आज का इतिहास – 15 जनवरी 2022 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of January 15
15 January Ka Itihas (15 जनवरी की ऐतिहासिक घटनायें)
- शियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल की स्थापना “1784” में हुई.
- भारत और नेपाल में “1934” में 8.7 तीव्रता वाला भूकंप आया जिसमे करीब 11,000 जानें गईं.
- पुर्तगाल ने “1975” में अंगोला की आजादी के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए.
- भारत के पूर्व गेंदबाज नरेंद्र हिरवानी ने “1988” में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट मैच में ही 16 विकेट लिए.
- लंदन के मोंटेगुवे हाउस में “1759” में दुनिया के सब से महान मानवीय इतिहास और सभ्यता के संग्रहालयों में से एक माने जाने वाले ब्रिटिश संग्रहालय की स्थापना हुई.
- ब्रिटिश राज के भारतीय सेना के अंतिम अंग्रेज शीर्ष कमांडर जनरल रॉय बुचर से के एम करियप्पा ने “1949” में भारतीय थल सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ का पदभार ग्रहण किया और उस दिन से 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है.
- भारतीय खाद्य निगम स्थापना “1965” में हुई.
- बाल्कन के देश मैसिडोनिया को बुल्गारिया ने “1992” में मान्यता दी.
- ढाका में “1998” में त्रिदेशीय बांग्लादेश, भारत तथा पाकिस्तान का शिखर सम्मेलन प्रारम्भ हुआ .
- क्वात्रोच्चि के दो बैंक खातों पर से प्रतिबंध हटाने का आदेश “2006” में ब्रिटिश हाईकोर्ट ने दिया.
- इराकी अदालत के पूर्व प्रमुख एवं सद्दाम हुसैन के सौतेले भाई को “2007” में फ़ाँसी पर चढ़ाया गया.
15 January Famous People Birth (15 जनवरी को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)
- अश्विनी कुमार दत्त का जन्म “1856” में हुआ जो भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता और देश भक्त थे.
- क्रांतिकारी यशवंत अग्रवाडेकर का जन्म “1918” में हुआ जो की गोमांतक दल के बहुत खतरनाक क्रांतिकारी थे.
- बाबा साहेब भोंसले का जन्म “1921” में हुआ जो राजनीतिज्ञ थे.
- मायावती का जन्म “1956” में हुआ.
- खाशाबा जाधव का जन्म “1926” में जो भारत के ऐसे पहले कुश्ती खिलाड़ी थे जिन्होंने हेलसिंकी ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता था.
Famous Persons Death on 15 January (15 January को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)
- भारत की प्रथम महिला फ़ोटो पत्रकार होमाई व्यारावाला का निधन “2012” में हुआ.