आज के महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान में कम्प्यूटर मेमोरी से संबंधित प्रश्नोत्तर पढ़े – In today’s important general knowledge, read questions related to computer memory

आज के महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान में कम्प्यूटर मेमोरी से संबंधित प्रश्नोत्तर पढ़े – In today’s important general knowledge, read questions related to computer memory

1. निम्न में से कौनसे घटकों के विषय में स्टोरेज और मेमोरी भिन्न है ?

(a) कीमत / मूल्य
(b) विश्वसनीयता
(c) गति
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- d

2. कौनसे मिडिया में डाटा/जानकारी, उनमें यूजर द्वारा एक से ज्यादा बार स्टोर करने (लिखने) की क्षमता है ?

(a) सीडी-आर (CD-R) डिस्क
(b) सीडीआरडब्लू (CD-RW) डिस्क
(c) जिप डिस्क
(d) ऑप्टी डिस्क
(e) दोनों सीडी आर डब्लू (CD-RW) डिस्क और जिप डिस्क

Answer :- b

3. स्टोरेज मिडिया जैसे सीडी जो सूचनाएं…….के प्रयोग से लिखती है और पढ़ती है।

(a) रेड लाइट के लेसर झरोके से
(b) मैग्नेटिक़ डॉट
(c) मैग्नेटिक स्ट्रिप्स्र
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- a

4. जब पॉवर ऑफ / बंद की जाती है तब कैचे और प्रमुख मेमोरी अपने कंटेट्स खो देते हैं, वे है.

(a) डायनॅमिक
(b) सटक
(c) वोलाटाइल
(d) गैर-वोलाटाइल
(e) फॉल्टी / दोषपूर्ण

Answer :- c

5. निम्न में से कौन-सा स्टोरेज डिवाइज / उपकरण ऐसा है जो कठिन / रिजीड स्थायी रूप से स्थापित मैगनेटिक डिस्क का प्रयोग डाटा/जानकारी स्टोर करने हेतु करता है?

(a) फ्लॉपी डिस्केट
(b) हार्ड डिस्क
(c) स्थायी / पर्मनेट डिस्क
(d) ऑप्टिकल डिस्क
(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- b

6. निम्न में से कौन-सा स्टोरेज डिवाइज / उपकरण का उदाहरण है ?

(a) चुंबकीय / मैग्नेटिक डिस्क
(b) टेपस्
(c) डीवीडीज् (DVDs)
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- d

7. निम्न में से कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है ?

(a) डिजिटल वर्सटाइल डिस्कस्
(b) मैग्नेटिक डिस्कस
(c) मेमोरी डिस्कस्
(d) डाटा बस डिस्कस्
(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- a

8. कंप्यूटर की प्रमुख मेमोरी को……..भी कहा जाता है।

(a) प्राथमिक/प्रायमरी स्टोरेज
(b) आंतरिक मेमोरी
(c) प्रायमरी मेमोरी
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- d

9. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है ?

(a) ट्रैकिंग
(b) फार्मेटिंग
(c) क्रेशिंग
(d) एलॉटिंग
(e) डाइसिंग

Answer :- b

10. डिस्क के उस कन्टेन्ट को क्या कहते हैं जो विनिर्माण के समय रिकॉर्ड किया गया हो और उसे प्रयोक्ता परिवर्तित या इरेज नहीं कर सकता है ?

(a) केवल-मेमरी
(b) केवल-राइट
(c) केवल-रीड
(d) केवल-रन
(e) नॉन-चेंजेबल

Answer :- c

11.स्थाई स्टोरेज डिवाइस कौन-सी है?

(a) फ्लॉपी डिस्क
(b) मानीटर
(c) RAM
(d) केश
(e) हार्डडिस्क

Answer :- e

12.कंप्यूटर के स्पेस को क्या कहते हैं जिसमें डाटा लोड होता है और काम करता है ?

(a) कैश मेमरी
(b) CPU
(c) मेगाबाइट
(d) RAM मेमरी
(e) ROM मेमरी

Answer :- d

13.किसी स्टोरेज लोकेशन को आइडेंटिफाई करने के लिए प्रयुक्त नाम या नंबर को ….. कहते

(c) एड्रेस
(a) बाइट
(b) रिकॉर्ड
(d) प्रोग्राम
(e) बिट

Answer :- c

14.RAM निम्नलिखित में से किसका एक उदाहरण है ?

(a) नोनवोलाटाइल मैमरी
(b) कैश मैमरी
(c) वोलाटाइल मैमरी
(d) वर्चुअल मैमरी
(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- c

15.निम्न में से कौन-सा स्टोरेज माध्यम नहीं है ?

(a) हार्ड डिस्क
(b) फ्लैश ड्राइव
(c) DVD
(d) CD
(e) कीबोर्ड

Answer :- e

16, ….. में वोलाटाइल चिप होते हैं डाटा या इन्स्ट्रक्शनों को अस्थाई रूप से स्टोर करता है।

(a) CPU
(b) ROM
(c) RMA
(d) RAM
(e) इनमें से कोई नहीं

Answer: – d

17.कंप्यूटर का कौन सा भाग सूचना को स्टोर करने में सहायक होता है?

(a) मॉनिटर
(b) कीबोर्ड
(c) डिस्क ड्राइव
(d) प्रिंटर
(e) प्लॉटर

Answer: – c

18.RAM में स्टोर की गई सूचना वोलेटाइल मानी जाती है, जिसका अर्थ है कि ..

