आज का इतिहास – 11-January 2024 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of January – 11

आज का इतिहास – 11-January 2024 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of January – 11

11 January Ka Itihas (11 January की ऐतिहासिक घटनाये)

  • डायबटीज के मरीजों को 1922″ में पहली इंसुलिन दी गई थी.
  • बाल मजदूरी के खिलाफ “1954” में आवाज उठाने वाले नोबल विजेता कैलाश सत्‍यार्थी का जन्‍म हुआ था.
  • पेरू के उत्तरी-पश्चिमी पहाड़ी क्षेत्र में “1962” में पत्थरों और बर्फ़ की बड़ी-बड़ी चट्टानों के सरकने से कई गांव और शहर बर्फ़ और चट्टानों की तह के नीचे दब गए जिसमें कम से कम दो हज़ार लोगों की मौत हो गई थी.
  • अपनी सादगी से दिल जीतने वाले लाल बहादुर शास्‍त्री का “1966” में निधन ताशकंद में हुआ था.
  • अल्जीरिया की सरकार ने “1998” में दो गांवो पर हुए हमलों के लिए, जिसमें 100 लोगों की हत्या कर दी गई थी, इस्लामी चरमपंथियों को ज़िम्मेदार ठहराया था.
  • पहली लाटरी का शुभारम्भ इंग्लैण्ड में “1569” में हुआ.
  • ब्रैडेनबर्ग और फ़्राँस के बीच “1681” में रक्षा गठबंधन हुआ.
  • अमेरिका के फिलाडेल्फिया में “1759” में पहली जीवन बीमा कंपनी की शुरूआत हुई.
  • चिंग थांग खोंबा “1779” में मणिपुर के राजा बने.
  • जापान ने “1942” में मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर पर कब्जा किया
  • यूनानी गृहयुद्ध में “1945” में संघर्ष विराम हुआ
  • भारत के अख़बारी काग़ज़ का उत्पादन “1955” में प्रारम्भ हुआ
  • बांग्लादेश को पूर्वी जर्मनी ने “1973” में मान्यता प्रदान की
  • जॉर्डन के शाह हुसैन “1996” में अपनी पहली सार्वजनिक यात्रा पर इजरायल के सबसे बड़े शहर तेल अवीव पहुंचे
  • भारत और इंडोनेशिया के बीच “2001” में पहली बार रक्षा समझौता हुआ.
  • 66 वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड में “2009” में स्लमडॉग मिलियनेयर को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला.
  • The first insulin was given to diabetic patients in 1922.
  • Nobel laureate Kailash Satyarthi, who raised his voice against child labor in “1954”, was born.
  • In 1962, in the north-western mountainous region of Peru, due to the sliding of large rocks of stones and ice, many villages and cities were buried under the layer of ice and rocks, in which at least two thousand people died.
  • Lal Bahadur Shastri, who won hearts with his simplicity, died in Tashkent in “1966”.
  • The Algerian government blamed Islamic extremists for attacks on two villages in 1998, in which 100 people were killed.
  • The first lottery started in England in “1569”.
  • A protective alliance was formed between Brandenburg and France in 1681.
  • The first life insurance company was started in “1759” in Philadelphia, America.
  • Ching Thang Khomba became the king of Manipur in “1779”.
  • Japan captured Kuala Lumpur, the capital of Malaysia in “1942”
  • The Greek Civil War ended in a ceasefire in 1945.
  • India’s newsprint production began in “1955”
  • Bangladesh was recognized by East Germany in “1973”
  • Jordan’s King Hussein arrives in Tel Aviv, Israel’s largest city, on his first public visit in “1996”
  • The first defense agreement was signed between India and Indonesia in “2001”.
  • Slumdog Millionaire won the Best Picture award at the 66th Golden Globe Awards in 2009.

11 January Famous People Birth (11 January को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • भारतीय राजनीतिज्ञ शिबु सोरेन का “1944” में जन्म हुआ.
  • बाल मजदूरी के खिलाफ आवाज उठाने वाले नोबल विजेता कैलाश सत्‍यार्थी का “1954” में जन्‍म हुआ.
  • भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का “1973” में जन्म हुआ.
  • भारत के प्रसिद्ध कवियों में से एक श्रीधर पाठक का “1860” में जन्म हुआ.
  • प्रसिद्ध अमरीकी दार्शनिक तथा मनोवैज्ञानिक विलियम जेम्स का “1842” में जन्म हुआ.
  • Indian politician Shibu Soren was born in “1944”.
  • Nobel laureate Kailash Satyarthi, who raised his voice against child labour, was born in “1954”.
  • Indian cricketer Rahul Dravid was born in “1973”.
  • Shridhar Pathak, one of the famous poets of India, was born in “1860”.
  • Famous American philosopher and psychologist William James was born in “1842”.

Famous Persons Death on 11 January (11 January को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • जय जवान जय किसान का नारे देने वाले तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का “1966” में निधन हुआ.
  • शेरपा तेनज़िंग के साथ माउन्ट एवरेस्ट के प्रथम आरोहनकर्ता और समाजसेवी सर एडमंड हिलेरी का “2008” में निधन हुआ.
  • The then Prime Minister Lal Bahadur Shastri, who gave the slogan of Jai Jawan Jai Kisan, died in “1966”.
  • Sir Edmund Hillary, the first ascent of Mount Everest along with Sherpa Tenzing and philanthropist, died in “2008”.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 11 जनवरी के (11 January’s Important Events and Festivities)

  • लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि
  • Death anniversary of Lal Bahadur Shastri