आज का इतिहास – 30 नवम्बर 2021 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of November 30
30 November Ka Itihas (30 November की ऐतिहासिक घटनाये)
- बीजिंग में “1731” में भूकंप से लगभग एक लाख लोग मारे गए.
- तत्कालीन सोवियत रूस ने “1939” में सीमा विवाद को लेकर फिनलैंड पर आक्रमण किया.
- तत्कालीन सोवियत संघ ने “1961” में संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता के लिये कुवैत के आवेदन का विरोध किया.
- गुड़ियों के संग्रहालय की स्थापना “1965” में मशहूर कार्टूनिस्ट ‘के. शंकर पिल्लई’ ने दिल्ली में की थी.
- सं.रा. अमेरिका के उत्तर पश्चिम ‘सिएटल’ में “1999” में विश्व व्यापार संगठन का तीसरा अधिवेशन प्रारम्भ हुआ.
- प्रियंका चोपड़ा “2000” में मिस वर्ल्ड बनीं.
- आईसीसी ने “2002” में जिम्बाव्वे में न खेलने वाले देशों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की चेतावनी दी.
- बांग्लादेश की संसद में “2004” में महिलाओं के लिए 45 प्रतिशत सीटों वाला विधेयक पारित हुआ.
- पाकिस्तान सरकार ने “2011” में विश्व समाचार चैनल बीबीसी को वृतचित्र सीक्रेट पाकिस्तान को दिखाने के कारण प्रसारण पर रोक लगा दी.
30 November Famous People Birth (30 November को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)
- प्रसिद्ध लेखक मार्क ट्वैन का जन्म “1835” में हुआ.
- प्रसिद्ध वैज्ञानिक जगदीश चन्द्र बोस का जन्म “1858” में हुआ.
- भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी गेंदालाल दीक्षित का जन्म “1888” में हुआ.
Famous Persons Death on 30 November (30 November को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)
- विश्व प्रसिद्ध पॉप गायक जार्ज हैरीसन का निधन “2001” में हुआ.
- भारतीय वैज्ञानिक और स्वदेशी आंदोलन प्रणेता राजीव दीक्षित का निधन “2010” में हुआ.
- भारत के बारहवें प्रधानमंत्री इन्द्र कुमार गुजराल का निधन “2012” में हुआ.