(a) वहा स्थाई रूप से स्टोर्ड है।
(b) स्थाई रूप से नहीं, केवल अस्थाई रूप से है।
(c) जब बिजली बंद की जाए तो स्टोर की जाती है।
(d) CPU डिवाइस में स्थाई रूप से स्टोर की जाती है।
(e) इनमें से कोई नहीं

Answer: – b

19, देरी से बचने के लिए अगले डाटा या इन्स्ट्रक्शन को प्रोसैस करने के लिए स्टोरेज स्पेस….

(a) कैश
(b) रजिस्टर
(c) RAM
(d) CPU
(e) प्रिंटर

Answer: – a

20, RAM व सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस प्राथमिक तौर पर ….. की दृष्टि से भिन्न होती है।

(a) उनमें पीरियड डाटा स्टोर किया जाता है।
(b) RAM स्थाई है और सेकेंडरी स्टोरेज अस्थाई
(c) RAM इनपुट स्वीकार करती है, सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस नहीं
(d) जिस तरीके से उनमें डाटा स्टोर होता है।
(e) इनमें से कोई नहीं

Answer: – a

21, यदि प्रयोक्ता को CPU में तत्काल उपलब्ध सूचना की जरूरत हो यह…..स्टोर की जानी चाहिए।

(a) CPU में
(b) RAM में
(c) सेकेंडरी स्टोरेज में
(d) CD में
(e) टेप पर

Answer: – b

22 RAM का पूर्ण रूप क्या है ?

(a) Read Access Memory
(b) Read Anywhere Memory
(c) Random Anything Memory
(d) Random Access Module
(e) Random Access Memory

Answer :- e

23, निम्न में से किस मेमरी चिप की गति अधिक तेज है ?

(a) कोई निश्चितता नहीं है
(b) DRAM
(c) SRAM
(d) DRAM

Answer :- c

24 डीवीडी (DVD) क्या है?

(a) डिजिटल वीडियो डिस्क
(b) डाइनेमिक वर्सटाइल डिस्क
(c) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
(d) डाइनेमिक वीडियो डिस्क (SSC 2013)

Answer :- a

25. फर्मवेयर से हमारा तात्पर्य है …….

(a) कम्प्यूटर सिस्टम में प्रयुक्त भौतिक उपकरण
(b) अनुदेशों का वह सेट जिससे कम्प्यूटर एक या अधिक कार्य करता है ।
(c) कम्प्यूटिंग प्रक्रिया में शामिल लोग।
(d) प्रोग्रामों का सेट निर्माण के समय कम्प्यूटर को रीड ओनली मेमरी में प्री-इन्स्टाल किया जाता है।
(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- d

26. निम्नलिखित में से क्या स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण नहीं है?

(a) CD
(b) फ्लॉपी
(c) हार्ड डिस्क
(d) RAM
(e) DVD

Answer :- d

27. RAM वोलाटाइल मैमरी है क्योंकि ……..

(a) इसे रीड और राइट दोनों के लिए यूज किया जा सकता है।
(b) इसमें किसी भी लोकेशन को सीधे एक्सेस किया जा सकता है।
(c) डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत होती है।
(d) इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत नहीं होती है।
(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- c

28.DRAM का लाभ है

(a) यह से SRAM से सस्ता है।
(b) यह SRAM से अधिक स्टोर कर सकता है।
(c) यह SRAM से तेज है।
(d) SRAM की तुलना में इसमें डाटा अधिक आसानी से इरेज किया जा सकता है।
(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- a

29 जो डिवाइसे इनफॉर्मेशन स्टोर करती है और कम्प्यूटर कार्य करने के लिए जिनका प्रयोग करता है उन्हें ………… कहते हैं।

(a) इनपुट डिवाइसें
(b) आउटपुट डिवाइसें
(C) सॉफ्टवेयर डिवाइसे
(d) स्टोरेज डिवाइसें
(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- d

30. CPU वर्तमान में जिन प्रोग्रामों और डाटा को प्रोसैस कर रहा होता है उन्हें स्टोर करने के लिए किस कम्प्यूटर मेमरी का प्रयोग किया जाता है ?

(a) मास मेमरी
(b) इंटरनल मेमरी
(c) नॉन-वोलेटाइल मेमरी
(d) PROM
(e) इनमें से कोई नहीं

Answer :- b

31. जब इसमें बिजली बंद हो जाती है तो मैमोरी के कॉन्टेन्ट्स गुम (नष्ट) नहीं होंगे :

(a) रौम
(b) ई पी रौम
(c) ई ई पी रौम
(d) उपर्युक्त सभी

ans- d

32. CD-RW का पूरा रूप है …..

(a) Compact Drum, Read, Write
(b) Compact Diskette, Read, Write
(c) Compact Disc, Read-only then Write
(d) Compact Diskette with Random Write capability
(e) Compact Disc-rewritable

Answer :- e

33. फाइल सिस्टम स्थायी रूप से संग्रहण में रहता है।

(a) प्राइमरी
(b) सेकेंडरी
(c) डिवाइस
(d) डायरेक्ट मेमोरी

Answer :- b

34. निम्नलिखित में से किस मैमोरी यूनिट को प्रोसेसर द्वारा अधिक तेजी से अभिगम किया जा सकता है ?

(a) आर. ए. एम.
(b) आर. ओ. एम.
(c) वर्चुअल मैमोरी
(d) केश मैमोरी

Answer :- d

35, स्टोरेज डिवाइस कौन-सी नहीं है ?

(a) CD
(b) DVD
(c) फ्लॉपी डिस्क
(d) प्रिंटर
(e) हार्ड डिस्क

Answer :- d

36. निम्नलिखित में से क्या द्वितीयक संचय यूनिट नहीं है ?

(a) रैम
(b) डीवीडी
(c) फ्लॉपी
(d) चुम्बकीय टेप

Answer :- a