आज का इतिहास – 19 नवम्बर 2024 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of November 19

आज का इतिहास – 19 नवम्बर 2024 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of November 19

19 November Ka Itihas (19 November की ऐतिहासिक घटनाये)

  • रुस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में “1824” में बाढ़ से 10 हजार लोगों की मौत हुई.
  • फ्रेडरिक ई ब्लेसडेल ने पेंसिल का “1895” में पेंटेट कराया.
  • तुर्की के युवराज अब्दुल मजीद द्वितीय को “1922” में खलीफा चुना लिया गया.
  • अमेरिका ने नेवादा में “1951” में परमाणु परीक्षण किया.
  • स्पेन “1952” में यूनेस्को का सदस्य बना.
  • मिस्र के तत्कालीन राष्ट्रपति अनवर सादात ने “1977” में इसराइल का ऐतिहासिक दौरा किया.
  • नौवें एशियाई खेल की शुरुआत “1982” में दिल्ली में हुई.
  • दुनिया की दो महाशक्तियों पूर्व सोवियत संघ और अमरीका के बीच “1985” में स्वीट्ज़रलैंड में शिख़र वार्ता की शुरुआत हुई.
  • पर्यावरण संरक्षण अधिनियम “1986” में लागू हुआ.
  • भारत की ऐश्वर्या राय “1994” में मिस वर्ल्ड चुनी गईं.
  • भारत ने परमाणु ऊर्जा और यूरेनियम सप्लाई के लिए “2006” में आस्ट्रेलिया का समर्थन मांगा.
  • संयुक्त राष्ट्र की अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख मो. अलबरदेई को “2008” में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड देने की घोषणा की गई.

 

  • In the Russian city of St. Petersburg, 10 thousand people died due to flood in “1824”.
  • Frederick E. Blasdell patented the pencil in “1895”.
  • Turkish Crown Prince Abdul Majid II was elected Caliph in “1922”.
  • America conducted nuclear test in Nevada in “1951”.
  • Spain became a member of UNESCO in “1952”.
  • The then President of Egypt Anwar Sadat made a historic visit to Israel in “1977”.
  • The ninth Asian Games started in Delhi in “1982”.
  • The summit talks between the two superpowers of the world, the former Soviet Union and America, started in Switzerland in “1985”.
  • The Environmental Protection Act came into force in “1986”.
  • India’s Aishwarya Rai was chosen Miss World in “1994”. India sought Australia’s support for nuclear energy and uranium supply in “2006”.
  • It was announced that the Indira Gandhi International Award would be given to Mohammed Albardai, the head of the United Nations’ International Atomic Energy Agency, in “2008”.

19 November Famous People Birth (19 November को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • बहादुरी की मिसाल लक्ष्‍मीबाई का जन्‍म “1835” में हुआ.
  • देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्‍म “1917” में हुआ.
  • ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली दक्षिणी अमेरिकी अनीता लिज़ाना का जन्म “1915” में हुआ.
  • रूसी भाषाविद् और महाकवी यूरी नोरोजोव का जन्म “1922” में हुआ.
  • विश्व के प्रसिद्ध पहलवान और हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता दारा सिंह का जन्म “1928” में हुआ.
  • हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री ज़ीनत अमान का जन्म “1951” में हुआ.
  • देश की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का जन्‍म “1975” में हुआ.

 

  • An example of bravery, Lakshmibai was born in “1835”.
  • The country’s first woman Prime Minister Indira Gandhi was born in “1917”.
  • The first South American to win a Grand Slam, Anita Lizana, was born in “1915”.
  • Russian linguist and great poet Yuri Norozov was born in “1922”.
  • The world’s famous wrestler and Hindi film actor Dara Singh was born in “1928”.
  • The famous Hindi film actress Zeenat Aman was born in “1951”.
  • The country’s first Miss Universe Sushmita Sen was born in “1975”.

Famous Persons Death on 19 November (19 November को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • आस्कर पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता जेक्स कोबर्न का लास एंजिल्स में “2002” में निधन हुआ.
  • प्रसिद्ध उपन्यासकार वाचस्पति पाठक का निधन “1980” में हुआ.
  • समाज सुधारक एवं सर्वोदय आश्रम टडियांवा के संस्थापक रमेश भाई का निधन “2008” में हुआ.

 

  • Oscar award-winning actor Jacques Coburn died in Los Angeles in “2002”.
  • Famous novelist Vachaspati Pathak died in “1980”.
  • Social reformer and founder of Sarvodaya Ashram Tadianwa, Ramesh Bhai died in “2008”.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 19 नवम्बर के (19 November’s Important Events and Festivities)

  • विश्व शौचालय दिवस
  • World Toilet Day