आज का इतिहास –19-January 2024 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of January –19

आज का इतिहास –19-January 2024 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of January –19

19 January Ka Itihas (19 January की ऐतिहासिक घटनाये)

  • इंग्लैंड नरेश ‘चार्ल्स प्रथम’ के ख़िलाफ़ मुकदमा “1649” में शुरू हुआ.
  • किंग लुईस चौदहवां तथा सम्राट लियोपेल्ड प्रथम ने “1668” में स्पेन के बंटवारे को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किये.
  • ब्रह्मसमाज की स्‍थापना और शांतिनिकेतन की नींव डालने वाले देबेंद्रनाथ बाबू का जन्‍म “1905” में हुआ.
  • आज ही के दिन “1966” में कांग्रेस पार्टी ने भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए इंदिरा गांधी को अपना नेता चुना था. इंदिरा गांधी भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की इकलौती बेटी थी.
  • ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने “1839” में यमन के शहर अदन को जीत लिया.
  • बंगला साहित्यकार देवेन्द्रनाथ टैगोर ने 1905″ में आखरी सांस ली.
  • जर्मनी तथा बोलिविया के वाणिज्यिक तथा दोस्ताना समझौता “1910” में समाप्त हुआ.
  • अलेक्जेंडर मिलरैंड ने “1920” में फ्रांस में सरकार का गठन किया.
  • इज़रायल के प्रधानमंत्री ‘चितजाक मीर’ की मिली-जुली सरकार ने 1992″ में संसद में बहुमत खो दिया.
  • सानिया मिर्ज़ा “2005” में लॉन टेनिस के ‘आस्ट्रेलिया ओपन’ के तीसरे दौर में पहुँचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.
  • जवाहर लाल नेहरू पुरस्कार ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद बिन तैमूर अल सईद को “2007” में प्रदान करने का फैसला किया गया.
  • The trial against England’s King ‘Charles I’ started in 1649.
  • King Louis XIV and Emperor Leopold I signed an agreement regarding the partition of Spain in 1668.
  • Debendranath Babu, who established the Brahmo Samaj and laid the foundation of Shantiniketan, was born in “1905”.
  • On this day in “1966”, the Congress Party chose Indira Gandhi as its leader for the post of Prime Minister of India. Indira Gandhi was the only daughter of India’s first Prime Minister Jawaharlal Nehru.
  • The British East India Company conquered the Yemeni city of Aden in “1839”.
  • Bengali litterateur Debendranath Tagore breathed his last in 1905.
  • The commercial and friendly agreement between Germany and Bolivia was concluded in 1910.
  • Alexander Millerand formed the government in France in “1920”.
  • The coalition government of Israeli Prime Minister Chitzhak Meir lost its majority in Parliament in 1992.
  • Sania Mirza became the first Indian woman to reach the third round of lawn tennis at the Australian Open in 2005.
  • It was decided to confer the Jawaharlal Nehru Award on Sultan Qaboos bin Said bin Taimur Al Said of Oman in 2007.

19 January Famous People Birth (19 जनवरी को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • संयुक्त राष्ट्र संघ के पाँचवें महासचिव ज़ेवियर पेरिज डी कुईयार का जन्म “1920” में हुआ.
  • फ़िल्म जगत् के मशहूर उर्दू शायर कैफ़ी आज़मी का जन्म “1919” में हुआ.
  • Xavier Perez de Cuyar, the fifth Secretary General of the United Nations, was born in “1920”.
  • Famous Urdu poet Kaifi Azmi of the film world was born in “1919”.

Famous Persons Death on 19 January (19 January को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • कन्नड़ फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता के. एस. अशवाथ का निधन “2010” में हुआ.
  • प्रसिद्ध संगीतकार तथा भारतीय व पश्चिमी संगीत के उस्ताद एंथनी गोंज़ाल्विस का निधन “2012” में हुआ.
  • राजनीतिक विचारक एवं लेखक रजनी कोठारी का निधन “2015” में हुआ.
  • मुगलों को नाकों चने चबवाने वाले मेवाड़ के शेर महाराणा प्रताप का निधन “1597” में हुआ था
  • Famous Kannada film actor K. S. Ashwath died in “2010”.
  • Famous musician and master of Indian and Western music, Anthony Gonsalves passed away in “2012”.
  • Political thinker and writer Rajni Kothari passed away in “2015”.
  • Maharana Pratap, the lion of Mewar who defeated the Mughals, died in 1597.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 19 जनवरी के (19 January’s Important Events and Festivities)

  • संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रीय पॉपकॉर्न दिवस 2023
  • National Popcorn Day 2023 in the United States