आज का इतिहास –20 -October-2023 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of October – 20

आज का इतिहास –20 -October-2023 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of October – 20

20 अक्टूबर  का इतिहास – 20 October History in Hindi

  • मुगल सम्राट अकबर ने “1568” में चित्तौड़गढ़ पर हमला किया.
  • एम्सटर्डम मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना “1880” में हुई थी.
  • मारिया थेरेसा ऑस्ट्रिया, हंगरी और बोहेमिया के शासक “1740” में बने.
  • कोलकाता (तत्कालीन कलकत्ता) 1774 में भारत की राजधानी बनी.
  • वियतनाम की डेमोक्रेटिक रिपब्लिकन सरकार ने 20 अक्टूबर 1946 को वियतनाम महिला दिवस के रूप में घोषित किया.
  • अमेरिका और पाकिस्तान ने पहली बार राजनयिक संबंध “1947 में स्थापित किये थे.
  • भारत और चीन के बीच सीमा विवाद “1962” को लेकर युद्ध शुरू हुआ
  • ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी में “1973” में ओपेरा हाउस को पहली बार जनता के लिए खोला गया.
  • मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल गयूम पांचवी बार दोबारा “1998 में राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित हुए थे.
  • अली लारीजानी के त्यागपत्र के बाद ईरान के विदेश उपमंत्री सईद जलाली नये प्रमुख परमाणु वार्ताकार “2007” में बने.
  • आरबीआई ने “2008” में रेपो दर में एक प्रतिशत की कटौती की थी.
  • लीबिया पर 40 साल तक राज करने वाले तानाशाह मोहम्‍मद गद्दाफी को “2011” के गृहयुद्ध में मारा गया.

20 OctoberFamous People Birth (20 October को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • गुजराती साहित्य के कथाकार, कवि, और चरित्र लेखक गोवर्धनराम माधवराम त्रिपाठी का जन्म “1855” में हुआ था.
  • पश्चिम बंगाल के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ शंकर राय का जन्म “1920” में हुआ था.
  • भारत में उच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश लीला सेठ का जन्म “1930” में हुआ था.
  • प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग का जन्म “1978” में हुआ था.
  • भारतीय प्रथम श्रेणी के क्रिकेट खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम का जन्म “1988” में हुआ.

Famous Persons Death on 20 October(20 October को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • भारत के क्रांतिकारियों में से एक एच. सी. दासप्पा का निधन “1964” में हुआ था.
  • वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा केरल और मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल निरंजन नाथ वांचू का निधन “1982” में हुआ था.

Important Festival and Days on 20 October (20 October को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)

  • विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस