आज का इतिहास – 18-November-2023 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of November – 18

आज का इतिहास – 18-November-2023 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of November – 18

18 नवंबर- का इतिहास – 18-novemberHistory in Hindi

  • महाराजा जय सिंह द्वितीय ने “1727” में जयपुर शहर की स्थापना की थी.
  • फ्रांस और आस्ट्रिया के बीच “1738” में शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए.
  • पेशवा माधवराव प्रथम के छोटे भाई नारायणराव ने “1772” में गद्दी संभाली.
  • इतिहास में 1918 को यूरोप स्थित लातविया देश ने अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की।
  • पहली बार वॉल्‍ट डिजनी कंपनी का मैस्‍कॉट स्‍टीमबोट विली “1928” में नजर आया. जिसका नाम मिकी माउस पड़ गया.
  • आईएनएस विराट को “1959” में ब्रिटिश रॉयल नेवी में कमीशंड किया गया था.
  • 1963 में अमेरिकी टेलीफोन कंपनी बेल सिस्टम्स दुनिया के सामने पहला ऐसा फोन लाई जिसमें बटन वाला डायलिंग पैड था.
  • बाघ को “1972” में राष्ट्रीय पशु चुना गया.
  • दक्षिणी अमरीका के गयाना शहर में “1978” में 276 बच्चों समेत 914 लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली थी.
  • आज के इतिहास में वर्ष 1994 में फिलिस्तीनियों ने आत्मनिर्णय के अधिकार को संयुक्त राष्ट्र ने मान्यता दी।
  • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने “2013” में मंगल ग्रह पर मावेन यान को भेजा.
  • भारत की मानुषी छिल्लर ने “2017” में ‘मिस वर्ल्ड 2017‘ का ख़िताब जीता.

 18-november  Famous People Birth ( 18-november को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • निर्देशक, फ़िल्मकार, अभिनेता वी शांताराम का जन्म “1901” में हुआ.
  • भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक बटुकेश्वर दत्त का जन्म “1910” में हुआ.

Famous Persons Death on  18-november( 18-november को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • एक ब्रिटिश पुरातत्वशास्त्री कनिंघम, जिसे “भारत के पुरातत्त्व अन्वेषण का पिता” कहा जाता उनका निधन “1893” में हुआ.
  • परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक शैतान सिंह का निधन “1962” में हुआ.
  • बंगाली सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक धीरेन्द्र नाथ गांगुली का निधन “1978” में हुआ.

Important Festival and Days on  18-november ( 18-november को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)

  • विश्व वयस्क दिवस
  • मिकी माउस डे