आज का इतिहास – 25 अक्टूबर 2021 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of October 25
25 October Ka Itihas (25 October की ऐतिहासिक घटनाये)
- भारत में ब्रिटिस अधिकारियों ने सुभासचंद्र बोस को “1924” में गिरफ्तार कर 2 साल के लिए जेल भेजा था.
- द्वितिय विश्वयुद्ध के अंत में चीन ने “1945” ,में ताइवान पर कब्जा किया
- भारत में “1951” में पहले आम चुनाव की शुरूआत हुई.
- अमेरिकी लेखक जॉन स्टीनबेक को “1962” में साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया.
- अवादी कारखाने में पहले स्वदेशी टैंक ‘विजयंत’ का निर्माण “1964” में किया गया.
- तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने “1995 में संयुक्त राष्ट्र के 50वें वर्षगांठ सत्र को संबोधित किया.
- अंतरिक्ष यान डिस्कवरी “2000” में 13 दिन के अभियान के बाद सकुशल धरती पर वापस लौटा आया.
- ईराक में नये संविधान को जनमत संग्रह में “2005” में बहुमत के साथ मंजूरी मिली.
- सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री नर बहादुर भंडारी को “2008” में 6 माह की सज़ा सुनाई गई.
25 October Famous People Birth (25 October को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)
- प्रसिद्ध अंग्रेज़ी कवि, निबन्धकार, इतिहासकार तथा राजनीतिज्ञ लॉर्ड मैकाले का जन्म 1800 में हुआ था.
- भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा लेखक मुकुंदी लाल श्रीवास्तव का जन्म 1896 में हुआ था.
- प्रसिद्ध लेखिका मृदुला गर्ग का जन्म “1938” में हुआ था.
Famous Persons Death on 25 October (25 October को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)
- उर्दू लेखक और शायर साहिर लुधियानवी का निधन “1980” में हुआ था.
- मेघालय के पहले मुख्यमंत्री कैप्टन संगमा का निधन “1990” में हुआ था.
- हिंदी लेखक निर्मल वर्मा का निधन “2005” में हुआ.
- प्रसिद्ध भारतीय दार्शनिक तथा समाज सुधारक पाण्डुरंग शास्त्री अठावले का निधन “2003” में हुआ था.