आज का इतिहास – 20 नवम्बर 2021 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of November 20

आज का इतिहास – 20 नवम्बर 2021 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of November 20

20 November Ka Itihas (20 November की ऐतिहासिक घटनाये)

  • यूरोप में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रूस, प्रशिया, आस्ट्रिया और इंग्लैंड ने “1815” में गठबंधन किया.
  • अमेरिका के वांशिगटन में “1866” में हावर्ड विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी.
  • कलकत्ता (अब कोलकाता) में “1917” में आज के दिन बोस अनुसंधान संस्थान की स्थापना की गयी.
  • ब्रिटिश सेना ने लीबिया की राजधानी बेनगाजी पर “1942” में दोबारा कब्जा किया.
  • इजरायल में “1949” में यहूदियों की संख्या 10 लाख हो गयी.
  • पॉली उमरीगर ने “1955” में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की ओर से पहला दोहरा शतक लगाया.
  • भास्कर उपग्रह को “1981” में छोड़ा गया.
  • माइक्रोसाफ्ट विंडोज 1.0 को “1985” में जारी किया गया.
  • अमेरिकी अंतरिक्ष शटल यान “1997” में ‘कोलम्बिया’ फ़्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केन्द्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया.
  • अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जारया का “1998” में पहला माड्यूल जारी किया गया.
  • तुर्की के इस्ताम्बल में “2003” में बम विस्फोट में ब्रिटेन के महावाणिज्य दूत सहित 27 लोगों की मृत्यु हो गयी.
  • पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने “2007” में राष्ट्रीय व प्रान्तीय असेंबलियों के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया.
  • मालेगाँव धमाके के मामले में “2008” में गिरफ्तार सभी 10 आरोपियों पर मकोका लगया गया.
  • राज्यसभा के दो नवनिर्वाचित सदस्यों प्रभाकर कारे तथा बरण मुखर्जी ने “2008” में सदन की सदस्यता की शपथ ली.
  • अफ्रीकी देश माली की राजधानी बमाको में “2015” में बंधक बनाकर कम से कम 19 लोगों की हत्या की गई.

20 November Famous People Birth (20 November को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • मैसूर राज्य का शासक टीपू सुल्तान का जन्म “1750” में हुआ.
  • भारतीय महिला फ्रीस्टाइल पहलवान बबीता फोगाट का जन्म “1989” में हुआ.

Famous Persons Death on 20 November (20 November को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • स्पेन के तानाशाह जनरल फ़्रैंको का निधन “1971” में हुआ.
  • भारत की प्रसिद्ध कवियित्री निर्मला ठाकुर का निधन “2014” में हुआ.
  • बहुमुखी प्रतिभाशाली, अनेक विषयों के विद्वान, विचारक और कवि श्याम बहादुर वर्मा का निधन “2009” में हुआ.