आज का इतिहास –02 नवम्बर 2021 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of November 02
02 November Ka Itihas (02 November की ऐतिहासिक घटनाये)
- आज ही के दिन एटलस नाम का जहाज भारतीय मजदूरों को लेकर “1834” में मॉरिशस पहुंचा था.
- अकबर खान ने अफ़ग़ानिस्तान में शाह शुजा के खिलाफ “1841” में विद्रोह किया,जिसमें उसे सफलता मिली.
- फ्रेंकलिन पियर्स “1852” में अमेरिका के राष्ट्रपति बने.
- बीबीसी ने “1936” में टेलीविजन सेवा शुरु की थी जो की विश्व की पहली नियमित हाई डिफनिशन सेवा थी.
- हरक्युलिस नामक संसार का सबसे बड़ा और भारी हवाई जहाज जिसके पंखों की लंबाई 390 फीट 11 इंच थी, “1947” में एकमात्र उड़ान भरी.
- मिस्र में ब्रिटेन के खिलाफ हुए प्रदर्शनों पर काबू पाने के लिए “1951” में करीब 6 हजार ब्रिटिश सैनिक पहुंचे थे.
- अमेरिका में 1962 के बाद पहली बार एक महिला वेल्मा बारफिल्ड को “1984” में फाँसी की सजा दी गयी.
- बेरूत में इस्लामी चरमपंथियों के जरिए बंधक बनाए गए एक अमरीकी नागरिक डेविड जैकोब्सन को “1986” में रिहा कर दिया गया था.
- अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर ख़राब सोलर पंखों को ठीक करने के बाद डिस्कवरी के यात्री “2007” में धरती पर सुरक्षित लौटे.
- केन्द्र सरकार ने सेवानिवृत्त के बाद पेंशन फंड से धन निकालने की सुविधा “2008” में समाप्त की.
02 November Famous People Birth (02 November को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)
- सिखों के चौथे गुरु, गुरु रामदास का जन्म “1534” में हुआ.
- समाज सुधारक और होम्योपैथ को बढ़ावा देने वाले महेंद्रलाल सरकार का जन्म “1833” में हुआ.
- हिंदी फिल्म संगीतकार अनु मलिक का जन्म “1960” में हुआ.
- हिंदी फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का जन्म “1965” में हुआ.
- भारत के प्रसिद्ध पहलवान तथा कुश्ती के खिलाड़ी योगेश्वर दत्त का जन्म “1982” में हुआ.
Famous Persons Death on 02 November (02 November को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)
- मराठी रंगमंच में क्रांति लाने वाले प्रसिद्ध नाटककार अण्णा साहेब किर्लोस्कर का निधन “1885” में हुआ.
- भारतीय – अमेरिकी गणितज्ञ श्रीराम शंकर अभयंकर का निधन “2012” में हुआ.
महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 2 नवम्बर के (2 November’s Important Events and Festivities)
- अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रास दिवस (सप्ताह)