आज का इतिहास – 17 नवम्बर 2021 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of November 17
17 November Ka Itihas (17 November की ऐतिहासिक घटनाये)
- मुग़ल शासक बाबर ने भारत को जीतने के मकसद से “1525” में सिंध के रास्ते पांचवीं बार प्रवेश किया.
- इक्वाडोर और वेनेजुएला ग्रेटर कोलंबिया से “1831” में अलग हुए.
- दस साल के निर्माण कार्य के बाद स्वेज नहर को यातायात के लिए “1869” में खोल दिया गया.
- पूर्व तुर्क सुल्तान महमूद छः को इटली में निर्वासित जीवन बिताने के लिए “1922” में छोड़ दिया गया.
- अमेरिका ने सोवियत संघ को मान्यता देते हुए “1933” में व्यापार के लिए सहमति दी.
- सोवियत अंतरिक्ष यान ‘लुनाखोद-1’ “1970” में चन्द्रतल पर उतरा.
- इसी दिन फ़्रांसीसी कार कंपनी रेनॉ के प्रमुख ज्यॉर्जिस बेस की पेरिस में “1986” में हत्या कर दी गई थी.
- दक्षिणी मिस्र में 68 विदेशी सैलानी “1997” में तब मारे गए जब चरमपंथियों ने सैलानियों की बस पर हमला किया.
- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को “1999” में यूनेस्को ने स्वीकृति दी.
- रामेश्वर ठाकुर “2004” में उड़ीसा के राज्यपाल बने.
- अमेरिकी सीनेट ने भारत-अमेरिका परमाणु संधि को “2006” में मंजूरी दी.
- टी. एस. ठाकुर को “2009” में उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया.
17 November Famous People Birth (17 November को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)
- अमेरिकी चिकित्सक, शरीर विज्ञान या चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित स्टैनली कोहेन का जन्म “1922” में हुआ.
- अमरीकी फ़िल्मों के प्रसिद्ध एवं बेहतरीन निर्देशक मार्टिन स्कोर्सीस का जन्म “1942” में हुआ.
Famous Persons Death on 17 November (17 November को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)
- स्वतंत्रता सेनानी का निधन “1928” में हुआ.
- कार्टून के स्केच से लेकर सियासत के मैदान में अपनी सशक्त पहचान बनाने वाले शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का निधन “2012” में हुआ था.
- भारतीय सैन्य अधिकारी तथा असम, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल श्रीनिवास कुमार सिन्हा का निधन “2016” में हुआ.
महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 17 नवम्बर के (17 November’s Important Events and Festivities)
- अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस