
(A) शिवशंकर शुक्ल
(B) केयूर भूषण
(C) कृष्ण कुमार शर्मा
(D) श्यामलाल चतुर्वेदी
उत्तर :- (B) प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी उपन्यास “कहा विलागे मोर धान के कटोरा”भूषण की प्रमुख कृति है।
99. ‘लहल’छत्तीसगढ़ी कविता संग्रह के रचयिता कौन थे? (A) डॉ. खूबचंद बघेल
(B) हरि ठाकुर
(C) छोटेलाल श्रीवास्तव
(D) केयूर भूषण
उत्तर :- (D) “लहल”छत्तीसगढ़ी काव्य रचना के रचयिता केयूर भूषण हैं।
100. ‘तिनमें दक्षिण कोसल देसा, जहाँ हरि ओहू केसरी बेसा, तासु मध्य छत्तीसगढ़ पावन, पुण्यभूमि सुर मुनिमन भावन। उपर्युक्त पंक्तियाँ ‘विक्रम विलास’नामक ग्रंथ की हैं, इसके रचयिता कौन हैं?
(A) गोपालचंद्र मिश्र
(B) दलपतराम साव
(C) बाबू रेवाराम
(D) नरहरिप्रसाद
उत्तर :- (C)